बड़ी खबर LIVE: रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया, कल सुबह से बुकिंग शुरू, ट्रेनों की लिस्ट जारी

रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के परामर्श से 1 जून से ट्रेन सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल करने का फैसला लिया है। रेलवे ने बताया कि 1 जून से 200 ट्रेनें शुरू की जाएंगी, जिनकी बुकिंग 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी। ट्रेनों की लिस्ट भी जारी हो गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

20 May 2020, 11:19 PM

घरेलू उड़ान के लिए तैयारी शुरू, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में कल सभी एयरलाइनों की बैठक

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइनों के साथ कल एक बैठक बुलाई है, जिसमें घरेलू हवाई परिचालन को फिर से शुरू करने के बारे में चर्चा की जाएगी। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रत्येक एयरलाइन/हवाई अड्डे से 2 व्यक्तियों को बैठक में आने की अनुमति होगी।

20 May 2020, 11:09 PM

हरियाणा में कांग्रेस नेता पंकज पुनिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल होगी कोर्ट में पेशी

20 May 2020, 10:59 PM

रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया, कल सुबह से बुकिंग शुरू, ट्रेनों की लिस्ट जारी

रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के परामर्श से 1 जून से ट्रेन सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल करने का फैसला लिया है। रेलवे ने बताया कि 1 जून से 200 ट्रेनें शुरू की जाएंगी, जिनकी बुकिंग 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी। ट्रेनों की लिस्ट भी जारी हो गई है।


20 May 2020, 10:59 PM

मणिपुर में आज कोरोना के 16 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 25 हुई

20 May 2020, 10:59 PM

कांग्रेस द्वारा मजदूरों के लिए भेजी बसों को यूपी-राजस्थान बॉर्डर से आगरा प्रशासन ने लौटाया


20 May 2020, 10:45 PM

रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया, 21 मई की सुबह से बुकिंग होगी शुरू

20 May 2020, 10:43 PM

बिहार के वैशाली में क्वारंटीन सेंटर में शख्स की मौत, दो दिन पहले लाया गया था, जांच जारी


20 May 2020, 10:01 PM

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोलीबारी में घायल हुए बीएसएफ के 2 जवानों की हुई मौत

20 May 2020, 9:52 PM

महाराष्ट्र के पुणे में 24 घंटे में कोरोना के 174 नए केस मिले, 14 की मौत से मौत का आंकड़ा 235 पहुंचा


20 May 2020, 9:50 PM

दक्षिण रेलवे ने बेंगलुरू से बेलगावी और बेंगलुरू से मैसूर के लिए दो जोड़ी ट्रेन चलाने का ऐलान किया

20 May 2020, 9:49 PM

दिल्ली हाईकोर्ट ने मेट्रो को सेवा शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए कदम उठाने को कहा


20 May 2020, 9:45 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 170 नए केस मिले, 4 ने तोड़ा दम, 67 लोग हुए ठीक

20 May 2020, 9:44 PM

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की प्रतिबंध सूची से घरेलू विमान सेवा को हटाया, जल्द शुरु होंगी फ्लाइट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 में पाबंदियों वाली सूची में से घरेलू विमान सेवाओं को हटा दिया है। अब जल्द ही देश में डोमेस्टिक फ्लाइट शुरु होंगी। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी।


20 May 2020, 9:36 PM

कर्नाटक में स्थानीय लोगों ने क्वारंटीन सेंटर में तोड़फोड़ किया, बाहर से आए लोगों को ठहराने का विरोध

20 May 2020, 9:34 PM

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में प्रतिबंधित सूची से घरेलू उड़ान को हटाया


20 May 2020, 9:25 PM

दिल्ली के ऑटो चालकों ने एक की जगह दो सवारी की इजाजत मांगी, कहा- खर्च निकालना मुश्किल

20 May 2020, 9:24 PM

दुबई से भारतीयों को लेकर कोचिन एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान


20 May 2020, 9:06 PM

मुंबई में कोरोना के 1372 नए केस, 41 और लोगों की मौत

20 May 2020, 8:44 PM

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 73 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1390 हुई


20 May 2020, 8:38 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 270 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 5735 हुई

20 May 2020, 8:34 PM

तेलंगाना में कोरोना के 27 नए केस, राज्य में कुल 1661 लोगों में संक्रमण


20 May 2020, 8:34 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2250 नए मामले आए सामने, 65 और लोगों की मौत 

20 May 2020, 8:22 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 2 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 122 हुई 


20 May 2020, 8:21 PM

झारखंड में आज कोरोना के 30 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 278 हुई

20 May 2020, 8:07 PM

गुजरात में कोरोना के 398 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12539 हुई 


20 May 2020, 8:03 PM

हरियाणा में कोरोना के 29 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 993 हुई

20 May 2020, 8:00 PM

तमिलनाडु में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, 1000 मरीज ठीक होकर घर लौटे


20 May 2020, 7:50 PM

चंडीगढ़ में कोरोना के2 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 202 हुई

20 May 2020, 7:49 PM

मणिपुर में आज कोरोना वायरस के 11 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 20


20 May 2020, 7:38 PM

गोवा में कोरोना के 4 नए केस, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 50 हुई

20 May 2020, 7:29 PM

असम में कोरोना के 13 नए केस, राज्य में कुल 170 लोग संक्रमित


20 May 2020, 7:26 PM

पंजाब में आज कोरोना के 3 नए मामले, राज्य में कुल 2005 लोगों में संक्रमण

20 May 2020, 7:25 PM

विदेश से पंजाब आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, कोरनटाइन में 14 दिन रहना होगा: पंजाब सीएम 


20 May 2020, 7:23 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 142 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3103 हुई

20 May 2020, 7:13 PM

मुंबई के धारावी में कोरोना के 25 नए केस, इलाके में कुल 1378 लोग वायरस से संक्रमित 


20 May 2020, 7:11 PM

तमिलनाडु में आज कोरोना के 743 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 13191 हुई

20 May 2020, 6:40 PM

हरियाणा से अंतरराज्यीय बस सेवाए अभी नहीं चलेंगीं: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा से अंतरराज्यीय बस सेवाए अभी नहीं चलेंगीं क्योंकि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार नहीं हुई है।


20 May 2020, 6:23 PM

लॉकडाउन 4.0 के नए दिशानिर्देशों के साथ दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट खुल चुका है

लॉकडाउन 4.0 के नए दिशानिर्देशों के साथ दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट खुल चुका है। दुकानों से लेकर मार्केट में सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सामान खरीद रहे हैं।

20 May 2020, 6:23 PM

श्रीनगर आतंकी हमले में BSF के दोनों जवान शहीद, हथियार भी लेकर भागे आतंकी


20 May 2020, 6:08 PM

यूपी: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत, बसों की इजाजत मांगने को लेकर धरने पर बैठे अजय कुमार हुए थे गिरफ्तार

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को आगरा की एक अदालत ने 16 जुलाई तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस द्वारा बसों की आवाजाही के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था

20 May 2020, 6:06 PM

बीते 24 घंटे के अंदर कर्नाटक में 67 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैैं

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक 67 नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1462 हो गई है जिसमें 864 सक्रिय मामले शामिल हैं


20 May 2020, 6:06 PM

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 25 नए केस सामने आए हैं। इलाके में कुल मामले 1378 हुएः बीएमसी

20 May 2020, 5:55 PM

आज केरल में 24 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं

केरल में कोरोना के 24 नए मामले आज सामने आए हैं। इनमें से 12 विदेशों से लौेटे हैं, 11 अन्य राज्यों से लौटे हैं और 1 शख्स संपर्क में आने की वजह से पीड़ित हुआ है। राज्य में कुल 666 केस सामने आए हैं, इनमें से 141 ऐक्टिव केस हैं।


20 May 2020, 5:43 PM

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में BSF पार्टी पर आतंकी हमला

20 May 2020, 5:23 PM

25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दी जानकारी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने जानकारी दी है कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने को कहा।


20 May 2020, 4:52 PM

देश में प्रति लाख जनसंख्या पर 7.9 लोग कोरोना के कारण प्रभावित हुए हैं: लव अग्रवाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “अगर विश्व की कुल जनसंख्या को ध्यान में रखा जाए तो कोरोना के कारण प्रति लाख जनसंख्या पर 62 लोग प्रभावित हुए हैं। भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 7.9 लोग कोरोना के कारण प्रभावित हुए हैं।”

20 May 2020, 4:36 PM

देश में कोरोना के 61,149 केस सक्रिय हैं, 42,298 लोगों को डिस्चार्ज किया गया: स्वास्थ्य मंत्रालय


20 May 2020, 3:48 PM

प्रवासी मजदूर भारत की रीढ़ हैं, इनकी मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा, “यह राजनीति करने का समय नहीं है। यह समय प्रवासी मजदूरों की मदद करने का समय है। यूपी कांग्रेस ने मदद की भावना वॉलंटियर्स तैयार किए, जो अलग-अलग हिस्सों में लोगों की मदद कर रहे हैं। हमने अब तक 67 लाख लोगों की मदद की हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “इसी भाव से हमने सीएम योगी जी को सुझाव दिए थे। कुछ समय से हम कर रहे थे कि जो यूपी रोडवेज की बसें हैं, उन्हें प्रवासी भाई-बहनों के लिए उपलब्ध कराइए। जब एक दिन कई हादसे हुए तो हमने देखा कि यूपी रोडवेज बसें तब भी सक्रिय नहीं हुईं। ऐसे में हमने सुझाव दिए कि हम 1000 बसें मुहैया कराएंगे। अगले दिन यूपी के सीएम ने कहा कि यूपी रोडवेज की बसें हैं, उनसे हम प्रवासी मजदूरों को भेज देंगे। इसके अगले दिन उनका एक पत्र मिला कि बसों का डिटेल भेज दीजिए, जिन बसों से मजदूरों को भेजने का कांग्रेस ने प्रस्ताव दिया है। इसके बाद आधी रात को कहा गया कि बसों को लखनऊ में बसों को भेज दीजिए।”

प्रियंका गांधी ने कहा, “इन सभी घटनाक्रमों के बाद उनकी की तरफ से एक नई राजनीति शुरू की गई। कल हमने 900 बसें राजस्थान, यूपी और गाजियाबाद बॉर्डर पर उपलब्ध कराईं। अगर यह बसें चली होतीं तो आज हजारों प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच गए होते। कल 4 बजे से हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी रहीं, आज भी बसें खड़ी हैं। आज 4 बजे 24 घंटा हो जाएगा इन बसों को खड़े हुए। अगर वह चाहते हैं कि इन बसों पर बीजेपी के झंडे लगे तो वह लगा सकते हैं। हमें इससे को गुरेज नहीं है। बसें आज चार बजे तक खड़ी रहेंगी, बसों को वह चलने की इजाजत दें। अगर नहीं देते हैं तो हम बसों को वापस भेज देंगे।”

20 May 2020, 3:31 PM

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 9 नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 120 हुई


20 May 2020, 3:23 PM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी थोड़ी देर में सोशल प्लेटफॉर्म्स पर होंगी लाइव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी थोड़ी देर में सोशल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव होंगी।

20 May 2020, 3:09 PM

दोपहर 3.30 बजे सोशल मीडिया पर लाइव होंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी


20 May 2020, 2:57 PM

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर कांग्रेस किसान मोर्चा के समर्थक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर कांग्रेस किसान मोर्चा के समर्थक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस ने बताया-हमारी सरकार से पांच मांगे हैं। पहली ये कि अगर आप भगोड़ों का कर्जा माफ कर सकते हो तो किसानों का क्यों नहीं।

20 May 2020, 2:55 PM

राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 107 नए केस आए सामने


20 May 2020, 2:49 PM

कोरोना के केस बढ़ने पर बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार पर गिरी गाज, पर्यटन विभाग में ट्रांसफर

कोरोना के केस बढ़ने पर बिहार के स्वास्थ्य सचिव पर गाज गिरी है। प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है।

20 May 2020, 2:30 PM

दिल्ली में 24 घंटे भीतर कोरोना के 534 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 11088 हुई

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 534 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,088 हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 5,720 है। वहीं, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 176 है।


20 May 2020, 2:29 PM

मणिपुर: कोलकाता के अस्पतालों में काम करने वाली 185 नर्सें नौकरी छोड़कर इंफाल लौटीं

85 मणिपुरी नर्सों ने कोलकाता के अस्पतालों से काम छोड़ा इंफाल लौट आईं। क्रिस्टिला ने बताया- “हम लोग काम छोड़कर खुश नहीं हैं, लेकिन क्या करते। हमें पर्याप्त पीपीई किट्स नहीं दी जाती थीं। भेदभाव, नस्लभेद और हम पर थूका जाना, इन सब घटनाओं की वजह से हम असुरक्षित महसुस कर रहीथीं।”

20 May 2020, 2:23 PM

आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें कल से फिर चलनी होंगी शुरू

आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मैडेरेडी प्रताप ने कहा, “आंध्र प्रदेश में कल से फिर से बस सेवाएं शुरू होंगी। प्रारंभ में कोरोना नियंत्रण क्षेत्र के बाहर 434 रूटों पर 1683 बसें चलाई जाएंगी।”


20 May 2020, 2:12 PM

अम्फान चक्रवात शाम 4 बजे कर सकता है लैंडफॉल: मौसम विभाग

मौसम विज्ञान विभाग के भुवनेश्वर के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा, “लैंडफॉल 4 बजे से शुरू होने की उम्मीद है। ओडिशा तट पर हवा की रफ्तार 100-125 किलोमीटर है, बालासोर में शाम तक तेज हवाएं चलने की संभावना है। 24 घंटे बाद मौसम लगभग साफ हो जाएगा।”

20 May 2020, 2:09 PM

1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनें चलेंगी, ऑनलाइ होगी बुकिंग: रेलवे कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी

रेलवे कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी ने कहा, “रेलवे 1 जून से नॉन-एसी ट्रेनों की 100 जोड़ी (यानी 200 ट्रेन) चलाने जा रही है। इसकी बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी। इन ट्रेनों की जानकारी हम शीघ्र ही लोगों को उपलब्ध कराएंगे। कल के दिन में 204 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चली हैं जो अब तक का उच्चतम रिकॉर्ड है।


20 May 2020, 1:59 PM

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के डीएम को कांग्रेस पार्टी बसों को सौंपेगी

प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए कांग्रेस द्वारा व्यवस्थित की गई बसें डीएनडी फ्लाईओवर पर खड़ी हैं। कांग्रेस इन बसों को गौतमबुद्ध नगर के डीएम को सौंपेगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने द्वारा प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए यूपी की योगी सरकार को बसों की पेशकश की गई थी। पहले इन बसों को योगी सरकार ने आधी रात को लखनऊ बुलाया। जैसै ही यह बसें आगरा पहुंचीं इन्हें रोक दिया गया। बाद में यह आदेश दिया गया कि 500 बसों को गाजियाबाद और 500 बसों को नोएडा भेज दिया जाए। जब यह बसें नोएडा पहुंचीं तो इन्हें अब श्रमिकों को उनके घर छोड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

20 May 2020, 1:45 PM

DND पर खड़ी हैं कांग्रेस की बसें, श्रमिकों को ले जाने की नहीं दी जा रही इजाजत

प्रवासी श्रमिकों को उनके घर छोड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजी गई बसें फिलहाल दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर डीएनडी पर खड़ी हैं, लेकिन इन्हें परमीशन नहीं दी जा रही है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अभी अड़ंगा लगा रखा है। श्रमिकों को ले जाने के लिए योगी सरकार इन बसों को इजाजत नहीं दे रही है।


20 May 2020, 1:09 PM

अगर कांग्रेस बसें और खाना मुहैया करा रही तो सभी सरकारों को इसका स्वागत करना चाहिए: सचिन पायलट

20 May 2020, 1:07 PM

अजय बिष्ट सरकार घटिया राजनीति की चरम सीमा पर पहुंच गई है: कांग्रेस

कोरोना महामारी में कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए पहुंचाई गई की राह रोकने पर कांग्रेस ने यूपी सरकार की कड़ी आलोचना की है। प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघनी ने कहा, “अजय बिष्ट सरकार घटिया राजनीति की चरम सीमा पर पहुंच गई है। जो वो कर रही है, वो किस उद्देश्य से कर रही है? पिछले कई दिन से बसें खड़ी हैं। आज भी 4 बजे तक खड़ी रहेंगी। अजय बिष्ट सरकार चक्कर लगवा रही है। इस राजनीति का क्या औचित्य है?”


20 May 2020, 1:00 PM

दिल्ली: DTC बसों को किया जा रहा है सैनिटाइज

दिल्ली में सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है। सराय काले खां से तस्वीरें सामने आई हैं।

20 May 2020, 12:48 PM

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर दो बजे तक कोरोना के 63 नए केस आए सामने

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,458 हो गई है, इसमें 864 सक्रिय मामले और 41 मौतें शामिल हैं।


20 May 2020, 12:19 PM

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,388 है

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,388 है, इसमें 948 सक्रिय मामले, 428 ठीक हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं।

20 May 2020, 12:08 PM

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास पालम विहार में लोगों का हंगामा, बॉर्डर पार करने से रोकने पर किया पथराव

गुरुग्राम में बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पालम विहार के पास दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस के ऊपर पथराव किया।


20 May 2020, 11:37 AM

तमिलनाडु: प्रवासी मजदूरों की भीड़ अपने राज्यों में जाने के लिए बेचैन दिखे

तमिलनाडु में फंसे प्रवासी मजदूरों की भीड़ उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चल रही 'श्रमिक विशेष' ट्रेनों के पास करने उमड़ी। सुदूरपुरम, कोयंबटूर में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए।

20 May 2020, 11:29 AM

पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 68 नए मामले सामने आए हैं,

पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 68 नए मामले सामने आए हैं, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,407 हो गई है


20 May 2020, 11:14 AM

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले के किरनी और देगवार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने आज सुबह करीब 9:30 बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले के किरनी और देगवार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।

20 May 2020, 11:07 AM

CISF में अब तक कोरोना के 96 केस आ चुके हैं सामने


20 May 2020, 11:05 AM

मध्य प्रदेश: लॉकडाउन की वजह से शिवनी में पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान

मध्य प्रदेश के सिवनी में लॉकडाउन की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो रहा है। एक गाइड ने बताया, “24 तारीख के बाद पर्यटन एकदम से बंद है, जिसके बाद यहां सबकी रोजी-रोटी रुक गई है। हम लोग 10-12 हजार रुपए कमा लेते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण हमें काफी नुकसान हो रहा है।"

20 May 2020, 11:01 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,08,121 सैंपल टेस्ट किए गए: ICMR


20 May 2020, 10:47 AM

दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच अलग-अलग कामों में DTC बसें लगी हुई हैं- कैलाश गहलोत

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “प्रवासी मजदूर जो स्टेशन और देश के
अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं आज भी डीटीसी के अधिकतर, बसें उस में लगी हुई हैं। कल भी करीब 1,000 बसें प्रवासियों को ले जाने में लगी थीं। कल 2,000 बसें आम यात्रियों के लिए और 1,400 बसें विशेष अनुबंध पर चल रही थीं।”

20 May 2020, 10:33 AM

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 248 हुई


20 May 2020, 10:25 AM

दिल्ली की रोहिणी जेल का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया

दिल्ली की रोहिणी जेल में एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गाय है। स्टाफ क्वार्टर में अधिकारी के आस-पास रहने वाले कर्मियों को भी 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने यह सूचना दी है।

20 May 2020, 10:03 AM

दिल्ली: आज सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी


20 May 2020, 9:37 AM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 61 नए केस आए सामने

20 May 2020, 9:36 AM

तमिलनाडु: कोयंबटूर के सुदूरपुरम में यूपी और बिहार के मजदूर ट्रेन पास लेने के लिए जमा हुए

तमिलनाडु के कोयंबटूर के सुदूरपुरम में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूर 'श्रमिक विशेष' ट्रेनों के लिए ट्रेन पास लेने के लिए जमा हुए हैं।


20 May 2020, 9:27 AM

केरल: त्रिवेंद्रम में राज्य सड़क परिवहन निगम बस सेवा फिर से शुरू

20 May 2020, 9:19 AM

देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 5611 नए केस आए सामने, 140 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5611 नए केस सामने आए हैं और 140 लोगों की मौत हो गई है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 106750 हो गई है। अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है।


20 May 2020, 9:14 AM

बिहार में कोरोना वायरस के 54 नए केस आए सामने

20 May 2020, 9:13 AM

ओडिशा: तेज हवाओं में कई जगहों पर गिरे पेड़, दमकल कर्मी सड़कों से हटा रहे


20 May 2020, 9:02 AM

दिल्ली-नोएडा बोर्डर के पास कालिंदी कुंज इलाके में ट्रैफिक जाम

दिल्ली में चौथे चरण के लॉकडाउन में मिली छूट के बाद दिल्ली-नोएडा बोर्डर के पास कालिंदी कुंज इलाके में ट्रैफिक जाम लगा।

20 May 2020, 9:00 AM

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने तीन ट्रकों को किया आग के हवाले


20 May 2020, 8:53 AM

यूपी: इटावा सड़क हादसे में मारे गए किसानों के परिजनों के लिए सीएम योगी ने मुआवजे का ऐलान किया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इटावा में एक ट्रक और पिक अप वैन की टक्कर से लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा दी की है।

20 May 2020, 8:51 AM

झारखंड: रांची में शराब की दुकानें खुलीं


20 May 2020, 8:12 AM

उत्तर प्रदेश: इटावा में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 6 किसानों की मौत, 1 घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 किसानों की मौत हो गई है। मृतक किसानों के परिवारों को समाजवादी पार्टी ने 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। साथ ही सरकार से अपील की है कि पीड़ित परिवारों को वह 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दे।

20 May 2020, 8:11 AM

हिमाचल: शिमला में इंडियन कॉफी हाउस फिर से शुरू

हिमाचल प्रदेश में नई गाइडलाइंस के अनुसार, शिमला में इंडियन कॉफी हाउस फिर से शुरू हुआ। कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम शर्मा ने बताया, “हमने अभी सिर्फ टेक अवे और पैकिंग के लिए खोला है। हमने यहां सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान दिया है और जो भी लोग यहां आ रहे हैं, हम उन्हें सैनिटाइज कर रहे हैं।"


20 May 2020, 8:01 AM

अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1536 लोगों की मौत, अब तक 91 हजार से ज्यादा की गई जान

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,536 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतों काआंकड़ा बढ़कर 91,845 हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia