बड़ी खबर LIVE: पहलवान बजरंग पूनिया पर NADA ने लगाया 4 साल का बैन, जानें क्या है पूरा मामला
रेसलर बजरंग पूनिया पर NADA ने कड़ा एक्शन लिया है। NADA ने उन पर 4 साल का बैन लगाया है। बैन की वजह एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन बताया गया है।
अडानी को आरोपों का जवाब देना होगा- पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी
अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी अदालत में लगाए गए आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, "अडानी को इसका जवाब देना होगा। अडानी अमेरिका में कानूनी परामर्श लेंगे। मैंने आपको 5 आरोपों के बारे में बताया।चार्ज-1 और चार्ज-5 अधिक महत्वपूर्ण हैं और इनमें से किसी में भी अडानी का नाम नहीं है।"
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गौतम अडानी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अडानी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की
दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है, CPCB के अनुसार दिल्ली का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है
उत्तर प्रदेश: वीडियो संभल की शाही जामा मस्जिद का है, जहां 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे करने पहुंची एक टीम पर पथराव की घटना हुई थी
तमिलनाडु: लगातार बारिश के कारण तिरुचिरापल्ली जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार ने आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश की घोषणा की
पहलवान बजरंग पूनिया पर NADA ने लगाया 4 साल का बैन, जानें क्या है पूरा मामला
रेसलर बजरंग पूनिया पर NADA ने कड़ा एक्शन लिया है। NADA ने उन पर 4 साल का बैन लगाया है। बैन की वजह एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन बताया गया है।
NADA ने 26 नवंबर को बजरंग पूनिया को नेशनल टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने के लिए चार साल के लिए बैन कर दिया है। NADA ने पहलवान को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को बैन किया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था ने भी बैन कर दिया था।
बजरंग ने बैन के खिलाफ अपील की थी और NADA के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को नाडा द्वारा आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे रद्द कर दिया था। नाडा ने इसके बाद 23 जून को पहलवान को नोटिस दिया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia