बड़ी खबर LIVE: उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कीं लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस, जानें क्या खुला क्या बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। योगी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में काफी राहत देने का फैसला किया है। निर्देशों में बाजार-फैक्टरियां खोलने की अनुमति दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

19 May 2020, 12:13 AM

उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कीं लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस, जानें क्या खुला क्या बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। योगी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में काफी राहत देने का फैसला किया है। निर्देशों में बाजार-फैक्टरियां खोलने की अनुमति दी गई है। सरकार ने इस बार क्या खोला है और किस पर पाबंदी लगाए रखी है। आदेश के मुताबिक यूपी में रेड और कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकानें और फैक्टरियां खुलेंगी। इसके अलावा इन गतिविधियों की इजाजत दी गई है-

  • ग्रामीण क्षेत्र में एवं नगर पालिका क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
  • रेस्टोरेंट खुलेंगे लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी हो सकेगी, मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी, लेकिन सिर्फ सामान बेचा जाएगा, वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी।
  • पटरी व्यवसायी को काम करने की अनुमति लेनी होगी।
  • चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अतिरिक्त दो लोगों को बैठकर चलने की अनुमति होगी।
  • बाइक पर व्यक्ति अकेला चलेगा, पीछे बैठने की अनुमित नहीं। लेकिन महिला को पीछे बैठने की अनुमति है।
  • थ्री व्हीलर वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्ति ही चल सकेंगे।
  • प्रदेश भर में निजी वाहनों को दी गई चलने की अनुमति।
  • बरात में केवल 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
  • नोएडा/गाजियाबाद के एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली से आने वाले हॉटस्पॉट एरिया के अंदर के व्यक्तियों को छोड़कर शेष पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
  • प्रिंटिंग प्रेस एवं ड्राई क्लीनर्स आदि की दुकानों को खोलने की अनुमति।
19 May 2020, 12:01 AM

तीस हजारी कोर्ट ने सभी वकीलों और स्टाफ के कागजात पर थूक से टिकट साटने पर रोक लगाया

19 May 2020, 12:00 AM

दिल्ली सरकार ने सभी ऑफिस से कर्मचारियों से आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल कराने के लिए कहा


18 May 2020, 11:18 PM

असम के गुवाहाटी में आज कोरोने का 7 नए केस मिले, एक की हुई मौत

18 May 2020, 11:16 PM

पुड्डूचेरी में कल से खुलेंगी शराब दुकानें, लगेगा कोरोना फीस


18 May 2020, 11:15 PM

पंजाब से 11 लाख में से 2 लाख प्रवासी मजदूर घर भेजे गए, राज्य से रोज 20 ट्रेनें खुल रही हैं

18 May 2020, 10:38 PM

तेलंगाना में आज कोरोना के 41 नए केस मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 1592 पहुंची


18 May 2020, 10:32 PM

छत्तीसगढ़ में आज राजगढ़ में कोरोना के 2 केस मिले, राज्य 36 हुई संक्रमितों की संख्या

18 May 2020, 9:42 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 305 नए केस मिले, 7 लोगों ने तोड़ा दम


18 May 2020, 9:40 PM

कल इटली से गोवा पहुंचेंगे 414 यात्री, सभी का स्वैब टेस्ट होगा

18 May 2020, 9:39 PM

कोयला मंत्री ने कोल इंडिया के निजीकरण की बात को नकारा, कहा- हम मजबूत कर रहे हैं


18 May 2020, 9:36 PM

गोवा में आज कोरोना के 35 नए केस मिले, सीएम ने बताया राज्य में संक्रमितों की संख्या 41 हुई

18 May 2020, 9:35 PM

अनिल कुंबले के नेतृत्व वाली आईसीसी समिति ने थूक से गेंद चमकाने पर रोक की सिफारिश की


18 May 2020, 9:34 PM

अम्फान के दस्तक से पहले ओडिशा की तैयारी शुरू, करीब 60000 लोगों को हटाने का काम शुरू

18 May 2020, 9:23 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, राजघाट पर दे रहे थे धरना

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और आप सांसद संजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें राजघाट से हिरासत में लिया, जहां वह श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए सशस्त्र बलों की तैनाती की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। यशवंत सिन्हा और सांसद संजय के साथ पुलिस ने धरने पर बैठे कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।


18 May 2020, 9:15 PM

मुंबई में आज कोरोना के 1185 नए केस मिले, 23 मरीजों ने तोड़ा दम

18 May 2020, 9:13 PM

झारखंड में कल से खुलेंगी शराब दुकानें, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया फैसला


18 May 2020, 9:12 PM

तेलंगाना में लॉकडाउन में राहत के साथ चेतावनी, लोग नहीं माने तो लगेगा पूर्ण लॉकडाउन

तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने आज कहा कि राज्य में सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और अगर कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना जरूरी काम के लोग बाहर सड़कों पर नहीं आएं। अन्यथा हम पूर्ण लॉकडाउन लागू करेंगे।

18 May 2020, 9:02 PM

अब तक हमने 5 लाख से अधिक प्रवासियों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की है: CM उद्धव ठाकरे


18 May 2020, 9:01 PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोले- लॉकडाउन में छूट देने का नहीं उठा सकते जोखिम

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन में छूट देने का जोख‍िम हम नहीं उठा सकते लेकिन ग्रीन जोन में ज्यादा राहत दी जाएगी।

18 May 2020, 8:57 PM

मुंबई में अब तक कोरोना के कुल 19967 मामले, 5000 ठीक हुए: CM उद्धव ठाकरे


18 May 2020, 8:44 PM

कर्नाटक में कोरोना के 99 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1246 हुई

18 May 2020, 8:29 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 259 केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4977 हुई


18 May 2020, 8:28 PM

गुजरात में कोरोना के 366 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11746 हुई

18 May 2020, 8:23 PM

ओडिशा में कोरोना के 48 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 876 हुई


18 May 2020, 8:20 PM

तेलंगाना में 31 मई तक लॉकडाउन, कॉनटेमेंट जोन को छोड़कर सभी ग्रीन जोन

18 May 2020, 8:18 PM

झारखंड में कोरोना के 2 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 228 हुई


18 May 2020, 8:12 PM

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक महिला कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल 86 लोगों में संक्रमण

18 May 2020, 8:11 PM

पाकिस्तान ने पुंछ के गुलपुर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया


18 May 2020, 7:57 PM

मुंबई के धारावी में कोरोना के 85 नए मामले, इलाके में संक्रमितों की संख्या 1327 हुई

18 May 2020, 7:56 PM

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी बोले- कंटेनमेंट जोन छोड़कर कुछ शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें


18 May 2020, 7:52 PM

राजस्थान में नाई की दुकानें, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति

18 May 2020, 7:45 PM

जी मीडिया के 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 15 लोग जी मीडिया के कर्मचारी हैं। पूरे परिसर को को सैनिटाइज किया गया है।


18 May 2020, 7:30 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 3 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 96 हुई

18 May 2020, 7:28 PM

अगले आदेश तक चंडीगढ़ रेड जोन में रहेगा


18 May 2020, 7:17 PM

चक्रवात अम्फान: केंद्र सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

18 May 2020, 7:16 PM

कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए


18 May 2020, 7:01 PM

चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल सबसे अधिक प्रभावित होंगे: एस.एन. प्रधान, DG NDRF

18 May 2020, 6:49 PM

तमिलनाडु में आज कोरोना के 536 नए केस, 3 और लोगों की मौत, संक्रमितों की कुल संख्या 11760 हुई


18 May 2020, 6:47 PM

पंजाब में कोरोना के 16 नए केस, राज्य में कुल 1980 लोग संक्रमित, अब तक 37 की मौत

18 May 2020, 6:46 PM

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने MMRDA के कोविड19 अस्पताल का दौरा किया


18 May 2020, 6:31 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से दो और लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या 15 हुई

18 May 2020, 6:30 PM

पिछले 24 घंटों में, कुल 2,715 # COVID19 रोगियों के ठीक होने की सूचना है: केंद्र सरकार


18 May 2020, 6:14 PM

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का ऐलान- 21 मई से राज्य में शुरू होगी बस सर्विस

18 May 2020, 6:07 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 5 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 85 हुई


18 May 2020, 6:00 PM

ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और साइकिल-रिक्शा की अनुमति होगी लेकिन केवल 1 यात्री के साथ: केजरीवाल

18 May 2020, 5:56 PM

राष्ट्रीय राजधानी में भवन-निर्माण की इजाजत, दिल्ली में रहे रहे मजदूरों से ही करना होगा काम- सीएम केजरीवाल


18 May 2020, 5:53 PM

65 साल से ज्यादा और 10 साल से कम उम्र के लोग, गर्भवती महिलाओं को बाहर निकलने की अनुमित नहीं

18 May 2020, 5:48 PM

रेस्तरां होम-डिलीवरी के लिए खुल सकते हैं, खाने की अनुमति नहीं: सीएम केजरीवाल


18 May 2020, 5:47 PM

निजी कार्यालय खोलने की इजाजत, लेकिन ज्यादातर कर्मचारी घर से ही काम करें: सीएम केजरीवाल

18 May 2020, 5:45 PM

दिल्ली में बस सेवा शुरू होंगी, 20 यात्री बैठ सकेंगे, कैब में 2 लोगों को बैठने की इजाजत- सीएम केजरीवाल


18 May 2020, 5:43 PM

लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा लेकिन इसमें कई ढील दी जाएंगी : अरविंद केजरीवाल

18 May 2020, 5:42 PM

दिल्ली में मेट्रो ट्रेन, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे: सीएम केजरीवाल


18 May 2020, 5:41 PM

अब हमें कोरोना के साथ अपनी जिन्दगी चलाने की आदत डालनी होगी- केजरीवाल

18 May 2020, 5:40 PM

दिल्ली में सैलून, शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे- केजरीवाल


18 May 2020, 5:39 PM

हमने लॉकडाउन का इस्तेमालॉ व्यवस्था करने के लिए किया

18 May 2020, 5:38 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने केंद्र के पैकेज को जीरो कहा


18 May 2020, 5:35 PM

दिल्ली के अंदर अभी तक कोरोना के 10,054 मामले सामने आए हैं- सीएम केजरीवाल

18 May 2020, 5:30 PM

केरल में नाई की दुकानें और ब्यूटी पार्लर बिना एयर कंडीशनिंग के खोलने की इजाजत


18 May 2020, 5:26 PM

कर्नाटक में कोरोना के 99 नए केस, कुल एक्टिव मामलों की संख्या 678 हुई

18 May 2020, 5:23 PM

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का ऐलान-उचित सैनिटाइजेशन के बाद सैलून और पार्लर खुलेंगे


18 May 2020, 5:20 PM

CM योगी ने श्रमिकों को लाने के लिए कांग्रेस की बसों दी UP में इजाजत, प्रियंका गांधी ने कहा-शुक्रिया

18 May 2020, 5:18 PM

झारखंड में आज #COVID19 के 2 नए मामले, राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 225 हुए


18 May 2020, 5:18 PM

केरल में कोरोना के 29 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 630 हुई, 130 मामले एक्टिव

18 May 2020, 5:15 PM

चंडीगढ़ में कोरोना के 5 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 196 हुई


18 May 2020, 5:13 PM

सीरीआरपीएफ के 3 और जवानों को कोरोना का संक्रमण, कुल केस 294 हुई

18 May 2020, 5:12 PM

पश्चिम बंगाल में 31 मई तक लॉकडाउन का ऐलान


18 May 2020, 4:39 PM

अब तक 14 बटालियन बिहार सैन्य पुलिस के 46 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

18 May 2020, 4:19 PM

असम में कोरोना के दो नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संंख्या 104 हुई


18 May 2020, 4:13 PM

शाम 5.30 बजे प्रेस से बात करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जारी कर सकते हैं नई गाइडलाइन

18 May 2020, 3:50 PM

मनरेगा को लेकर पीएम का वीडियो शेयर कर राहुल का तंज, बोले- मनरेगा की दूरदर्शिता समझने के लिए धन्यवाद

पीएम मोदी का संसद में मनरेगा को लेकर दिए गए एक पुराने बयान का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने UPA काल में सृजित MNREGA स्कीम के लिए 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट देने की मंज़ूरी दी है। MNREGA की दूरदर्शिता को समझने और उसे बढ़ावा देने के लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।”


18 May 2020, 3:38 PM

पुडुचेरी में सुबह 7 शाम बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देने का फैसाल

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, “एक बैठक में कैबिनेट ने कल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच शराब की बिक्री की अनुमति देने का फैसला किया हैं।”

सीएम ने आगे कहा, “केंद्रीय सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार पुडुचेरी सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

18 May 2020, 3:27 PM

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “लॉकडाउन की घोषणा इतनी जल्दबाजी में की गई कि जो लोग दिहाड़ी करते हैं और दूसरों के घरों में रहते हैं उनको इतना समय नहीं मिला कि वो अपने गांव चले जाएं। जहां उन्हें रहने के लिए किराया न देना पड़े। हर रोज यह न देखना पड़े की खाना कहां से मिले और वो अपनी खेती बाड़ी ही कर लें।

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली जब मैंने इन प्रवासी मजदूरों की वीडियो देखीं तो मुझसे बरदाश्त नहीं हुआ। मैंने इन्हें मास्क, सेनिटाइजर, फेस मास्क उपलब्ध करवाया। मेरी पूरी कोशिश है कि इन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई जाए। अब मैं अपने युवा साथियों की मदद से इन प्रवासी मजदूरों को खाना बंटवा रहा हूं।”


18 May 2020, 3:13 PM

एमपी के शिवपुरी में ट्रक चालक ने मजदूर के शव को उसकी 3 नााबिल बेटियों के साथ सड़क किनरे छोड़कर फरार हो गया

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के करेरा इलाके में एक ट्रक चालक ने एक प्रवासी श्रमिक का शवल उसकी 3 नाबालिग बेटियों के साथ सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया। मजदूर मुंबई से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जा रहा था और ट्रक में ही उसकी मौत हो गई।

18 May 2020, 2:59 PM

राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 33 नए केस आए सामने

राजस्थान में दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,375 हो गई है और मृत्यु का आंकड़ा 133 हो गया है। राज्य में 2,170 सक्रिय मामले हैं।


18 May 2020, 2:39 PM

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली

मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली।

18 May 2020, 2:39 PM

उत्तराखंड में कोरोना का एक नया केस आया सामने, मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हुई

उत्तराखंड में आज 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। राज्य में अब कोरोना मामलों की कुल संख्या 93 हो गई है।


18 May 2020, 2:38 PM

बिहार में कोरोना का 37 नए केस आए सामने

बिहार में आज कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,363 हो गई है।

18 May 2020, 2:37 PM

ओडिशा में इलाज के बाद 57 कोरोना मरीजों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज


18 May 2020, 2:22 PM

मुंबई: मझगांव इलाके में आवासीय इमारत में आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

18 May 2020, 1:53 PM

मुंबई: मझगांव इलाके में एक आवासीय इमारत में लगी आग, मौके पर दमकल की चार गाड़ियां

मुंबई के मझगांव इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लग गई है। मौके पर चार दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।


18 May 2020, 1:51 PM

श्रीनगर में 5 डॉक्टरों में हुई कोरोना की पुष्टि, 4 डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे

18 May 2020, 1:49 PM

दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन के बीच यमुना ब्रिज पर लगा ट्रैफिक जाम


18 May 2020, 1:35 PM

1 से 15 जुलाई तक होगी CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा, CBSE ने जारी की डेट शीट

1 जुलाई से 15 जुलाई तक होगी CBSE 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षा आयोजित की जाएगी। CBSE ने डेट शीट जारी कर दी है।

बड़ी खबर LIVE: उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कीं लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस, जानें क्या खुला क्या बंद
18 May 2020, 1:18 PM

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना के 84 नए केस आए सामने

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “कर्नाटक में सिर्फ सड़क राज्य परिवहन निगम की बसें और प्राइवेट बसें ही चलेंगी। कंटेनमेंट ज़ोन्स में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों अनुमति दी जाएगी। रविवार को पूरे राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन रहा करेगा। सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। सभी ट्रेनों को राज्य के भीतर चलने की अनुमति दी जाएगी।”


18 May 2020, 1:17 PM

कर्नाटक सरकार ने राज्य के भीतर सभी ट्रेनों को चलाने और दुकानों को खोलने का किया ऐलान

18 May 2020, 12:59 PM

गाजियाबाद: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सीट पाने के लिए रामलीला मैदान में हजारों मजदूर हुए जमा

यूपी के गाजियाबाद में तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सीट पाने के लिए हजारों प्रवासी मजदूर अपना पंजीकरण करने के लिए रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना होंगी।


18 May 2020, 12:11 PM

चिदंबरम बोले- मोदी सरकार जो खर्च कर रही हो वो GDP के 1% से भी कम, गरीबों और मजदूरों के साथ किया छलावा

कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार द्वारा आखरी आर्थिक पैकेज जारी किए जाने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री वित्त मंत्री पी चिदंबरम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रेस से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने कहा था कि 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज आएगा, लेकिन पांच हिस्सों में जो आर्थिक पैकेज के बारे में वित्त मंत्री ने जानकारी दी उससे यह साफ हो गया कि यह एक सिर्फ जुमला था।”

चिदंबरम ने कहा, “वित्तीय वर्ष 2021 जो एक्सपेंडिचर बजट वह 30 लाख 42 हजार 2 सौ तीस करोड़ का था, उसका अतिरिक्त खर्चा एक्सपेंडिचर बजट से मात्र 1.86 लाख करोड़ है। कोरोना महामारी पर जो सरकार आर्थिक पैकेज के जरिए अतिरिक्त खर्च कर रही है वह जीडीपी के एक फीसदी से भी कम है। सरकार ने 13 करोड़ उन परिवारों की अनदेखी की है जो सबसे निचले तबके से आते हैं। असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों और गरीबों की अनदेखी की गई है।”

चिदंबरम के अनुसार, आर्थिक बजट की शेष राशि कई बजट का हिस्सा है और कई घोषणाएं कर्ज देने की व्यवस्था का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार के आर्थिक पैकेज से 13 करोड़ कमजोर परिवार, किसान, मजदूर और बेरोजगार हो चुके लोग असहाय छूट गए हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने सरकार से आग्रह किया कि सरकार आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करे, समग्र वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करे जो जीडीपी का 10 फीसदी हो। यह 10 लाख करोड़ रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज होना चाहिए।

18 May 2020, 11:50 AM

नोएडा: DND पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम


18 May 2020, 11:42 AM

ग्रेटर नोएडा: OPPO मोबाइल कंपनी में 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

18 May 2020, 11:36 AM

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 52 नए केस आए सामने


18 May 2020, 11:34 AM

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 3 महीने के लिए बढ़ाई गई धारा 144, कोरोना से बचाव के लिए फैसला

कोरोना वायरस से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में धारा 144 आगामी 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। नियमों का पालन हो सके इसके लिए सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

18 May 2020, 11:15 AM

ओडिशा में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना के 48 नए केस आए सामने


18 May 2020, 11:11 AM

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 299 नए केस आए सामने

18 May 2020, 11:10 AM

तांडव मचा सकता है चक्रवात तूफान अम्फान: मौसम विभाग

दिल्ली के मौसम विभाग के डीजी मृत्यंजय मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “अम्फान तूफान 12 घंटों में एक सुपर चक्रवात में बदलेगा। यह अभी उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ेगा। 20 तारीख की दोपहर या शाम को यह दीघा/हातिया द्वीपों को बीच से पार करेगा। इस दौरान इसकी गति 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसकी 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी हो सकती है।”


18 May 2020, 10:44 AM

हरियाणा के सोनीपत में प्रवासी मजदूर ने कहा, 8-10 दिनों से चलते पांव सूज गए हैं

हरियाणआ के सोनीपत में एक प्रवासी मजदूर ने कहा, “8-10 दिनों से चलते-चलते पांव सूज गए हैं और छाले पड़ गए हैं। यहां बॉर्डर पर आया हूं तो पुलिस डंडों से मारती है कि जहां से आए हो वहां जाओ। वहां जाता हूं तो मकान मालिक मारता है बोलता है यहां कोई ठिकाना नहीं है। हम यहां जंगल में भूखे-प्यासे पड़े हुए हैं।”

18 May 2020, 10:30 AM

बिहार में कोरोना के 6 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 1326 हुई

बिहार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में आज कोरोना के 6 और पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए है। इसे मिलाकर राज्य में कुल पॉजिटिव केस 1326 हो गए हैं।


18 May 2020, 10:27 AM

चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते अगले चार दिनों के लिए बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने किया जारी

मौसमव विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए गंभीर चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते वर्षा की चेतावनी जारी की है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में,17-18 मई के दौरान बंगाल की केंद्रीय खाड़ी और 18-20 मई 2020 के दौरान बंगाल की उत्तरी खाड़ी में आवाजाही न करें।

18 May 2020, 10:13 AM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 140 नए केस आए सामने, दो और लोगों की मौत

राजस्थान में आज कोरोना के 140 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 2 की मौत हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,342 हो गई है, जिसमें 133 मौतें और 2,666 डिस्चार्ज शामिल हैं।


18 May 2020, 10:11 AM

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 721 अंकों की गिरावट दर्ज

18 May 2020, 9:55 AM

मुंबई से गोवा ट्रेन में दो और यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए


18 May 2020, 9:42 AM

दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन के बीच सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ा, ITO से तस्वीरें

18 May 2020, 9:24 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5242 नए केस, 157 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 96 हजार के पार

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुातबिक, देश में पिछले 24 घंट में कोरोना के रिकॉर्ड 5242 नए केस सामने आए हैं और 157 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है।


18 May 2020, 9:22 AM

तमिलनाडु: बीती रात आंधी और बारिश से रामेश्वरम में मछुआरों की करीब 50 नावें क्षतिग्रस्त

तमिलनाडु में बीती रात राज्य के कुछ हिस्सों में आई आंधी और बारिश के कारण रामेश्वरम में मछुआरों की लगभग 50 नावें क्षतिग्रस्त हो गईं।

18 May 2020, 9:18 AM

पटना से यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची


18 May 2020, 9:16 AM

कर्नाटक: मंगलुरु शहर के कुछ हिस्सों में आज सुबह बारिश हुई

18 May 2020, 8:50 AM

गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक देश में सभी धर्मिकस्थल बंद रहेंगे


18 May 2020, 8:46 AM

दिल्ली: आर्थिक सुधारों को लेकर राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक आज, वित्त मंत्री और गृह मंत्री होंगे शामिल

आर्थिक सुधारों को लेकर आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर दोपहर 12 बजे बैठक होगी। गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

18 May 2020, 8:39 AM

महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे और 8 अन्य सदस्य आज विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ लेंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और 8 अन्य नवनिर्वाचित एमएलसी आज दोपहर 1 बजे विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।


18 May 2020, 8:27 AM

गुजरात सरकार कंटोनमेंट जोन और नॉन कंटोनमेंट जोन के हिसाब से गाइडलाइन्स बनाएगी

18 May 2020, 8:26 AM

दिल्ली-ग्रुरुग्राम बॉर्डर पुर पुलिस कर्मी पास और पहचानपत्र की जांच करते दिखे

कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लोगों के 'पास' और 'पहचान पत्र' की पुलिस कर्मी जांच कर रहे हैं। देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।


18 May 2020, 8:20 AM

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में जमा हुए प्रवासी मजदूर, बसों में घर भेजने की कर रहे हैं मांग

कोरोना लॉकडाउन का चौथा कार्यकाल आज से शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर जमा हुए हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें बसों से उनके घर नहीं भेजा गया तो वे पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़ेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia