बड़ी खबर LIVE: मेवात के बाद सोहना में भी भड़की हिंसा, पथराव, गाड़ियों में आगजनी, नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद

हरियाणा के नूंह जिले के मेवात में वीएचपी की यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद धार्मिक उन्माद अब आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है। देर शाम सोहना में भी पथराव और गाड़ियों में आगजनी की खबर है। वहीं नूंह में बवाल के बाद इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक निलंबित कर दी गई हैं।

फोटोः वीडियोग्रैब
फोटोः वीडियोग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

31 Jul 2023, 11:08 PM

गुरुग्राम DCP का दावा- सोहना में पथराव की थी कोशिश, हालात अब नियंत्रण में

31 Jul 2023, 10:40 PM

सीएम भगवंत मान ने शहीद उधम सिंह, भगत सिंह और करतार सिंह सराभा के लिए भारत रत्न की मांग की

31 Jul 2023, 10:39 PM

रणदीप सुरजेवाला ने मेवात की घटना के लिए BJP-JJP सरकार और सीएम खट्टर को जिम्मेदार ठहराया

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मेवात में सांप्रदायिक झड़प को लेकर कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि ऐसी झड़पें हरियाणा में हो रही हैं। इसके लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिम्मेदार हैं क्योंकि वे कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रहे हैं।


31 Jul 2023, 10:28 PM

नूंह की घटना पर सीएम खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

31 Jul 2023, 9:53 PM

दिल्ली पर संशोधन विधेयक 2023 कल लोकसभा में पेश होगा


31 Jul 2023, 9:42 PM

मेवात के बाद सोहना में भी भड़की हिंसा, पथराव और गाड़ियों में आगजनी, नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद

हरियाणा के नूंह जिले के मेवात में वीएचपी की यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद धार्मिक उन्माद अब आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है। देर शाम सोहना में भी पथराव और गाड़ियों में आगजनी की खबर है। वहीं नूंह में बवाल के बाद इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक निलंबित कर दी गई हैं।

31 Jul 2023, 8:44 PM

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नूंह की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच हुई झड़प पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा के विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं।


31 Jul 2023, 8:26 PM

केरल कांग्रेस के नेताओं की 3 अगस्त को खड़गे और राहुल गांधी के साथ दिल्ली में बैठक होगी, 2024 के चुनावों पर होगा मंथन

31 Jul 2023, 8:23 PM

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नूंह हिंसा की निंदा की, मेवात के लोगों से हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने की अपील की 

नूंह हिंसा पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेवात की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं हाथ जोड़कर लोगों से अपील कर रहा हूं कि कृपया भाईचारा, सद्भाव और शांति बनाए रखें।


31 Jul 2023, 8:00 PM

नोएडा : मकानों और फ्लैट्स में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, 50 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

दिल्ली-एनसीआर में मकानों और फ्लैटों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो चोरों को नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

31 Jul 2023, 7:58 PM

बिहार : एनआईए का वांटेड एक लाख रुपए का इनामी असलम अंसारी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का फरार आरोपी असलम अंसारी उर्फ गुलटेन को पुलिस और एनआईए की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गुलटेन पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था।


31 Jul 2023, 7:55 PM

मणिपुर हिंसा: अगर प्रधानमंत्री आने के लिए तैयार हैं संसद, हम चर्चा के लिए तैयार हैं: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

31 Jul 2023, 7:45 PM

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की


31 Jul 2023, 7:37 PM

स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण, प्रशासन और पुलिस की ऐसी नाकामी मैंने कभी नहीं देखी: नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद

31 Jul 2023, 7:33 PM

हरियाणा के नूंह में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद के हालात


31 Jul 2023, 7:08 PM

हरियाणा के मेवात में आज सुबह दो समूहों के बीच झड़प के बाद कई वाहनों को आग लगा दी गई

31 Jul 2023, 7:08 PM

दिल्ली हाई कोर्ट का गोहत्या पर 'पूर्ण प्रतिबंध' लगाने से इनकार

दिल्‍ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को गायों तथा गोवंश की हत्‍या पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की अध्यक्षता में अदालत ने फैसला सुनाया कि इस मामले को सक्षम विधायिका द्वारा संबोधित किया जाना चाहिए। बृषभान वर्मा द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) में बूढ़े और बेकार बैल, बूढ़ी भैंस और नर समकक्षों को शामिल करते हुए गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।


31 Jul 2023, 7:01 PM

यूपी के फतेहपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत, पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक और ऑल्टो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

31 Jul 2023, 6:56 PM

केंद्र ने मिजोरम में शरण लेने वाले मणिपुर के लोगों की राहत के लिए अभी तक पैसा नहीं दिया: अधिकारी

केंद्र सरकार ने बार-बार अनुरोध करने के बावजूद अब तक मिजोरम को जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर से आए 12,600 से अधिक विस्‍थापितों को राहत देने के लिए कोई धन मुहैया नहीं कराया है। राज्य के अधिकारियों ने सोमवार को यह बात कही। मिजोरम गृह विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने मणिपुर से विस्थापित होने के बाद मिजोरम के विभिन्न जिलों में शरण लेने वाले लोगों के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की है।


31 Jul 2023, 6:54 PM

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा निलंबित की गई

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान तीव्र सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर बुधवार तक क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश में कहा गया है, "...हरियाणा राज्य के नूंह जिले में प्रदर्शनकारियों, उपद्रवियों, आंदोलनकारियों और असामाजिक तत्वों द्वारा तीव्र सांप्रदायिक तनाव, मानव जीवन और संपत्ति को खतरा, सार्वजनिक शांति और सौहार्द में बाधा की स्थिति उत्पन्न की गई है।''

उपायुक्त ने मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए रात 8.30 बजे दोनों गुटों की बैठक बुलाई है। 

31 Jul 2023, 6:53 PM

तेलंगाना: हैदराबाद में आज तेज बारिश हुई


31 Jul 2023, 6:39 PM

पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य को वेंटिलेशन से हटा दिया गया है, अब वह नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन सपोर्ट पर हैं

31 Jul 2023, 6:38 PM

INDIA के नेता कल सुबह 10 बजे संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में बैठक करेंगे


31 Jul 2023, 6:25 PM

भारत में 2012 से 2021 के बीच बाढ़ और भारी बारिश से 17,000 से अधिक लोगों की मौत: सरकार

31 Jul 2023, 6:07 PM

हरियाणा: नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया


31 Jul 2023, 5:54 PM

ओडिशा के रायगढ़ा में निर्माणाधीन पुलिया के ढहने से 5 की मौत

ओडिशा के रायगढ़ा जिले में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुलिया के अचानक ढह जाने से चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

31 Jul 2023, 5:38 PM

सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहती : AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा


31 Jul 2023, 5:32 PM

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, मणिपुर सरकार से महिलाओं के खिलाफ अपराधों का विवरण मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा से निपटने के लिए तौर-तरीके विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया और केंद्र तथा राज्‍य सरकार से ऐसे सभी मामलों में दर्ज एफआईआर का विवरण मांगा।

31 Jul 2023, 5:28 PM

हिमाचल प्रदेश: लगातार बारिश के बाद रामपुर के घरों में दरारें आ गईं


31 Jul 2023, 5:28 PM

अध्यक्ष पद के लिए हमारे उम्मीदवार संजय कुमार सिंह हैं. हमने चार उपाध्यक्षों के लिए आवेदन किया है: विशाल, पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दामाद

31 Jul 2023, 5:15 PM

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सैनिक ने की खुदकुशी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को एक सैनिक ने खुद को गोली मार ली।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। “सैनिक द्वारा यह कदम उठाने के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है।"

सूत्रों ने कहा, ''कानून के तहत जांच शुरू कर दी गई है।''

अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।


31 Jul 2023, 5:08 PM

रायसेन के पूर्व विधायक की संदिग्ध मौत के बाद ड्राइवर का शव पेड़ से लटका मिला

 मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पूर्व विधायक की संदिग्ध हालात में मौत के बाद उनके ड्राइवर का शव एक पेड़ से लटका मिला है। पूर्व विधायक और उसके बाद ड्राइवर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। रायसेन जिले के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल का बीते दिनों घर के बाथरूम में शव मिला था। उनके शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद मामला संदिग्ध हो गया था।

31 Jul 2023, 4:53 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे मणिपुर से लौटे 21 'INDIA' सांसद, खड़गे भी रहेंगे मौजूद

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भारत के राष्ट्रपति से मिलने के लिए INDIA गठबंधन के फ्लोर नेताओं और 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाने के लिए भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है।


31 Jul 2023, 4:35 PM

प्रदेश हित के लिए जो भी चीज होगी वो हम करेंगे: सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैंने अंतरिम राहत के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। प्रदेश हित के लिए जो भी चीज होगी वो हम करेंगे।

31 Jul 2023, 4:04 PM

बिहार : सड़क किनारे ट्रॉली बैग से मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क किनारे लावारिस पड़े ट्रॉली बैग से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया।

पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, पोखरा में सड़क किनारे एक ट्रॉली बैग काफी देर से लावारिस पड़ा दिखा। काफी समय गुजर जाने के बाद जब स्थानीय लोगों ने बैग को खोला तब उसमे से बुजुर्ग का शव दिखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।


31 Jul 2023, 3:04 PM

दिल्ली: यमुना बाढ़ के मुद्दे पर एमसीडी सदन में पार्षद आपस में भिड़े

31 Jul 2023, 3:01 PM

हरियाणा के मेवात क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प खबर


31 Jul 2023, 2:41 PM

राज्यसभा दोपहर 3:30 बजे तक के लिए स्थगित

31 Jul 2023, 2:21 PM

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की तिरुवनंतपुरम में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसके बाद सोमवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।


31 Jul 2023, 2:15 PM

राज्यसभा दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित

31 Jul 2023, 2:14 PM

कलकत्ता हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को होने वाले टीएमसी के 'बीजेपी नेताओं के घरों के घेराव' पर लगाई रोक

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को 5 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस के प्रस्तावित कार्यक्रम 'भाजपा नेताओं के घरों के घेराव' पर रोक लगा दी।


31 Jul 2023, 1:51 PM

दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 56 मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 56 मामले सामने आए। इसी अवधि में मलेरिया के 11 मामले भी सामने आए। दिल्ली में लगातार तीसरे हफ्ते चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया

31 Jul 2023, 1:27 PM

राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की उस याचिका पर ED को नोटिस जारी किया


31 Jul 2023, 1:10 PM

मणिपुर में 3 महिलाएं ही शिकार नहीं हुई, 3 मई के बाद कितनी FIR हुईं? CJI का सवाल

सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर हिंसा पर सुनवाई चल रही है. सीजेआई ने कहा है कि मणिपुर में 3 ही महिलाएं शिकार नहीं हुई हैं, जो 3 मई की घटना थी. 3 मई के बाद कितनी एफआईआर हुई हैं. सीजेआई ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि हर एक मामले में एफआईआर दर्ज हो. ऐसा ना हो कि नया वीडियो सामने आए और फिर कदम उठाया जाए.

31 Jul 2023, 1:10 PM

राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई


31 Jul 2023, 12:24 PM

सांसद डेरेक ओब्रायन बोले- मणिपुर बहुत गंभीर मुद्दा, प्रधानमंत्री क्यों नहीं आ सकते?

TMC सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि मणिपुर बहुत गंभीर मुद्दा है, प्रधानमंत्री क्यों नहीं आ सकते? हम सभी मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं...हम मणिपुर मुद्दे पर इमरजेंसी रूल के तहत चर्चा चाहते हैं:

31 Jul 2023, 12:24 PM

उसकी(RPF कांस्टेबल चेतन कुमार) तबीयत गड़बड़ थी, उसके बाद उसने अपना आपा खो दिया: रेलवे पुलिस आयुक्त,

उसकी(RPF कांस्टेबल चेतन कुमार) तबीयत गड़बड़ थी, उसके बाद उसने अपना आपा खो दिया...कोई बहस नहीं थी: मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस गोलीबारी घटना पर पश्चिम रेलवे पुलिस आयुक्त, मुंबई


31 Jul 2023, 11:26 AM

हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित, मणिपुर मुद्दे पर हंगामा जारी

हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्षी सांसद मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़े हैं।

31 Jul 2023, 10:58 AM

हम बैठक कर रहे हैं उसके बाद जो होगा वह देखेंगे: खड़गे

INDIA गठबंधन की आज बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम बैठक कर रहे हैं उसके बाद जो होगा वह देखेंगे।


31 Jul 2023, 10:29 AM

राहत शिविरों में न ढंग के खाने की व्यवस्था है न शौचालय है

कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि राहत शिविरों में न ढंग के खाने की व्यवस्था है न शौचालय है। लोग बच्चों के लिए दवाएँ तक खरीद नहीं पा रहे। महिलाएं रोते हुए न्याय की मांग कर रही थी... :

31 Jul 2023, 10:19 AM

हमारी मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो...मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारी मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो...मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं...बीजेपी और इसके गठबंधन के घटक दल को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए, उन्हें भी वहां के हालात का जायजा लेना चाहिए।


31 Jul 2023, 10:05 AM

आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया

आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

31 Jul 2023, 10:04 AM

आज दिल्ली का जो अध्यादेश संसद में लाया जा रहा है: AAP सांसद राघव चड्ढा

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आज दिल्ली का जो अध्यादेश संसद में लाया जा रहा है, इससे ज्यादा गैरकानूनी अध्यादेश संसद में आज तक कभी नहीं लाया गया। यह सिर्फ संविधान के खिलाफ ही नहीं बल्कि दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के भी खिलाफ है। यह एक प्रकार से भाजपा द्वारा दिल्ली के लोगों को धमकी दी जा रही है कि अगर तुम भाजपा के अलावा किसी और पार्टी को वोट देंगे तो हम उस सरकार को नपुंसक बना देंगे, उसकी सारी शक्तियां ले लेंगे:


31 Jul 2023, 9:00 AM

तमिलनाडु: मदुरै ज़िले के थिरुमंगलम के पास एक कार और कंटेनर ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई

31 Jul 2023, 8:17 AM

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे। इस बिल में प्रेस, पत्रिकाओं के पंजीकरण और उससे जुड़े या उसके प्रासंगिक मामलों का प्रावधान किया जाएगा।


31 Jul 2023, 7:48 AM

जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने घुसपैठिए को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास बीएसएफ ने रात 1 बजकर 50 मिनट पर एक घुसपैठ को ढेर कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia