बड़ी खबर LIVE: जब अमित शाह पैदा भी नहीं हुए थे, कांग्रेस ने तभी दे दिया था आरक्षणः प्रमोद तिवारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस को आरक्षण विरोधी पार्टी बताए जाने पर सांसद प्रमोद तिवारी ने करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब अमित शाह पैदा भी नहीं हुए थे, कांग्रेस ने उस समय आरक्षण दिया था।
जब अमित शाह पैदा भी नहीं हुए थे, कांग्रेस ने तभी दे दिया था आरक्षणः प्रमोद तिवारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस को आरक्षण विरोधी पार्टी बताए जाने पर सांसद प्रमोद तिवारी ने करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब अमित शाह पैदा भी नहीं हुए थे, कांग्रेस ने उस समय आरक्षण दिया था। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कहा, "यहां एक जोड़ने वाली सरकार को हटाया गया और उसकी जगह एक विश्वासघाती सरकार आई, जिसने सबका विश्वास तोड़ा। महाराष्ट्र की स्वाभिमानी जनता ने मन बना लिया है कि महायुति जाएगी और महाविकास अघाड़ी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। हमारा गठबंधन काफी मजबूत है और कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ा हुआ है।"
प्रमोद तिवारी ने अमित शाह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, "जब अमित शाह पैदा भी नहीं हुए थे, तब कांग्रेस ने आरक्षण दिया था। उन्हें इतिहास और संविधान पढ़ लेना चाहिए। मैं आरोप लगाता हूं कि बीजेपी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म कर मोदी-शाह का संविधान लाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस के जीते जी यह पूरा नहीं होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी के विचारों में अंग्रेजों का डीएनए है। डिवाइड एंड रूल अंग्रेजों का नारा था और बीजेपी ने भी उसे अपना लिया है। इसी बात को प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है इस देश की कुर्सी का, जिस पर नेहरू, इंदिरा, शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता बैठे हों, अब उस कुर्सी पर एक ऐसे प्रधानमंत्री बैठे हैं, जो जोड़ने के बजाय, तोड़ने की बात कर रहे हैं।"
प्रमोद तिवारी ने महायुति की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का स्टैंड साफ है, जो यह लोग देंगे, हम उससे ज्यादा देने जा रहे हैं। कांग्रेस विश्वसनीय है, इसलिए लोग हम पर विश्वास कर रहे हैं। तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। महाराष्ट्र में हम अपने एक-एक वादे को पूरा करेंगे।
झारखंड के आदिवासियों के बारे में बीजेपी मुखर है, पर मणिपुर हिंसा के बारे में चुप है: हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए दावा किया कि पार्टी झारखंड में आदिवासियों के मुद्दों पर बात करती रही है, लेकिन उसने मणिपुर में जातीय हिंसा पर चुप्पी साध रखी है, जिससे वहां आदिवासियों का जीवन प्रभावित हुआ है। रामगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा का एजेंडा सौहार्दपूर्वक रह रहे समुदायों को धर्म के नाम पर बांटना है।
सोरेन ने दावा किया, “भाजपा झारखंड के आदिवासियों के बारे में खूब बातें कर रही है और उनका एकमात्र हितैषी होने का दिखावा कर रही है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य (भाजपा) नेता मणिपुर हिंसा के बारे में चुप हैं। वहां रहने वाले आदिवासियों का जीवन हिंसा से प्रभावित हुआ है।” पिछले वर्ष मई से मणिपुर के मेइती और कुकी समुदायों के सदस्यों के बीच संघर्ष में 200 से अधिक लोग मारे गए। हिंसा भड़कने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया था, लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया।
चीन में कार भीड़ में घुसी, 35 लोगों की मौत, 43 अन्य घायल
दक्षिणी चीनी शहर झुहाई में एक भीषण कार हादसे में 35 लोगों की मौत हो गयी और 43 अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब 62 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी कार से एक खेल परिसर में व्यायाम कर रहे लोगों को रौंद दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। झुहाई शहर में ही इस समय देश का प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एयर शो चल रहा है।
स्थानीय पुलिस ने इसे ‘‘बड़ी क्रूर घटना’’ करार दिया। आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना सोमवार स्थानीय समयानुसार शाम 7:48 बजे के आसपास तब हुई जब लोग खेल केंद्र में व्यायाम कर रहे थे। चेन नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने चीनी समाचार पत्रिका कैक्सिन को बताया कि सोमवार को जब यह घटना घटी, तब कम से कम छह समूह नियमित सैर के लिए स्टेडियम में थे। उन्होंने बताया कि उनके समूह ने स्टेडियम के चारों ओर अपना तीसरा चक्कर पूरा किया ही था कि अचानक एक तेज गति से आती कार उनकी ओर बढ़ी और ‘‘कई लोगों को रौंद दिया।’’
बीबीसी की खबर के मुताबिक एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कैक्सिन को बताया, ‘‘कार ने गोलाकार में दौड़ी और वहां सभी क्षेत्रों पूर्व, दक्षिण, पश्चिम और उत्तर में लोग घायल हो गए।’’ घायलों में कई बुजुर्ग, किशोर और बच्चे भी शामिल हैं। बीबीसी ने बताया कि उसके संवाददाताओं को मंगलवार को स्टेडियम से रिपोर्टिंग करते समय फिल्मांकन बंद करने को कहा गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान फैन के रूप में हुई है और सुरक्षाकर्मियों ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे फैन को तत्काल पकड़ लिया।
प्रियंका गांधी वायनाड में ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही हैंः हिबी ईडन
वायनाड उपचुनाव पर कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा, "प्रियंका गांधी केरल में व्याप्त सभी राजनीतिक कारकों के कारण वायनाड में ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही हैं। उन्होंने अपने भाषणों से जिस तरह का माहौल बनाया है और लोगों को राहुल और प्रियंका गांधी दोनों पर जिस तरह का भरोसा है, वह देश के चुनावी इतिहास में एक छाप छोड़ने जा रहा है।
महाराष्ट्र चुनावः शरद पवार ने 'विश्वासघाती' छगन भुजबल को हराने का आह्वान किया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में पिछले साल बगावत के बाद शरद पवार ने अपने पूर्व विश्वासपात्र छगन भुजबल के येवला निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार को अपनी पहली रैली को संबोधित किया और 2019 के चुनावों में "गलत उम्मीदवार" देने के लिए लोगों से माफी मांगी।शरद पवार ने मतदाताओं से "विश्वासघाती" को हराने की भावुक अपील की, जो पिछले साल जुलाई में भुजबल के अजित पवार के साथ जाने से उन्हें लगी गहरी चोट को दर्शाता है।
एनसीपी (एसपी) प्रमुख ने खुलासा किया कि राकांपा में फूट के बाद भुजबल उनके घर पहुंचे और उनके व अजित पवार के बीच सुलह कराने की पेशकश की, लेकिन वह दोबारा कभी नहीं आए। शरद पवार ने कहा कि भुजबल की कमियों को नजरअंदाज करते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष से लेकर उपमुख्यमंत्री तक कई अहम पद सौंपे गए, बावजूद इसके उन्होंने राजनीतिक शालीनता की सभी सीमाएं लांघ दीं और उन्हें धोखा दिया। शरद पवार ने कहा कि भुजबल का उन्हें और दिवंगत बालासाहेब ठाकरे समेत अपने राजनीतिक गुरुओं को धोखा देने का इतिहास रहा है। उन्होंने मतदाताओं से इस दलबदलू नेता को सबक सिखाने का आह्वान किया।
सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है। मुंबई पुलिस के अनुसार, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज प्रसिद्धि पाने के लिए किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले गुरुवार को बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी। इस संदेश में "मैं सिकंदर हूं" के गीतकार का ज़िक्र किया गया था और कथित तौर पर गैंग की ओर से खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई वह वेंकटेश नारायण का है। मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कर्नाटक पहुंची। पुलिस ने वेंकटेश का फोन चेक किया गया तो पता लगा वह एक साधारण फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं है। जांच में पता चला कि कर्नाटक के रायचूर जिले में सोहेल पाशा ने एक बाजार में घूमते हुए वेंकटेश नारायण से कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा था।
पाशा ने ओटीपी के जरिए वेंकटेश के व्हाट्सएप नंबर पर लॉगिन किया और फिर उसी नंबर से मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश भेजा था। पुलिस ने आरोपी सोहेल पाशा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि धमकी के मैसेज में बताया गया था कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है। धमकी के मैसेज में कहा गया था कि एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर की थी।
सुप्रिया सुले ने उद्धव ठाकरे के बैग की बार-बार जांच पर उठाया सवाल, कहा- महाराष्ट्र में ऐसी गंदी राजनीति की जा रही है
एनसीपी (एससीपी) नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि यह कैसे संभव है कि केवल विपक्षी नेताओं के बैग की जांच की जाती है? उद्धव ठाकरे के बैग की दो बार जांच की गई। सत्ता में बैठे नेताओं की कोई जांच नहीं की जाती है। महाराष्ट्र में ऐसी गंदी राजनीति की जा रही है।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-1 में चलती कार में लगी आग, सवार दो लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का धरना जारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का धरना जारी है। वे PCS और RO/ARO परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवान मौजूद हैं।
महंगाई ने पिछले 14 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा, ये 'महंगाई मैन' मोदी की मेहनत का नतीजाः कांग्रेस
देश में अक्टूबर में खुदरा मंहगाई में बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि महंगाई ने पिछले 14 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह अब आरबीआई के तय मानक के पार जा चुकी है। महंगाई दर 6.21% तक पहुंच गई। खाद्य महंगाई 10.87% पहुंच गई। ये 'महंगाई मैन' मोदी की मेहनत का नतीजा है। महंगाई मैन के अथक परिश्रम से ही ये मुमकिन हो सका है।
गृह मंत्रालय ने CISF की पहली पूर्ण महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दी
पवन खेड़ा ने बीजेपी को दी चुनौती, कहा- किसी भी नेता को कांग्रेस शासित राज्य में भेजें
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम बीजेपी को चुनौती देते हैं कि वो किसी भी नेता को कांग्रेस शासित किसी भी राज्य में जाने के लिए नामित करें। उन्हें इन राज्यों के हर जिले में जाकर देखना चाहिए कि हमारी योजनाओं को कैसे लागू किया जा रहा है। नहीं तो उन्हें झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए। उन्हें अर्थव्यवस्था को संभालना नहीं आता। वो हर प्रोजेक्ट पर 40% कमीशन लेते हैं। हमने कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश में इसे साबित किया है और जब मनमोहन सिंह पीएम थे, तब हमने पूरे देश में इसे साबित किया, हमारी तमाम योजनाओं के बावजूद अर्थव्यवस्था पटरी पर थी और जीडीपी बढ़ रही थी।
महाराष्ट्रः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की लातूर में रैली से पहले उनके हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की गई
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एच.डी.कोटे में वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में भाग लिया और लोक नृत्य प्रस्तुत किया
मुंबई पुलिस को शाहरुख खान को धमकी मामले में रायपुर से गिरफ्तार फैजान खान की 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली
मणिपुर के जिरिबाम में मेइती समुदाय के दो पुरुषों के शव बरामद
मणिपुर के जिरिबाम जिले में मंगलवार को सुबह मेइती समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो बुजुर्गों के शव बरामद किए गए। जिरिबाम जिले में एक दिन पहले संदिग्ध उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आई के मुइवा ने बताया कि सोमवार को जिरीबाम में भड़की हिंसा के बाद से लापता तीन महिलाओं और तीन बच्चों को ढूंढने के लिए अभियान जारी है।
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए शुरू किए गए अभियान के दौरान लैशराम बालेन और माईबाम केशो के शव जकुराधोर करोंग क्षेत्र में मलबे में मिले। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर सोमवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी थी।
उन्होंने बताया, ‘‘जकुराधोर करोंग क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा कुछ दुकानों में आग लगाए जाने के बाद मेइती समुदाय के दो बुजुर्गों की मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि जिरिबाम जिला प्रशासन ने क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लागू की है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध उग्रवादियों के मारे जाने के विरोध में कुकी-जो बहुल पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार तड़के पांच बजे से ही ‘बंद’ आयोजित किया गया था।
कुकी-जो काउंसिल ने गोलीबारी में मारे गए लोगों के प्रति सामूहिक दुख और एकजुटता व्यक्त करने के मकसद से मंगलवार को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में पूर्ण ‘बंद’ का आह्वान किया। पुलिस ने कहा था कि सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। पुलिस ने बताया था कि मुठभेड़ फौजी वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों द्वारा जिरिबाम जिले में एक पुलिस थाने तथा निकटवर्ती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी करने के बाद हुई। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बोरोबेकरा में भारी गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर बतायी गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जिरिबाम में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही तथा पुलिसकर्मियों ने संवेदनशील स्थानों पर गश्त की। राज्य पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इंफाल घाटी में कई स्थानों से ताजा हिंसा की खबरें आईं, जहां दो पक्षों के सशस्त्र समूहों के बीच गोलीबारी हुई।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों ने आज सुबह इंफाल पश्चिम जिले के दो गांवों में कई मोर्टार गोले बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है और असम राइफल्स, सीआरपीएफ की अतिरिक्त टीम को अशांत क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
खेल मंत्रालय ने भारतीय दृष्टिबाधित टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने की मंजूरी दी
खेल मंत्रालय ने मंगलवार को 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम को दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की मंजूरी दे दी लेकिन उसे अभी गृह और विदेश मंत्रालय से हरी झंडी मिलना बाकी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया है कि उनकी टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती।
चौथा दृष्टिबाधित विश्व कप 22 नवंबर से तीन दिसंबर तक लाहौर और मुल्तान में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है। संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी मिलने के बाद भारतीय टीम 21 नवंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएगी। दृष्टिबाधित टीम को ऐसे समय में पाकिस्तान का दौरा करने की मंजूरी मिली है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया है कि उनकी टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती।
बीसीसीआई ने इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखा है जिससे चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अधर में लटक गया है। इस बीच भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ के महासचिव शैलेंद्र यादव ने कहा,‘‘हमारी टीम गुरुग्राम में अभ्यास कर रही है। खिलाड़ी अब विदेश मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें सकारात्मक फैसले की उम्मीद है।’’
भारत और पाकिस्तान के अलावा दृष्टिबाधित विश्व कप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और श्रीलंका की टीम भाग लेंगी। भारत इस टूर्नामेंट में पिछले तीन बार का चैंपियन है। उसने फाइनल में पाकिस्तान को दो बार जबकि बांग्लादेश को एक बार हराया। इस बीच पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद ने कहा कि भारतीय टीम हिस्सा ले या नहीं, टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में तेज गिरावट के चलते मंगलवार को निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से अधिक गिर गया। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने और एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुझान से स्थानीय बाजारों में कमजोरी आई।
बीएसई सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 948.31 अंक या 1.19 प्रतिशत गिरकर 78,547.84 पर आ गया था। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,29,525.42 करोड़ रुपये घटकर 4,37,24,562.57 करोड़ रुपये रह गया। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.26 प्रतिशत और मिडकैप में 0.98 प्रतिशत की गिरावट आई।
क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो बिजली में 2.79 प्रतिशत, उपयोगिताओं में 2.20 प्रतिशत, पूंजीगत सामान में 2.14 प्रतिशत, वाहन में 1.95 प्रतिशत, औद्योगिक उत्पादों में 1.82 प्रतिशत और धातु में 1.52 प्रतिशत की गिरावट हुई। बीएसई पर कुल 2,742 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,226 में तेजी आई और 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए।
कांग्रेस का घोषणापत्र झारखंड के लोगों के मुद्दों को ध्यान में रखकर बनाया गयाः बंधु तिर्की
झारखंड के लिए कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा, "यह घोषणापत्र झारखंड और यहां के लोगों के मुद्दों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कोविड काल के बाद इस (राज्य) सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई। लेकिन इस गठबंधन सरकार ने आगे बढ़कर अपने वादों को पूरा किया। नौकरी के अवसरों की कोई कमी नहीं रही है। इस सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में अधिक लोगों को नियुक्त किया है। सभी नौकरियों की नियुक्तियां पाइपलाइन में हैं और ये सभी इस सरकार के दोबारा बनने के बाद पूरी हो जाएंगी।"
अंग्रेज फूट डालो और राज करो की नीति पर विश्वास करते थे और बीजेपी उनकी इसी विचारधारा से प्रेरितः प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मुंबई में कहा कि अंग्रेज फूट डालो और राज करो की नीति पर विश्वास करते थे और बीजेपी उनकी इसी विचारधारा से प्रेरित है। उन्होंने उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अन्य नेताओं के बैग और वाहनों की जांच क्यों नहीं की जा रही है?
पीएम मोदी ने न कभी संविधान पढ़ा है और न ही वह इसका सम्मान करते हैंः राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के गोंदिया में एक चुनावी रैली में कहा कि मैं गारंटी से कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने न कभी संविधान पढ़ा है और न ही वह इसका सम्मान करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा दिन के 24 घंटे संविधान को खत्म करने के लिए काम करते हैं। प्रधानमंत्री से पूछिए कि उन्होंने पिछले दस वर्षों में कितने किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सोयाबीन, कपास उत्पादकों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा, गरीबों को स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
मध्य प्रदेश: विजयपुर उपचुनाव से पहले गोलीबारी में दो लोग घायल
मध्यप्रदेश के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से कुछ दिन पहले श्योपुर जिले के धनाच्या गांव में कुछ लोगों के सशस्त्र हमले में दो ग्रामीण घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाता पर्चियां सौंपे जाने से इनकार करने पर यह हमला किया गया।
इस घटना के बाद विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर मतदान से पहले मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार रात गोलीबारी में दो लोगों के घायल हो जाने की पुष्टि की है और ग्रामीणों ने एक महिला समेत तीन लोगों के घायल होने का दावा किया है।
झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 10 लाख युवाओं को रोजगार समेत किए कई बडे़ वादे
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने सात वादे- पक्के इरादे के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें जनात से कई बड़े वादे किए गए हैं।
झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 15 लाख रूपया तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा।
राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जायेगी साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा।
धान के MSP को 2400 रू0 से बढ़ाकर 3200 रुपये करने के साथ-साथ लाह साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जायेगी इमली, महुआ, विरोंजी साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50% तक की वृद्धि की जाएगी।
राशन वितरण 7 किलो ग्राम प्रति व्यक्ति किया जायेगा साथ ही गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450रू0 में दिया जायेगा।
1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना आदिवासी धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकप्लित।
दिसंबर 2024 से मंईंया सम्मान योजना के अन्तर्गत 2500 रुपये की सम्मान राशी दी जायेगी।
एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित। साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित।
लखनऊ: राज्य में विधानसभा उपचुनाव से पहले INDIA गठबंधन और बीजेपी का पोस्टर लगा
हिमाचल प्रदेश के मंडी में नायब सूबेदार राकेश कुमार का उनके पैतृक स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया
UDF (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) को बड़ी जीत मिलने जा रही है- कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल
महाराष्ट्र के किसानों से राहुल बोले- BJP सरकार सोयाबीन-कपास का नहीं देती सही दाम, INDIA सरकार आपका रखेगी ख्याल
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के किसानों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से माफी चाहता हूं। मुझे आज चिखली आना था। वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ पाया।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। BJP की सरकार सोयाबीन और कपास के किसानों को सही दाम नहीं देती है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि INDIA की सरकार आपका ख्याल रखेगी और तुरंत आपकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी।
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22वें राज्य स्तरीय यमुना घाटी खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले में भाग लिया
बंगाल: उत्तर 24 परगना के बारासात के मध्यमग्राम इलाके में ED द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा
जम्मू-कश्मीर: ताजा बर्फबारी के बाद सोनमर्ग की प्राकृतिक सुंदरता और बढ़ी
उत्तर प्रदेश के कासगंज में मिट्टी का एक बड़ा टीला ढहा, कुछ महिलाएं मिट्टी में दबीं
उत्तर प्रदेश के कासगंज में मिट्टी का एक बड़ा टीला ढह गया, जिसके नीचे कुछ महिलाएं दब गईं। महिलाएं अपने घरों के लिए मिट्टी लेने आई थीं।
अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से हिरासत में लिया
मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।
कारगिल: जोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का अभियान जारी
उत्तराखंड: देहरादून में कल देर रात एक कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, एक यात्री की हालत गंभीर
हरिद्वार: देवउठनी एकादशी के अवसर पर भक्तों ने हर की पौड़ी पहुंचकर गंगा नदी में पावन स्नान किया
दिल्ली: कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी की सतह पर जहरीला झाग तैरता हुआ दिखाई दे रहा है
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई में दिखाए गए काले झंडे, उनके काफिले को रोकने की कोशिश
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई में कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए हैं। साथ ही उनका काफिला रोकने की कोशिश भी की गई।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के चांदिवली विधानसभा सीट से अपने विधायक दिलीप लांडे के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। चुनाव प्रचार से लौटते समय मुख्यमंत्री को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia