बड़ी खबर LIVE: सिद्धरमैया का दावा- कांग्रेस सरकार गिराने के लिए 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की गई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को बड़ा दावा किया कि विपक्षी बीजेपी ने उनकी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी विधायक ने यह पेशकश स्वीकार नहीं की।
गुजरात उपचुनाव: वाव विधानसभा सीट पर 68.01 प्रतिशत हुआ मतदान
गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव संपन्न हो गया और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किये गए अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक 68.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने एक बयान में बताया कि मतदान बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र के सभी 321 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की गई।
सीईओ ने बताया कि मतदान के दौरान एक बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और तीन वीवीपैट में खराबी आने की जानकारी मिली जिन्हें बदला दिया गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर सबसे पहले मतदान करने वाले लोगों में शामिल रहे। वाव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत हैं जिनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी ठाकोर से है। हालांकि भाजपा के बागी मावजी पटेल ने निर्दलीय के रूप में मैदान पर उतरकर इस लड़ाई को और रोचक बना दिया है।
असम के मुख्यमंत्री एक साल से झारखंड में मंडरा रहे हैं, लेकिन सरकार गिराने में विफल रहे: सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पिछले एक साल से राज्य में पक्षी की तरह मंडरा रहे हैं और उनकी सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। धनबाद जिले के निरसा, बाघमारा और बलियापुर में रैलियों को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि भले ही भाजपा उनकी सरकार को गिराने में विफल रही, लेकिन वह उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में सफल रही।
उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड में पिछले पांच साल से सत्ता से बाहर रहने के बाद भाजपा हताश हो गई है। असम के मुख्यमंत्री ‘सुपारी’ लेकर पिछले एक साल से झारखंड में पक्षी की तरह मंडरा रहे हैं और मेरी सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं। भले ही वे सरकार गिराने में विफल रहे, लेकिन मुझे जेल भेजने में सफल रहे। झारखंड की जनता अब चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी।’’
झामुमो नेता ने दावा किया कि भाजपा झारखंड को ‘‘पूंजीपतियों’’ के हाथों में सौंपना चाहती है, जो खनिज संसाधनों को लूट लेंगे। भाजपा को ‘‘आदिवासी और दलित विरोधी’’ बताते हुए सोरेन ने आरोप लगाया कि इसने हाशिए पर पड़े लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा संविधान में संशोधन करने और आरक्षण को खत्म करने पर तुली हुई है। सोरेन ने दावा किया, ‘‘अगर हम इस चुनाव में कोई गलती करते हैं, तो भाजपा राज्य में परिसीमन लागू करके हमारे अधिकार छीन लेगी।’
मेघालय उपचुनावः गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर 90.84 प्रतिशत मतदान दर्ज
मेघालय में गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को 90.84 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे संपन्न हुआ।
मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडीआर तिवारी ने कहा कि पश्चिमी मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में गाम्बेग्रे उपचुनाव में बुधवार को बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए आए और मतदान प्रतिशत 90.84 प्रतिशत रहा।
मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की पत्नी मेहताब चांडी संगमा एनपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस से जिंगजांग एम मारक, तृणमूल कांग्रेस से साधियारानी एम संगमा, भाजपा से बर्नार्ड एन मारक और दो निर्दलीय उम्मीदवार सेंगकराबिर्थ मारक तथा जेरी ए संगमा भी मैदान में हैं।
गाम्बेग्रे निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि इस सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक सालेंग ए संगमा लोकसभा के लिए चुने गए। क्षेत्र में 15,923 महिलाओं समेत कुल 32,254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। पश्चिमी गारो हिल्स जिले में इस निर्वाचन क्षेत्र के 51 मतदान केंद्रों में से 31 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है।
चुनाव आयोग ने झारखंड में बतौर पर्यवेक्षक तैनात IPS को कार्य में कोताही के लिए निलंबित किया
निवार्चन आयोग ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के राजस्थान कैडर के एक अधिकारी को ‘ तत्काल प्रभाव से निलंबित’ करने का आदेश दिया है। आयोग ने यह कार्रवाई झारखंड विधानसभा चुनाव में बतौर पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए गए स्थान से बिना सूचित किये घर लौटने पर की है।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को किशन सहाय मीणा को ‘तत्काल प्रभाव से निलंबित’ करने और कर्तव्य में कोताही बरतने के लिए उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर करने का निर्देश दिया है।
निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को राजस्थान के मुख्य सचिव को निर्देश दिया, ‘‘ 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीना को कर्तव्य में कोताही बरतने और चुनाव अधिकारी से अपेक्षित दायित्वों को पूरा करने में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल निलंबित किया जाए...।’’ उन्हें झारखंड के गुमला जिले की सिसई, गुमला और बिशुनपुर सीट के लिए पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था।
सिद्धरमैया का दावा- कांग्रेस सरकार गिराने के लिए 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की गई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को बड़ा दावा किया कि विपक्षी बीजेपी ने उनकी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी विधायक ने यह पेशकश स्वीकार नहीं की जिसकी वजह से बीजेपी अब उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है।
मैसुरु में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सिद्धरमैया सरकार को किसी तरह से उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने (बीजेपी ने) 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की। उनके पास इतना पैसा कहां से आया? क्या पूर्व मुख्यमंत्रियों बी. एस. येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई, विपक्ष के नेता आर अशोक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने नोट छापे?’’
उन्होंने यह आरोप मैसुरु जिले के टी नरसीपुरा विधानसभा क्षेत्र में 470 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद लगाए। सिद्धरमैया ने कहा कि यह सब ‘रिश्वत का पैसा’ था। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने करोड़ों रुपये कमाए हैं। इस पैसे का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने प्रत्येक विधायक को 50 करोड़ रुपये की पेशकश की।’’
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘लेकिन इस पेशकश को हमारे किसी भी विधायक ने स्वीकार नहीं किया। इसलिए उन्होंने किसी भी तरह से इस सरकार को हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसीलिए वे ऐसा (झूठे मामले दर्ज कराना) कर रहे हैं।’’
महाराष्ट्र की जनता की इच्छा एक साथ आएं शरद-अजित पवार: नवाब मलिक
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इस बीच, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने बुधवार को कहा कि लाठी मारने से पानी अलग नहीं होता है। महाराष्ट्र की जनता और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि दोनों नेता और परिवार एक साथ आ जाएं। लेकिन यह निर्णय अजित पवार साहब और दादा को लेना है। सभी की इच्छा है कि दोनों नेता एक साथ आ जाएं, इसे कोई भी नकार नहीं सकता है।
झारखंड में इंडिया गठबंधन फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहा हैः मनिकम टैगोर
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "हमें आज की रिपोर्ट पर पूरा भरोसा है और झारखंड में 43 सीट हैं, इंडिया गठबंधन, जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन अधिकतम सीटें जीतने जा रही है और हम फिर से हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि बीजेपी ने नफरत और हर तरह की फर्जी कहानियों के जरिए चुनावों में ध्रुवीकरण करने की पूरी कोशिश की। लेकिन झारखंड के लोगों ने सच्चाई पर विश्वास किया और उन्होंने नफरत और भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ वोट किया
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे के बाबा रजा औद्योगिक एस्टेट क्षेत्र में भीषण आग लगी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो गयाः अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो गया, अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा। सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, उससे बड़ी टिप्पणी कोई और नहीं हो सकती।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia