पंजाब में शख्स ने लाखों रुपए में 'बेशकीमती' काला घोड़ा खरीदा, पहली बार नहलाते ही उतर गया सारा रंग

पंजाब में धोखेबाजों ने एक शख्स को मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा बेचकर लाखों का चुना लगा दिया। इस शख्स ने घोड़े के काले चमकदार रंग की खातिर लाखों रुपए खर्च कर दिए। लेकिन घर लाकर पहली बार जैसे ही घोड़े को नहलाया गया तो उसका सारा रंग उतर गया और वह साधारण भूरे रंग का निकला

फोटो : आईएएनएस
फोटो : आईएएनएस
user

आईएएनएस

पंजाब में एक व्यक्ति से व्यापारियों ने 22.65 लाख रुपये ठग लिए। व्यापारियों ने जिसे बेशकीमती काला घोड़ा बताकर बेचा, वह बाद में साधारण घोड़ा निकला, जिसे रंगकर काला बना दिया गया था। संगरूर जिले के सुनाम कस्बे के कपड़ा व्यापारी रमेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उन्हें मारवाड़ी नस्ल का काला घोड़ा बेचने के बहाने घोड़ा व्यापारियों - जतिंदर पाल सिंह सेखों, लखविंदर सिंह और लछरा खान ने कथित तौर पर ठग लिया।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने घोड़े को नहलाया, तो रंग धुल गया और घोड़े का असली भूरा रंग सामने आ गया। कुमार ने स्टड फार्म शुरू करने के लिए काले घोड़े में ज्यादा पैसा लगाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नकली नस्ल के घोड़े बेचकर अन्य आठ लोगों को भी ठगा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia