बड़ी खबर LIVE: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ी, रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की तबीयत अचानक बिगड़ गईहै, उन्हें मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

30 Apr 2020, 1:14 AM

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ी, रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, उन्हें मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

29 Apr 2020, 11:31 PM

ओल्ड कश्मीर के नौहट्टा में एसएसबी जवानों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, चार जवानों को हल्की चोट

29 Apr 2020, 11:29 PM

तमिलनाडु से पांच लोगों को लेकर त्रिपुरा पहुंचा एंबुलेंस ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव


29 Apr 2020, 11:17 PM

गाजियाबाद में घर का सामान लेने निकला युवक दुल्हन लेकर लौटा, मां ने रखने से किया मना

गाजियाबाद के साहिबाबाद में घर का सामान लेने गए युवक के शादी करके दुल्हन के साथ लौटने पर मां ने घर में घुसने से रोक दिया। लड़के ने बताया कि उसने आज एक मंदिर में शादी की है, जहां के पुजारी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद वह हमें शादी का प्रमाण पत्र लेने में मदद करेगा।

29 Apr 2020, 10:39 PM

नागपुर में कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को दिया जन्म, तीन दिन बाद नवजात की होगी जांच


29 Apr 2020, 10:38 PM

यूपी में पुलिस वालों और उनके परिवारों की समस्या के समाधान के लिए पुलिस कोरोना सहायता ईकाई का गठन

29 Apr 2020, 10:36 PM

स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताने के लिए दिल्ली पुलिस ने एम्स का किया 'परिक्रमा'


29 Apr 2020, 10:34 PM

दिल्ली में राहत की खबर, आज कोई इलाका कन्टेन्मेंट जोन घोषित नहीं हुआ

29 Apr 2020, 9:59 PM

श्रीनगर में पहली मई से सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य, डीए ने दिए आदेश


29 Apr 2020, 9:35 PM

लॉकडाउन खोलने की तैयारी, 4 मई से कई जिलों में छूट, गृह मंत्रालय जारी करेगा गाइडलाइंस

केंद्र सरकार देशव्यापी लॉकडाउन हटाने की तैयारी कर रही है। इस सिलसिले में 3 मई को लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद देश के कई जिलों में 4 मई से तमाम तरह की छूट मिलेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय इस बारे में जल्द ही दिशा निर्देश जारी करेगा

29 Apr 2020, 9:10 PM

राहुल गांधी कल पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के साथ कोरोना के आर्थिक प्रभाव पर चर्चा करेंगे

देश समेत पूरी दुनिया पर छाए कोरोना संकट और इसके आर्थिक प्रभाव से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ रघुराम राजन के साथ बातचीत करेंगे। यह चर्चा कल सुबह 9 बजे होगा, जिसे कांग्रेस के विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।


29 Apr 2020, 8:29 PM

व्हाइट हाउस द्वारा राष्ट्रपति और पीएम को अनफॉलो करने पर राहुल गांधी ने जताई निराशा, बोले- विदेश मंत्रालय ध्यान दे

व्हाइट हाउस द्वारा राष्ट्रपति और पीएम को अनफॉलो करने पर राहुल गांधी ने निराशा जताई है। उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्रालय को इस पर ध्यान देना चाहिए।

29 Apr 2020, 8:25 PM

गुजरात में आज 14 कोरोना मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी


29 Apr 2020, 8:24 PM

बिहार के सभी जिलों में घर घर जाकर होगी कोरोना की स्क्रीनिंग- स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडे

29 Apr 2020, 8:14 PM

बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को बिहार वापस लाए सरकार, रखा जाए सभी का ख्याल- तेजस्वी यादव


29 Apr 2020, 8:11 PM

गुजरात में कोरोना के 308 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4082 हुई

29 Apr 2020, 7:51 PM

मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 2560 मामले सामने आए हैं

मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 2560 मामले सामने आए हैं और 130 लोगों की जान गई है। इंदौर में 1476 मामले और 65 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि भोपाल में 483 मामले और 14 मौतें हुई हैं।


29 Apr 2020, 7:51 PM

पाकिस्तान में पुंछ के मेंढर और किरनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया, सेना दे रही जवाब

29 Apr 2020, 7:40 PM

गृहमंत्री ने अंतरराज्यीय वाहनों के आवागमन की जो अनुमति दी उससे सबसे ज्यादा खुश प्रवासी मजदूर हैं पर ये लोग घर वापिस जाएंगे कैसे: अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि आज गृहमंत्री ने अंतरराज्यीय वाहनों के आवागमन की जो अनुमति दी उससे सबसे ज्यादा खुश प्रवासी मजदूर हैं पर ये लोग घर वापिस जाएंगे कैसे? मेरी सरकार से गुजारिश है कि इन लोगों को एक योजना बनाकर बसों, रेलगाड़ियों और अन्य वाहनों की मदद से इनके घर वापिस पहुंचाया जाए।


29 Apr 2020, 7:31 PM

ओडिशा के बालासोर में कोरोना के 3 मरीज मिले हैं सभी कोलकाता से लौटे थे

ओडिशा के बालासोर में कोरोना के 3 मरीज मिले हैं सभी कोलकाता से लौटे थे। इनमें से किसी में भी लक्षण नहीं दिख रहे थे, सभी क्वारंटीन में थे। इनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। राज्य में कोरोना के कुल मामले 125 हो गए हैं।

29 Apr 2020, 7:31 PM

जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने आज शाम पुंछ के शाहपुर और किरनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया


29 Apr 2020, 7:07 PM

चंडीगढ़ में आज 12 नए # COVID19 मामले सामने आए हैं

चंडीगढ़ में आज 12 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 68 हो गई है।

29 Apr 2020, 7:05 PM

जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 16 नए # COVID19 मामले सामने आए हैं


29 Apr 2020, 7:03 PM

मुंबई: धारावी में 14 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 14 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस इलाके में अब तक 344 कोरोना पीड़ित मिल चुके हैं। धारावी में आज कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

29 Apr 2020, 6:57 PM

मध्य प्रदेश में पटवारी ने गुटखा थूका, एक हजार का जुर्माना

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक पटवारी को सार्वजनिक स्थल पर गुटखा थूकना महंगा पड़ गया। उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना तो लगा ही, साथ में दो दिन का वेतन भी काटा गया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर एक हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। बताया गया है कि किरनापुर क्षेत्र की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम आयुषी जैन बुधवार को क्वारंटाइन सेंटर के निरीक्षण के लिए अन्य अधिकारियों के साथ पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटवारी राजुकमार लिल्हारे को गुटखा खाने के बाद थूकते हुए देख लिया। पटवारी को इस तरह सार्वजनिक स्थल पर थूकने के लिए उन्होंने फटकार भी लगाई।


29 Apr 2020, 6:52 PM

पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं पर्यटन मंत्री एम कृष्णा राव विधानसभा में उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ धरने पर बैठे

29 Apr 2020, 6:52 PM

बिहार में नौ और # COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं


29 Apr 2020, 6:37 PM

पंजाब में कोरोना वायरस के मामले 375 तक पहुंच गए हैं

पंजाब में कोरोना के मामले बढ़कर 375 हुए, 104 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 19 लोगों की अब तक इस वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है। एसएएस नगर में 73 मामले, जालंधर में 86 मामले और पटियाला में 63 केस सामने आ चुके हैंः

29 Apr 2020, 6:35 PM

पुलिस अधिकारियों को सीएम योगी का निर्देश, कहा- जिन भी लोगों ने पुलिस कर्मियों और मेडिकल टीम पर हमला किया है उनको ढूंढ निकालें

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कानपुर में कुछ लोगों ने दुस्साहस किया है, पुलिस अधिकारियों को साफ कर देना चाहता हूं कि जिन भी लोगों ने पुलिस कर्मियों और मेडिकल टीम पर हमला किया है उनको ढूंढ निकालें। इन सबके खिलाफ महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।


29 Apr 2020, 6:33 PM

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव दीपक मित्तल को कतर में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव दीपक मित्तल को कतर में भारत का अगला राजदूत और साथ ही मंत्रालय में संयुक्त सचिव पीयूष श्रीवास्तव को बहरीन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया।

29 Apr 2020, 6:30 PM

असम के10 लोग जिसमें 7 सीआरपीएफ जवान भी शामिल हैं, दिल्ली में कोरोना से पीड़ित मिले हैं: हिमंता बिस्वा शर्मा

असम सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि असम के10 लोग जिसमें 7 सीआरपीएफ जवान भी शामिल हैं, दिल्ली में कोरोना से पीड़ित मिले हैं।


29 Apr 2020, 6:09 PM

असम में कोरोना वायरस के 7 मामले हैंं: हेमंत बिस्वा शर्मा

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि वर्तमान में असम में 7 कोरोना सक्रिय मामले हैं। अब तक 37 व्यक्तियों ने #COVID19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है।

29 Apr 2020, 6:08 PM

हमने कुछ निर्णय लिए हैं जो सोमवार से लागू हो जाएंगे यदि सब कुछ ठीक हो जाए: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने फैसला किया जो अगर सबकुछ ठीक रहा तो सोमवार से लागू होगा। ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में कुछ छूट दी जाएगी, वहां स्टैंडअलोन शॉप और जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी। कंटेनमेंट वाले इलाकों में कोई छूट नहीं दी जाएगी।


29 Apr 2020, 5:57 PM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1813 नए मामले, 71 लोगों की मौत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1813 नए मामले, 71 लोगों की मौत। कुल मामले 31787 हुए, अब तक 1008 लोगों की मौत हुई।

29 Apr 2020, 5:50 PM

केंद्र सरकार ने देश में अलग-अलग जगह फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और श्रद्धालुओं को मूवमेंट की अनुमति दी

केंद्र सरकार ने देश में अलग-अलग जगह फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और श्रद्धालुओं को मूवमेंट की अनुमति दी। राज्यों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक-दूसरे से संपर्क कर आवाजाही सुनिश्चित करनी होगी।


29 Apr 2020, 5:37 PM

कोरोना से केवल .33 फीसदी मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि केवल .33 फीसदी मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं, 1.5 फीसदी लोग ऑक्सीजन सपॉर्ट पर हैं। 2.34 फीसदी मरीज आईसीयू में हैं। इससे पता चलता है कि किस तरह की सुविधा मरीजों को दी जा रही है।

29 Apr 2020, 5:29 PM

केरल में आज 10 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं


29 Apr 2020, 5:24 PM

पिछले 3 दिनों से देश में कोरोना के मामले दोगुने होने की दर 11.3 फीसदी है: डॉ हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 3 दिनों से देश में कोरोना के मामले दोगुने होने की दर 11.3 फीसदी है। हालांकि वैश्विक स्तर पर मृत्युदर 7 फीसदी है, वहीं हमारे यहां 3 फीसदी है। मृतकों में 86 फीसदी लोग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।

29 Apr 2020, 5:14 PM

21अप्रैल को नागपुर में #Coronavirus पॉजिटिव पाए जाने पर IGGMCH में भर्ती हुए एक 70वर्षीय व्यक्ति का आज निधन हो गया

महाराष्ट्र के IGGMCH डीन डॉ अजय केओलिया ने कहा कि 21अप्रैल को नागपुर में #Coronavirus पॉजिटिव पाए जाने पर IGGMCH (इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में भर्ती हुए एक 70वर्षीय व्यक्ति का आज निधन हो गया।


29 Apr 2020, 5:01 PM

झारखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने

29 Apr 2020, 4:45 PM

IIT हैदराबाद में निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूरों का पुलिस पर पथराव, घार जाने की कर रहे थे मांग

आईआईटी हैदराबाद में निर्माण स्थल पर काम कर रहे लगभग 2,400 प्रवासी मजदूरों ने आज सुबह घर वापस भेजने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ मजदूरों ने वहां तैनात पुलिस टीम पर पथराव किया, इसमें एक पुलिसकर्मी को चोट आई और पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।


29 Apr 2020, 4:36 PM

राजस्थान के कोटा से बंगला के लिए आज करीब 3 हजार छात्र होंगे रवाना: सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “राजस्थान के कोटा से आज शाम लगभग 2,500 से 3,000 छात्र बसों में सवार होंगे। उन्हें यहां

पहुंचने में 3 दिन लगेंगे।”

29 Apr 2020, 4:28 PM

'29 लाख 8 हजार श्रमिकों को 1000 रुपए की धनराशि का भुगतान किया गया'

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, “8140 औद्योगिक इकाइयों में लगभग 3,43,000 श्रमिक काम कर रहे हैं। इनमें से 294 सतत प्रक्रिया वाली इकाइयां हैं। 40 चीनी मीलों ने गन्ना कटाई और पिराई का अपना काम पूरा कर लिया है। 29 लाख 8 हज़ार श्रमिकों को 1000 रुपए की धनराशि का भुगतान किया गया है। कुल 290 करोड़ रुपया बांटा गया है।”


29 Apr 2020, 4:08 PM

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 2115 मामले सामने आ चुकी हैं

29 Apr 2020, 3:31 PM

पंजाब सरकार ने राज्य में दो हफ्ते और कर्फ्यू बढ़ाने का किया ऐलान, एक राहत की घोषणा भी की

पंजाब सरकार ने राज्य में दो हफ्ते और कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इसके साथ ही हर दिन सुबह 7 से सुबह 11 बजे तक कोरोना लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया गया है। सीएम ने कहा कि सुबह 7 से सुबह 11 बजे के बीच दुनकानें खुली रहेंगी। लोग इस दौरान अपने घरों से बाहर आ सकते हैं।


29 Apr 2020, 3:14 PM

जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर, अब तक तीन आतंकी मारे गए

29 Apr 2020, 3:08 PM

छत्तीसगढ़: राजयपुर में पेंट फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर


29 Apr 2020, 2:26 PM

बिहार में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 378 हुई

29 Apr 2020, 2:25 PM

अभिनेता इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी ने किया शोक व्यक्त

पीएम मोदी ने कहा, “इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”


29 Apr 2020, 2:18 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 29 नए मामले आए सामने

29 Apr 2020, 2:13 PM

ओडिशा में कोरोना वायरस के 3 नए मामले आए सामने


29 Apr 2020, 1:40 PM

इरफान खान के निधन पर मधुर भंडारकर ने जताया दुख

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा, “इरफान खान के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक बहुत प्रतिभाशाली, वे जमीन से जुड़े व्यक्ति थे। वह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी कई अभिनेताओं के लिए एक प्रेरणा रहे हैं। हम आपको याद करेंगे इरफान भाई। आपका प्रदर्शन विश्व स्तर पर याद किया जाएगा।”

29 Apr 2020, 1:27 PM

यूपी के आगरा में कोरोना के 21 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 425 हुई, अब तक 11 की मौत

आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने बताया, “जिले में 21 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब कुल मामलों की संख्या 425 हो गई है और कुल 11 मौतें हुई हैं, जबकि कोरोना के 69 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।”


29 Apr 2020, 1:18 PM

हरियाणा में कोरोन वायरस के कुल 308 मामले हैं, अब तक तीन लोगों की हो चुकी है मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 308 है, इसमें 224 डिस्चार्ज के मामले और 3 मौतें शामिल हैं। राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 81 है।

29 Apr 2020, 1:12 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कल 94 नए मामले आए सामने


29 Apr 2020, 12:49 PM

इरफान खान के निधन की खबर झंझोर देने वाली है: अजय देवगन

29 Apr 2020, 12:47 PM

इरफान खान की कमी हमेशा खलेगी: जॉन अब्राहम


29 Apr 2020, 12:46 PM

एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता इरफान खान का जाना दुखद: राहुल गांधी

29 Apr 2020, 12:44 PM

इरफान खान का जाना सिनेमा जगत के लिए बड़ा नुकसान: रणदीप हुड्डा


29 Apr 2020, 12:40 PM

अनुभव सिन्हा ने इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया

29 Apr 2020, 12:38 PM

दुनिया ने एक महान अभिनेता को खो दिया: परिणीति चोपड़ा


29 Apr 2020, 12:37 PM

इरफान खान के निधन पर सनी देओल ने शोक व्यक्त किया

29 Apr 2020, 12:36 PM

इरफान खान के निधन पर उर्मिला मातोंडकर ने दुख जताया


29 Apr 2020, 12:35 PM

अभिनेता इरफान खान की कमी हमेशा खलेगी: जॉनी लीवर

29 Apr 2020, 12:32 PM

फरहान अख्तर ने इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया


29 Apr 2020, 12:31 PM

इरफान खान का निधन की खबर दिल तोड़ देने वाली खबर है: अनुपम खेर

29 Apr 2020, 12:27 PM

इरफान खान का जाना बेचैन करने और दुख पहुंचाने वाली खबर: अमिताभ बच्चन


29 Apr 2020, 12:25 PM

इरफान खान के निधन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

29 Apr 2020, 12:22 PM

कवि कुमार विश्वास ने इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, “प्रथा, हासिल जैसी शुरुआती फ़िल्मों से आजतक भारतीय सिनेमा के प्रातिभ ग्लोबल अभिनेता,मेरे दोस्त इरफान का यूं जाना तोड़ गया।
“रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई !
इक बार तो खुद मौत भी घबरा गई होगी,
यूं मौत को सीने से लगाता नहीं कोई।”


29 Apr 2020, 12:21 PM

केंद्रीय प्रकाश जावड़ेकर ने इरफान खान के निधन पर जताया दुख

29 Apr 2020, 12:13 PM

नहीं रहे अभिनेता इरफान खान, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे।


29 Apr 2020, 11:47 AM

दिल्ली: 17 सैंपल में से 2 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई

29 Apr 2020, 11:34 AM

यूपी के फिरोजाबाद में क्वारंटाइन में रखे गए रेल कर्मी ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश में कोरोना से मचे कोहराम के बीच फिरोजाबाद में क्वारंटाइन रेल कर्मी ने खुदकुशी कर ली है। मृतक रेलकर्मी कंट्रोल ऑफिस में काम करता था। टूंडला के एक रेल अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एफएच हॉस्पिटल में रेल कर्मी को क्वारंटाइन किया गया था।


29 Apr 2020, 11:19 AM

लखनऊ में 'कोरोना वायरस प्रबंधन टीम -11' के साथ सीएम योगी ने की बैठक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की 'कोरोना वायरस प्रबंधन टीम -11' के साथ बैठक की।

29 Apr 2020, 11:09 AM

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 73 नए मामले आए सामने

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,332 है, इसमें 31 मौतें और 287 डिस्चार्ज के मामले शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है।


29 Apr 2020, 11:07 AM

दिल्ली: आजादपुर मंडी में जिस जगह पर पॉजिटिव पाए गए, वहां की दुकानें सील की गईं- सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बतया कि जिस जगह पर आजदपुर मंडी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले पाए गए हैं उसके आसपास की दुकानों को सील कर दिया गया है।

29 Apr 2020, 11:02 AM

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, 2 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 1 नक्सली की मौत हो गई है और 2 जवान घायल हो गए हैं।


29 Apr 2020, 10:36 AM

यूपी में लॉकडाउन के बीच ट्रक से टकराई छात्रों की रोडवेज बस, प्रयागराज से जा रहे थे कुशीनगर

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच हादसा हुआ है। प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस ट्रक में टकरा गई है। हादसे में बस में सवार 25 छात्र-छात्राएं, ड्राइवर और एक पुलिस कर्मी घायल बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, ड्राइवर समेत दो छात्राओं की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

29 Apr 2020, 10:08 AM

हैदराबाद: अंबरपेट कंटोनमेंट जोन के आसपास के इलाकों की तस्वीरें


29 Apr 2020, 9:40 AM

देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1897 नए केस आए सामने, 73 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1897 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान 73 लोगों की मौत हो गई है।

29 Apr 2020, 9:32 AM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 19 नए केस आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 2383 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं। इमनें जयपुर से 5, अजमेर से 11 , उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर से 1-1 केसा सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2383 हो गई है।


29 Apr 2020, 9:31 AM

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें

देश में लॉकडाउन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें दिख रही है। बॉर्डर पर पुलिस कर्मी लोगों के 'पास' और 'पहचान पत्र' की जांच कर रहे हैं।

29 Apr 2020, 9:27 AM

दिल्ली के आजादपुर मंडी में 11 व्यापारी मिले कोरोना पॉजिटिव, सील की गईं कई दुकानें

दिल्ली के आजादपुर मंडी में 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंडी में करोना मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई गई है। अब तक कई दुकानों को सील कर दिया गया है। मंडी में लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।


29 Apr 2020, 9:19 AM

उत्तराखंड: हरिद्वार के माखनपुर गांव में सर्वे करने गई स्वास्थ्य टीम पर हमला, केस दर्ज एक गिरफ्तार

29 Apr 2020, 9:17 AM

भुवनेश्वर में 77 साल के व्यक्ति में कोरोना की हुई पुष्टि

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भुवनेश्वर में 77 साल के एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। वह पिछले पॉजिटिव केस के संपर्क में आए थे। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 119 हैं।


29 Apr 2020, 8:46 AM

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 31332 हुई, अब तक 1007 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, देश में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनी मरीजों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है। इसमें 7635 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1007 लोगों की कोरोना वयारस से जान जा चुकी है।

29 Apr 2020, 8:40 AM

लखनऊ KGMU में लिए गए 725 सैंपल में से 20 के रिपोर्ट पॉजिटिव आए


29 Apr 2020, 8:39 AM

जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी

29 Apr 2020, 8:37 AM

हिमाचल प्रदेश: शिमला में आग लगने से 7 घर जले, 2 लोग घायल, एक लापता

हिमाचल प्रदेश के शिमला के चिरगांव क्षेत्र के शीशवाड़ी गांव में आग लगने से 2 व्यक्ति घायल और 7 घर जल गए हैं, 1 व्यक्ति लापता है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।


29 Apr 2020, 8:33 AM

उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 6:10 बजे खोले गए

उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 6:10 बजे खोले दिए। लॉकडाउन के कारण मंदिर में भक्तों को 'दर्शन' करने की अनुमति नहीं है।

राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “बाबा केदार के आशीर्वाद से हम कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य कामयाब होंगे। कोरोना के कारण इस बार आम जन दर्शन के लिए नहीं आ पा रहें। हम सभी के मन में बाबा केदार के लिए अपार श्रद्धा है। बाबा केदार अपने भक्तों पर स्नेह बनाये रखें, यही कामना है।”

29 Apr 2020, 8:31 AM

अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर 2200 लोगों की मौत


29 Apr 2020, 8:18 AM

फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर आज से सील, 12 बजे के बाद डॉक्टर-पुलिस को भी नहीं मिलेगी एंट्री!

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सारे बॉर्डर आज से सील कर दिए जाएंगे। दोपहर 12 बजे तक ही एंट्री की जा सकती है। हरियाणा सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि कि उसे लगता है कि दिल्ली आने जाने वालों से राज्य के लोगों को कोरोना से खतरा है। आज दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर, बैंक कर्मी और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में एंट्री नहीं कर सकेंगे, सिर्फ केंद्र सरकार के जारी पास से ही सील बॉर्डर में एंट्री मिलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia