बड़ी खबर LIVE: रिकॉर्ड मेडन ओवर डालने वाले बापू नाडकर्णी का निधन, शरद पवार, तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन ने जताया दुख

एक टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन डालने का रिकार्ड बनाने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का आज निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। नाडकर्णी के निधन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सचिन तेंदुल्कर और अमिताभ बच्चन ने शोक जताया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

17 Jan 2020, 11:07 PM

बापू नाडकर्णी के निधन पर शरद पवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने बापू नाडकर्णी के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि उनकी मौत से भारतीय क्रिकेट जगत ने एक शानदार ऑलराउंडर खो दिया है। बापू नाडकर्णी के निधन से क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि!

17 Jan 2020, 10:57 PM

बापू नाडकर्णी के निधन पर अमिताभ बच्चन ने जताया दुख

17 Jan 2020, 10:55 PM

महाराष्ट्र के नागपुर में मालगाड़ी की चपेट में आने से 3 की मौत, क्रॉसिंग पार करने के दौरान हुआ हादसा

महाराष्ट्र के नागपुर संभाग के बोतीबुरी-उमरेद लाइन पर आज शाम एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वे सभी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।


17 Jan 2020, 10:34 PM

शाहीन बाग प्रदर्शकारियों से दिल्ली पुलिस ने रास्ता खाली करने की अपील की

17 Jan 2020, 10:30 PM

मेडन ओवर का रिकॉर्ड बनाने वाले बापू नाडकर्णी का निधन, सचिन तेंदुल्कर ने जताया दुख

एक टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन डालने का रिकार्ड बनाने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का आज 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। नाडकर्णी के रिश्तेदारों ने बताया कि बढ़ती उम्र संबंधी परेशानियों के कारण उनका निधन हुआ।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुल्कर ने उनके निधन पर दुख जताया है। तेंदुल्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, “श्री बापू नाडकर्णी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं एक टेस्ट मैच में लगातार 21 मेडन ओवर करने के उनके रिकॉर्ड के बारे में सुनकर बड़ा हुआ हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना। रेस्ट इन पीस सर।”


17 Jan 2020, 10:17 PM

जमानत आदेश में बदलाव के लिए कोर्ट पहुंचे चंद्रशेखर, कल होगी सुनवाई

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दरियागंज हिंसा मामले में जमानत याचिका पर अदालत द्वारा दिए गए आदेश को संशोधित करने के लिए दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट कल मामले की सुनवाई करेगा।

17 Jan 2020, 10:11 PM

दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, डीएसपी देविंदर को बचाने के लिए एनआईए को दी गई जांच

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आतंकियों को दिल्ली लाने के दौरान पकड़े गए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह की जांच एनआईए द्वारा किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विवादित डीएसपी की जांच वही एनआईए करेगीजिसकी अगुवाई गुजरात के रहने वाले वाईसी मोदी कर रहे हैं। उन्होंने ही 2002 के दंगों में नरेंद्र मोदी को और सोहराबुद्दीन मामले में अमित शाह को क्लीन चिट दिया था। उन्हें इस मामले की जांच का जिम्मा देविंदर सिंह को बचाने के लिए सौंपा गया है।


17 Jan 2020, 9:32 PM

राजकोट वनडे जीत भारत ने सीरीज बराबर किया, ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरा मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया है। भारत के 340 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 304 रन बनाकर आलआउट हो गई।

17 Jan 2020, 9:31 PM

राजकोट वनडे में भारत की पकड़ मजबूत, ऑस्ट्रेलिया पर जीत से बस एक विकेट दूर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 300 रन पर 9विकेट खो दिया है। टीम इंडिया जीत से बस एक विकेट दूर है।


17 Jan 2020, 9:04 PM

राजकोट वनडे: ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका, कमिंस बिना खाता खोले आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 261 रन पर 7 विकेट खो दिया है। कुलदीप के बाद शमी ने भी एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए।

17 Jan 2020, 9:02 PM

राजकोट वनडे: ऑस्ट्रेलिया का 6ठा विकेट गिरा, टर्नर 13 रन बनाकर आउट


17 Jan 2020, 8:44 PM

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल

17 Jan 2020, 8:35 PM

राजकोट वनडे में भारत की पकड़ मजबूत, 222 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके, जिसके बाद मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 222 रन बना लिए हैं। एश्टन एगर (0 रन) और एश्टन टर्नर (1 रन) क्रीज पर हैं।


17 Jan 2020, 8:32 PM

राजकोट वन-डे: 220 रन पर गिरा ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट

17 Jan 2020, 8:02 PM

राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, जडेजा ने टीम इंडिया को दिलाई सफलता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है। जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को 46 रन पर आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने 30.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 178 रन बना लिए हैं।


17 Jan 2020, 7:40 PM

निर्भया के दोषियों को जल्द हो फांसी, ये वक्त राजनीति का नहीं: केजरीवाल

17 Jan 2020, 7:39 PM

चेन्नई हवाई अड्डे पर 1 करोड़ का सोना और 10.8 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त


17 Jan 2020, 7:25 PM

उत्तराखंड: चमोली में बर्फबारी की वजह से सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद

17 Jan 2020, 7:10 PM

J&K: सुरक्षाबलों ने बडगाम में आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया, सभी रास्ते किए बंद


17 Jan 2020, 6:56 PM

राजकोट वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, कप्तान फिंच 33 रन बनाकर आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। ऑ्स्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। कप्तान फिंच 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 82 रन बना लिए हैं।

17 Jan 2020, 6:31 PM

अर्थव्यवस्था की हालात बेहद गंभीर, बीजेपी सरकार को नहीं पता कि करना क्या है: कांग्रेस


17 Jan 2020, 6:21 PM

सीएए और एनआरसी के खिलाफ मुंबई के अग्रीपाड़ा में महिलाओं का प्रदर्शन

17 Jan 2020, 6:15 PM

अहमदाबाद के छात्रों ने CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया


17 Jan 2020, 6:02 PM

राजकोट वन-डे में टीम इंडिया को पहली सफलता, डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3.2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 20 रन बना लिए हैं।

17 Jan 2020, 5:49 PM

उत्तराखंड: बर्फबारी के चलते थाल-मुनस्यारी मार्ग पर वाहनों का आवागमन किया गया बंद


17 Jan 2020, 5:14 PM

राजकोट वनडे मैच: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 341 रनों का लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज राजकोट में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 340 रन बना लिए हैं।

17 Jan 2020, 5:07 PM

निर्भया केस: नया डेथ वॉरंट जारी होने पर निर्भया की मां ने जताई नाराजगी, कहा- सिर्फ मिल रही है तारीख पर तारीख

निर्भया की मां ने निर्भया केस के दोषियों को नया डेथ वॉरंट जारी होने पर नाराजगी जताई। बोलीं-तारीख पर तारीख दे रहे हैं। जब तक मेरी बेटी के दोषियों को फांसी नहीं होती, मुझे संतुष्टि नहीं मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि जो दोषी चाहते हैं वहीं उन्हें मिल रहा है। दोषियों का अधिकार है लेकिन हमारा कुछ भी अधिकार नहीं है।


17 Jan 2020, 4:56 PM

बड़ी खबर LIVE: निर्भया केस में कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट, अब दोषियों को हो सकती है 1 फरवरी को फांसी

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की याचिका पर सुनवाई करने के बाद नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। खबरो के मुताबिक, अब उन्हें 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी।

17 Jan 2020, 4:41 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों में से 57 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। नरेला से नील दमन खत्री, तिमारपुर से सुरेंद्र सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से विजय भगत, रिठाला से मनीष चौधरी, बवाना-किराड़ी रविंद्र कुमर इंद्राज, मुंडका से मास्टर आजाद सिंह, किराड़ी- अनिल झा, सुल्तानपुर माजरा (एससी)- रामचंद्र छावरिया, मंगोलपुरी (एससी)- कर्म सिंह करमा, शालीमार बाग- श्रीमती रेखा गुप्ता, शकूरबस्ती- एससी वत्स, वजीरपुर- महेंद्र नाथ पाल, सदर बाजार- जय प्रकाश, चांदनी चौक- सुमन कुमार गुप्ता, बल्लीमारान- श्रीमती लता सोढ़ी, करोलबाग (एससी)- योगेंद्र चंदौलिया, पटेलनगर- प्रवेश रतन, मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा, रोहणी से विजेंद्र गुप्ता को बीजेपी ने टिकट दिया है।


17 Jan 2020, 4:38 PM

राजकोट वनडे मैच: भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली 78 रन पर आउट

17 Jan 2020, 4:37 PM

मुंबई से फरार अजमेर ब्लास्ट में दोषी जलीस अंसारी कानपुर से हुआ गिरफ्तार

मुंबई से गुरुवार को लापता हुआ अजमेर ब्लास्ट में दोषी जलीस अंसारी कानपुर से गिरफ्तार हो गया है। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि जलीस अंसारी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।


17 Jan 2020, 4:23 PM

हमने नागरिकता कानून में जरूरी बदलाव को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजा है: अमरिंदर सिंह

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमने नागरिकता कानून में जरूरी बदलाव को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजा है, जिससे की सभी को लिए यह स्वीकार्य हो सके। जनगणना हो रही है,यह पुराने तरीके से होगी। हर नागरिक की गिनती होगी, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम सिख आदि कुछ भी हो।

17 Jan 2020, 4:17 PM

राजकोट वनडे मैच: कोहली ने संभाली पारी, क्रीज पर केएल राहुल भी मौजूद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज राजकोट में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 38.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए हैं। कोहली 65 रन और केएल राहुल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।


17 Jan 2020, 3:47 PM

निर्भया केस: दोषी पवन ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है

निर्भया केस में तिहाड़ जेल अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि दोषी मुकेश को उसकी दया याचिका खारिज होने के बारे में जानकारी दे दी गई है। वहीं दोषी पवन के वकील ने कोर्ट को जानकारी दी है कि हाई कोर्ट द्वारा उसे नाबालिग मानने की याचिका खारिज होने के बाद उसने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

17 Jan 2020, 3:37 PM

भारत को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन 96 रन बनाकर आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज राजकोट में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 28.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए हैं। शिखर धवन 96 रन बनाकर आउट हो गए हैं।


17 Jan 2020, 3:35 PM

दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज शाम 5 बजे होगी

17 Jan 2020, 3:34 PM

निर्भया केस: दोषी मुकेश की राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज होने के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को भेजी फाइल

निर्भया केस के एक दोषी मुकेश की राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज होने के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के पास फाइल भेज दी है। वही निर्भया की मां ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा कि यह बिल्कुल गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया, 7 साल हो गए घटना हुए, 2.5 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए, 18 महीने हो गए रिव्यू पिटीशन खारिज हुए, जो काम जेल को, सरकार को करना चाहिए था वो हमने किया।


17 Jan 2020, 3:19 PM

शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने वाले जितेंद्र सिंह तोमर का निर्वाचन रद्द

दिल्ली हाई कोर्ट ने 2015 के चुनाव में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे गलत जानकारी देने के आरोप में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर का निर्वाचन रद्द किया।

17 Jan 2020, 3:17 PM

राजकोट वनडे मैच: कोहली और शिखर धवन ने संभाली पारी, भारत का स्कोर 140 के पार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज राजकोट में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए हैं। शिखर धवन 59 और कोहली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।


17 Jan 2020, 2:58 PM

CAA के खिलाफ बंगाल के 20 शिक्षकों ने दाखिल की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को भेजा नोटिस

पश्चिम बंगाल के 20 शिक्षकों की सीएए के विरोध में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया।

17 Jan 2020, 2:50 PM

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतवानी


17 Jan 2020, 2:14 PM

जामा मस्जिद पर CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, चंद्रशेखर आजाद ने कहा- शांतिपूर्ण विरोध हमारी ताकत

देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं जुमे की नामाज पढ़के बाद जामा मस्जिद पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में गुरूवार को रिहा हुए चंद्रशेखर आजाद भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध हमारी ताकत है। सभी धर्मों के लोग, जो हमारा समर्थन करते हैं, को बड़ी संख्या में हमारे साथ मिलकर यह साबित करना चाहिए कि ये विरोध अकेले मुसलमानों के नेतृत्व में नहीं हैं।

बता दें कि गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद रिहा हुए थे। कोर्ट ने कहा जमानत देते हुए कहा था कि अगले 24 घंटे में दिल्ली को छोड़ना होगा और 4 हफ्तों तक दिल्ली से दूर रहना होगा।

17 Jan 2020, 2:14 PM

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने जामा मस्जिद में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी


17 Jan 2020, 2:09 PM

राजकोट वनडे मैच: टीम इंडिया की सधी शुरुआत, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर मौजूद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज राजकोट में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 45 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 19 रन और शिखर धवन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

17 Jan 2020, 1:47 PM

पश्चिम बंगाल: 15 जनवरी को यूनिवर्सिटी के 2 स्टूडेंट्स गुटों के बीच झड़प की जांच होगी

पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय ने 3 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। यह कमिटी बीजेपी नेता स्वपन दासगुप्ता को लॉक करने की घटना को देखेगी। इसके साथ ही यह कमिटी 15 जनवरी को यूनिवर्सिटी के 2 स्टूडेंट्स ग्रुप्स के बीच झड़प के मामले की भी जांच करेगी


17 Jan 2020, 1:45 PM

निर्भया केस से जुड़ी सभी कार्रवाई को हमने कुछ ही घंटों में पूरे किए: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने निर्भया केस पर कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी कामों को कुछ घंटों में हमने पूरा किया है। हमने इस मामले से संबंधित किसी भी कार्य में देरी नहीं की। दिल्ली सरकार की शायद ही इसमें कोई भूमिका हो। हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।

17 Jan 2020, 1:34 PM

दिल्ली: कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की मीटिंग कल होगी


17 Jan 2020, 1:21 PM

CAA-NRC के विरोध में जामा मस्जिद पर प्रदर्शन में पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, गुरुवार की रात को जेल से हुए थे रिहा

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज फिर जामा मस्जिद पहुंचे। इससे पहले रविदास मंदिर पहुचं थे, जहां उन्होंने कहा कि मैं यहां रविदास मंदिर विजिट करने के लिए आया हूं। इसके बाद मैं गुरुद्वारा जाऊंगा और चर्च जाऊंगा और बाद में एक बजे जामा मस्जिद जाऊंगा। इसका उद्देश्य सीएए और एनआरसी का विरोध करना है और लोगों को यह बताना है कि ऐसे काले कानून हम पर लागू नहीं किए जा सकते।

बता दें कि गुरुवार को जेल से रिहा होने के बाद चंद्रशेखर ने ऐलान किया था कि कल शुक्रवार को दोपहर 1 बजे वह दिल्ली की जामा मस्जिद जाएंगे और उसके बाद वह रविदास मंदिर के साथ ही गुरुद्वारा और चर्च भी जाएंगे।

17 Jan 2020, 1:03 PM

राजकोट वनडे मैच: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्बेबाजी करने का न्योता दिया है। बता दें कि पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह से हराया था और सीरीज में बने रहने के लिए भारत को आज का मैच जीतना होगा।


17 Jan 2020, 12:49 PM

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच: ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर टीम से जुड़े केएस भरत

ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे के लिए केएस भरत को बैक-अप विकेटकीपर के रूप में नामित किया है।

17 Jan 2020, 12:26 PM

पंजाब सरकार ने राज्य विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव निकाला, विधानसभा ने इस प्रस्ताव को किया पास

पंजाब सरकार ने राज्य विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव निकाला और विधानसभा ने इस प्रस्ताव को पास भी कर दिया।


17 Jan 2020, 12:25 PM

जाफराबाद हिंसा मामला: दिल्ली की एक अदालत ने एक आरोपी रहीश अहमद लालू कबाबी को जमानत दे दी

17 Jan 2020, 12:13 PM

निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका राष्ट्रपति के पास से खारिज, आज डेथ वारंट पर होनी है सुनवाई

निर्भया केस में दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति से खारिज हो गई है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने दोषियों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा था। इससे पहले निर्भया की मां ने रोते हुए कहा कि अब तक, मैंने कभी राजनीति के बारे में बात नहीं की, लेकिन अब मैं कहना चाहती हूं कि जिन लोगों ने 2012 में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था, आज वही लोग मेरी बेटी की मौत पर राजनीतिक लाभ के लिए खेल खेल रहे हैं।


17 Jan 2020, 12:09 PM

कलबुर्गी हत्याकांड में SC ने SIT जांच की याचिका की खारिज

डॉ एमएम कलबुर्गी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने आज उमादेवी कलबुर्गी (एमएम कलबुर्गी की पत्नी) की मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग से जुड़ी याचिका का निपटारा किया। कर्नाटक सरकार ने कोर्ट को बताया कि इस केस में चार्जशीट पहले ही दाखिल की जा चुकी है।

17 Jan 2020, 11:50 AM

सुप्रीम कोर्ट ने सांसदों के संसद में उपस्थित न होने के मुद्दे से जुड़ी एक याचिका पर विचार करने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने सांसदों के संसद में उपस्थित न होने के मुद्दे से जुड़ी एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को स्पीकर से संपर्क करने के लिए कहा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता अनिल दत्त शर्मा को याचिका वापस लेने और अध्यक्ष के समक्ष प्रतिनिधित्व करने की स्वतंत्रता दी।


17 Jan 2020, 11:49 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के आधार पर चर्चा करने का द्विपक्षीय मामला है: निकोलेय कुदाशेव

भारत में रूसी राजदूत निकोलेय कुदाशेव (कश्मीर के मुद्दे पर चीन द्वारा यूएनएससी में क्लोज्ड डोर मीटिंग बुलाने पर) ने कहा कि जहां तक UNSC के भीतर चर्चा का संबंध है, हम इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के अजेंडे में लाने के पक्ष में कभी नहीं रहे हैं। यह भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के आधार पर चर्चा करने का द्विपक्षीय मामला है।

17 Jan 2020, 11:36 AM

सीएए और एनआरसी का विरोध जारी रहेगा, लोगों को बताना मेरा मकसद, ऐसे काले कानून हम पर लागू नहीं किए जा सकते: चंद्रशेखर आजाद

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं यहां रविदास मंदिर विजिट करने के लिए आया हूं। इसके बाद मैं गुरुद्वारा जाऊंगा और चर्च जाऊंगा और बाद में एक बजे जामा मस्जिद जाऊंगा। इसका उद्देश्य सीएए और एनआरसी का विरोध करना है और लोगों को यह बताना है कि ऐसे काले कानून हम पर लागू नहीं किए जा सकते।


17 Jan 2020, 11:34 AM

महात्मा गांधी किसी भारत रत्न से कहीं बड़े हैं: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी को भारत रत्न देने के लिए भारत संघ को कोई आदेश या निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि महात्मा गांधी किसी भारत रत्न से कहीं बड़े हैं।

17 Jan 2020, 11:15 AM

डीएसपी देवेंद्र सिंह को चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है, मामले को एनआईए को सौंप देना: राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह को आतंकियों के साथ गिरफ्तार करने पर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं और जांच एजेंसी पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने फिर ट्वीट कर कहा, “डीएसपी देवेंद्र सिंह को चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है, मामले को एनआईए को सौंप देना।”

उन्होंने आगे कहा कि एनआईए की अगुवाई भी एक और मोदी ही कर रहा है। वाईके मोदी जिसने गुजरात दंगे और हरेन पंड्या मामले की जांच की थी। वाईके की अगुवाई में ये केस उसी तरह है मानो पूरी तरह से दब गया है।


17 Jan 2020, 11:10 AM

राजस्थान सरकार ने ड्यूटी पर तैनात इलेक्शन ऑफिसर की मौत पर उनकी पत्नी को दिया 20 लाख रुपये की सहायता राशी

राजस्थान सरकार ने ड्यूटी पर तैनात इलेक्शन ऑफिसर रतन लाल की पत्नी को 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है, जिनकी आज बिजोलिया के लक्ष्मी खेड़ा मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई।

17 Jan 2020, 10:37 AM

दिल्ली विधानसभा चुनाव: सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी

दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समितिकी बैठक पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर चल रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हो रही है।


17 Jan 2020, 10:30 AM

निर्भया के दोषियों की दया याचिका राष्ट्रपति के पास पहुंची, मां बोली- सेंकी जा रही राजनीतिक रोटियां

निर्भया की मां आशा देवी रोते हुए कहा कि अब तक, मैंने कभी राजनीति के बारे में बात नहीं की, लेकिन अब मैं कहना चाहती हूं कि जिन लोगों ने 2012 में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था, आज वही लोग मेरी बेटी की मौत पर राजनीतिक लाभ के लिए खेल खेल रहे हैं।

17 Jan 2020, 10:19 AM

निर्भया केस: गृह मंत्रालय ने दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी


17 Jan 2020, 9:59 AM

एनपीआर पर राज्यों की केंद्र ने आज बुलाई बैठक, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

प्रिंसिपल सेक्रटरी (जनरल एडमिन डिपार्टमेंट, केरल) केआर ज्योतिलाल ने कहा कि केरल गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई मीटिंग में हिस्सा लेगा। इस मीटिंग में जनगणना, एनपीआर को लेकर बातचीत की जाएगी और सुझाव लिए जाएंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा कर दी है कि उनका प्रदेश इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगा।

17 Jan 2020, 9:45 AM

रेल मंत्री पीयूष गोयल थोड़ी देर में अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे

रेल मंत्री पीयूष गोयल थोड़ी देर में अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ करेंगे। तेजस एकसप्रेस का कमर्शल रन 19 जनवरी से शुरू होगा।


17 Jan 2020, 9:44 AM

पिछले हफ्ते ईरान के हमले में 11 अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे: एएफपी

पिछले सप्ताह ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैनिकों पर किए गए मिसाइल हमले में 11 अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे। न्यूज एजेंसी एएफपी ने सेंट्रल कमांड की सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

17 Jan 2020, 9:43 AM

शेयर बाजार लाल निशान में, सेंसेक्स 59 अंक की गिरावट के साथ खुला

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के कारोबार की फ्लैट शुरुआत हुई। सेंसक्स 3.54 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 41,929.02 पर खुला और निफ्टी 15 अंक गिरकर 12,328.40 पर खुला।


17 Jan 2020, 9:08 AM

जोसेफ बोरेल फॉन्टेल्स ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से दिल्ली में की मुलाकात

यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेफ बोरेल फॉन्टेल्स ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात की।

17 Jan 2020, 9:08 AM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह ठंडी रही, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह ठंडी रही। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। शहर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


17 Jan 2020, 9:07 AM

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी भविष्य निधि के कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अकाउंटेंट गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी भविष्य निधि के कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने दिल्ली के एक अकाउंटेंट ललित को गिरफ्तार किया है।

17 Jan 2020, 9:02 AM

अब UN ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, 5.7 फीसदी रह सकती है विकास दर

अब संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है। यूएन ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रह सकती है। इसके पहले वर्ल्ड बैंक जैसी कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा चुकी हैं।


17 Jan 2020, 7:54 AM

दिल्ली-NCR की हवा आज भी बेहद खराब, AQI 250 के पार

17 Jan 2020, 7:54 AM

तमिलनाडु: मदुरै में आज जल्लीकट्टू प्रतियोगिता शुरू, 700 से अधिक बैल ले रहे हैं हिस्सा

तमिलनाडु के मदुरै जिले के अलंगनल्लूर शहर में आज जल्लीकट्टू प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में 700 से अधिक बैल हिस्सा ले रहे हैं।


17 Jan 2020, 7:30 AM

शीत लहर के कारण उत्तर भारत में 12 ट्रेनें चल रही हैं लेट

17 Jan 2020, 7:24 AM

आतंकियों के साथ DSP की गिरफ्तारी के बाद बड़ा फैसला, 31 जनवरी से CISF के हवाले जम्मू, श्रीनगर एयरपोर्ट

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी (निलंबित) देवेंद्र सिंह से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट को सीआईएसएफ को सौंपने का आदेश दिया है। डीजीपी के आदेश के मुताबिक, इन दोनों संवेदनशील हवाई अड्डों को 31 जनवरी तक सीआईएसएफ को सौंप दिया जाना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia