बड़ी खबर LIVE: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन, अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने प्रमुख के रूप में ली शपथ
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। यूनुस (84) को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन ‘बंगभवन’ में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई।
पहलवान अमन सहरावत सेमीफाइनल में हारे, अब कांस्य पदक का मैच खेलेंगे
भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक के पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के शुरूआती दो मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता से जीतने के बाद बृहस्पतिवार को यहां जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा सेमीफाइनल में पराजित हो गये जिससे अब कांस्य पदक का मैच खेलेंगे। रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जापान के अनुभवी पहलवान हिगुची ने पहले ही राउंड में तकनीकी श्रेष्ठता से आसानी से 10-0 से जीत दर्ज की।
छत्रसाल अखाड़े के प्रतिभाशाली पहलवान अमन ने प्री क्वार्टरफाइनल और क्वार्टरफाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था। पर हिगुची के खिलाफ आक्रामक खेल नहीं दिखा पाये और एक भी अंक नहीं जुटा सके। अब वह शुक्रवार को रात 10.45 बजे कांस्य पदक के मैच में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज से भिड़ेंगे। अमन ने क्वार्टरफाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव पर तकनीकी श्रेष्ठता (12-0) की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचकर कुश्ती में देश की पदक की उम्मीद जगायी थी।
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हॉकी टीम के सदस्य श्रीजेश बोले- यह आसान मैच नहीं था, टीम ने शानदार प्रदर्शन किया
पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर आज अपने करियर का अंतिम मैच खेलने वाले भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा कि टीम ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल के बाद टीम ने अच्छी वापसी की। यह कोई आसान मैच नहीं था। मुझे लगता है कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया...मैं खुश हूं और घर जा रहा हूं। मेरा परिवार मेरा इंतजार कर रहा है। मैंने इसके बारे में (संन्यास के बारे में पुनर्विचार) कुछ नहीं सोचा है। अभी के लिए, यह एक विदाई है...पीएम हमेशा हमारा समर्थन करते हैं। उन्होंने हमें बताया कि हमने बहुत अच्छा काम किया और देश को गौरव दिलाया। उन्होंने हमें बताया कि हॉकी पदक एक अलग भावना है। इसलिए, हर मैच के बाद, हर जीत के बाद पीएम का समर्थन मिलता है।
पीएम मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने पर मोहम्मद यूनुस को शुभकामना दी
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन, अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने प्रमुख के रूप में ली शपथ
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। यूनुस (84) को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन ‘बंगभवन’ में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई। वर्ष 2006 में नोबेल पुरस्कार पाने वाले यूनुस को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा संसद भंग किए जाने के बाद अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था। इससे पहले आरक्षण प्रणाली के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गई थीं।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई, कहा- यह एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हम एक रोमांचक मैच देखकर बहुत खुश हैं, जिसमें हमारी प्रतिभाशाली हॉकी टीम ने देश के लिए पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। यह एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, क्योंकि पिछली बार भारत ने खेल में लगातार दो ओलंपिक पदक 1968 और 1972 में जीते थे।
हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश ने टीम के साथ शानदार प्रदर्शन किया। व्यक्तिगत रूप से, यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है, क्योंकि मैं राष्ट्रीय खेल का बेहद शौकीन हूं। सभी भारतीयों को आप सभी पर गर्व है, और आने वाले वर्षों में आपके लिए और भी कई महत्वपूर्ण जीत की कामना करता हूं।
राहुल गांधी ने ओलंपिक में कांस्य जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी, श्रीजेश का विशेष रुप से शुक्रिया अदा किया
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, भारतीय हॉकी टीम का शानदार मैच- आप सभी को कांस्य पदक जीतते देखकर गर्व हुआ। धन्यवाद, श्रीजेश। उत्कृष्टता के प्रति आपकी निरंतर प्रतिबद्धता ने हमें प्रेरित किया है।
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के हर सदस्य को पंजाब सरकार 50-50 लाख रुपये देगीः भगवंत मान
राष्ट्रपति ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर देश भर में खुशी
पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता, स्पेन को 2-1 से हराया
धीरज सिंह को 5 वर्ष की अवधि के लिए FTTI पुणे का निदेशक नियुक्त किया गया
राहुल गांधी से मिलने आए मछुआरों को संसद में नहीं मिली एंट्री, नेता विपक्ष ने बाहर रिसेप्शन एरिया में की मुलाकात
नेता विपक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन को संसद में जाने का पास नहीं दिया गया। बाद में राहुल गांधी ने संसद भवन के रिसेप्शन एरिया में जाकर मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन से मुलाकात की।
राहुल गांधी ने मिलने आए मछुआरों के डेलिगेशन को संसद भवन में नहीं आने देने का आरोप लगाया
मछुआरों के डेलिगेशन को संसद भवन का पास नहीं दिए जाने पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारा हक बनता है कि हम किसी से भी मिल सकें, लेकिन सरकार ऐसा करने नहीं दे रही। मैंने किसानों के बारे में बात की थी, तब स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें रोका नहीं जा रहा है, लेकिन अब फिर से रोक दिया है।
राहुल गांधी से मिलने आए मछुआरों के डेलिगेशन के संसद में जाने का पास नहीं मिला, नेता विपक्ष ने बाहर रिसेप्शन में की मुलाकात
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद भवन के स्वागत कक्ष में देश भर से आए मछुआरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर हनुमान बेनीवाल ने उठाया सवाल, कहा-विपक्ष की आपत्ति के कारण JPC के पास भेजा गया
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार इसे संसद में पेश करके पारित कराना चाहती है। विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया। हमने कहा कि इससे जनभावनाएं आहत होंगी। वक्फ का गठन संवैधानिक अधिकारों के तहत हुआ है, आप इसे खारिज नहीं कर सकते। हमने स्थायी समिति या जेपीसी की मांग की थी। विपक्ष की आपत्ति के कारण एनडीए ने इसे जेपीसी के पास भेज दिया। हमारी आपत्ति के कारण ऐसा हुआ, नहीं तो वे इसे आज ही पारित कर देते।
उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी और बेटा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे
विपक्ष ने वक्फ विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने सलाह किए बिना इसे जेपीसी को भेज दियाः कांग्रेस
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, "इंडिया ब्लॉक की मांग थी कि इस विधेयक पर एक स्थायी समिति विचार करे। लेकिन उन्होंने विपक्ष से सलाह किए बिना इसे जेपीसी को भेज दिया।" उन्होंने कहा कि सदन में अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया था। सीएए भी वहीं लाया गया। उन्होंने उस समय भी यही कहा था कि यह मुस्लिम विरोधी विधेयक नहीं है...इस पर कौन विश्वास करेगा? केवल बीजेपी। मुस्लिम समुदाय इस पर विश्वास नहीं करेगा।
भारत द्वारा बांग्लादेश में किए गए निवेश की स्थिति पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हम ढाका में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं
भारत द्वारा बांग्लादेश में किए गए निवेश की स्थिति पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "हम ढाका में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे सामने एक उभरती हुई स्थिति है। बांग्लादेश के लोगों के एक करीबी दोस्त के रूप में, यह हमारी समझ है कि हम जल्द से जल्द देश में शांति और स्थिरता की बहाली चाहते हैं ताकि सामान्य जीवन शुरू हो सके....."
बांग्लादेश अशांति: छात्र संगठन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर कड़ी सतर्कता की मांग की
अरुणाचल प्रदेश में छात्रों के एक संगठन ने सरकार से हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों के संभावित प्रवेश को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर सतर्कता बढ़ाने की अपील की है।
राज्य के गृह मंत्री मामा नटुंग को सौंपे गए एक ज्ञापन में ‘ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन’ (एएपीएसयू) ने कहा कि कई खबरों से पता चलता है कि पड़ोसी देश में अनेक लोग विस्थापित हो गए हैं और उन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया है।
एएपीएसयू ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में अशांति के बीच हमें बड़ी संख्या में लोगों के विस्थापित होने और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की उनकी कोशिश की परेशान करने वाली खबरें मिली हैं।’’
छात्र संगठन ने ज्ञापन में कहा कि वह ‘‘अरुणाचल प्रदेश में अवैध प्रवासियों के संभावित प्रवेश को लेकर बहुत चिंतित है, जो हमारे राज्य की जनजातीय पारिस्थितिकी और जनसांख्यिकीय संतुलन को बिगाड़ सकता है।’’
वाराणसी (यूपी): भारी बारिश के बीच गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से वाराणसी के घाट डूब गए हैं
दिल्ली आबकारी नीति CBI मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ाई
दिल्ली आबकारी नीति CBI मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।
महाराष्ट्र के पुणे शहर में जीका वायरस के 7 और केस आए सामने, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 73 हुई
PMC (पुणे नगर निगम) स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में जीका वायरस के 7 और मामले सामने आए। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई।
वक्फ बिल जेपीसी को भेजा जाएगा, स्पीकर ने कहा- जल्द बनाएंगे कमेटी
किरेन रिजिजू ने कहा कि हम प्रस्ताव करते हैं कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेज दिया जाए। इस पर स्पीकर ने कहा कि हां, जल्द ही कमेटी बनाऊंगा। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर डिवीजन की मांग की। स्पीकर ने कहा कि इस पर डिवीजन कैसे बनता है। ओवैसी ने कहा कि हम तो शुरू से डिवीजन की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि ये संवेनशील मसला है
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि ये संवेनशील मसला है। इसे लेकर जो चिंता सदस्यों ने जताई है, उनकी चिंता का सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। हर धर्म में दान का प्रावधान है।
हिंदू संगठन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में गैर धर्मों के सदस्य शामिल नहीं होते तो वक्फ में क्यों- असदुद्दीन ओवैसी
लोकसभा में वक्फ बिल पर बोलते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नियम 72 (2) के तहत बिल पेश किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि ये संविधान की मूल भावना पर हमला है। आप हिंदू पूरी संपत्ति अपने बेटे-बेटी के नाम पर दे सकते हो, लेकिन हम एक तिहाई ही दे सकते हैं। हिंदू संगठन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में गैर धर्मों के सदस्य शामिल नहीं होते तो वक्फ में क्यों। ये बिल हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करता है। वक्फ प्रॉपर्टी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है। ये सरकार दरगाह और अन्य संपत्तियां लेना चाहती है। सरकार कह रही है कि हम महिलाओं को दे रहे हैं, मुझे यकीन है कि आप बिल्किस बानो और जकिया जफरी को मेंबर बनाएंगे। आप देश को बांटने का काम कर रहे हैं। आप मुसलमानों के दुश्मन हैं।
सुप्रिया सुले बोलीं- वक्फ बिल की जानकारी मीडिया से मिली
सुप्रिया सुले ने वक्फ बिल पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की एक नई कार्यप्रणाली देखने को मिल रही है। ये संसद से पहले मीडिया को बताते हैं। इस बिल की जानकारी हमें मीडिया से मिली। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस बिल को सर्कुलेट किया गया है। इसे 6 तारीख को ही लोकसभा के पोर्टल पर सर्कुलेट कर दिया गया था। चेक कर लें। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में भी इस पर चर्चा हुई थी। सुप्रिया सुले ने बांग्लादेश के घटनाक्रम का भी जिक्र किया और इस बिल की टाइमिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने सवाल किया कि वक्फ बोर्ड में अभी ऐसा क्या हुआ कि ये बिल अभी ही लाने की जरूरत पड़ गई?
वक्फ बिल पर बोलते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा, ये संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है
वक्फ बिल पर बोलते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा कि ये संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है। किसी मंदिर की कमेटी में जब कोई गैर हिंदू सदस्य नहीं है तो फिर वक्फ में क्यों। ये बिल विशेष तौर पर एक धार्मिक ग्रुप को टार्गेट करता है जो समानता के कानून का उल्लंघन करता है। ये बिल पूरी तरह से मुसलमानों के खिलाफ है। ये देश सेक्यूलर देश है जिसमें अलग-अलग धर्म, अलग-अलग भाषा के लोग रहते हैं।
लोकसभा में वक्फ बिल पेश, विपक्ष ने उठाई आपत्ति, एलजेपी ने की स्टैंडिंग कमेटी में भेजने की मांग
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 लोकसभा में पेस कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई है। विपक्ष की ओर से केसी वेणुगोपाल ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह संविधान की ओर से दिए धर्म और फंडामेंटल राइट्स पर हमला है।
दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई
विनेश फोगाट के सन्यास पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया
विनेश फोगाट के सन्यास पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "पूरे देश को उम्मीद है कि वह फिर से उठेगी और लड़ेगी। लेकिन भारत सरकार चुप क्यों है? भारतीय ओलंपिक संघ को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ से बात करनी चाहिए। यह पदक सिर्फ विनेश का नहीं बल्कि देश का है। दुर्भाग्य से खेल मंत्री ने उल्लेख किया कि उन पर 17 लाख रुपये खर्च किए गए।।"
नेता विपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस के सांसदों की बैठक संसद भवन में हुई
नीरज लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जान लगा देगा- नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार
नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने बताया, "हम सभी बहुत उत्साहित हैं। नीरज लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जान लगा देगा। गांव में हर कोई उसके मैच का इंतजार कर रहा है।"
RBI ने रेपो रेट में 9वीं बार नहीं किया कोई बदलाव, 6.50% पर बरकरार, होम लोन EMI में नहीं मिलेगी राहत
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि RBI की मौद्रिक नीति समिति ने यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया, रेपो दर 6.50% पर अपरिवर्तित रखी गई।
हरियाणा सरकार द्वारा विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा पर उनके ताऊ महावीर फोगट की प्रतिक्रिया
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा पर उनके ताऊ महावीर फोगट ने कहा, "यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं, अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।"
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और सरकार से "समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और हमारे मछुआरों की रक्षा के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने" का आग्रह किया।
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले वांछित आतंकवादियों के पोस्टर लगाए
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा
विनेश के संन्यास पर साक्षी मलिक बोलीं- 'तुम नहीं हारी, हर वो बेटी हारी जिनके लिए तुम लड़ी...'
विनेश फोगाट के संन्यास पर पहलवान साक्षी मलिक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विनेश तुम नहीं हारी हो, हर वो बेटी हारी है, जिके लिए तुम लड़ी और जीती। ये पूरे देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम।
ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का किया ऐलान
पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia