बड़ी खबर LIVE: H-1B वीजा पर राहुल गांधी बोले- इसके रद्द होने से भारतीय और अमेरिकी कंपनियां होंगी प्रभावित

एच-1बी वीजा पर लागू अस्थायी निलंबन को खत्म करने के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अपने H-1B कार्यक्रम के माध्यम से भारत के विशाल प्रतिभा पूल का लाभ उठाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

02 Jul 2020, 11:42 PM

श्रीनगर के मालबाग में एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकी ढेर, मुठभेड़ अभी भी जारी

02 Jul 2020, 11:14 PM

तमिलनाडु में हिरासत में मौत मामले में कोर्ट ने इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को जेल भेजा

02 Jul 2020, 11:07 PM

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जाइडस कैडिला के कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दी


02 Jul 2020, 10:56 PM

तेलंगाना में कोरोना का कहर जारी, आज फिर 1213 नए केस मिले, 8 मरीजों की मौत

02 Jul 2020, 10:55 PM

कर्नाटक में हल्के या बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज ही होम आइसोलेशन में रहेंगे, सरकार का निर्देश


02 Jul 2020, 10:52 PM

श्रीनगर के मालबाग इलाके में मुठभेड़ जारी, पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों की कार्रवाई जारी

02 Jul 2020, 10:27 PM

वाशिंगटन में मरम्मत के बाद महात्मा गांधी की प्रतीमा का अनावरण हुआ, भारतीय राजदूत रहे मौजूद

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत संधू के साथ अमेरिका के उप मंत्री स्टीफन बिगन ने आज वाशिंगटन में महात्मा गांधी की प्रतिमा का उद्घाटन किया। वाशिंगटन डीसी में एक पार्क में स्थित एक प्रतिमा को 3 जून को जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़ दिया गया था।


02 Jul 2020, 10:20 PM

झारखंड में आज कोरोना के 60 नए केस मिले, 57 संक्रमित ठीक होकर लौटे, कुल केस 2585 पहुंचा

02 Jul 2020, 10:07 PM

कोरोना के अलग-अलग लक्षण वाले मरीजों के होम आइसोलेशन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का नया दिशानिर्देश


02 Jul 2020, 10:05 PM

दिल्ली सरकार 10 से 26 जुलाई तक पौधारोपण अभियान चलाएगी, 31 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य

02 Jul 2020, 10:04 PM

कश्मीर के बारामूला में अवकाफ कमेटी और पंचायती राज की मदद से चल रही हैं सामुदायिक कक्षाएं


02 Jul 2020, 9:57 PM

हरियाणा में आज कोरोना के 568 नए केस मिले, जबकि 11 संक्रमितों ने दम तोड़ा, कुल केस 15509

02 Jul 2020, 9:50 PM

कोरोना के लिए ट्रंप ने फिर चीन पर बोला हमला, कहा- चीन ने जानबूझकर महामारी फैलने दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कोरोना के लिए चीन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो हुआ वह कभी नहीं होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे होने दिया। हमने नए ट्रेड डील पर हस्ताक्षर किए ही थे, जिसकी स्याही भी नहीं सूखी थी और तभी ये सबकुछ हो गया।


02 Jul 2020, 9:35 PM

बिहार में 15 साल के लालू राज में हुई किसी भी भूल के लिए तेजस्वी यादव ने मांगी माफी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ठीक है 15 साल हम लोग सत्ता में रहे। पर हम तब सरकार में नहीं थे, हम तो छोटे थे। पर इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया। उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं।

02 Jul 2020, 9:28 PM

गुरुग्राम में सिटी बस सेवा 6 रूट पर हुई शुरू, कुल 68 बसों को लगाया गया


02 Jul 2020, 9:27 PM

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 245 नए केस मिले, 8 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 14106 पहुंची

02 Jul 2020, 9:25 PM

असम के गुवाहाटी में 83 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन उल्लंघन में 36 लोग गिरफ्तार


02 Jul 2020, 9:13 PM

राजस्थान के सीकर में सीआरपीएफ जवान दीपचंद वर्मा का अंतिम संस्कार हुआ, कश्मीर में हुए थे शहीद

02 Jul 2020, 9:11 PM

महाराष्ट्र में आज फिर 6330 नए कोरोना केस मिले, 24 घंटे में 125 की मौत


02 Jul 2020, 9:10 PM

सीबीआई द्वारा अपने खिलाफ केस दर्ज किए जाने पर मुंबई एयरपोर्ट लिमिटेड ने आश्चर्य जताया

02 Jul 2020, 8:50 PM

गोवा में कोरोना के 95 नए मामले, राज्य में कुल 744 एक्टिव केस


02 Jul 2020, 8:48 PM

बिहार में कोरोना के 290 केस, कुल संक्रमितों की संखियी 10683 हुई

02 Jul 2020, 8:47 PM

राजस्थान में कोरोना के 350 नए केस, राज्य में कुल मामले 18662


02 Jul 2020, 8:30 PM

दिल्ली में कोरोना के 2373 नए केस, 61 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 92175 हुई

02 Jul 2020, 8:19 PM

मुंबई में कोरोना के 1554 नए केस, 57 लोगों की मौत


02 Jul 2020, 8:11 PM

मुंबई के धारावी में कोरोना के 19 नए मामले, 2 लोगों की मौत

02 Jul 2020, 8:02 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 649 नए मामले, 16 की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 19819 हुई


02 Jul 2020, 8:01 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 154 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 7849 हुई

02 Jul 2020, 7:56 PM

मणिपुर में कोरोना के 19 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1279 हुई


02 Jul 2020, 7:52 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2984 हुई

02 Jul 2020, 7:38 PM

चंडीगढ़ में कोरोना के 4 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 450 हुई


02 Jul 2020, 7:30 PM

कर्नाटक में कोरोना के 1502 नए मामले, 19 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 18016 हुई

02 Jul 2020, 7:10 PM

पंजाब में कोरोना के 120 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 5784 हुई


02 Jul 2020, 7:09 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 4343 नए केस, 57 लोगों की मौत

02 Jul 2020, 6:51 PM

पिछले 24 घंटों में 11,881 लोग देशभर में कोरोना से ठीक हुए हैं: भारत सरकार

भारत सरकार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 11,881 लोग देशभर में कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 3,59,859 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 59.52 हो चुका है। फिलहाल देश में 2,26,947 ऐक्टिव केस हैं।


02 Jul 2020, 6:26 PM

बिहार में अकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या पहुंची 20

02 Jul 2020, 6:23 PM

योगी आदित्यनाथ, खट्टर और केजरीवाल के साथ गृह मंत्री अमित शाह की बैठक खत्म


02 Jul 2020, 6:16 PM

हम उम्मीद करते हैं कि चीनी पक्ष द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के हिसाब से जल्द से जल्द सीमाई इलाकों में शांति बहाली सुनिश्चित करेगा: अनुराग श्रीवास्तव

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि चीनी पक्ष द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के हिसाब से जल्द से जल्द सीमाई इलाकों में शांति बहाली सुनिश्चित करेगा। 2012 में इतालवी टैंकर एनरिका लैक्सी और भारतीय फिशिंग बोट सेंट एंथनी के मामले आर्बिट्रल ट्राइब्यूनल ने भारतीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया को UNCLOS के तहत माना है।

चीनी ऐप बैन पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया, भारत में ऑपरेट करते हुए सबको भारतीय मंत्रालयों और विभिन्न विभागों के नियमों और कानूनों को पालन करना होता है। इसमें डेटा सिक्यॉरिटी और भी प्राइवेसी भी शामिल है।

02 Jul 2020, 6:14 PM

उत्तराखंड: इस समय में 2947 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनमें से 2317 मरीज ठीक हो चुके है

उत्तराखंड में वर्तमान में 2947 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनमें से 2317 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य का रिकवरी दर 78.62% है जबकि राष्ट्रीय औसत 59.43 है। पॉजिटिव केस दोगुना होने की दर 46 दिन है, जो राष्ट्रीय औसत 23 दिन से अधिक है


02 Jul 2020, 5:55 PM

बिहार में वज्रपात से 17 लोगों की मौत

बिहार में गुरुवार को एकबार फिर आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक वज्रपात की चपेट में आने से राज्य में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है। पटना पुलिस के मुताबिक, पटना के दुल्हिन बाजार में वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। इधर, आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिलों से फोन पर मिली सूचना के मुताबिक राज्य में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें पटना में पांच, पूर्वी चंपारण चार, समस्तीपुर और कटिहार में तीन-तीन तथा शिवहर में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है।

02 Jul 2020, 5:53 PM

H-1B वीजा पर राहुल गांधी बोले- इसके रद्द होने से भारतीय और अमेरिकी कंपनियां होंगी प्रभावित

एच-1बी वीजा पर लागू अस्थायी निलंबन को खत्म करने के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अपने H-1B कार्यक्रम के माध्यम से भारत के विशाल प्रतिभा पूल का लाभ उठाया है। इसका निलंबन लाखों भारतीयों और अमेरिकी कंपनियों को प्रभावित करेगा। इसे निरस्त किया जाना चाहिए।


02 Jul 2020, 5:53 PM

दिल्ली: अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल, खट्टर और योगी आदित्यनाथ के साथ की बैठक

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ की बैठक।

02 Jul 2020, 5:49 PM

कोलकाता में कोरोना से भारतीय सेना के ब्रिगेडियर की मौत

पूर्वी कमान मुख्यालय में तैनात भारतीय सेना के एक ब्रिगेडियर की गुरुवार को कोलकाता में कोरोना वायरस से मौत हो गई है। ब्रिगेडियर बिकाश सन्याल फोर्ट विलियम में तैनात थे, जहां उन्हें कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। पूर्वी कमान के सूत्रों ने कहा कि उन्हें पॉजिटिव पाए जाने के बाद अलीपुर में सेना के कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने कहा कि उनकी पत्नी और बेटी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, और उनका इलाज चल रहा है। अधिकारी ब्रिगेडियर के संपर्को का पता लगा रहे हैं।


02 Jul 2020, 5:10 PM

कोरोना वायरस: सावन में वाराणसी के मंदिरों के लिए बने सख्त नियम

कोरोना वायरस के प्रसार के बीच धार्मिक शहर वाराणसी सावन के पावन महीने में भक्तों की भीड़ को संभालने के लिए अपनी कमर कस रहा है। आगामी 6 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के पवित्र महीने के साथ ही वाराणसी में जिला प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी मंदिर में सामाजिक दूरी के दिशानिदेशरें का उल्लंघन करता हुआ पाया गया और भीड़ की जांच का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो मंदिर को तुरंत बंद कर दिया जाएगा।

02 Jul 2020, 5:00 PM

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 65 साल की उम्र से ऊपर के लोग पोस्टल बैलेट का कर सकते हैं इस्तेमाल


02 Jul 2020, 4:53 PM

उत्तराखंड पुलिस ने नकली करेंसी के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड कि चंपावत पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 4 लाख रुपए की नकली करेंसी बरामद हुई है। इनके पास नकली नोट बनाने के उपकरण भी मिले। IPC की धारा 489 A C D के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

02 Jul 2020, 4:48 PM

यूपी के बलिया जिले में आसामानी बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 12 घायल


02 Jul 2020, 4:39 PM

महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर में भारी बारिश का अलर्ट जारी

02 Jul 2020, 4:38 PM

उत्तराखंड पुलिस ने 'कांवड़ मेला-2020' के निलंबित करने का नोटिस जारी किया

उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना की वजह से 'कांवड़ मेला-2020' के निलंबित करने का नोटिस जारी किया है और श्रद्धालुओं से हरिद्वार नहीं आने का अनुरोध किया, क्योंकि जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं।


02 Jul 2020, 4:27 PM

डिफेंस अक्वीजिशन काउंसिल ने 38,900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी

डिफेंस अक्वीजिशन काउंसिल ने 38,900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इनमें से 31130 करोड़ के प्रॉजेक्ट भारतीय कंपनियों के हैं। पिनाका रॉकेट लॉन्चर्स, कॉम्बेट वीइकल अपग्रेड और सेना के लिए सॉफ्टवेयर वाले रेडियो खरीदने को मंजूरी भी दी गई है।

02 Jul 2020, 4:20 PM

मुंबई में अगले 2 से 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग


02 Jul 2020, 4:00 PM

24 घंटे में यूपी में 817 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं: अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव

यूपी के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 817 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 6869 हो गई है। रिकवर होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 17221 है। प्रदेश का रिकवरी दर 69.36 चल रहा है जबकि 59.43% देश का रिकवरी दर है। अब तक 735 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

02 Jul 2020, 3:38 PM

यूपी में स्वास्थ्य क्षेत्र में दुर्दशा से लोग बेहाल और योगी सरकार जमीनी हकीकत से मुंह मोड़े बैठी है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ दिनों पहले ही संभल में परिजनों को शव ठेले पर ले जाना पड़ा था। खबरों के अनुसार वैसी अमानवीय घटना अब हापुड़ में घटी जहां परिजनों को शव ई-रिक्शा पर ले जाना पड़ा। यूपी में स्वास्थ्य क्षेत्र में दुर्दशा के सैकड़ों समाचार आ रहे हैं पर यूपी सरकार जमीनी हकीकत से मुंह मोड़े बैठी है।


02 Jul 2020, 3:31 PM

पीएम मोदी ने आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की

पीएम मोदी ने आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने उनके 75वें विक्ट्री डे परेड के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने कोविड -19 वैश्विक महामारी के नकारात्मक परिणामों को दूर करने के लिए दोनों देशों द्वारा किए गए प्रभावी उपायों पर ध्यान दिया और कोरोना के बाद दुनिया की चुनौतियों से संयुक्त रूप से निपटने के लिए निकट भारत-रूस संबंधों के महत्व पर सहमति व्यक्त की।

02 Jul 2020, 3:29 PM

नीतीश कुमार जी का राज भ्रष्टाचारियों का राज है, यहां सिर्फ भ्रष्टाचारियों का बोल बाला है: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगभग 30लाख से भी ज्यादा लोग वापिस आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश जी को कहा है कि ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप सब लोगों को रोजगार दें और जल्द ही इन 30लाख लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवाएं। बिहार में तो पहले से ही 5-6करोड़ लोग बेरोजगार हैं। नीतीश कुमार जी का राज भ्रष्टाचारियों का राज है। यहां सिर्फ भ्रष्टाचारियों का बोल बाला है। जाति प्रमाण पत्र या डेथ सर्टिफिकेट बनवाना हो या किसी योजना का लाभ उठाना हो तो नीतीश जी के राज में बिना घूस या कमीशन के पूरा नहीं हो पाता


02 Jul 2020, 3:18 PM

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

02 Jul 2020, 3:10 PM

रूस के मास्को से मध्य प्रदेश के लगभग 143 लोगों को एक विमान इंदौर पहुंचा


02 Jul 2020, 2:52 PM

बिहार: पटना में गंगा नदी में नहाते समय तीन लोग डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

02 Jul 2020, 2:43 PM

देश में जल्द ही कोरोना केस एक करोड़ तक पहुंच सकता है


02 Jul 2020, 2:10 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 845 नए केस आए सामने, 5 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 845 नए मामले और 5 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,097 हो गई है जिसमें से 8,586 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 198 हो गई है।

02 Jul 2020, 1:53 PM

लद्दाख में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, करगिल में था केंद्र

लद्दाख में कारगिल के नॉर्थ-नॉर्थवेस्ट में 119 किमीटर दूर आज 13:11 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.5 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।


02 Jul 2020, 1:48 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख दौरा रद्द

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का प्रस्तावित लद्दाख दौरा रद्द किया गया। राजनाथ सिंह कल यानी शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करने वाले थे। उनके कार्यक्रम को फिर से शेड्यूल किया जा रहा है।

02 Jul 2020, 1:45 PM

दिल्ली को 3 से 4 दिन बाद मिलेगी गर्मी से राहत: मौसम विभाग

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने कहा, “दिल्ली में अभी 3 या 4 दिन और गर्मी रहेगी। लेकिन 4 या 5 जुलाई को हल्की बारिश होगी।”


02 Jul 2020, 1:29 PM

मध्य प्रदेश: नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद सीएम शिवराज पहली कैबिनेट बैठक की

02 Jul 2020, 1:25 PM

कोरोना: केरल सरकार ने मरीजों को लेकर गाइडलाइंस में बदलाव किए

केरल सरकार ने डिस्चार्ज कोरोना मरीज के दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है। पहले पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद से 10वें दिन में एसिम्टोमैटिक का टेस्ट किया जाएगा और पहला टेस्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज़ को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया जाएगा।


02 Jul 2020, 1:08 PM

109 जोड़ी प्राइवेट ट्रेनें चलाने की खबर पर राहुल गांधी बोले- याद रहे, देश की जनता करारा जवाब देगी

रेलवे द्वारा 109 जोड़ी प्रइवेट ट्रेनें चलाने की खबर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ रेल गरीबों की एकमात्र जीवन रेखा है और सरकार उनसे ये भी छीन रही है। जो छीनना है, छीनिये। लेकिन याद रहे- देश की जनता इसका करारा जवाब देगी।”

02 Jul 2020, 12:17 PM

जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो आगे आए और प्लाज्मा डोनेट करें: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अभी तक लोगों को प्लाज्मा लेने में दिक्कत आ रही थी। अब प्लाज्मा बैंक बन जाने से उम्मीद करते हैं कि लोगों की दिक्कत कम होगी। लेकिन ये प्लाज्मा तभी सफल होगा जब लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करेंगे। जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो आगे आए और प्लाज्मा डोनेट करें।”

सीएम केजरीवाल ने कहा, “प्लाज्मा डोनेट वही लोग कर सकतें हैं जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हो, जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो और वजन 50 किलो. से कम न हो। लेकिन जो महिलाएं एक बार भी प्रेग्नेंट हुई हो और जिन व्यक्तियों को कॉम्बिडिटीज है वो लोग प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकतें।”


02 Jul 2020, 11:55 AM

डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

02 Jul 2020, 11:46 AM

बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 188 नए केस आए सामने, कुल संक्रमित 10 हजार के पार

बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10,393 हो गई है।


02 Jul 2020, 11:24 AM

लखनऊ: सीएम योगी ने 'कोविड प्रबंधन टीम -11' के अधिकारियों के साथ बैठक की

02 Jul 2020, 11:23 AM

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली आज देश को संबोधित कर सकते हैं


02 Jul 2020, 11:16 AM

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सीमा पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने आज सुबह लगभग 09:30 बजे पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही हैं।

02 Jul 2020, 10:47 AM

ओडिशा में कोरोना के 229 नए मामले आए सामने

1 जुलाई को ओडिशा में 229 और कोरोना के मामले सामने आए हैं और 164 ठीक हो चुके मामले रिपोर्ट की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 7545 हो गई है जिसमें 5353 ठीक और 2157 सक्रिय मामले शामिल हैं।


02 Jul 2020, 10:32 AM

छत्तीसगढ़: बीजापुर में कांस्टेबल के घर नक्सली हमला, कांस्टेबल की मौत, माता-पिता घायल

02 Jul 2020, 9:59 AM

नागालैंड में कोरोना के 34 नए केस आए सामने

नागालैंड में कोरोना के 34 नए पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए हैं। कुल मामलों की संख्या 535 हो गई है, जिसमें 353 सक्रिय मामले, 182 ठीक और अब तक कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।


02 Jul 2020, 9:59 AM

मध्य मैक्सिकन शहर इरापुतो में गोलीबारी कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की खबर

02 Jul 2020, 9:57 AM

मुंबई सेंट्रल जेल में अब तक 363 कैदी और 102 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, 4 की हो चुकी है मौत


02 Jul 2020, 9:48 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 19148 नए केस आए सामने, 434 लोगों की मौत

देश में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे में कोरोना के 19,148 नए केस सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है।

02 Jul 2020, 9:22 AM

तमिलनाडु सरकार ने रामेश्वरम में धार्मिक स्थलों को दर्शनार्थियों के लिए फिर से खोला


02 Jul 2020, 9:14 AM

यह कहना कि सोपोर में CRPF ने स्थानीय नागरिक को कार से निकाल कर गोली मार दी, झूठ है: CRPF के ADG

जम्मू-कश्मरी के सोपोर में आतंकी हमले में स्थानीय नागरिक मौत पर सीआरपीएफ के एडीजी जुल्फिकार हसन ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। कुछ लोगों का यह कहना कि सीआरपीएफ ने उन्हें (नागरिक को) वाहन से बाहर निकाला और गोली मार दी। यह पूरी तरह से असत्य है।”

02 Jul 2020, 8:58 AM

देश में 1 जुलाई तक कोरोना के 90,56,173 सैंपल टेस्ट किए गए: ICMR

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में 1 जुलाई तक कोरोना के कुल 90,56,173 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2,29,588 सैंपल कल टेस्ट किए गए।


02 Jul 2020, 8:38 AM

मुंबई एयरपोर्ट स्कैम: GVK ग्रुप और एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

02 Jul 2020, 8:36 AM

पिछले 2 दिनों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 5800 वाहन जब्त किए गए: मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस के मुताबिक, पिछले 2 दिनों में कोरोना लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 5800 वाहनों को जब्त किया गया है। 30 जून को 3508 वाहनों को जब्त किया गया और 1 जुलाई को 2369 वाहनों को जब्त किया गया।


02 Jul 2020, 8:23 AM

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमले में शहीद होने वाले CRPF जवान को दी गई श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों हमले में सहीद सीआरपीएफ जवान को श्रद्धांजलि दी गई। कल सोपोर में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए थे और 1 जवान शहीद हो गया था।

02 Jul 2020, 8:18 AM

दिल्ली: इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन के पास लोग सुबह की सैर, जॉगिंग और साइकिलिंग करते दिखे


02 Jul 2020, 8:12 AM

दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे

02 Jul 2020, 8:08 AM

मिजोरम में 24 घंटे में एक भी कोरोना का केस नहीं आया सामने

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 382 सैंपलों के टेस्ट में से कोई भी नया मामला नहीं आया। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 160 है। 123 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, सक्रिय मामले की संख्या 37 है। फिलहाल कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।


02 Jul 2020, 8:07 AM

तूतीकोरिन में हिरासत में बाप-बेटे की मौत के मामले में 3 और पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

02 Jul 2020, 8:05 AM

मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने वीडी शर्मा और प्रभात झा को कानूनी नोटिस भेजा

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा और बीजेपी नेता प्रभात झा को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने उनके खिलाफ "गलत तरीके से झूठे और आधारहीन बयान" फैलाए हैं।


02 Jul 2020, 7:57 AM

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 52 हजार नए केस आए सामने

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना के 52 हजार नए केस सामने आए हैं। यह एक दिन में मिलने वाली संक्रमित मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26 लाख के पार पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia