बड़ी खबर LIVE: आंध्र प्रदेश के सीएमओ ने खड़े किए हाथ, सीएम को लिखा- कोरोना खत्म नहीं हो सकता, साथ जीना होगा

आंध्र प्रदेश के सीएमओ ने सीएम जगनमोहन रेड्डी को भेजे पत्र में कहा है कि कोविड-19 को खत्म नहीं किया जा सकता, इस सच्चाई को स्वीकारना होगा और संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी बरतते हुए इसके साथ जीना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि कई उपायों के बावजूद हम वायरस पर काबू नहीं पा सके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

23 May 2020, 11:19 PM

उत्तर प्रदेश के सीएम को बम ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी देने वाले को महाराष्ट्र एटीएस ने पकड़ा

23 May 2020, 11:17 PM

पश्चिम बंगाल में तूफान से तबाही में राहत के काम के लिए ओडिशा से दमकलकर्मी रवाना

23 May 2020, 11:15 PM

अकेले पुणे में आज कोरोना के 269 नए केस मिले, 7 संक्रमितों की हुई मौत


23 May 2020, 11:14 PM

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 33 नए केस मिले, एक शख्स ने तोड़ा दम

23 May 2020, 10:26 PM

तेलंगाना में आज कोरोना के 52 नए केस मिले, राज्य में 1813 संक्रमित


23 May 2020, 10:25 PM

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 54 नए केस मिले, 1569 हुई संक्रमितों की संख्या

23 May 2020, 10:20 PM

दिल्ली में एक फेरी वाले के आम लूटने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया


23 May 2020, 10:10 PM

उत्तराखंड के श्रीनगर के जंगलों में लगी भीषण आग, कई हेक्टेयर में फैली आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल

23 May 2020, 10:09 PM

महाराष्ट्र में 73 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को हराया, जानलेवा वायरस से जीतकर लौटीं घर


23 May 2020, 9:41 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 248 नए केस मिले, 7 संक्रमितों की मौत

23 May 2020, 9:36 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2608 नए मरीज मिले, 60 की मौत, संक्रमितों की संख्या 47190 हुई


23 May 2020, 9:31 PM

आंध्र प्रदेश के सीएम को सीएमओ ने भेजा पत्र- कोरोना को खत्म नहीं किया जा सकता, साथ जीना होगा

आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी को राज्य के सीएमओ ने पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 को समाप्त नहीं किया जा सकता, हमें इस वास्तविकता को स्वीकार करना होगा और संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतते हुए इसके साथ जीना होगा। साथ ही उन्होने कहा है कि वास्तविकता यह है कि कई उपायों के बावजूद हमने वायरस पर काबू नहीं पाया है।

23 May 2020, 9:29 PM

महाराष्ट्र सरकार ने अपने लॉकडाउन आदेश में नहीं किया संशोधन, राज्य में हवाई यात्रा की मंजूरी नहीं


23 May 2020, 9:27 PM

पश्चिम बंगाल में बिजली-पानी की सप्लाई बहाली मांग को लेकर उग्र हुआ प्रदर्शन, ट्रक को जलाया

23 May 2020, 9:24 PM

SAI के दिशानिर्देशों के बाद चंडीगढ़ में आज से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुले, आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य


23 May 2020, 9:21 PM

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में तूफान के बाद से बाधित पानी और बिजली सप्लाई के लिए सड़क पर उतरे लोग

23 May 2020, 9:19 PM

मुंबई में आज कोरोना के 1566 नए केस मिले, 40 संक्रमितों की मौत


23 May 2020, 9:04 PM

पंजाब में कोरोना के 16 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2045 हुई

23 May 2020, 9:01 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 201 नए केस, 9 और लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6371 हुई


23 May 2020, 8:53 PM

उत्तराखंड में आज कोरोना के 72 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 244 हुई

23 May 2020, 8:48 PM

दिल्ली: क्वारंटीन नियमों के विरोध में उतरे डॉक्टर, कैंडल जला कर किया विरोध


23 May 2020, 8:24 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 80 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 1569 हुई

23 May 2020, 8:20 PM

अहमदाबाद में कोरोना के 277 नए मामले, 24 और लोगों की मौत


23 May 2020, 8:15 PM

गुजरात में कोरोना के 396 नए केस, 27 और लोगों की मौत 

23 May 2020, 8:14 PM

सिक्किम भारत का अभिन्न अंग, ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सीएम केजरीवाल


23 May 2020, 8:11 PM

अम्फान चक्रवात से ओडिशा में 500 कर पूरी तरह से तबाह

23 May 2020, 8:07 PM

गुजरात: सुरत के एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर


23 May 2020, 8:03 PM

दिल्ली: सिग्नस ऑर्थोकेयर अस्पताल में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

23 May 2020, 8:02 PM

देशभर में सोमवार को मनाई जाएगी ईद, जामा मस्जिद के शाही इमाम का ऐलान


23 May 2020, 7:53 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के 2608 नए केस, 60 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2608 नए संक्रमित सामने आए हैं। आज कोरोना के कारण 60 और लोगों की मौत हो गई है। अब राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 47,190 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 1577 हो गई है।

23 May 2020, 7:50 PM

झारखंड में कोरोना के 17 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितं की संख्या 350 हुई


23 May 2020, 7:39 PM

जम्मू और कश्मीर: गांदरबल में दुकानें फिर से खुलीं, जिले को 'ग्रीन जोन' घोषित किया गया

23 May 2020, 7:36 PM

तमिलनाडु में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, राज्य में कुल मृतकों की संख्या 100 के पार


23 May 2020, 7:16 PM

कर्नाटक आने वाले लोग 14 दिन होंगे क्वारनटीन: राज्य सरकार

23 May 2020, 7:14 PM

सिक्किम में कोरोना का पहला मामला, दिल्ली से लौटे छात्र का टेस्ट पॉजिटिव


23 May 2020, 7:07 PM

पंजाब में कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल 2045 लोग संक्रमित

23 May 2020, 6:44 PM

महाराष्ट्र के अमरावती में कोरोना के 6 नए केस, जिले में कुल 151 लोग संक्रमित


23 May 2020, 6:42 PM

चंडीगढ़ में कोरोना के कुल 225 मामले, अब तक 3 लोगों की मौत

23 May 2020, 6:35 PM

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मामले, सभी महाराष्ट्र से लौटे थे, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 177 हुई 


23 May 2020, 6:21 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 710 नए केस, 5 और लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15512 हुई

23 May 2020, 5:57 PM

झारखंड के जमशेदपुर में कोरोना के 3 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 333 हुई 


23 May 2020, 5:48 PM

राजस्थान में कोरोना के 163 नए कसे, 3 और लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 6657 हुई

23 May 2020, 5:46 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 10 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 179 हुई 


23 May 2020, 5:44 PM

सीआरपीएफ के 6 और जवानों में कोरोना का संक्रमण, कुल 350 जवान पॉजिटिव

23 May 2020, 5:41 PM

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित हुए 1671 पुलिसकर्मी, 18 की मौत


23 May 2020, 5:40 PM

केरल में कोरोना वायरस के 62 नए मामले आए सामने

23 May 2020, 5:39 PM

कर्नाटक में कोरोना के 216 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1959 हुई


23 May 2020, 5:37 PM

जम्मू-कश्मीर: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा रमजान में मुसलमानों के लिए सेहरी और इफ्तारी का इतंजाम

23 May 2020, 5:33 PM

उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 17 नए मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 323 हुई


23 May 2020, 5:02 PM

पश्चिम बंगाल सरकार आवश्यक बुनियादी सेवाओं की तुरंत बहाली के लिए 24×7 आधार पर पूरी शक्ति के साथ काम में लगी है

पश्चिम बंगाल सरकार आवश्यक बुनियादी सेवाओं की तुरंत बहाली के लिए 24×7 आधार पर पूरी शक्ति के साथ काम में लगी है। सेना को सहयोग के लिए बुलाया गया है; NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं।

23 May 2020, 4:49 PM

छत्तीसगढ़ः सुकमा के मनकापाल जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए


23 May 2020, 4:40 PM

पिछले 24 घंटों में ITBP में #COVID19 का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ

पिछले 24 घंटों में ITBP में #COVID19 का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ। अब, 93 सक्रिय मामले हैं और 94 ठीक हो चुके हैं ।

23 May 2020, 4:17 PM

कोरोना संकट काल में रेल मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- जरुरत पड़ने पर हर स्टेशन से ट्रेन चलाएंगे

रेल मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पिछले 4 दिनों में 260 स्पेशल ट्रेनें चली हैं और आज तक 26 लाख लोग सफर कर चुके हैं। अगर किसी भी स्टेशन से ज्यादा संख्या में प्रवासी अपने घर जाना चाहेंगे तो उनके लिए भी ट्रेन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। भारतीय रेल और राज्य सरकारों ने मिलकर अगले 10 दिनों के लिए एक शेड्यूल बनाया है और 2600 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें 36 लाख यात्री सफर कर पाएंगे। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जून से 200 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। शिकायत थी कि श्रमिक भाई बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं इसलिए टिकट काउंटर खोलने का भी फैसला किया गया।

उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर के लिए 5 हजार कोच तैयार किए गए हैं। इसमें लगभग 80 हजार बेड हैं। अभी 50 प्रतिशत ये कोच श्रमिक स्पेशल में इस्तेमाल हो रहे हैं।


23 May 2020, 4:14 PM

कोरोना वायरस को लेकर गृह मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस, मजदूरों के लिए प्रभावी कदम उठाए गए

कोरोना वायरस को लेकर गृह मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 28 मार्च को एक आदेश देकर राज्यों को कहा गया कि वे रिलीफ सेंटर और भोजन का प्रबंध कर सकते हैं। 3 अप्रैल को 11 हजार कोरोड़ से अधिक राशि राज्यों को दी गई।

गृह मंत्रालय ने आगे जानकारी दी कि राज्यों ने लोगों के लिए काफी प्रबंध किए। लॉकडाउन के दूसरे चरण में कई आर्थिक गतिविधियों की छूट दी गई। राज्य के भीतर कार्यस्थलों की आवाजाही को अनुमति दी गई। बाद में अंतरराज्यीय आवाजाही की भी अनुमति दी गई। 1 मई को ट्रेन द्वारा भी लोगों को भेजने को अनुमति दी गई।

23 May 2020, 4:05 PM

ओडिशा सरकार ने शराब की होम डिलिवरी को अनुमति दे दी है

ओडिशा सरकार ने शराब की होम डिलिवरी को अनुमति दे दी है। कंटेनमेंट जोन से बाहर कल से शराब की होम डिलिवरी की जा सकेगी।


23 May 2020, 4:03 PM

अब तक 1018 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रदेश में आ चुकी हैं, इनमें 13 लाख 54 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि अब तक 1018 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रदेश में आ चुकी हैं, इनमें 13 लाख 54 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं। अब तक सभी ट्रेनों, बसों को मिलाकर 21 लाख लोग हमारे प्रदेश में विभिन्न प्रदेशों से श्रमिक और कामगार आ चुके हैं। आज कल में 178 ट्रेनें चल रही हैं, वो भी हमारे प्रदेश में जल्द आ जाएंगी, मुख्यमंत्री का आदेश है कि प्रदेश हर संभव सहयोग अन्य प्रदेशों को देते हुए, रेलवे का सहयोग लेते हुए किसी भी राज्य से लोगों को प्रदेश में लाने की व्यवस्था की जाए। क्वारंटाइन सेंटर में जो इच्छुक लोग हैं वे अपने जॉब कार्ड भी भरवा सकते हैं, उनको रोज़गार देने के लिए एक वेबसाइट तैयार की जा रही है, अगर कहीं भी इंडस्ट्री में कोई भी आवश्यकता होगी तो उन्हें कौशल के आधार पर काम उपलब्ध कराया जाएगा। अब कुल 863 हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन हैं, जो 485 थाना क्षेत्र में हैं, जहां कुल 7 लाख 80 हजार मकान हैं, इनमें 43 लाख लोग कंटेनमेंट जोन में हैं।

23 May 2020, 4:00 PM

प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 152 है, कल 8112 सैंपल की टेस्टिंग की गई: अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 152 है, कल 8112 सैंपल की टेस्टिंग की गई। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 214 नए मामले सामने आए, सक्रिय मामलों की संख्या 2332 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके लोगों की संख्या 3335 है। कल टेस्टिंग के लिए 836 पूल लगाए गए जिसमें से 143 पूल पॉजिटिव पाए गए, प्रदेश में लगभग 2 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया है।


23 May 2020, 3:58 PM

थोड़ी देर में शुरु होगी रेल मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1 जून से चलनी हैं 200 ट्रेनें

कोरोना वायरस संकट के बीच रेल मंत्रालय थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। कोरोनावायरस लॉकडाउन और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चल रही कोशिशों के बीच रेल मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी अहम मानी जा रही है।

23 May 2020, 3:56 PM

पिछले 60 दिनों से यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात लगकर प्रवासी श्रमिकों और जरुरतमंदों की सेवा में लगे हैं: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पिछले 60 दिनों से यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात लगकर प्रवासी श्रमिकों और जरुरतमंदों की सेवा में लगे हैं। #कांग्रेस_के_सिपाही द्वारा राशन, खाना और दवाई पहुंचाने का काम, श्रमिकों को भोजन-पानी देने और उन्हें घर वापस लाने की सुविधा करने का काम सेवाभाव से कर रहे हैं ।उप्र कांग्रेस की सक्रियता द्वारा अब तक 67 लाख लोगों की मदद हो चुकी है। अजीब बात है कि यूपी सरकार ने इस सेवा कार्य से विचलित होकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जेल में डाल दिया। अलग-अलग जिलों में हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए गए हैं। परसों 50,000 उप्र कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने फेसबुक लाइव पर अपनी एकजुटता दिखाई, कल सभी जिलों में सरकार को ज्ञापन दिया। मुकदमे लगाने वाले शायद ये भूल गए हैं कि ये महात्मा गांधी की पार्टी है। सेवा हमारे मूल में है और डरना हमारी फितरत नहीं। सेवा कार्यों को और तेज करेंगे।”


23 May 2020, 3:23 PM

दिल्ली के महरौली में कल शनिधाम मंदिर खोलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दाती महराज के खिलाफ जांच शुरू की

23 May 2020, 3:06 PM

उत्तराखंड सीएम ने कांस्टेबल संजय गुर्जर की पत्नी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये का चेक सौंपा

उत्तराखंड सीएम ने कांस्टेबल संजय गुर्जर की पत्नी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये का चेक सौंपा।कांस्टेबल संजय गुर्जर ने लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर 5 मई को जान गवा दी। सीएम ने डीआईजी देहरादून को निर्देश दिया कि कांस्टेबल की पत्नी को पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से की जाए।


23 May 2020, 2:56 PM

पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से 86 लोगों की मौत- सीएम ममता बनर्जी

23 May 2020, 2:52 PM

पंजाब: लुधियाना में स्कूल के फीस बढ़ाने को लेकर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया


23 May 2020, 2:51 PM

पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे से की बात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

23 May 2020, 2:40 PM

कोरोनाः दिल्ली में सामने आए कोरोना के 591 नए मामले, अब तक ठीक हुए 6267 मरीज


23 May 2020, 2:38 PM

बिजली सप्लाई चालू करने की कोशिश हो रही है, ये समय राजनीति करने का नहीं: ममता बनर्जी

23 May 2020, 2:36 PM

असम में कोरोना के 53 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 319 हुई


23 May 2020, 2:21 PM

बिहार : लालू, राबड़ी यादव ने 15 साल के नीतीश शासन पर कसा तंज

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को 15 साल से राज्य के नीतीश शासन पर तंज कसा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर करारा सियासी हमला बोला। लालू ने जहां 15 सालों के आरजेडी की सरकार पर कटाक्ष किया है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भोजपुरी भाषा में सुशील मोदी पर निशाना साधा।

चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से एक कॉर्टून पोस्ट किया गया, जिसमें नीतीश और सुशील मोदी को एक पेड़ की टहनी पर बैठे और उसी टहनी को नीतीश द्वारा काटते हुए दिखाया गया है। इस कार्टून को पोस्ट कर कटाक्ष करते हुए लिखा गया, "पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढोल पड़ा है। जरा जोर-जोर से पीटो और अपनी उपलब्धियां गिनाओ पलायन, बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था, मुजफरपुर कांड, सृजन सहित 55 घोटाले, चमकी बुखार, बाढ़-जल जमाव और जनादेश डकैती जैसी इनकी अनेक विस्मयजनक उपलब्धियां है।

23 May 2020, 2:04 PM

आज शाम 4 बजे रेल मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस


23 May 2020, 1:57 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में कुल केस 12910 हुए। इनमें से 6412 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 231 लोगों की मौत।

23 May 2020, 1:52 PM

कर्नाटक में कोरोना के 196 नए सामने आए

कर्नाटक में कोरोना के 196 नए सामने आए। राज्य में कुल मामले 1939 हुए। अभी 1297 ऐक्टिव केस हैं और 598 लोग ठीक हो चुके हैं।


23 May 2020, 1:48 PM

गोवा कोरोना से मुक्त है इसलिए घरेलू पर्यटक यहां आ सकते हैं: सत्यपाल मलिक राज्यपाल

23 May 2020, 1:36 PM

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भूखे-प्यासे यात्रियों का फूटा गुस्सा, उन्नाव स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़

रेलवे की लापरवाही और बदइंतजामी के चलते श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी जगह-जगह घंटो तक रोक दी जा रही हैं। यही नहीं ट्रेनों का पहले से निर्धारित रुट को भी बदल दिया जा रहा है। जिसकी वजह से ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रमिकों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्नाव में तोड़फोड़ किया। बताया जा रहा है कि बंगलुरू से बिहार के दरभंगा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा किया। साथ ही उन्नाव, सोनिक और अजगैन स्टेशनों पर तोड़फोड़ भी की। यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन को जगह-जगह काफी देर तक रोका जा रहा है। साथ ही ट्रेन में न तो खाने की व्यवस्था है न ही पानी की।


23 May 2020, 1:19 PM

दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें टी-3 से ऑपरेट की जाएंगी

23 May 2020, 1:07 PM

दिल्लीः लाजपत नगर थाने के पास जमा हुई प्रवासी मजदूरों की भीड़

दिल्ली के लाजपत नगर थाने के पास प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हुई है। सभी को बस से रेलवे स्टेशन भेजा जाएगा, जहां से वे ट्रेन से अपने गृह राज्य जाएंगे।


23 May 2020, 1:05 PM

आंध्र प्रदेश में पिछेल 24 घंटे में कोरोना के 47 ने केस सामने आए हैं

आंध्र प्रदेश में पिछेल 24 घंटे में कोरोना के 47 ने केस सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 2561 हुए। अब तक कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है

23 May 2020, 12:44 PM

उत्तराखंड में आज सुबह कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं

उत्तराखंड में आज सुबह कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस बढ़कर 83 हुए।


23 May 2020, 12:38 PM

बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड्स में जमा हुए मणिपुर के 4000 प्रवासी मजदूर, घर जाने के लिए करा रहे रजिस्ट्रेशन

बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड्स में जमा हुए मणिपुर के 4000 प्रवासी मजदूर, घर जाने के लिए करा रहे रजिस्ट्रेशन। राज्य सरकार के मंत्री के सुधाकर का कहना है कि मजदूरों से उन्होंने बात की है, वे परेशान हैं और घर जाना चाहते हैं। मंत्री ने उम्मीद जताी कि ये लोग अपने दूसरे घर बेंगलुरु जल्द ही वापस लौटेंगे।

23 May 2020, 12:37 PM

महाराष्ट्र के पुणे के ससून अस्पताल में 56 साल को एक डॉक्टर की कोरोना से मौत


23 May 2020, 12:24 PM

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस पर टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक की

23 May 2020, 12:00 PM

यूपीः लखनऊ में आज खुलीं नाई की दुकानें और सैलून

लखनऊ में आज खुलीं नाई की दुकानें और सैलून। एक सैलून मालिक का कहना है कि दुकान खोलने की अनुमति देने के लिए वो डीएम के आभारी हैं। दुकान मालिक ने आगे बताया कि वो बिना मास्क के लोगों को सैलून में घुसने नहीं दे रहे हैं, साथ ही अन्य गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है।


23 May 2020, 11:55 AM

असम में 7 नए लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं

23 May 2020, 11:54 AM

महाराष्ट्रः मुंबई में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर किरण पवार का पड़ोसियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत


23 May 2020, 11:53 AM

सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, कोलकाता और बेंगलुरु से बिहार आने वाले लोगों के क्वारंटीन करने के निर्देश

बिहार सरकार ने सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, कोलकाता और बेंगलुरु से बिहार आने वाले लोगों के क्वारंटीन करने के निर्देश। अन्य जगहों से वापस आने वालों में लक्षण नहीं दिखने पर होम क्वारंटीन करने के निर्देश।

23 May 2020, 11:42 AM

लॉकडाउन के दौरान बढ़े साइबर अपराध, सवालों के घेरे में टिकटॉक

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराध बढ़े हैं और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ऐसी गलत चीजें हो रही हैं। कृपया इससे बचें। इस बीच टिकटॉक के जरिए तेजाब हमले और बलात्कार को बढ़ावा देने वाले वीडियो भी सामने आए हैं।’


23 May 2020, 11:14 AM

ओडिशा में आज कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं

ओडिशा में आज कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 1269 हुए, ऐक्टिव मामले 826 हैं।

23 May 2020, 11:14 AM

कोरोना महामारी की वजह से अब 5 महीने बाद 25 सितंबर से शुरू होगा हुनर हाटः मुख्तार अब्बास नकवी


23 May 2020, 10:52 AM

उत्तर प्रदेश: अमरोहा की ढोलक इंडस्ट्री इस वक़्त संकट के दौर से गुजर रही है।

23 May 2020, 10:44 AM

पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है: ICMR

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है।


23 May 2020, 10:03 AM

दिल्ली आबकारी विभाग ने आज से ऑड-ईवन आधार पर शराब की 66 निजी दुकानों को खोलने की अनुमति दी

दिल्ली आबकारी विभाग ने आज से ऑड-ईवन आधार पर राजधानी में शराब की 66 निजी दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम के 6:30 बजे तक खोलने की अनुमति दी

23 May 2020, 10:02 AM

कर्नाटक में घरेलू उड़ान से आने वाले यात्रियों को 7 दिनों के इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन पर जाना होगा

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश से घरेलू उड़ान से आने वाले यात्रियों को 7 दिनों के इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन पर जाना होगा, इसके बाद उन्हें होम क्वारंटीन पर जाना होगा।


23 May 2020, 10:02 AM

राजस्थान में कोरोना के 48 नए केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है

राजस्थान में कोरोना के 48 नए केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 6542 हुए और अब तक 155 की मौत हुई है।

23 May 2020, 9:59 AM

कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले सामने आए, 137 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है, जिसमें से 69,597 सक्रिय मामले हैं, 51,784 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है।


23 May 2020, 9:08 AM

राहुल गांधी की पैदल चलते मजदूरों के साथ बातचीत का वीडियो जारी, कहा- सर्वाधिक मार मजदूरों पर पड़ी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से अपनी मुलाकात का वीडियो आज जारी किया। इस वीडियो कई मजदूरों का दर्द दिखाई दिया। राहुल गांधी ने कहा कि लगातार देश में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर लगे लॉकडाउन की सर्वाधिक मार प्रवासी मजदूरों पर पड़ी है।

वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी कह रहे हैं कोरोना ने बहुत लोगों को चोट पहुंचाई। दुख हुआ। लेकिन सबसे ज्यादा दर्द हमारे मजदूर भाईयों पर पड़ा। सड़कों पर हजारों किलोमीटर चले, भुखे और प्यासे चले, रुके नहीं, धमकाया गया, मारा गया, पीटा गया, डराया गया लेकिन ये मजदूर भाई रुके नहीं और चलते रहे। क्या इनकी डर है? क्या इनकी आशाएं है। इनका भविष्य क्या है। इनको क्या लगता है।

वीडियो में झांसी के रहने वाले महेश कुमार कहते हैं, “हम 120 किलोमीटर पैदल चलकर यहां तक आएं है और रात भर पैदल है। हमें तो मजबूरी है कि हम लोगों को पैदल जाना है।”

23 May 2020, 8:56 AM

नेपाल में कोरोना के 32 नए केस सामने आए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय, नेपाल

नेपाल में कोरोना के 32 नए केस सामने आए हैं। पड़ोसी देश में कुल केस 548 हुए।


23 May 2020, 8:55 AM

जम्मू-कश्मीर विमान य ट्रेन से वापस आने वले सभी लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में रखा जाएगा

जम्मू-कश्मीर विमान य ट्रेन से वापस आने वले सभी लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में रखा जाएगा। सभी का RTPCR किट से कोरोना टेस्ट भी होगा।

23 May 2020, 8:49 AM

प्रवासी मजदूरों से मुलाकात का आज वीडियो जारी करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कुछ दिन पहले, इन मजदूर भाई-बहनों से भेंट हुई जो हरियाणा से सैकड़ों किमी दूर यूपी के झांसी में अपने गाँव पैदल ही जा रहे थे। आज सुबह 9 बजे इनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और आत्मनिर्भरता की अविश्वसनीय कहानी मेरे YouTube चैनल पर देखिए”


23 May 2020, 8:35 AM

घरेलू विमान सेवाओ को लेकर देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी

देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर तैयारियां कर ली गई हैं। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया, “हमारा मकसद है कि यात्री एयरपोर्ट पर आने से लेकर बोर्डिंग तक किसी के संपर्क में न आएं।”

23 May 2020, 7:52 AM

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को हुए विमान हादसे में 97 लोगों क मौत हो गई है

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को हुए विमान हादसे में 97 लोगों क मौत हो गई है और केवल 2 लोग ही जिंदा बच पाए हैं।


23 May 2020, 7:51 AM

कोरोना वायरस: अमेरिका में कोरोना से 1260 और लोगों की मौत

जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ।

23 May 2020, 7:43 AM

कोरोना संकट काल में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात का आज वीडियो जारी करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दिनों दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी। शनिवार सुबह 9 बजे राहुल गांधी अपने यूट्यूब चैनल पर डॉक्युमेंट्री के जरिए इन मजदूरों की कहानी दिखाएंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने पैदल अपने घर यूपी जा रहे प्रवासी मजदूरों से बात करके उन्हें गाड़ियों से घर भिजवाया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia