बड़ी खबर LIVE: CM अशोक गहलोत ने ‘राजस्थान श्रमिक स्पेशल बसें’ चलाने का किया ऐलान, कहा- प्रवासी मजदूरों की पीड़ा से हम भी हैं पीड़ित 

राजस्थान सरकार ने राजस्थान से अन्य राज्यों में प्रवासी श्रमिकों के आने-जाने के लिए राजस्थान श्रमिक स्पेशल बसें ’चलाने का निर्णय लिया है। अशोक गहलोत ने कहा कि हम सभी प्रवासी श्रम की पीड़ा से पीड़ित हैं जिसने देशभर में और विश्व स्तर पर भी शर्मिंदगी का कारण बना है

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

17 May 2020, 10:46 PM

राजस्थान सरकार ने 31 मार्च तक बढ़ाया लॉकडाउन

17 May 2020, 10:35 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों को रेड/ऑरेंज /ग्रीन जोन निर्धारित करने के निर्देश दिए

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को रेड/ऑरेंज और ग्रीन जोन निर्धारित करने का निर्देश दिए हैं। कंटेनमेंट और बफर जोन भी बनाए जाएंगे।

17 May 2020, 10:26 PM

'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' चलाने में सहयोग करें राज्य : कैबिनेट सचिव

कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा श्रमित स्पेशल ट्रेन चलाने में सहयोग करें। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने भी आश्वासन दिया है कि अगर राज्य तुरंत मंजूरी दे दें तो ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकेंगी।


17 May 2020, 10:21 PM

सीएम अशोक गहलोत ने 'राजस्थान श्रमिक स्पेशल बसें' चलाने का किया ऐलान

राजस्थान सरकार ने राजस्थान से अन्य राज्यों में प्रवासी श्रमिकों के आने-जाने के लिए राजस्थान श्रमिक स्पेशल बसें ’चलाने का निर्णय लिया है। हम सभी प्रवासी श्रम की पीड़ा से पीड़ित हैं जिसने देश भर में और विश्व स्तर पर भी शर्मिंदगी का कारण बना है

17 May 2020, 10:20 PM

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 31 मई तक लॉकडाउन के लिए जारी किए गए नए दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।


17 May 2020, 10:13 PM

मध्यप्रदेश में कोरोना से आज 5 लोगों की मौत हुई

17 May 2020, 10:12 PM

राजस्थान में कोरोना के आज 242 नए केस सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है


17 May 2020, 10:00 PM

ODRAF की 20 टीमें, NDRF की 17 टीमों के साथ कई और टीमें भी तैनात हैं

विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की 20 टीमें, एनडीआरएफ की 17 टीमें और फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट की 335 इकाइयां तत्परता से काम कर रही हैं। एनडीआरएफ की 10 टीमें और 15 ODRAF इकाइयां पूर्व में 6 तटीय और 4 आस-पास के जिलों में तैनात हैं।

17 May 2020, 9:56 PM

5 मई को सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देश जम्मू-कश्मीर में 19 मई तक जारी रहेंगे

जम्मू और कश्मीर सरकार ने आदेश दिया है कि 5 मई को सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देश जम्मू-कश्मीर में 19 मई 2020 तक जारी रहेंगे।


17 May 2020, 9:41 PM

अहमदाबाद में आज 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई है

17 May 2020, 9:30 PM

घरेलू यात्री विमान सेवा और अंतरराष्ट्रीय कमर्शल उड़ानों पर रोक 31 मई तक बढ़ा दी गई हैः DGCA

नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने बताया कि घरेलू यात्री उड़ान संचालन और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं पर प्रतिबंध 31 मई 2020 तक बढ़ाया गया


17 May 2020, 9:04 PM

नेपाल में 2 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

17 May 2020, 8:59 PM

अन्य राज्यों में फंसे लगभग 75000 मजदूरों को वापस छत्तीसगढ़ लाया गया : CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने बताया कि अन्य राज्यों में फंसे लगभग 75000 मजदूरों को वापस लाया गया है, जिनमें से 16000 को ट्रेनों द्वारा और बाकी लोगों को सड़क मार्ग से लाया गया। जो व्यवस्था की गई है, उसके अनुसार ट्रेनें 2 राज्यों के बीच समझौते के बाद ही चल सकती हैं, इस कारण देरी हो रही है।


17 May 2020, 8:47 PM

मुंबई में कोरोना से आज 38 लोगों की मौत हुई, 1571 नए मामले सामने आए

मुंबई में आज कोरोना के 1571 नए मामले सामने आए और 38 मौतें हुईं। शहर में कुल मामले अब 19967 हो गए हैं, जिनमें 5012 ठीक / डिस्चार्ज और 734 मौतें शामिल हैं

17 May 2020, 8:45 PM

पंजाब सरकार ने अब तक 1350 विशेष ट्रेनों में 34 लाख मीट्रिक टन गेहूं और चावल पहुंचाया

पंजाब सरकार ने अब तक 1350 विशेष ट्रेनों में 34 लाख मीट्रिक टन गेहूं और चावल पहुंचाया है, जिसमें 23.5 लाख मीट्रिक टन चावल और 10.5 लाख गेहूं शामिल हैं।


17 May 2020, 8:43 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2347 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 63 लोगों की मौत हो गई है

17 May 2020, 8:42 PM

हरियाणा में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है


17 May 2020, 8:33 PM

गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के आधार पर 18 मई को दिशानिर्देश जारी करेगी दिल्ली सरकार

17 May 2020, 8:32 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 54 नए केस मिले, इनमें 12 पुलिसकर्मी शामिल


17 May 2020, 8:32 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2347 नए केस आए सामने, 63 और लोगों की मौत

17 May 2020, 8:19 PM

हरियाणा में कोरोना के कुल 910 मामले, अब तक 14 लोगों की मौत


17 May 2020, 7:48 PM

मुंबई के धारावी में कोरोना के 44 नए केस, इलाके में कुल 1242 लोग संक्रमित

17 May 2020, 7:42 PM

शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा कर्फ्यू, किसी को बाहर जाने की नहीं होगी अनुमति


17 May 2020, 7:35 PM

ग्रीन जोन में विशेष रूप से प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों को अनुमति

17 May 2020, 7:32 PM

कार्यलय में काम करने वाले सभी लोगों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी


17 May 2020, 7:27 PM

65 साल से ज्यादा और 10 साल से कम उम्र के लोगों को बाहर जाने की इजाजत नहीं

17 May 2020, 7:25 PM

खेल परिसरों और स्टेडियमों को खोलने की अनुमति, दर्शकों को अनुमति नहीं


17 May 2020, 7:22 PM

मेट्रो-सिनेमा हाल पर पाबंदी रहेगी, स्कूल-कॉलेज बंद भी बंद रहेंगे

17 May 2020, 7:21 PM

रेड, ग्रीन, ऑरेंज, बफर और कंटेनमेंट जोन राज्य सरकारें तय करेंगी


17 May 2020, 6:58 PM

लॉकडाउन 4.0 को लेकर सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश, राज्यों को होगा जोन बांटने का अधिकार

गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों के अंतर्गत प्रशासन के लिए कोविड 19 के नियंत्रण के लिए उपायों पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लॉकडाउन 31 मई 2020 तक प्रभावी रहेगा। नई गाइडलाइन के मुताबिक, लॉकडाउन 4.0 में भी मेट्रो और रेल सेवा बंद रहेगी। सामान्य हवाई सेवा भी नहीं संचालित होगी। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग भी बंद रहेंगी

नई गाइडलाइन के अनुसार स्‍कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। धार्मिक स्‍थल, शॉपिंग मॉल्‍स, स्‍टेडियम, व्‍यवसायिक केंद्र बंद रहेंगे। इंटर स्‍टेट बस सेवाओं को मंजूरी दी गई है लेकिन दोनों राज्‍यों की सहमति होनाा जरूरी है।

17 May 2020, 6:37 PM

तमिलनाडु में आज 639 नए #COVID19 मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं

तमिलनाडु में आज 639 नए #COVID19 मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,224 हो गई। राज्य में अभी भी 6971 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों की संख्या 78 हो गई है


17 May 2020, 6:28 PM

केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज रात 9 बजे राज्य के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे

17 May 2020, 6:24 PM

लॉकडाउन 4.0 का काउंटडाउन शुरु, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजी गृह सचिव को सिफारिश, देर शाम जारी होंगी गाइडलाइंस

सरकार ने देशभर में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है। सरकार ने कहा है कि जल्द नए नियम जारी किए जाएंगे। इनमें आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए छूट शामिल होगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों और राज्य प्राधिकरणों को लॉकडाउन 31 मई 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया है।


17 May 2020, 6:16 PM

कर्नाटक सरकार राज्य में 2 दिनों के लिए #COVID19 लॉकडाउन का विस्तार किया है,

कर्नाटक सरकार राज्य में 2 दिनों के लिए #COVID19 लॉकडाउन का विस्तार किया है, अर्थात यह 19 मई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा, #CoronavirusLockdown3 के दिशानिर्देश और मानदंड 19 मई मध्यरात्रि तक या अगली सूचना तक लागू रहेंगे।

17 May 2020, 5:58 PM

बिहार के बाहर फंसे जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आने के इच्छुक हैं, उन सभी को लाया जाएगा: नीतीश कुमार

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के बाहर फंसे जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आने के इच्छुक हैं, उन सभी को बिहार लाया जाएगा। वे परेशान न हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें। सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।


17 May 2020, 5:46 PM

बिहार में कोरोना वायरस के 58 नए केस सामने आए हैं

17 May 2020, 5:46 PM

प्रवासी मजदूरों को मदद करने पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी पर केस दर्ज किया


17 May 2020, 5:30 PM

केरल में आज कोरोना के 14 नए मामले मिले

केरल में आज कोरोना के 14 नए मामले मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल 101 ऐक्टिव केस हो गए हैं

17 May 2020, 5:15 PM

एयर इंडिया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि अभी बुकिंग बंद है

एयर इंडिया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि अभी बुकिंग बंद है और सरकार की तरफ से निर्देश मिलने के बाद ही दोबारा बुकिंग शुरू होंगी।


17 May 2020, 5:15 PM

प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार 1000 बसें चलाएगी

17 May 2020, 5:09 PM

केजरीवाल ने सभी अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- प्रवासियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाते हैं कि प्रवासियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। जरूरत के अनुसार उनके लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी।


17 May 2020, 4:59 PM

देश भर में 31 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, कुछ देर में सरकार जारी करेगी गाइडलाइंस

आज देश में लॉकडाउन का मौजूदा कार्यकाल आज खत्म हो रहा है। देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ सकता है। कुछ देर में सरकार गाइडलाइंस जारी करेगी।

17 May 2020, 4:51 PM

राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को लेकर 135 बसें पहुंचीं यूपी बॉर्डर, कांग्रेस ने की है बसों की व्यवस्था

राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को लेकर 135 बसें राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर पहुंच गई हैं। इन बसों की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी ने की है। हालांकि अब तक योगी सरकार ने इन बसों को यूपी सीमा में घुसने की इजाजत नहीं दी है।


17 May 2020, 4:28 PM

ओमान: 183 भारतीयों को लेकर एक विशेष एयर इंडिया का विमान तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना

17 May 2020, 4:26 PM

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों से मुठभेड़ में दो सुरक्षा बल शहीद, तीन घायल


17 May 2020, 3:48 PM

जम्मू-कश्मीर में शराब पर अतिरिक्त टैक्स लगाया गया

17 May 2020, 3:47 PM

24 घंटे के भीतर BSF के 10 जवानों में हुई कोरोना की पुष्टि

पिछले 24 घंटों में BSF के 10 जवानों को कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया। इन सभी का उपचार नामित कोरोना हेल्थ केयर अस्पतालों में चल रहा है। कल 13 BSF जवानों को (सभी दिल्ली के) जिन्हें पहले पॉजिटिव पाया गया था, उन्हें छुट्टी दे दी गई है।


17 May 2020, 3:46 PM

मध्य प्रदेश-यूपी बॉर्डर पर चित्रकूट में मजदूरों ने पुलिस का बैरिकेड तोड़ा, यूपी सीमा के अंदर दाखिल हुए

17 May 2020, 3:44 PM

गुजरात: राजकोट में श्रमिक ट्रेन कैनसिल होने पर भड़के मजदूर, वाहनो में की तोड़फोड़

बिहार और उत्तर प्रदेश में दो 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनों को रद्द करने के बाद गुजरात के राजकोट में शपार औद्योगिक क्षेत्र में प्रवासियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की। राजकोट के एसपी (ग्रामीण) बलराम मीणा ने कहा, , "घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”


17 May 2020, 3:13 PM

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सरकार ने ने राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। देश भर में मौजूदा लॉकडाउन का आज कार्यकाल खत्म हो रहा है।

17 May 2020, 2:49 PM

राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 123 नए केस आए सामने


17 May 2020, 2:32 PM

उत्तराखंड में कोरोना का एक नया केस आया सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 92 हुई

17 May 2020, 2:18 PM

राजस्थान के अलवर से प्रवासी मजदूरों को लेकर बसें यूपी के लिए रवाना, कांग्रेस ने बोसों का किया इंतजाम


17 May 2020, 2:16 PM

भारतीय सीमा में चीनी हैलीकॉप्टरों के घुसने का मामला, CID और अन्य खुफिया एजेंसी ने सौंपी रिपोर्ट

अप्रैल 11 को एक चीनी हेलीकॉप्टर ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला में भारतीय सीमाम में 12-15 किलोमीटर तक प्रवेश किया था। 20 अप्रैल को एक और चीनी हेलीकॉप्टर उसी स्थान पर प्रवेश किया। SP लाहौल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने बताया कि सीआईडी ने और अन्य खुफिया एजेंसियों ने संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है।

17 May 2020, 1:44 PM

यूपी: मजदूरों ने मथुरा-आगरा हाईवे जाम किया, घर जाने के लिए परिवहन व्यवस्था की मांग

प्रवासी मजदूरों ने उत्तर प्रदेश के मथुरा के रायपुरा जाट इलाके में मथुरा-आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया है। मजदूरों की मांग है कि योयी सरकार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उनके घरों तक उन्हें भेजने की व्यवस्था करे।


17 May 2020, 1:43 PM

नई मुंबई: मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

नवी मुंबई के कलंबोली इलाके में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

17 May 2020, 1:42 PM

महाराष्ट्र में अब तक 1206 पुलिस कर्मियों में हो चुकी है कोरोना की पुष्टि


17 May 2020, 1:34 PM

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 25 नए केस आए सामने

17 May 2020, 1:18 PM

महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान

देश में लॉकडाउन का आज मौजूदा कार्यकाल आज खत्म हो रहा है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।


17 May 2020, 1:09 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 422 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 9755 हुई

17 May 2020, 1:07 PM

कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1146 हुई

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,146 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 611, डिस्चार्ज मामलों की संख्या 497 और अब तक कोरोना वायरस से 37 मौतें हुई हैं।


17 May 2020, 11:09 AM

मनरेगा के लिए अतिरिक्त 40 हजार करोड़ देगी सरकार, प्रवासी मजदूर करा सकते हैं पंजीकरण- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। प्रेस से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि संकट का दौरन नए अवसर भी खोलता है। आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है। वित्त मंत्री ने कहा कि जमीन, मजदूर और नगदी पर पैकेज में जोर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “पिछले दो दिनों की घोषणाओं में कई सुधार रहे हैं जिसमें जमीन, मज़दूर, लिक्विडिटी और कानून को संबोधित किया गया है। आज हम उसी श्रृंखला में आगे बढ़ेंगे।”

वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:

  • स्वास्थ्य विभाग के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का ऐलान
  • टेस्टिंग और लैब किट के लिए 550 करोड़ रुपये
  • स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा योजना
  • सरकार 'कारोबार करने में आसानी' के अगले चरण में एक मिशन मोड पर काम कर रही
  • मनरेगा के लिए अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये का ऐलान
  • प्रवासी मजदूर मनरेगा में अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं
  • लैब नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा
  • कक्षा 1 से 12 तक के लिए वन क्लास वन चैनल लॉन्च किया जाएगा
  • पीएम ई विद्या कार्यक्रम लॉन्च किया जाएगा
  • दिव्यांग बच्चों के लिए भी ऑनलाइन कोर्स चलाया जाएगा
  • 100 विद्यालयों को ऑनलाइन कोर्स की मंजूरी दी गई
  • बच्चों को मनोवैज्ञानिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए मनोदर्पण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा
  • दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष ई कंटेट लाया जाएगा
  • एक साल तक दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया पर रोक का ऐलान
  • कंपनी ऐक्ट के कई नियम आपराधिक श्रेणी से हटेंगे
  • छोटे उद्योंगो के दिवालिया होने की सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया गया
  • नई पब्लिक सेक्टर पॉलिसी लाएगी केंद्र
17 May 2020, 11:07 AM

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को रोका गया, जाने नहीं दिया जा रहा है

दिल्ली से पैदल यूपी जा रहे प्रवासी मजदूरों को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रोक दिया गया है। प्रवासी मजदूर सुनीता ने बताया, “मैं गांव (हरदोई) जाना चाहती हूं, 20 दिन काम किया जो पैसे बने वो मकान मालिक ने ले लिए। जो 100-200 थे उससे आज तक खाया, अब खाने को नहीं है। 3 दिन से मैंने, बच्चों ने कुछ नहीं
खाया।”


17 May 2020, 11:00 AM

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली में उनके घर पर पुलिस ने हिरासत में रखा

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली में उनके घर पर निरोधात्मक हिरासत में रखा गया है। पुलिस का कहना है, “वह दिल्ली और यूपी की सीमा पर आने वाले प्रवासियों को आज और रविवार को ले आया। कोई सामाजिक गड़बड़ी नहीं की जा रही है। यह आगे की समस्याओं को जन्म दे सकता है।”

17 May 2020, 10:48 AM

सहारनपुर में प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर दी गई है: डिवीजनल कमिश्नर

यूपी के सहारनपुर के डिवीजनल कमिश्नर संजय कुमार ने बताया, “प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर दी गई है। बसें बिहार बॉर्डर तक भेजेंगे, संबंधित जिलों के जिलाधिकारी से हम संपर्क कर रहे हैं। लगभग 3,000 लोगों को भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं।


17 May 2020, 10:44 AM

वित्त मंत्री थोड़ी देर में प्रेस से करेंगी बात, आर्थिक पैकेज की आखिरी किस्त की करेंगी घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में प्रेस को संबोधित करेंगी। इस दौरान वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज की 5वीं और आखिरी किस्त की घोषणा करेंगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।

17 May 2020, 10:39 AM

झारखंड: सिमडेगा में पुलिस से मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, एक गंभीर रूप से घायल

झारखंड के सिमडेगा जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एक नक्सली मारा गया है वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।


17 May 2020, 10:37 AM

अम्फान तूफान को देखते हुए ओडिशा के समुद्री इलाकों में NDRF की 10 टीमें तैनात

ओडिशा में अम्फान चक्रवात से पूर्व, राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य के बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर, जाजपुर और मयूरभंज जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 10 टीमें तैनात की गई हैं।

17 May 2020, 10:18 AM

बेबस मजदूरों पर कहर जारी, एमपी के बड़वानी में ट्रक से कुचलकर प्रवासी श्रमिक, उसकी पत्नी समेत 4 की मौत

मध्य प्रदेश के बड़वानी में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक प्रवासी मजदूर और उसकी पत्नी और 2 अन्य लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। सभी 4 लोग महाराष्ट्र से इंदौर लौट रहे थे।


17 May 2020, 10:15 AM

ओडिशा में कोरोना वायरस के 91 नए केस आए सामने

ओडिशा में कोरोना के 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 828 और मरने वालों की संख्या 5 हो गई है।

17 May 2020, 10:14 AM

पश्चिम बंगाल: प्रवासी मजदूरों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 32 मजदूर घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी के पास आज सुबह एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बस में सवार 32 प्रवासी मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।


17 May 2020, 10:09 AM

अम्फान चक्रवात ने पिछले 6 घंटों में दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर रुख किया

अम्फान चक्रवात ने पिछले 6 घंटों में दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी, पड़ोस के इलाकों से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उत्तर-उत्तरपश्चिमी इलाकों की तरफ रुख कर और भयानक रूप ले लिया है।

17 May 2020, 9:41 AM

राजस्थान में कोरोना के 70 नए केस आए सामने, दो और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 70 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,030 हो गई है, मरने वालों का आंकड़ा 128 है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,911 है।


17 May 2020, 9:37 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड 4987 का इजाफा, 120 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड 4987 का इजाफा हुआ है और 120 लोगों की मौत हो गई है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90927 हो गई है।

17 May 2020, 9:35 AM

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सीमा पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन


17 May 2020, 9:23 AM

लखनऊ KGMU में कल भेजे गए कोरोना के 1487 सैंपल में से 29 पॉजिटिव पाए गए

17 May 2020, 9:19 AM

यूपी: सहारनपुर में अंबाला हाईवे पर बड़ी संख्या में मजदूर जमा, ट्रेन से घर भेजने की कर रहे हैं मांग

यूपी के सहारनपुर में अंबाला नेशनल हाईवे पर प्रवासी मज़दूर बिहार के लिए ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों को समझाने की कोशिश कर रही है। मौके पर सुरक्षा बल तैनात हैं।


17 May 2020, 9:14 AM

छत्तीसगढ़ के सुकमा में तूफान से तबाही

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार शाम 6:30 बजे आए भयंकर तूफान ने दोरनापाल में भयंकर तबाही मचाई है। इस तूफान के कारण दर्जनों घरों के छत उड़ गए और बड़ी संख्या में कई जगहों पर पेड़ भी गिरे जिससे लोगों की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा।

17 May 2020, 9:09 AM

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, एक पुलिस इनपुट पर डोडा जिले में कल देर रात एक ऑपरेशन शुरू किया गया है। इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।


17 May 2020, 8:49 AM

अगले 12 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोस में तीव्र चक्रवाती तूफान अम्फान आने की संभावना है

अगले 12 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोस में तीव्र चक्रवाती तूफान अम्फान आने की संभावना है यह चक्रवात कल सुबह तक भयानक रूप ले लेगा।

17 May 2020, 8:22 AM

दिल्ली के गाजीपुर में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हुए

दिल्ली के गाजीपुर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर जमा हुए हैं। औरैया हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने जिला अधिकारियों को पैदल जाते मिलते प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। इस बीच मजदूरों को यूपी में एंट्री नहीं दी गई। मौके पर मौजूद एसाई ने कहा कि बिना वैध पास के हम मजदूरों को यूपी में घुसने नहीं देंगे।


17 May 2020, 8:20 AM

असम में कोरोना का एक और केस आया सामने

17 May 2020, 8:14 AM

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 1237 लोगों की हुई मौत

जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 1,237 मौतें हुईं हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 88,730 तक पहुंच गया है।


17 May 2020, 8:07 AM

वित्त मंत्री सीतारमण सुबह 11 बजे प्रेस से करेंगी बात, आर्थिक पैकेज की आखिरी किस्त की करेंगी घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे प्रेस को संबोधित करेंगी। इस दौरान वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज की 5वीं और आखिरी किस्त की घोषणा करेंगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia