बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, चंद्रशेखर सिंह फिर बनाए गए पटना के डीएम

आईएएस डॉ. चंद्रशेखर सिंह को फिर से पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है। कुछ दिनों पहले चंद्रशेखर सिंह को पटना डीएम पद से स्थानांतरित कर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, चंद्रशेखर फिर बनाए गए पटना के डीएम
बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, चंद्रशेखर फिर बनाए गए पटना के डीएम
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने मंगलवार को पटना के डीएम समेत कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इस फेरबदल में आईएएस डॉ. चंद्रशेखर सिंह को फिर से पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है, जिन्हें कुछ दिनों पहले ही इस पद से हटाया गया था।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह आईएएस डॉ. चंद्रशेखर सिंह को फिर से पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है। कुछ दिनों पहले चंद्रशेखर सिंह को पटना डीएम पद से स्थानांतरित कर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।


पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को फिर से बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। पटना डीएम बनने से पहले वह बिहार राज्य पथ विकास निगम में ही प्रबंध निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार लौटे हिमांशु शर्मा को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन सोसायटी (जीविका) का राज्य मिशन का निदेशक बनाया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद निलेश रामचंद्र देवरे को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाकर सरकार ने अहम टास्क सौंपा है। छत्तीसगढ़ से संवर्ग ट्रांसफर के तहत बिहार आए लक्ष्मण तिवारी को राजस्व और भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं आदित्य प्रकाश का ट्रांसफर कर अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही तमाम अधिकारियों को अलग-अलग प्रशासनिक जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia