यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में कृपालु महाराज की बेटी की मौत, दो बेटियों समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल
जगतगुरु की तीनों बेटियां दो कार में सवार होकर वृंदावन से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली जा रही थीं, जहां से उन्हें सिंगापुर जाना था। एक्सप्रेसवे पर एक कैंटर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनो कारों में टक्कर मार दिया, जिससे यह हादसा हुआ।
उत्तर प्रदेश के नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार को हुए एक सड़क हादसे में जगद्गुरु श्री कृपाल जी महाराज की एक बेटी की मौत हो गई है, जबकि दो बेटियों समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस के अनुसार जगतगुरु की तीनों बेटियां दो कारों में सवार होकर वृंदावन से सिंगापुर जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली जा रही थीं, जहां से उन्हें सिंगापुर जाना था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कैंटर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनो कारों में टक्कर मार दिया।
इस घटना में तीनों बहनों समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए नोएडा और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां विशाखा त्रिपाठी (75) की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि कृपालु महाराज की दो बेटियां कृष्णा त्रिपाठी और श्यामा त्रिपाठी समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में जगतगुरु कृपाल परिषद ने एक शोक संदेश में कहा है कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की भक्ति धाम की अध्यक्ष डॉ विशाखा त्रिपाठी का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया है और उनका अंतिम संस्कार वृंदावन में किया जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia