कविता विवाद में सांसद मनोज झा के समर्थन में उतरे लालू यादव, कहा- कोई भी बात गलत नहीं कही
संसद में 'ठाकुर का कुंआ' कविता सुनाने के कारण सत्ता पक्ष के साथ कई अपनों के भी हमले का सामना कर रहे राज्यसभा सांसद मनोज झा के समर्थन में खुद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आ गए हैं, जिन्होंने कहा है कि झा ने कुछ गलत नहीं कहा है।
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा हाल में संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान 'ठाकुर का कुंआ' कविता सुनाए जाने के बाद से सत्ता पक्ष के साथ कई विपक्षी नेताओं के भी निशाने पर आ गए हैं। चौतरफा हमले झेल रहे मनोज झा को लालू प्रसाद यादव का साथ मिल गया है, जो खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं।
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि मनोज यादव विद्वान आदमी हैं, वे सही बात को बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मनोज झा ने कोई भी बात गलत नहीं कही है। आरजेडी अध्यक्ष ने आगे कहा कि मनोज झा की कविता ने किसी को ठेस नहीं पहुंचाया है।
लालू यादव ने कहा कि कुछ लोग अलग तरह का बयानबाजी कर रहे हैं। मनोज झा ने किसी जाति या समुदाय को टारगेट नहीं किया है। लालू प्रसाद से जब आरजेडी के विधायक चेतन आनंद द्वारा मनोज झा की कविता का विरोध करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसकी उतनी ही समझ है।
गौरतलब है कि सदन में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक कविता पढ़ी थी, जिसमे ठाकुर शब्द का जिक्र था, जो साफ तौर पर एक संकेत था। इस बयान को लेकर आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने मनोज झा पर तीखी टिप्पणी की है। इसके बाद मनोज झा पर कविता को लेकर जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने भी जमकर निशाना साधा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia