बड़ी खबर LIVE: IPL 2022, PBKS vs GT : राहुल तेवतिया का धमाका, आखिरी दो गेंद पर छक्का मार गुजरात को दिलाई जीत
आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। 191 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को आखिरी गेंद पर 12 रन की दरकार थी। राहुल तेवतिया ने दो गेंद पर दो छक्के लगाकर जीत दिला दी।
IPL 2022, PBKS vs GT : राहुल तेवतिया का धमाका, आखिरी दो गेंद पर छक्का मार गुजरात को दिलाई जीत
आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। 191 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को आखिरी गेंद पर 12 रन की दरकार थी। राहुल तेवतिया ने दो गेंद पर दो छक्के लगाकर जीत दिला दी।
इमरान ने पाकिस्तान के नाम संबोधन में कहा- कौम को खुद लोकतंत्र बचाना होगा, रविवार को सड़क पर निकलें लोग
राष्ट्र के नाम संबोधन में इमरान ने की भारत की तारीफ, कहा- हिन्दुस्तान एक खुद्दार देश
राष्ट्र के नाम संबोधन में इमरान खान ने भारत की तारीफ की और कहा कि हिंदुस्तान एक खुद्दार देश है। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति आजाद नीति है। इमरान ने कहा कि भारत के खिलाफ किसी सुपरपावर की जुर्रत नहीं है कि वो कुछ बोल दे। भारत रूस से तेल इम्पोर्ट कर रहा है लेकिन कोई उसे कुछ बोल नहीं सकता है। मैं भी यही कहता हूं कि मेरे 22 करोड़ लोगों के फायदे के लिए जो हो वो मैं करुंगा।
दिल्ली में कोरोना के 146 नए मामले, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत
पीएम इमरान खान ने फिर बोले- अमेरिकी राजनयिक ने पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन की धमकी दी
पाक कैबिनेट ने इमरान के खिलाफ 'विदेशी साजिश' की जांच के लिए आयोग को मंजूरी दी
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा सरकार ने विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ दायर किए गए अविश्वास प्रस्ताव के पीछे कथित 'विदेशी साजिश' की जांच के लिए एक आयोग बनाने का फैसला किया है। ट्रिब्यून ने सूचना दी। कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि आयोग का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तारिक खान करेंगे।
उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के विज्ञप्ति के फर्जी होने का दावा करने के बाद आयोग दिखाएगा कि यह मौजूद है। चौधरी के अनुसार, आयोग यह भी जांच करेगा कि क्या विज्ञप्ति में 'शासन परिवर्तन' का खतरा मौजूद है।
राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले इमरान खान- पाकिस्तान के लोकतंत्र का मजाक बन गया है
इमरान खान ने कहा कि खुलेआम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है। भेड़-बकरियों की तरह उन्हें होटल में बंद किया जा रहा है। कौन सी दुनिया की जम्हूरियत में इसे इजाजत दी जाती है? इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की डेमोक्रेसी का खुलेआम मजाक बन गया है।
इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हूं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज फिर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हूं। उन्होंने कहा कि करीब 26 साल पहले जब मैंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ शुरू किया। जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, उससे मुझे मायूसी है लेकिन मैं फैसले का सम्मान करता हूं। मैंने एक बार ही जेल गया हूं, मेरा ईमान है कि जबतक मुल्क का इंसाफ नहीं हो जाता, मैं इंसाफ की बात करूंगा।
कर्नाटक में कोरोना के 77 नए मामले, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत, 44 ठीक हुए
उत्तराखंड: देहरादून में सब्ज़ी के बढ़ते दामों से सब्ज़ी विक्रेता परेशान
श्रीलंका के कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने आज 'इफ्तार' रात्रिभोज का आयोजन किया
असम: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पांच दिवसीय दौरे के लिए गुवाहाटी पहुंचे।
यूक्रेन के ओडेसा में 'मिसाइल हमले की धमकी', शहर में कर्फ्यू का ऐलान
यूक्रेन के ओडेसा पर 'मिसाइल हमले की धमकी' मिली है। एएफएपी की खबर के मुताबिक मिसाइल हमले की धमकी को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दी गई है।
यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यूक्रेन के बुचा का किया दौरा, बोलीं- बुचा में मानवता हुई शर्मसार, पूरी दुनिया में शोक
गुजरात: बनासकांठा ज़िले के अंबाजी में श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन
जलपाईगुड़ी में बेलाकोबा वन अधिकारियों द्वारा बचाए गए तीन कंगारुओं में से एक की आज मौत हो गई
पूर्व टेनिस स्टार बोरिस बेकर को 2017 के दिवालिया होने से संबंधित चार आरोपों का दोषी पाया गया
गर्मी का कहर, राजस्थान के अलवर में 45.8 के पार तापमान, देश के कई शहरों में भी 40 से ऊपर रहा पारा
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राजस्थान के अलवर में आज अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कई अन्य शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।
केंद्र ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को कोविड मामलों में वृद्धि पर पत्र लिखा, सख्त निगरानी बनाए रखने को कहा
लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद को 31 साल जेल की सजा, पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी कोर्ट का फैसला
पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत ने आज एक बड़ा फैसलादेते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को 31 साल जेल की सजा सुनाई है। यह सजा आतंकवाद के एक मामले में सुनाई गई है।
बुचा की घटना के बावजूद रूस और यूक्रेन तुर्की में बातचीत को तैयार
यूरोपीय संघ ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ 5वें दौर के प्रतिबंधों को लागू किया
आर्थिक संकट के बीच LGBT समुदाय ने श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे के खिलाफ कोलंबो में धरना दिया
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 74 थाना इलाके की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगी
सचिन पायलट ने करौली की घटना का राजनीतिकरण नहीं करने की अपील की, कहा- पुलिस अपना काम करेगी
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने करौली की घटना पर कहा कि अगर कोई असामाजिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति या समूह है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उम्मीद है कि पुलिस अपना काम करेगी। मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।
सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड बूस्टर डोज की कीमत जारी की, 600 रुपये का भुगतान करना होगा
सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड बूस्टर खुराक की कीमत 600 रुपये रखी है। हालांकि अस्पतालों को यह रियायती मूल्य पर मिलेगा। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर भी 18 साल से ऊपर के लोगों को एहतियाती खुराक लगेगी।
सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड बूस्टर डोज की कीमत जारी की, 600 रुपये का भुगतान करना होगा
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि अंतिम उपयोगकर्ताओं को कोविशील्ड बूस्टर खुराक के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा और अस्पतालों को यह रियायती मूल्य पर मिलेगा।
छत्तीसगढ़ः सीएम बघेल ने 127 करोड़ रुपये की लागत से 101 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर में 127 करोड़ रुपये की लागत से 101 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं नारायणपुर की धरती को अलौकिक कहता हूं क्योंकि इसके जैसी सुंदर प्रकृति, संस्कृति और लोग इस दुनिया में और कहीं नहीं हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए एहतियाती खुराक पर दिशानिर्देश जारी करेगा
सुप्रीम कोर्ट ने FCRA के प्रावधानों में संशोधन की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा
सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2020 के प्रावधानों में संशोधन की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है, जो गैर सरकारी संगठनों द्वारा धन की प्राप्ति और उपयोग पर कई नई शर्तें लगाता है।
रूस ने UNHRC से निलंबित करने के UNGA के प्रस्ताव को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित करार दिया
श्रीलंका सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी भी शामिल हुए
दिल्ली: गेहूं खरीद के लिए नरेला और नजफगढ़ मंडी में केंद्र खोलने के निर्देश दिए- गपाल राय
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के PM इमरान ने इस्लामाबाद में संघीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की
पहले भी जब परीक्षाएं हुई हैं तब भी ऐसी फर्जी कॉल आई हैं: सुब्रमण्येश्वर राव,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पूर्वी क्षेत्र,बेंगलुरु
दिल्ली के विज्ञान भवन में 43 कलाकारों को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
कला प्रेमियों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। संगीत नाटक अकादमी 9 अप्रैल 2022 को पुरस्कार अर्पण समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस समारोह में प्रख्यात संगीतकारों, नर्तकों और थिएटर कलाकारों को साल 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारत में प्रदर्शन कला वर्ग में दिए जाने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है।
गर्मी की लहर से भी ज्यादा क्रूर होगी 'महंगाई की लहर' : कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को एलपीजी, पेट्रोल और डीजल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ नींबू की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि इस गर्मी में 'महंगाई की लहर' लू से आगे निकल जाएगी।
निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी।
उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 'भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064 एप' लांच किया
बेंगलुरु के 6 स्कूलों में परीक्षा के दौरान बम प्लांट किए जाने की धमकी से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
बेंगलुरु के 6 स्कूलों में उस समय अफरातफरी मच गई, जब वहां बम की धमकी वाला ईमेल मिला। सभी 6 स्कूलों में एग्जाम चल रहे हैं। इस बीच सुबह 11 बजे वहां ईमेल मिला कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किए गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
सीतापुर में महंत के अभद्र भाषा के वायरल वीडियो पर NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान
सीतापुर में महंत के अभद्र भाषा के वायरल वीडियो पर NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “एक खास समुदाय की महिलाओं के साथ बलात्कार के बारे में सार्वजनिक रूप से इस तरह की बात करने वाले लोग स्वीकार्य नहीं हैं। हमने आज ही UP के DGP को लिखा है चाहे वे धार्मिक संत हों या कोई भी,कार्रवाई होनी चाहिए।”
भारत पहले एक देश हुआ करता था, अब इसमें अलग-अलग देश बना दिए गए हैं, सबको एक दूसरे से लड़ाया जा रहा- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “भारत को बांटा गया है। भारत पहले एक देश हुआ करता था। अब इसमें अलग-अलग देश बना दिए गए हैं और सबको एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है। जब यह दर्द आएगा तो हिंसा आएगी। अभी मत मानो मेरी बात। 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना।”
बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “भारत के मौज़ूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक़्त कैसा होगा इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। जो आने वाला है, वह आप ने अपनी ज़िंदगी में देखा भी नहीं होगा। इस देश को रोजगार देने वाली रीढ़ की हड्डी(SSI यूनिट) वह टूट गई है।”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “जैसे रूस यूक्रेन को कह रहा है कि डोनबास और लुहांस्क आपका नहीं है। उसी तरह से चीन भारत को कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपका नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने फौज वहां बैठा रखी है। जो मॉडल वहां लागू हुआ है, वह यहां भी किया जा सकता है। मगर सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है। अगर सरकार ने सच्चाई को स्वीकार नहीं किया और तैयारियां नहीं की, तो जब मामला खराब होगा, तो आप जवाब नहीं दे पाओगे।”
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी RJD नेता शरद यादव के आवास पर पहुंचे
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में आवारा कुत्तों के काटने से एक 7 साल के बच्चे की मौत
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में आवारा कुत्तों के काटने से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई और हमले में मृतक की बहन घायल हो गई। लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया, "हमने उस जगह पर 5 टीमों को नियुक्त कर दिया हैं। टीमों के द्वारा लगातार आदमखोर कुत्तों को पकड़ा जा रहा है।"
एमपी के थाने में पत्रकारों के कपड़े उतरवाने पर राहुल बोले- लॉकअप में हुआ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का चीरहरण
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीजेपी विधायक के खिलाफ खबर लिखने पर लॉकअप में पत्रकारों के कपड़े उतरवाने पर राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का चीरहरण! या तो सरकार की गोद में बैठकर उनके गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो। ‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है।”
दिल्ली: ऑटो चालक CNG की कीमत में बढ़ोतरी के ख़िलाफ हड़ताल कर रहे
दिल्ली में ऑटो चालक CNG की कीमत में बढ़ोतरी के ख़िलाफ हड़ताल कर रहे हैं। ऑटो चालक ने कहा, "महंगाई से परेशानी झेलनी पड़ रही है।सरकार हम ग़रीबों की नहीं सुनती है, सवारी से अगर हम 10 रूपए ज़्यादा मांग ले तो सवारी ऑटो से उतर जाती है, हमने सरकार को बनाया लेकिन वे हमें नहीं देख रहे हैं।"
यूपी में आसाराम के आश्रम में मिला 3 दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव, मचा हड़कंप!
जेल में बंद आसाराम के यूपी के गोंडा आश्रम से बड़ी खबर सामने आई है। आसाराम के आश्रम में नाबालिग लड़की का शव मिला है। लड़की की उम्र करीब 13-14 साल बताई जा रही है। यह नाबालिग लड़की तीन दिन से लापता थी। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरबीआई गवर्नर ने बिना बदलाव के रेपो रेट को 4% पर रखने का ऐलान किया
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, “मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6, 7 और 8 अप्रैल को हुई। मैक्रो-इकोनॉमिक स्थिति और आउटलुक के आकलन के आधार पर, एमपीसी ने सर्वसम्मति से पॉलिसी रेपो रेट को 4% पर अपरिवर्तित रखने के लिए मतदान किया।”
आंध्र प्रदेश: कृष्णा जिले के बालयोगी गुरुकुल बालिकाला पाठशाला में 9 छात्र बेहोश, अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में बालयोगी गुरुकुल बालिकाला पाठशाला के 9 छात्र कल, 7 अप्रैल को अचानक स्कूल में बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है, "वे अब स्थिर हैं। माता-पिता फूड पॉइजनिंग का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं कि यह डिहाइड्रेशन है"
भोपाल: उद्यमिता भवन में लगी आग, पाया गया काबू
भोपाल में उद्यमिता भवन में आग लगने की घटना सामने आई है। एसआई जगदीश ने बताया, "लगभग 6 बजे हमें उद्यमिता भवन में आग लगने की सूचना मिली। फायर टेंडर की 2 गाड़ियां भेजी गई। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग में काफी आधिकारिक कागज़ जले हैं।"
देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नए केस मिले, 43 लोगों की मौत
यूपी में भीषण गर्मी के चलते सरकारी समेत निजी स्कूलों का बदला समय, जानें अब कितने बजे से चलेंगी क्लास
उत्तर प्रदेस में भीषण गर्मी की वजह से सभी स्कूलों की टाइमिंगमें बदलाव किया गया है। पहली से 8वीं कक्षा तक के स्कूल अब सुबह 7:30 से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे। अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों की तरफ से इस बाबत आदेश जारी किया जा रहा है। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू
अंबेडकरनगर रेप केस में पांच आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली: एसडीएमसी द्वारा बंद नोटिस की खबरों के बीच खुला है सीआर पार्क मछली बाजार
हमारी क्राइम टीम मानेसर ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया- गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने कहा, “हमारी क्राइम टीम मानेसर ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये गाड़ियों को फाइनेंस कराके उनकी फर्जी आरसी बनाकर जिसमें फाइनेंस न दिखाकर उन्हें बेच देते थे और लोगों को ठग लेते थे। इनके पास से 6 गाड़ियां बरामद की हैं, जांच जारी है।”
मिजोरम में कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आए
अमेरिका तेल अवीव आतंकवादी हमले के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है: अमेरिकी विदेश मंत्री
तेल अवीव में एक और घातक आतंकवादी हमले में दो निर्दोष लोगों की जाने गई और कई अन्य घायल- अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया, “तेल अवीव में एक और घातक आतंकवादी हमले में दो निर्दोष लोगों की जाने गई और कई अन्य घायल के होने से अमेरिकी दुखी है। हम घटनाक्रम का बारीकी से अनुसरण कर रहे हैं और अपने इजरायली भागीदारों के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहेंगे।”
उत्तराखंड: हरिद्वार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ने से सब्जियों और फलों के दामों में बढ़ोतरी हुई
उत्तराखंड के हरिद्वार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ने से सब्जियों और फलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सब्जी विक्रेता ने बताया, "लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, मंडी में नींबू 200-250 रुपये किलो बिक रहा है और लौकी 30-35 रुपये किलो बिक रहा है।"
हैदराबाद: बढ़ती गर्मी, चैत्र नवरात्रि और रमज़ान की वजह से नींबू की मांग बढ़ने से नींबू के दाम बढ़े
हैदराबाद में बढ़ती गर्मी, चैत्र नवरात्रि और रमज़ान की वजह से नींबू की मांग बढ़ने से नींबू के दाम बढ़ गए हैं। विक्रता ने बताया, "नींबू का दाम बहुत बढ़ गया है,हम छोटा नींबू 20 रुपए के 4 दे रहे हैं और बड़ा नींबू 20 रुपए के 3 दे रहे हैं। ग्राहक भी दाम सुनकर भाग जा रहे हैं।"
उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग महिलाओं को सौगात! रोडवेज बसों में फ्री में कर सकेंगी यात्रा
उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग महिलाओं को प्रदेश सरकार तोहफा देने जा रही है। प्रदेश में 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। संकल्प पत्र के अनुसार, वरिष्ठ महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का मौका मिलेगा। संकल्प पत्र के अपने वादे के तहत सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्दी ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia