बड़ी खबर LIVE: BJP ही लोगों को बांटती और काटती है, ये लोग देश को मनुस्मृति से चलाना चाहते हैं: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर पलटवार किया है। खड़गे ने महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ही लोगों को बांटती और काटती है। उन्होंने कहा कि ये लोग देश को मनुस्मृति से चलाना चाहते हैं।
कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ दूसरे दिन पांच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी
कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ ने शनिवार को यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी के पांच विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय की। पार्टी के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यात्रा जामा मस्जिद से शुरू हुई और चावड़ी बाजार रोड, नई सड़क, चांदनी चौक मुख्य बाजार रोड, फतेहपुरी खारी बावली, लाहौरी गेट चौक, कुतुब रोड, सदर बाजार चौक, बहादुरगढ़ रोड, तेलीवाड़ा किशनगंज, आजाद मार्केट रोड, बाड़ा हिंदू राव रोड और पहाड़ी धीरज रोड से होकर गुजरी। पदाधिकारियों ने बताया कि इसमें चांदनी चौक, सदर, करोल बाग, राजिंदर नगर और पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में दसवीं की छात्रा की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 10वीं कक्षा की छात्रा प्रिया सिंह की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह घर पर सो रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार नौका टोला गांव में कथित तौर पर घर में घुसे नकाबपोश लोगों ने धारदार हथियार से प्रिया की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके पिता जयनारायण सिंह पर हमला किया, जिससे उनके हाथ जख्मी हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जयनारायण के शोर मचाने पर हमलावर भाग गये। कुछ ही देर बाद पुलिस पहुंची और प्रिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नंदीग्राम एक्सप्रेस के कोच के पास आग लगी, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के शाहपुर में शनिवार शाम नंदीग्राम एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे के पास मामूली आग लग जाने के बाद उसे अनिर्धारित स्थान पर रुकना पड़ा। ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि नंदीग्राम एक्सप्रेस से जुड़ी इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन के एक कोच के पास आग लगने के कारण शाहपुर तालुका के कसारा सिग्नल पर ट्रेन रुकी। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना की जांच चल रही है।’’
एकनाथ शिंदे की भ्रष्ट सरकार ने शिवाजी महाराज को भी नहीं बख्शा: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, जिसने छत्रपति शिवाजी महाराज को भी नहीं बख्शा।
आप के सांसद ने सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में शिवाजी की प्रतिमा के ढहने का उल्लेख करते हुए यह टिप्पणी की।
दिल्ली : सिलेंडर में धमाके से एक महिला की मौत, एक अन्य घायल
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर में धमाका होने से एक घर का एक हिस्सा ढह गया, जिससे 24 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि कृष्ण विहार में एक घर में आग लगने की सूचना अपराह्न 3.39 बजे मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि यह एलपीजी सिलेंडर विस्फोट था, जिसके कारण दो मंजिला मकान का एक हिस्सा ढह गया था। अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान करीब तीन घंटे तक चला।
बहराइच में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना नानपारा-बहराइच मार्ग पर हुई जब नानपारा से बहराइच की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर गुलाब चौहान (40), उनकी मां लीलावती देवी (62), बेटा आदित्य (10) और आशीष (आठ) सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे में लीलावती देवी और आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की भीषण सर्दी से पहले आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा की
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर और जम्मू संभागों में सर्दियों के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि 2024-25 सत्र की समीक्षा सिविल सचिवालय में अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली बैठक में हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘योजनाओं की घोषणा की गई है, लेकिन अब क्रियान्वयन महत्वपूर्ण है। हमारी तैयारियों का परीक्षण पहली बर्फबारी के साथ किया जाएगा। लंबे समय से जारी सूखा के कारण जल स्तर में कमी और जल प्रवाह में कमी से बिजली उत्पादन घटने की चुनौतियां पहले से पैदा हो रही हैं।’’
हरियाणा: कैथल में किसानों ने पराली जलाई
शरद पवार ने धनंजय मुंडे पर निशाना साधा; कहा- मुसीबत में मदद की
एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सहयोगी एवं महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि एनसीपी में विभाजन के पीछे जो लोग हैं, उन्हें हराया जाना चाहिए। पवार ने बीड जिले के परली में आरोप लगाया कि लोगों को ‘‘धमकाया’’ जा रहा है और इसे रोकना होगा।
एनसीपी (एसपी) प्रमुख ने अपने सहयोगी राजेश साहेब देशमुख के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं जो कुछ भी दे सकता था, मैंने धनंजय मुंडे को दिया। कुछ लोगों ने हमारी पार्टी को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें हराना होगा।’’
मुंबई: दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त की, चार लोग गिरफ्तार
उत्तरी मुंबई के मालवणी से शनिवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और कथित तौर पर उनके पास से 2.37 करोड़ रुपये की कीमत की 594 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग मूलरूप से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के निवासी हैं। उन्होंने बताया, ‘‘उन्हें स्वापक रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने पकड़ा है। उनके तस्करी नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है।’’
BJP ही लोगों को बांटती और काटती है, ये लोग देश को मनुस्मृति से चलाना चाहते हैं: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर पलटवार किया है। खड़गे ने महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ही लोगों को बांटती और काटती है। उन्होंने कहा कि ये लोग देश को मनुस्मृति से चलाना चाहते हैं।
नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर उसकी नीतियां देश के किसानों, मजदूरों और गरीबों को खत्म करने के हथियार हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में बीजेपी-आरएसएस और ‘इंडिया’ गठबंधन की विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है, जो क्रमशः नफरत और प्रेम में विश्वास रखते हैं।
आरजी कर अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामला: कनिष्ठ चिकित्सकों ने निकाली रैली
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के तीन महीने पूरे होने पर शनिवार को कनिष्ठ चिकित्सकों ने एक रैली निकाली। इस रैली में आम लोगों ने भी भाग लिया।
उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण, राज्य में BJP की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता खुद को लूटा हुआ महसूस कर रही है: बघेल
छत्तीसगढ़ उपचुनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता खुद को लूटा हुआ महसूस कर रही है...राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है...कांग्रेस सरकार के दौरान जो योजनाएं लागू की गई थीं, उन्हें बंद कर दिया गया है...
महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य में कुशासन है: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में बेरोजगारी, किसानों, युवाओं के साथ अन्याय, ड्रग्स जैसे कई मुद्दे हैं। महाराष्ट्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य में कुशासन है, इन चुनावों के जरिए हमें महाराष्ट्र को फिर से तरक्की के रास्ते पर लाना है। इसके लिए महाराष्ट्र में एक अच्छी सरकार बनानी होगी। बीजेपी के सभी नेता महाराष्ट्र में यह सुनिश्चित करने के लिए प्रचार कर रहे हैं कि वे फिर से सत्ता में आएं। लेकिन यह संभव नहीं होगा। महाराष्ट्र सरकार किसी विचारधारा पर नहीं बनी है, वे बस किसी भी तरह सत्ता में आना चाहते हैं, उन्होंने विधायकों को तोड़कर सरकार बनाई है..."
अंबाला: वक्फ संशोधन विधेयक पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया
वक्फ संशोधन विधेयक पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "लोकसभा में जब बिल पेश होता है तब सब अपनी स्वेच्छा से वोट डालते हैं। किस आधार पर संजय सिंह कह रहे हैं कि जबरदस्ती बिल पास कराना चाहते हैं।"
हिमाचल प्रदेश के समोसा विवाद पर उन्होंने कहा, "ये चिंता का विषय है कि जो मुख्यमंत्री अपना समोसा नहीं संभाल पा रहा वो हिमाचल की जनता को कैसे संभाल पाएंगे।"
हम हर गरीब व्यक्ति के लिए 15 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा की योजना लेकर आ रहे हैं- राहुल गांधी
झारखंड के जमशेदपुर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम हर गरीब व्यक्ति के लिए 15 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा की योजना लेकर आ रहे हैं। किसानों को धान के लिए 3200 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा।"
दिल्ली: TMC प्रतिनिधिमंडल, सुदीप बंद्योपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन, कीर्ति आज़ाद चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे
आयकर विभाग द्वारा झारखंड CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी को लेकर CM हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया
आयकर विभाग द्वारा झारखंड CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी को लेकर झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा, "रेड पड़ना शुरू हो गया। बीजेपी का एक नया कैडर मैदान में निकल आया। कोई बात नहीं देखते हैं।"
पुणे: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध विपश्यना विहार पहुंचकर दर्शन किए
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना, बोले- जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे 'योगी' हैं?
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "संत समाज के बीच झगड़े करवाए जा रहे हैं। जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे 'योगी' हैं? जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है तो जनकल्याण के लिए इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं। कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता है। जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोजर चला रहे हैं और विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।"
गुजरात: नवसारी में ट्रांसपोर्ट गोदाम में आग लग गई। घटना में तीन लोगों की मौत
गुवाहाटी: वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक शुरू
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, "असम राज्य सरकार के प्रतिनिधियों, यहां के वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग, और अन्य हितधारकों के साथ बैठक कर रहे हैं। आज हमने मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर के भी अधिकारियों, वक्फ बोर्ड और हितधारकों को बुलाया है। उनके साथ भी चर्चा करेंगे।"
गुजरात: नवसारी स्थित एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी आग, काबू पाने की कोशिश जारी
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाका, अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों घायल
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर धमाका हुआ है। धमाके में अब तक 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों को संख्या और बढ़ सकती है।
दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी झारखंड के लिए अपने आवास से रवाना हुए
दिल्ली: धूल प्रदूषण को कम करने के लिए PWD वाहन पानी का छिड़काव कर रहे
उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की मौत
दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में, AQI 400 के करीब दर्ज
दिल्ली में लगातार हवा जहरीली बनी हुई है। दिल्ली के कई हिस्सों में भी आज धुंध की मोटी परत छाई हुई है। राजधानी का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आईटीओ पर एक्यूआई 361, मुंडका में 380, नरेला में 392, ओखला फेज-2 में 375, पूसा में 335, आरके पुरम में 376, आनंद विहार में 394, आईटीओ में 360, लोधी रोड में 325, मंदिर मार्ग में 369, नजफगढ़ में 369 दर्ज किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia