कोलकाता में एक घर से 1.62 करोड़ रुपये की नगदी और सोने के गहने जब्त, छापेमारी करने वाली STF टीम के उड़े होश!
घर में इतनी बड़ी मात्रा में नगदी कहां से आई? सोने के यह गहने किसके हैं? इस संबंध में एसटीएफ की टीम ने घर वालों से पूछताछ की। एसटीएफ ने घर से बरामद नगदी और गहनों के बार में जब घर के सदस्यों से जवाब तलब किया तो तो उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
पश्चिम बंगला की राजधानी कोलकाता में एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान जो चीजें सामने आई हैं उसे देखर एसटीएफ के भी होश उड़ गए। दरअसल एसटीएफ की टीम ने कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के एलियट रोड पर एक घर में छापेमारी की। एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान 1.62 करोड़ रुपये की नगदी, सोने के आभूषण, 2 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन जब्त किए हैं।
घर में इतनी बड़ी मात्रा में नगदी कहां से आई? सोने चांदी के यह गहने किसके हैं? इस संबंध में एसटीएफ की टीम ने घर वालों से पूछताछ की। एसटीएफ ने घर से बरामद नगदी और गहनों के बार में जब घर के सदस्यों से जवाब तलब किया तो तो उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कोलकाता पुलिस ने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। फिलहाल पूरे मामले की एसटीएफ जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia