बड़ी खबर LIVE: बीबीसी दफ्तरों में इनकम टैक्स विभाग की तलाशी खत्म, तीन दिन तक चला 'सर्वे'

भारत में बीबीसी के दफ्तरों में इनकम टैक्स विभाग की तलाशी खत्म हो गई है। मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर शुरू हुआ इनकम टैक्स विभाग का यह 'सर्वे' तीन दिन तक चला है। इस दौरान क्या मिला है, इस बारे में इनकम टैक्स ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन
user

नवजीवन डेस्क

16 Feb 2023, 11:28 PM

बीबीसी दफ्तरों में इनकम टैक्स विभाग की तलाशी खत्म, तीन दिन तक चला 'सर्वे'

भारत में बीबीसी के दफ्तरों में इनकम टैक्स विभाग की तलाशी खत्म हो गई है। मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर शुरू हुआ इनकम टैक्स विभाग का यह 'सर्वे' तीन दिन तक चला है। इस दौरान क्या मिला है, इस बारे में इनकम टैक्स ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

16 Feb 2023, 10:37 PM

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान के खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट दायर, जमानत याचिका पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई

16 Feb 2023, 10:02 PM

पंजाब में आप विधायक का पीए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने4 लाख रुपये के साथ पकड़ा

पंजाब में आप विधायक का पीए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पंजाब की विजिलेंस टीम ने आप विधायक अमित रतन के निजी सहायक को बठिंंडा सर्किट हाउस से 4 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।


16 Feb 2023, 9:49 PM

झारखंड ATS ने जी20 समिट से पहले रांची के एक निजी होटल में मॉक ड्रिल किया

16 Feb 2023, 9:48 PM

पंजाब सतर्कता टीम ने AAP विधायक अमित रतन के निजी सहायक को 4 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया


16 Feb 2023, 9:20 PM

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से जुड़ा मामला 7 जजों की संविधान पीठ में जाएगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

16 Feb 2023, 8:09 PM

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ ट्रायल कोर्ट का समन रद्द किया

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को 2015 के सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में राहत देते हुए ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी किए गए समन को रद्द कर दिया है।


16 Feb 2023, 7:27 PM

गोरखपुर के मोहम्मदपुर माफी गांव में जंगली हाथी के कुचलने से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत

16 Feb 2023, 6:55 PM

मध्य प्रदेश के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ के हालात, महिला की मौत, तीन लापता, शिवराज का दौरा रद्द

मध्य प्रदेश के सिहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ के हालात हो गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं लापता हैं। हालात को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपना दौरा रद्द करना पड़ा है।


16 Feb 2023, 6:37 PM

हरियाणा के भिवानी के लोहारू में जली हुई बोलेरो में दो नर कंकाल मिले, FSL और पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में आज एक जली हुई बोलेरो में दो नर कंकाल मिले हैं। एफएसएल और अन्य टीम मौके पर पहुंची हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसी संभावना है कि दोनों पीड़ितों की मौत या तो वाहन में आग लगने के कारण हुई या वे जलकर मर गए। जांच चल रही है।

16 Feb 2023, 6:12 PM

केरल के कन्नूर में वेल्लाराम पारा पुलिस डंपिंग यार्ड में आग लगी, मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची


16 Feb 2023, 5:23 PM

हमें लगता है कि लिव-इन रिलेशनशिप में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं- NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा 

NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “NCW ने पुलिस रिपोर्ट मांगी है। हमें लगता है कि लिव-इन रिलेशनशिप में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी घटनाओं के लिए सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि परिवार भी जिम्मेदार हैं। यदि लड़कियों को अपना साथी चुनने का अधिकार दिया जाए तो ऐसी घटनाओं में कमी आ सकती है।”

16 Feb 2023, 5:21 PM

दिल्ली की अदालत ने आबकारी नीति मामले में 5 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की


16 Feb 2023, 4:48 PM

कर्नाटक: महाशिवरात्रि पूजा और लाडले मशक दरगाह में विवाद को देखते हुए एहतियात के तौर पर अलंद शहर में रूट मार्च निकाला गया

आलोक कुमार, ADGP (लॉ एंड ऑर्डर), कलबुर्गी, कर्नाटक ने कहा कि महाशिवरात्रि पूजा और लाडले मशक दरगाह में विवाद को देखते हुए एहतियात के तौर पर अलंद शहर में आज रूट मार्च निकाला गया। करीब 500 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। हम किसी भी उपद्रवी को कानून अपने हाथ में लेने नहीं देंगे।

16 Feb 2023, 4:32 PM

आज कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि हमारा बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि हमारा बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा। इस दौरान 18 बैठके होंगी। इसी दौरान बजट भी पास होगा।


16 Feb 2023, 4:11 PM

दिल्ली: विट्ठल भाई पटेल हाउस में आग लगी

दिल्ली: विट्ठल भाई पटेल हाउस में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं

16 Feb 2023, 3:56 PM

गरीबों को ऑनलाइन व्यवस्था की ओर धकेल रहा केंद्र: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र ग्रामीण गरीबों को ऑनलाइन गतिविधियों के चक्कर में धकेल कर उनका जीवन दयनीय बना रहा है।

मुख्यमंत्री ने पश्चिम मिदनापुर जिले में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र सरकार ग्रामीण लोगों के जीवन में संपूर्ण ऑनलाइन प्रणाली शुरू करना चाहती है। लेकिन हाशिए पर रहने वाले समुदाय इसके आदी कैसे हो सकते हैं? ऐसे में उनका जीवन दयनीय होता जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत 100 दिन की नौकरी योजना के लिए पैसे के भुगतान के लिए आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन क्या केंद्र सरकार को पता है कि राज्य के कई ग्रामीण ब्लॉकों में एक भी बैंक शाखा नहीं है? वहां रहने वाले लोग क्या करेंगे?


16 Feb 2023, 3:14 PM

चुनाव जीतने के लिए इजरायल की मदद लेते हैं PM मोदी, भारतीय लोकतंत्र को हाइजैक कर रही सत्ताधारी पार्टी- कांग्रेस

दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वह चुनाव जीतने के लिए इजराइल की एजेंसियों की मदद से देश में चुनावों को प्रभावित कर रहे हैं।

पवन खेड़ा ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को भारत की ही सत्ताधारी पार्टी द्वारा हाइजैक किया जा रहा है। देश के लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए इजरायल की एजेंसी की मदद ली जा रही है। ये हिंदुस्तान में बैठकर दूसरे देशों के साथ मिलकर भारत के लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

16 Feb 2023, 2:53 PM

चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले बोले- कभी नहीं सोचा था कि सौ टेस्ट खेलूंगा


16 Feb 2023, 1:41 PM

झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि से पहले मस्जिद के सामने 'तोरण द्वार' लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

झारखंड में महाशिवरात्रि से पहले एक मस्जिद के बाहर 'तोरण द्वार' लगाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने पलामू के पनकी कस्बे में फ्लैग मार्च किया। पुलिस का कहना है कि स्थिति सामान्य है, विश्वास बहाली के उपाय के रूप में फ्लैग मार्च किया गया।

16 Feb 2023, 1:37 PM

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के सैदपोरा अग्रिम क्षेत्र में सेना और पुलिस ने एक घुसपैठिए को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन चल रहा


16 Feb 2023, 1:23 PM

दिल्ली: दिल्ली हज कमेटी के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कौसर जहां ने जीत हासिल की

16 Feb 2023, 1:12 PM

पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी पर 1.6 करोड़ की घूस लेने का आरोप, पूर्व सचिव के बयान पर STF करेगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश के आयुष घोटाले में जांच कर रही एसटीएफ की टीम पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी से पूछताछ करेगी। STF की टीम धर्म सिंह सैनी से उनके पूर्व सचिव राजकुमार दिवाकर के बयान के आधार पर पूछताछ करेगी। राजकुमार दिवाकर ने एसटीएफ को दिए बयान में कहा था कि आयुष कॉलेज को मान्यता देने के लिए मंत्री धर्म सिंह सैनी को 1.6 करोड़ की घूस मिली थी।


16 Feb 2023, 12:30 PM

अमृतसर: हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था कटासराज मंदिर पाकिस्तान के लिए रवाना

अमृतसर से हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था कटासराज मंदिर पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ। 115 लोग जाने वाले थे, 47 को वीजा नहीं मिला। जत्थे में कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड से लोग शामिल हुई हैं।

16 Feb 2023, 12:24 PM

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के कमरवारी इलाके में गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम तथ्यों का पता लगाने के लिए इलाके में मौजूद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के कमरवारी इलाके में गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम तथ्यों का पता लगाने के लिए इलाके में मौजूद है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया।


16 Feb 2023, 12:21 PM

पाकिस्तान में एक ट्रेन में हुआ धामका, दो लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

पाकिस्तान में एक ट्रेन में धामका हुआ है। बलूचिस्तान के क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह ब्लास्ट तब हुआ जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।

16 Feb 2023, 12:13 PM

केंद्र ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 5,050 रुपये/टन से घटाकर 4,350 रुपये/टन किया


16 Feb 2023, 11:09 AM

गुजरात हाइकोर्ट की वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति सोनिया गोकानी ने मुख्य न्यायाधीश के रूप मे शपथ ली

गुजरात हाइकोर्ट की वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति सोनिया गोकानी ने मुख्य न्यायाधीश के रूप मे शपथ ली। वह गुजरात उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं, हालांकि, 25 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद उनका कार्यकाल लगभग 9 दिनों का ही होगा।

16 Feb 2023, 11:05 AM

गुजरात: पाटन जिले के वरही के पास जीप और ट्रक के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत  

गुजरात के पाटन जिले के वरही के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। जीप और ट्रक के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।


16 Feb 2023, 10:30 AM

मध्य प्रदेश के इंदौर में मुंबई-दिल्ली हाईवे पर एक ट्रक में लगी आग

मध्य प्रदेश के इंदौर में मुंबई-दिल्ली हाईवे पर एक ट्रक में आग लग गई। मौके पर मौजूद एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने बताया, "सड़क पर चलते हुए ट्रक में स्पार्किंग से इंजन में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। ट्रैफिक भी रोका गया था। ड्राइवर को उपचार के लिए भेजा गया है।"

16 Feb 2023, 10:30 AM

झारखंड: महाशिवरात्रि से पहले एक मस्जिद के सामने 'तोरण द्वार' लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प के बाद पलामू के पनकी में धारा 144 लागू

झारखंड में महाशिवरात्रि से पहले एक मस्जिद के सामने 'तोरण द्वार' लगाने को लेकर दो गुटों में हुई झड़प के एक दिन बाद पलामू के पनकी में धारा 144 लागू। दो गुटों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि इलाके में पथराव और आगजनी शुरू हो गई।


16 Feb 2023, 10:27 AM

मध्य प्रदेश: जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कैंटीन के बाहर 15 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति को दो बम फेंकते देखा गया

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कैंटीन के बाहर 15 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति को दो बम फेंकते देखा गया। किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।

16 Feb 2023, 10:26 AM

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतरे, चार लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.सी. कौशल ने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं, चारों ही ड्राइवर हैं। इनकी हालत अब स्थिर है। 2 लोगों की चोटें थोड़ी गंभीर लग रही थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है


16 Feb 2023, 10:12 AM

फ़िजी दौरे पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कहा- हिन्द प्रशांत में भारत की सरोकार व्यापार, राजनीति, सुरक्षा या प्रौद्योगिक दृष्टिकोण से अहम

फ़िजी दौरे पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि PM राबुका और उनके वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगियों के साथ भारत और फ़िजी के संबंधों के भविष्य पर चर्चा हुई। PM मोदी का संदेश मैंने उन्हें दिया है कि हिन्द प्रशांत में भारत की सरोकार व्यापार, राजनीति, सुरक्षा या प्रौद्योगिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

16 Feb 2023, 9:51 AM

उत्तरी दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर को किया गिरफ्तार, 540 ग्राम हेरोइन बरामद


16 Feb 2023, 9:43 AM

तमिलनाडु: पुलिस ने मदुरै के कोचडाई चेक पोस्ट इलाके में वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 951 किलोग्राम गांजा जब्त

तमिलनाडु पुलिस ने मदुरै के कोचडाई चेक पोस्ट इलाके में वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 951 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। दो आरोपी प्रभाकरन और सेंथिल प्रभु को गिरफ्तार किया है। दो अन्य, जयकुमार और रामकुमार भागने में सफल रहे। मामला दर्ज पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

16 Feb 2023, 9:27 AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं


16 Feb 2023, 9:24 AM

BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस में आईटी का सर्वे तीसरे दिन भी जारी

BBC के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों में इनकम टैक्स विभाग की रेड तीसरे दिन भी जारी है।

16 Feb 2023, 9:24 AM

मद्रास हाईकोर्ट 8 हफ्ते के भीतर थेनी जिले में बोधिनयाकनूर-उत्तमपलयम सड़क पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने अधिकारियों को आठ सप्ताह के भीतर थेनी जिले में बोधिनयाकनूर-उत्तमपलयम सड़क पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।


16 Feb 2023, 9:22 AM

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील का विवादित बयान

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि तो सोचिए कि इस राज्य को टीपू के वंशज चाहिए या भगवान राम और हनुमान के भक्तों की? मैं हनुमान की भूमि पर चुनौती देता हूं - टीपू से प्यार करने वालों को यहां नहीं रहना चाहिए, जो लोग भगवान राम के भजन गाते हैं और भगवान हनुमान को मनाते हैं उन्हें यहां रहना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। हम टीपू के वंशज नहीं हैं, हमने उनके वंशजों को वापस भेज दिया। तो मैं येलबुर्गा के लोगों से पूछता हूं, क्या आप हनुमान की पूजा करते हैं या टीपू के भजन गाते हैं? क्या आप टीपू के भजन गाने वाले लोगों को भगाएंगे?”

16 Feb 2023, 9:17 AM

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ले ली- ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ले ली। ये देश को बुलडोजर से चलाना चाहतें हैं संविधान से नहीं। आप (बीजेपी) सिर्फ तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं जोड़ना नहीं चाहतें।


16 Feb 2023, 8:46 AM

उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर में 2 मालगाड़ियों की टक्कर हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर हुई है। टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

16 Feb 2023, 8:37 AM

महाराष्ट्र: 14 फरवरी को नासिक में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा एक तेंदुए और बिल्ली को एक कुएं से सुरक्षित निकाला गया


16 Feb 2023, 8:14 AM

कानपुर: यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, तस्वीरें लल्लू प्रसाद इंटर कॉलेज की हैं

16 Feb 2023, 8:07 AM

उत्तर प्रदेश के जालौन में 19 साल की लड़की का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के जालौन के एसपी इराज राजा ने बताया, “एक 19 वर्षीय लड़की ने फोन कर परिवार को बताया कि कुछ लड़कों ने उसका अपहरण किया है। CCTV के माध्यम से तलाश जारी है। लड़की के पिता महिला संबंधी एक मामले में जेल में हैं। इस पहलू के आधार पर भी जांच जारी है।”


16 Feb 2023, 7:57 AM

फ़िजी दौरे पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कहा, आज हमने साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की

फ़िजी में अपने दौरे के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, “आज हमने साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। बहुपक्षीय सहयोग को मज़बूत करने की दिशा में और अधिक बारीकी से काम करने पर सहमति बनी। हमने प्रशांत पर ध्यान केंद्रित किया। भारत फ़िजी को हिन्द प्रशांत में महत्वपूर्ण साझेदार मानता है।”

उन्होंने कहा, "भारत और फ़िजी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में साथ काम कर रहे हैं। आज हमारी चर्चा का एक हिस्सा छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए आईटी सपोर्ट रहा।"

16 Feb 2023, 7:39 AM

हिंडनबर्ग के भंवर में फंसे अडानी समूह ने की खास अपील, निवेशकों के हिले भरोसे को बनाए रखने की एक और कोशिश

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भंवर में फंसा अडानी ग्रुप हर मुमकिन कोशिश कर रहा कि वह अपने निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बरकरार रख सके। ग्रुप ने निवेशकों को आश्वस्त किया है कि उनकी बैलेंस शीट अच्छी स्थिति में है। निवेशकों से चर्चा के दौरान समूह के सीएफओ ने यह बयान दिया है। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है, जबकि उसका मार्केट कैप आधे से ज्यादा घट गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia