बड़ी खबर LIVE: अब ऑनलाइन के अलावा रेलवे काउंटर, पोस्ट ऑफिस और एजेंट से भी बुक करा सकते हैं रेल टिकट

रेलवे ने कहा है कि कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों/आरक्षण केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटरों के साथ ही अब से आरक्षित टिकटों की बुकिंग/रद्द कराने की सुविधा डाकघरों, लाइसेंसधारी यात्रि टिकट सुविधा केंद्रों और अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंटों के पास भी उपलब्ध होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

21 May 2020, 11:18 PM

केरल के त्रिशुर में 73 वर्षीय महिला की कोरोना ने ली जान, एक दिन पहले मुंबई से लौटी थी

21 May 2020, 11:17 PM

मुंबई के धारावी इलाके से बड़ी संख्या में प्रवासियों ने अपने घर के लिए बस पकड़ा

21 May 2020, 11:15 PM

पश्चिम बंगाल में आज 94 कोरोना पॉजिटिव मिले, 3197 हुई संक्रमितों की कुल संख्या


21 May 2020, 11:14 PM

हरियाणा में आज कोरोना के 38 नए केस मिले, राज्य में हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

21 May 2020, 11:13 PM

महाचक्रवात अम्फान से अकेले कोलकाता में गई 19 लोगों की जान


21 May 2020, 11:03 PM

अब ऑनलाइन के अलावा रेलवे काउंटर, पोस्ट ऑफिस और एजेंट से भी बुक करा सकते हैं रेल टिकट

रेलवे ने कहा है कि कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों/आरक्षण केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटरों के साथ ही अब से आरक्षित टिकटों की बुकिंग/रद्द कराने की सुविधा डाकघरों, लाइसेंसधारी यात्रि टिकट सुविधा केंद्रों और अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंटों के पास भी उपलब्ध होगी।

21 May 2020, 10:53 PM

दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा जारी करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में पीआईएल दायर

दिल्ली हाईकोर्ट में एक पीआईएल दायर किया गया है जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा गठित डेथ ऑडिट कमेटी को रद्द करने और दिल्ली सरकार को प्रत्येक 24 घंटे में दैनिक बुलेटिन के माध्यम से कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों और इससे होने वाली मौतों से संबंधित डेटा प्रकाशित करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।


21 May 2020, 10:07 PM

मुंबई में जारी कोरोना की मार, आज फिर मिले, 1382 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 25317 हुई

21 May 2020, 10:05 PM

बिहार में आज फिर मिले कोरोना के 7 नए केस, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1987


21 May 2020, 10:04 PM

छत्तीसगढ़ में काबू में कोरोना, राज्य में कुल 128 पॉजिटिव केस

21 May 2020, 10:03 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 212 नए केस मिले, राज्य में 6227 हुई संक्रमितों की संख्या


21 May 2020, 10:02 PM

झारखंड में आज कोरोना के 9 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 302 पहुंची

21 May 2020, 10:01 PM

कल से खुलेंगे रेलवे के सभी रिजर्वेशन काउंटर, जरूरत के अनुसार जोन तय करेंगे काउंटर की संख्या


21 May 2020, 9:58 PM

बिहार में क्वारंटीन सेंटर में सांप काटने से बच्चे की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

21 May 2020, 9:43 PM

कल होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी नहीं होगी शामिल, संजय सिंह ने की पुष्टि


21 May 2020, 9:40 PM

सोनिया गांधी ने कल बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी होंगे शामिल

देश के वर्तमान हालात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे।

21 May 2020, 9:34 PM

आज गर्मी से जल उठी थी दिल्ली, मौसम पर पारे की मार, तापमान रहा 44 के पार

राजधानी दिल्ली में आज इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिन में दिल्ली के पालम में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री मापा गया।


21 May 2020, 8:59 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 248 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5981 हुई

21 May 2020, 8:54 PM

तेलंगाना में कोरोना के 38 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1699 हुई


21 May 2020, 8:48 PM

कल तूफान प्रभावित बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। अम्फान के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में नुकसान का आकलन करने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

21 May 2020, 8:40 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 31 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 141 हुई


21 May 2020, 8:32 PM

गोवा में कोरोना के 2 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 52 हुई

21 May 2020, 8:25 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 59 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 1449 हुई


21 May 2020, 8:23 PM

गुजरात में आज कोरोना के 371 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12910 हुई

21 May 2020, 8:15 PM

झारखंड में कोरोना के 9 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 302 हुई 


21 May 2020, 8:11 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2345 नए मामले आए सामने, 64 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2345 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 64 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 41642 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से यहां 1454 लोगों की मौत हो चुकी है।

21 May 2020, 7:59 PM

क्रिकेट साउथ अफ्रीका सौरव गांगुली को ICC अध्यक्ष पद के लिए समर्थन करेगा: ग्रीम स्मिथ


21 May 2020, 7:57 PM

90 मिनट तक वाले रूट का न्‍यूनतम किराया 3000 और अधिकतम 9000 रु. होगा

21 May 2020, 7:56 PM

60 मिनट तक वाले रूट का न्‍यूनतम किराया 2500 और अधिकतम 7500 रु. होगा


21 May 2020, 7:55 PM

40 मिनट वाले रूट का न्‍यूनतम किराया 2000 और अधिकतम 6000 रु. होगा

21 May 2020, 7:47 PM

गुजरात से अब तक 9,18,000 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजा गया


21 May 2020, 7:26 PM

पश्चिम बंगाल में अम्फान ने मचाई तबाही, कई घर तबाह

21 May 2020, 7:25 PM

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 47 नए केस, इलाके में कुल 1425 लोग संक्रमित


21 May 2020, 7:11 PM

पंजाब में कोरोना के 23 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2028 हुई

21 May 2020, 7:04 PM

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा निदेशक भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार, हुए सस्पेंड

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत गिरफ्तार करने के बाद आज सस्पेंड कर दिया गया।


21 May 2020, 6:58 PM

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

21 May 2020, 6:41 PM

तमिलनाडु में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार

तमिलनाडु में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार। आज फिर रिपोर्ट हुए 776 नए केस। इनमें से 567 केस चेन्नै में पाए गए हैं। आज 400 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं।


21 May 2020, 6:40 PM

उत्तराखंड: प्रधान सचिव ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 1 सितंबर से नए ऐडमिशन करने की अनुमति दी है

उत्तराखंड के प्रधान सचिव ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 1 सितंबर से नए ऐडमिशन करने की अनुमति दी है।

21 May 2020, 6:37 PM

हिमाचल प्रदेश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 137 है

हिमाचल प्रदेश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 137 है जिसमें से अब तक 51 लोग डिस्चार्ज और 3 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 79 है।


21 May 2020, 6:22 PM

दिल्‍ली में एक दिन में आए रिकॉर्ड 571 नए कोरोना के मामले, अब तक 194 की मौत

गुरूवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के एक दिन में 571 मामले सामने आए है।एक दिन यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह लगातार तीसरा दिन है जब एक दिन में दिल्ली में 500 से अधिक मामले सामने आए है।

21 May 2020, 6:18 PM

झारखंड में 3 नए #COVID19 मामले आज दर्ज किए गए हैं

झारखंड में 3 नए #COVID19 मामले आज दर्ज किए गए हैं। जिसे मिलाकर पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 293 हो गई है।


21 May 2020, 6:07 PM

विदेश मंत्रालय ने कहा-भारत के सैनिक LAC पर समझौते और प्रोटोकॉल का पालन करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के सैनिक LAC पर समझौते और प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। दोनों तरफ से समस्याओं का शांतपूर्वक हल निकालने के लिए मकैनिजम बनाया गया हैः

विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल की तरफ से नक्शे में किया गया परिवर्तन एकतरफा है। इससे बातचीत के जरिए निपटा जाएगा। हमें उम्मीद है कि नेपाल बातचीत का माहौल बनाएगा।

21 May 2020, 5:52 PM

अम्फान चक्रवात के बाद फिर से कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हुआ संचालन

अम्फान चक्रवात के बाद फिर से कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हुआ संचालन। आज दोपहर 2 बजे के आसपास रूस से भारतीयों को निकालने वाला एयर इंडिया का विमान लैंड हुआ।


21 May 2020, 5:40 PM

उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 2130 हैं: प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद

यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 2130 हैं। अब तक जो ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 3099 है। पिछले 24 घंटों में 360 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। हमारे प्रवासी मजदूरों के बाहर से लौटने के साथ केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

21 May 2020, 5:25 PM

पिछले 24 घंटों में ITBP में #COVID19 का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ

पिछले 24 घंटों में ITBP में #COVID19 का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ। अब तक 119 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 67 मामले ठीक हो चुके हैं


21 May 2020, 5:20 PM

चंडीगढ़ में एक ही कॉलोनी के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

चंडीगढ़ में एक ही कॉलोनी के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ शहर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 216 हो गई है। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय 48 एक्टिव केस है।

21 May 2020, 5:14 PM

पिछले 24 घंटों में BSF के कोई भी जवान में कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट नहीं हुआ है


21 May 2020, 5:13 PM

छत्तीसगढ़ः दंतेवड़ा में डीआरजी और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

21 May 2020, 5:10 PM

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीए. दिल्ली पुलिस, एमसीडी और दिल्ली सरकार को लिखा पत्र

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीए. दिल्ली पुलिस, एमसीडी और दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लाइसेंस का ऑटोमैटिक रिनीवल करें और भुगतान में भी छूट दें


21 May 2020, 5:05 PM

अम्फान तूफान से ओडिशा को कम नुकसान हुआ: एनडीआरएफ के डीजी

एनडीआरएफ के डीजी ने कहा, “दिन में ओडिशा में अम्फान चक्रवात हिट किया था और दोपहर को पश्चिम बंगाल में। ओडिशा में दोपहर और शाम तक NDRF की टीमें तैनात कर दी गई थीं। ओडिशा में नुकसान कम हुआ है। 24 से 48 घंटों में ओडिशा के जिलों में जीवन सामान्य हो जाएगा। एसडीआरएफ फंड का आदान-प्रदान एमएचए टीम के ग्राउंड सर्वे के बाद निर्धारित किया जाएगा।”

21 May 2020, 4:51 PM

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा आतंकी हमले में एक जवान शहीद, एक घायल


21 May 2020, 4:36 PM

कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड सरकार ने नितेश कुमार झा को स्वास्थ्य सचिव के पद से हटाया

उत्तराखंड सरकार ने नितेश कुमार झा को राज्य स्वास्थ्य सचिव के पद से हटा दिया है। उनकी जगह अमित सिंह नेगी को नियुक्त किया गया है।

21 May 2020, 4:24 PM

बिहार में कोरोना के 96 नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1872 हुई


21 May 2020, 4:22 PM

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 10 नए केस आए सामने

21 May 2020, 4:19 PM

अम्फान तूफान से बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत, सीएम ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि अम्फान तूफान बेहद भयावह था। उन्होंने कहा कि मैंन अब तक ऐसी त्रास्दी नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।


21 May 2020, 4:15 PM

दिल्ली: राजेंद्र प्लेस के पास ज्वैलरी शोरूम में आग, काबू पाने की कोशिश जारी

दिल्ली के राजेंद्र प्लेस के पास एक ज्वैलरी शोरूम में आग लग गई है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

21 May 2020, 3:53 PM

घरेलू विमान सेवा के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया अगले तीन महीने के लिए निर्धारित

घरेलू विमान सेवा शुरू किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री एचएस पुरी ने कहा, “हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। दिल्ली-मुंबई के केस में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा। अधिकतम किराया 10,000 रुपये होगा। यह 24 अगस्त को आधी रात होने से एक मिनट पहले तक लगभग 3 महीनों के लिए संचालित रहेगा।”


21 May 2020, 3:47 PM

झारखंड के सीएम ने गृह मंत्री को लिखा पत्र- लेह, पूर्वोत्तर राज्य में फंसे श्रमिकों को लिए चार्टर्ड फ्लाइट की मांग

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने लेह और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चार्टर्ड उड़ानें संचालित करने की अनुमति मांगते हुए राज्य में 'संकटग्रस्त श्रमिकों' को वापस लाने की मांग की है।

21 May 2020, 3:32 PM

दिल्ली में 24 घंटे में 571 केस आए सामने


21 May 2020, 3:28 PM

ग्रेटर नोएडा: फूड प्रोसेसिंग की एक यूनिट में आग, काबू पाने की कोशिश जारी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के उद्योग विहार में फूड प्रोसेसिंग की एक यूनिट में आग लग गई। दमकल की 6 गाडियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

21 May 2020, 3:26 PM

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकी हमला, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है। इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है। हमला करने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है। इससे पहले बुधवार को भी आतंकियों ने गांदरबल में बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाया था। हमले में दो जवान शाहीद हो गए थे।


21 May 2020, 3:21 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 131 नए केस आए सामने, तीन और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 131 नए केस सामने आए हैं। साथ ही तीन और लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 6146 केस सामने आ चुके हैं और अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

21 May 2020, 1:04 PM

अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर प्रियंका गांधी ने किया याद


21 May 2020, 12:18 PM

छत्तीसगढ़ में ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ का शुभारंभ, सोनिया-राहुल गांधी बने ऐतिहासिक क्षण के गवाह

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि के मौके पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ का शुभारंभ कर दिया है। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ऐतिहासिकक्षण के गवाह बने।

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना बीमारी से देश वासियों को नुकसान पहुंच रहा है। इससे हमें चोट पहुंच रही है। इस बीमारी में सबसे ज्यादा दर्द दलित लोगों को हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस बीमारी के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे। राहुल गांधी ने यह उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लॉन्च किया गया ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजान’ से गरीब किसानों का भला होगा और उन्हें इससे काफी मदद मिलेगी।

वहीं, इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “छत्तीसगढ़ की सरकार ने राजीव गांधी की भावान के अनुरूप एक ब़ड़ा कदम उठाया है। इस योजना के जरिए छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों को सभी जरूरी संसधान उपलब्ध कराकर फसल उत्पादन में अहम भूमिका निभाएगी। इस योजना के दूसरे चरणम में भूमिहीन आदिवासियों और लोगों को जोड़ा जाएगा। इससे गरीब आत्मनिर्भर होंगे। इसका लाभ जनजन तक पहुंचाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना ही राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

21 May 2020, 11:51 AM

थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना का करेगी शुभारंभ

थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ करेगी। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होंगे।


21 May 2020, 11:49 AM

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जो पैसे विज्ञापनों पर खर्च होने वाले थे उसे कोरोना पीड़ितों पर खर्च करेगी कांग्रेस

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जो पैसे विज्ञापनों पर खर्च होने वाले थे उसे कोरोना पीड़ितों पर कांग्रेस पार्टी खर्च करेगी। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर विज्ञापनों में खर्च होने वाली राशि कोरोना पीड़ित मजदूरों की मदद में खर्च हो, इससे बेहतर क्या होगा। राजीव जी ने सदैव देश के किसान-मजदूरों के हितों को प्राथमिकता दी है और कांग्रेस पाटी का यह निर्णय निश्चित ही उनके विचारों के अनुरूप है।”

21 May 2020, 11:36 AM

जम्मू-कश्मीर में शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लगीं


21 May 2020, 11:35 AM

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में कोरोना के 5 नए केस आए सामने

21 May 2020, 11:33 AM

अम्फान तूफान के गुजरने के बाद ओडिशा में राहत का काम जारी, NDRF की टीमें जुटीं

ओडिशा के बालासोर जिले के पोदडीहा गांव में फायर बिग्रेड और आपदा सेवा के कर्मचारी एक घर की छत पर गिरे हुए पेड़ को हटाने का काम कर रहे हैं।


21 May 2020, 11:16 AM

नोएडा: गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कंटोनमेंट जोन की लिस्ट जारी की

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कंटोनमेंट जोन को श्रेणी 1 और श्रेणी 2 में विभाजित करके सूची जारी की है। कुल 63 जोन (श्रेणी 1 में 37 और श्रेणी 2 में 26) चिन्हित किए गए हैं।

21 May 2020, 10:43 AM

अम्फान तूफान: बारिश और आंधी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट के एक हिस्से में भरा पानी


21 May 2020, 10:41 AM

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को पकड़ने का किया दावा

21 May 2020, 10:40 AM

देश में अब तक कुल 26,15,920 कोरोना सैंपल की जांच की गई है: ICMR

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि देश में कुल 26,15,920 कोरोना सैंपल की जांच की गई है। 24 घंटों में 1,03,532 सैंपल की जांच की गई है।


21 May 2020, 10:37 AM

कोरोना संकट के बीच आज से 200 नॉन-एसी ट्रेनों की बुकिंग शुरू, 1 जून से चलेंगी नई ट्रेनें

देश में कोरोना संकट के बीच आज से 200 नई ट्रेनों के लिए आज सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो गई है। रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अलावा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक नॉन-एसी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति नहीं थी।

रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। रेलवे ने ट्वीट कर कहा, “श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी और इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी।

21 May 2020, 10:16 AM

असम में कोरोना का एक और मामला आया सामने


21 May 2020, 10:15 AM

दिल्ली: लॉकडाउन के बीच गाजीपुर में ट्रैफिक जाम

21 May 2020, 10:14 AM

दिल्ली: लॉकडाउन में मिली छूट के बाद सड़कों पर दिख रही भीड़, कालिंदी कुंज से तस्वीरें


21 May 2020, 10:09 AM

देहरादून समेत उत्तराखंड के 8 शहरों में लागू किया गया ऑड-ईवन वाहन फॉर्मूला वापस लिया गया

देहरादून समेत उत्तराखंड के 8 शहरों में लागू किया गया ऑड-ईवन वाहन फॉर्मूला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर वापस ले लिया गया है। यह फैसला लोगों को होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।

21 May 2020, 9:40 AM

राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना के 83 नए केस आए सामने

राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक 83 और कोरोना के मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 6,098 हो गई है, जिसमें 2,527 सक्रिय मामले और 150 मौतें शामिल हैं।


21 May 2020, 9:39 AM

लखनऊ KGMU में कल भेजे गए 827 सैंपल में से 26 के नतीजे पॉजिटिव आए

21 May 2020, 9:34 AM

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में आयोजित होंगी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में आयोजित की जाएंगी, न कि बाहरी केंद्रों पर। रिजल्ट जुलाई के अंत में घोषित किया जा सकता है।”


21 May 2020, 9:24 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 5,609 नए केस आए सामने, 132 लोगों की मौत

21 May 2020, 9:22 AM

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल बोले- सच्चे देशभक्त, परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 29वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी को याद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरंदेशी से देश को सशक्त करने के लिए उन्होंने कई जरूरी कदम उठाए। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं।”


21 May 2020, 8:39 AM

ओडिशा के बालासोर के पतरापाड़ा क्षेत्र में दुकानें सामान्य रूप में खुलीं

ओडिशा के बालासोर के पतरापाड़ा क्षेत्र में दुकानें सामान्य रूप में खुल गई हैं। अम्फान चक्रवात के चलते राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

21 May 2020, 8:34 AM

आंध्र प्रदेश में लॉकडाउन के बीच बस सेवा शुरू

आंध्र प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, विजयवाड़ा में APSRTC बस सेवा फिर से शुरू हो गई है।


21 May 2020, 8:26 AM

दिल्ली: नई गाइडलाइंस के अनुसार, लोधी गार्डन खुला

दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार, लोधी गार्डन खुल गया है। पार्क में टहलने आए एक व्यक्ति ने बताया, "सरकार ने पार्क खोलकर बहुत अच्छा काम किया है। पार्क सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक खुला रहेगा। पार्क में टहलने का अलग ही मजा है हमने इसके लिए दो महीने प्रतीक्षा की।"

21 May 2020, 8:25 AM

कोलकाता: गोल्फ ग्रीन इलाके में चक्रवात अम्फान से तबाही

कोलकाता में चक्रवात अम्फान से गोल्फ ग्रीन इलाके में कई पेड़ उखड़ गए, मकान ढह गए, वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। ऐसे में रास्ते भी बंद हो गए हैं। एनडीआरफ की टीम राहत के काम में जुटी हुई है।


21 May 2020, 8:22 AM

कोलकाता में एयरपोर्ट रोड पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों द्वारा राहत कार्य जारी है: NDRF के डीजी

21 May 2020, 8:20 AM

अमेरिका में कोरोना से 24 घंटे में 1561 लोगों की मौत

जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,561 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 93,406 हुआ।


21 May 2020, 8:11 AM

‘अम्फान’ से ओडिशा-बंगाल में भीषण तबाही, 10 से ज्यादा लोगों की गई जान, चारों तरफ तबाही का मंजर

अम्फान चक्रवात से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही हुई है। 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। देर रात तक तेज बारिश और तूफानी हवाएं दोनों राज्यों में चलती रहीं। दोनों ही राज्यों में चारों तरफ तबाही का मंजर है। आंधी में पेड़ उखड़ गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है। NDRF की 41 टीमों ने दोनों राज्यों में राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia