बड़ी खबर LIVE: दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर का चुनाव 14 नवंबर को होगा

राजधानी दिल्ली के नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर का चुनाव गुरुवार 14 नवंबर को होगा। इससे पहले हंगामे के कारण महापौर और उप महापौर का चुनाव नहीं हो पाया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

04 Nov 2024, 10:17 PM

लाभार्थियों के आशीर्वाद से हम फिर से सरकार बनाएंगे और झारखंड के विकास को आगे बढ़ाएंगेः हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम सड़कों का जाल बिछा रहे हैं, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, हम महिला सशक्तीकरण पर काम कर रहे हैं और हमने अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए नीतियां बनाई हैं... सभी लाभार्थियों के आशीर्वाद से हम फिर से सरकार बनाएंगे और झारखंड के विकास को आगे बढ़ाएंगे।

04 Nov 2024, 10:09 PM

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक दुकान पर फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

04 Nov 2024, 10:01 PM

वक्फ विधेयकः विपक्षी सदस्यों ने पाल पर ‘एकतरफा’ फैसलों का आरोप लगाया, संसदीय समिति से अलग होने के संकेत दिए

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने सोमवार को इसके अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर ‘एकतरफा’ फैसले करने और पूरी प्रक्रिया को ‘ध्वस्त’ करने का आरोप लगाया तथा इस समिति से खुद को अलग करने का संकेत दिया। विपक्षी सांसद मंगलवार को इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करने वाले हैं।

उन्होंने बिरला के नाम लिखे पत्र में यह दावा भी किया कि समिति की कार्यवाई में उनको अनसुना किया गया तथा ऐसे में वे इस समिति से खुद को अलग करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। विपक्षी सदस्यों ने अपने इस पत्र में प्रस्तावित कानून के खिलाफ आपत्तियों समेत अपनी चिंताओं का उल्लेख किया है। विपक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना था कि वे मंगलवार को बिरला से मिलकर यह पत्र को सौंपेंगे।

द्रमुक सांसद ए राजा, कांग्रेस के मोहम्मद जावेद और इमरान मसूद, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी सहित विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष के नाम यह संयुक्त पत्र लिखा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी सांसद पाल पर आरोप लगाया कि समिति के अध्यक्ष ने बैठकों की तारीखें तय करने और समिति के समक्ष किसे बुलाया जाए, यह तय करने में ‘‘एकतरफा निर्णय’’ लिया है। उनका कहना है कि वे कभी-कभी समिति की तीन दिनों की लगातार बैठक बुला देते हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों के लिए बिना तैयारी के अपनी बात रखना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।


04 Nov 2024, 9:55 PM

महाराष्ट्र के लातूर में 87 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले से बाहर

महाराष्ट्र के लातूर जिले में छह विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को 87 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे यहां चुनाव मैदान में 106 उम्मीदवार रह गए। निलंगा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के बेटे और कांग्रेस के राज्य सचिव अशोक पाटिल निलंगेकर ने नामांकन वापस ले लिया, जबकि भाजपा के बागी विश्वजीत गायकवाड़ महायुति उम्मीदवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय बनसोडे को राहत देते हुए उदगीर में चुनाव मैदान से हट गये हैं।

अधिकारी ने बताया कि लातूर शहर में 34 में से 11 उम्मीदवार पीछे हट गए हैं, जबकि लातूर ग्रामीण में 19, अहमदपुर में 22, उदगीर (आरक्षित) और निलंगा में नौ-नौ तथा औसा में 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान से हट गए हैं। औसा में शिवसेना (यूबीटी) नेता संतोष सोमवंशी ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया, जो वंचित बहुजन आघाडी में शामिल होकर पर्चा दाखिल किये थे ।

राज्य में 20 नवंबर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने का सोमवार को आखिरी दिन था। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी वर्षा ठाकुर-घुगे ने बताया कि सभी छह निर्वाचन क्षेत्रों में 2,143 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 40 नए मतदान केंद्र भी शामिल हैं। जिले में 76,000 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि 20,45,591 मतदाताओं में से 10,65,915 पुरुष और 9,76,767 महिलाएं हैं।

04 Nov 2024, 9:24 PM

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी लेवोटोबी में विस्फोट, 10 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में रविवार को ज्वालामुखी लेवोटोबी के फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी बीएनपीबी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने सोमवार को बताया कि इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में रविवार देर रात ज्वालामुखी लेवोटोबी फट गया था, जिसमें 10 लोग मारे गए। अब्दुल मुहारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से नौ शव बरामद किए गए हैं, जबकि एक शव मलबे में फंस गया है।"


04 Nov 2024, 8:31 PM

दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर का चुनाव 14 नवंबर को होगा

राजधानी दिल्ली के नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर का चुनाव गुरुवार 14 नवंबर को होगा। इससे पहले हंगामे के कारण महापौर और उप महापौर का चुनाव नहीं हो पाया था।

04 Nov 2024, 8:16 PM

पीएम मोदी ने कनाडा में मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की, राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिश का भी लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायराना कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। पीएम ने कहा कि इस तरह की हरकतें भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को कायम रखने की उम्मीद करते हैं।


04 Nov 2024, 8:07 PM

महाराष्ट्र चुनाव में परिवर्तन महाशक्ति 121 सीट पर चुनाव लड़ेगी

गैर-महायुति और गैर-एमवीए दलों के गठबंधन ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने सोमवार को कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 121 सीट पर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन में पूर्व सांसद राजू शेट्टी के नेतृत्व वाली स्वाभिमानी पक्ष, संभाजी छत्रपति की महाराष्ट्र सुराज्य पक्ष और विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति शामिल हैं। संभाजी छत्रपति ने कहा कि राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में खुद को स्थापित करने वाला यह गुट 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 288 में से 121 सीट पर चुनाव लड़ रहा है।

संभाजी छत्रपति ने कहा, “पिछले 75 वर्षों से हम केवल राज्य के सामने आने वाले बुनियादी मुद्दों के बारे में ही बात कर रहे हैं, और महाराष्ट्र में कोई दीर्घकालिक दृष्टि से तैयार कार्यक्रम नहीं है, जबकि पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तेलंगाना आगे बढ़ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मराठा समुदाय के हित में चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया होगा।

पूर्व सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज ने कहा, “हमने अभी जरांगे से विस्तृत चर्चा नहीं की है, और हम आने वाले दिनों में उनसे मिलकर अगले कदम पर निर्णय ले सकते हैं। हम कोई तीसरा मोर्चा नहीं बल्कि एक बेहतर विकल्प हैं।” स्वाभिमानी पक्ष के नेता राजू शेट्टी ने कहा कि परिवर्तन महाशक्ति इस चुनाव में “अच्छे” उम्मीदवार देगी क्योंकि महाराष्ट्र में राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास आघाडी दोनों ने किसानों और बेरोजगारों के मुद्दों की अनदेखी की है। प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू ने कहा कि गठबंधन को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह जाति और धर्म की राजनीति से परे मुद्दों पर प्रचार करेगा।

04 Nov 2024, 7:29 PM

हिंदू श्रद्धालुओं पर हमले के मामले को कनाडा के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाए सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने कनाडा में एक हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर सोमवार को चिंता जताई और सरकार से आग्रह किया कि वह इस विषय को कनाडा की सरकार के समक्ष मजबूती से उठाए ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हुई, जिसके बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक कड़ा बयान जारी कर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘कनाडा से आए वीडियो को पूरा देश देख रहा है और परेशान है कि कैसे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से रोका जा रहा है, बाहर खालिस्तान समर्थक लोग नारेबाजी कर रहे हैं, हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। कनाडा की पुलिस उलटा श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी भारत सरकार से मांग है कि वह इस मामले को कनाडा की सरकार के समक्ष मजबूती से उठाए और यह सुनिश्चित करे कि आगे ऐसी घटनाएं नहीं हों।’’


04 Nov 2024, 6:28 PM

लोगों को बांटकर और डर फैलाकर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश अब सफल नहीं होगीः प्रियंका गांधी

वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने कहा, "मुझे लगता है कि पीएम मोदी बार-बार जो बातें कह रहे हैं, वह अब पुरानी हो गई हैं। और यह विचार कि आप लोगों को बांटना जारी रख सकते हैं और लोगों में डर फैलाना जारी रख सकते हैं और उनके वास्तविक मुद्दों को संबोधित नहीं कर सकते, कमजोर होता जा रहा है।"

04 Nov 2024, 6:22 PM

कर्नाटक की पिछली BJP सरकार ने भी वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किए थेः सिद्धारमैया

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आज हावेरी में कहा, "पिछली बीजेपी सरकार ने भी वक्फ संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किए थे। अब मैंने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे किसानों को कोई नोटिस जारी न करें। मैंने अधिकारियों को किसानों को पहले से जारी किए गए नोटिस वापस लेने का निर्देश दिया है।"


04 Nov 2024, 6:19 PM

राहुल गांधी 8 और 9 नवंबर को झारखंड में रहेंगे, कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी के राज्य दौरे पर पार्टी नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष के राज्य में दो कार्यक्रम होंगे। राहुल गांधी के 8 और 9 नवंबर को कार्यक्रम होंगे।"

04 Nov 2024, 6:15 PM

JKNC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले में घायल लोगों से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया


04 Nov 2024, 6:12 PM

आप ने यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने का किया ऐलान

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "उपचुनाव में आप समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी।" उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर किए जाने पर उन्होंने कहा, "इसमें चुनाव आयोग की भूमिका सवालों के घेरे में है।"

04 Nov 2024, 5:13 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा के पास मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा


04 Nov 2024, 5:11 PM

आरजी कर रेप-हत्या केसः सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए, 11 नवंबर, 2024 को शुरू होगा ट्रायल

कोलकाता के आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने आज आरोपी संजय रॉय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 64 और 66 के तहत आरोप तय किए। मुकदमा 11 नवंबर, 2024 को शुरू होगा।

04 Nov 2024, 5:08 PM

उपचुनाव में दो विचारधाराओं के बीच जंग, कांग्रेस दर्ज करेगी जीत: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में उपचुनाव दो विचारधाराओं के बीच है और उनकी पार्टी सभी सात सीट पर जीत दर्ज करेगी। पायलट दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हमारा किसी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। ये चुनाव किसी एक जाति या दूसरी जाति का नहीं बल्कि विचारधारा का चुनाव है। यह उपचुनाव इस बात का साबित करेगा कि कौन दौसा की बेहतर सेवा कर सकता है।”

उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, “यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दस वर्ष में लोगों से जो विश्वासघात किया है उसे लोग देख रहे हैं। साल भर से उनकी सरकार ने यहां राजस्थान में हमारी (कांग्रेस) सरकार की सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया। घोषणा पत्र में किये खुद के वादे वे (सत्तारूढ़ भाजपा) पूरे नहीं कर पा रहे हैं।”

पायलट ने कहा, “जनता जवाब मांगेगी। जनता को जवाब मांगने का अवसर चुनाव के माध्यम मिलता है। इस चुनाव में एक संदेश जाएगा और भारी मतों से हम जीतेंगे।” उन्होंने कहा कि सात सीट पर होने वाले उपचुनाव में हम अच्छा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मुझे विश्वास है कि भारी मतों से जीतेंगे। राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।


04 Nov 2024, 4:45 PM

शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 941 अंक गिरा, निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ रुपये डूबे

अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के बीच भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 941.88 अंक और निफ्टी 309 अंक गिरकर बंद हुआ, जिससे निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

04 Nov 2024, 4:34 PM

झारखंड: कल्पना सोरेन का बीजेपी हर हमला, बोलीं- हम किसी को धर्म या जाति के नाम पर नहीं बांटते


04 Nov 2024, 4:33 PM

राजस्थान: दौसा में दहाड़े सचिन पायल, कहा- हर क्षेत्र में विफल रही है बीजेपी, सिर्फ घोषणाएं की गई

04 Nov 2024, 3:56 PM

महाराष्ट्र और झारखंड में मिलेगा निर्णायक जनादेश, हरियाणा जैसी ‘हरकतों’ को लेकर सतर्क रहेंगे: रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी तथा सहयोगी दलों को निर्णायक जनादेश मिलने की उम्मीद जताते हुए सोमवार को कहा कि हरियाणा के चुनावी नतीजों से सबक लेते हुए अब इन दोनों राज्यों में आखिरी समय तक सतर्क रहना होगा।

रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में यह भी कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के जीतने पर मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कोई बाधा पैदा नहीं होगी और ‘सही समय पर, सही चेहरा’ इस पद पर आसीन होगा।

कांग्रेस नेता का यह भी कहना था कि महाराष्ट्र में ‘महायुति’ की सरकार ने जिस तरह से वादाखिलाफी की है और विपक्षी दलों में तोड़फोड़ की है, उससे लोगों में गुस्सा है तथा झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सकारात्मक असर हुआ है।

यह पूछे जाने पर कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से कांग्रेस ने क्या सबक लिया है, तो रमेश ने कहा, ‘‘सबक यही लिया है कि आखिरी वक्त तक हमें होशियार रहने की जरूरत है। जिस तरीके से आखिरी वक्त पर करीब 20 विधानसभा क्षेत्रों में जो हरकतें हुई, उससे हमें बचना है...हमें सतर्क रहना होगा।’’


04 Nov 2024, 3:30 PM

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये अपील

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें।

04 Nov 2024, 3:24 PM

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "उपचुनाव के मतदान की तारीख बदल दी गई है, कहीं न कहीं हलचल मची हुई है

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। कहीं न कहीं हलचल मची हुई है... हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है।"


04 Nov 2024, 2:29 PM

केरल, पंजाब और यूपी में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे

कई त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर तक रीशेड्यूल किए गए हैं। चुनाव आयोग ने तीन राज्यों केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर तक पुनर्निर्धारित किया है।

04 Nov 2024, 1:53 PM

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने पुलपल्ली में रोड शो किया


04 Nov 2024, 1:52 PM

उत्तराखंड: अल्मोड़ा बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया है।

04 Nov 2024, 1:15 PM

वायनाड: प्रियंका गांधी बोलीं- आपके पास स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास है जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी

लोकसभा उपचुनाव के लिए वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "जब बहुत से लोगों को लगा कि अब कोई उम्मीद नहीं बची है और हम सभी सोच रहे थे कि क्या करें। हम बीजेपी की इस अपार नकारात्मक शक्ति और उनके द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से कैसे लड़ेंगे? मेरे भाई ने एकता और शांति के नाम पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर पैदल चलने का फैसला किया। आपने ही उसे ऐसा करने का साहस दिया... आपके पास स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास है जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। आपके पास एकता की संस्कृति और परंपरा है... आपकी इस भूमि में एक समृद्ध परंपरा, इतिहास, अपार प्राकृतिक सौंदर्य और क्षमता है।"


04 Nov 2024, 12:20 PM

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण हादसा, बस हादसे में अब तक 28 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार की सुबह बस के खाई में गिरने से 38 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

04 Nov 2024, 12:20 PM

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अब्दुल रहीम राथर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ से सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुना गया।

विपक्षी दलों द्वारा इस पद के लिए चुनाव न लड़ने का फैसला किए जाने के बाद राथर (80) को ध्वनि मत से अध्यक्ष चुना गया। ‘प्रोटेम स्पीकर‘ मुबारक गुल ने चुनाव का संचालन किया।

कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन राथर को अध्यक्ष पद के लिए नामित करने का प्रस्ताव पेश किया और नेकां के विधायक रामबन अर्जुन सिंह राजू ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।


04 Nov 2024, 11:21 AM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: संजय राउत ने कहा- हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर ही लड़ेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "हम 99 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या 105 सीटों पर, यह हमारा मकसद नहीं है। हम महा विकास अघाड़ी हैं और हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर ही लड़ेंगे। आज शाम तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी..."

04 Nov 2024, 10:21 AM

जम्मू-कश्मीर में आज से विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है

जम्मू-कश्मीर में आज से विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है। इसके मद्देनजर सचिवालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


04 Nov 2024, 9:14 AM

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के रविवार बाजार में कल आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले के बाद श्रीनगर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के रविवार बाजार में कल आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले के बाद श्रीनगर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमले में 12 नागरिक घायल हुए हैं।

04 Nov 2024, 8:20 AM

मुंबई में आज सुबह धुंध की एक परत छाई रही

मुंबई में आज सुबह धुंध की एक परत छाई रही। मरीन ड्राव पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यंत्र का उपयोग कर पानी का छिड़काव किया गया।


04 Nov 2024, 7:44 AM

दिल्ली में जहरीली हवा से लोग बेहाल, AQI 373 पर पहुंचा, डरा रहे कई इलाकों AQI के आंकड़े

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली में आज का AQI 373 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। कल के मुकाबले आज दिल्ली की हवा और खराब हो गई है। कल 361 था, लेकिन आज बढ़कर 373 हो गया है। दिल्ली के तमाम इलाकों में AQI 400 के ऊपर है। सबसे ज्यादा आनंद विहार में 432 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia