CAA-NRC: कोलकाता में पीएम मोदी का जोरदार विरोध, NSUI ने दिखाए काले झंडे, लगाए ‘गो बैक मोदी’ के नारे

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अलावा पूरे शहर में एनएसयूआई के कार्यकर्ता पीएम मोदी के दौरे के विरोध में सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए हुए थे। पेस्टर पर लिखा था, ‘नो एनआरसी, नो सीएए’।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोलकाता में अपने दौरे के दूसरे दिन भी जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए। साथ ही ‘गो बैक मोदी’ के नारे भी लगाए। पीएम मोदी को एनएसयूआई के कार्यकताओं ने उस वक्त काले झंडे दिखाए जब वे पोर्ट ट्रस्ट के 150वें स्थापाना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रवेश द्वार पर जैसे ही पीएम मोदी पहुंचे उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।

CAA-NRC: कोलकाता में पीएम मोदी का जोरदार विरोध, NSUI ने दिखाए काले झंडे, लगाए ‘गो बैक मोदी’ के नारे

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अलावा पूरे शहर में एनएसयूआई के कार्यकर्ता पीएम मोदी के दौरे के विरोध में सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए हुए थे। पेस्टर पर लिखा था, ‘नो एनआरसी, नो सीएए’, कई पोस्टर पर ‘गो बैक मोदी’ भी लिखा हुआ था। एनएसयूआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसके कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का विरोध किया। इस दौरान विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

CAA-NRC: कोलकाता में पीएम मोदी का जोरदार विरोध, NSUI ने दिखाए काले झंडे, लगाए ‘गो बैक मोदी’ के नारे

वहीं, सीएए और एनआरसी के खिलाफ रानी रासमणि रोड पर बेमियादी धरने पर बैठे तृणमूल की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने पीएम मोदी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। छात्र संगठन के एक नेता ने कहा कि देश को धर्म के आधार पर विभाजित करने की कोशिश की जा रही है। सीएए का मकसद एक समुदाय विशेष के लोगों को यहां से बाहर करना है, जिसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं।

CAA-NRC: कोलकाता में पीएम मोदी का जोरदार विरोध, NSUI ने दिखाए काले झंडे, लगाए ‘गो बैक मोदी’ के नारे

इससे पहले शनिवार को भी कोलकाता में पीएम मोदी के दौरे का जोरदार विरोध हुआ था। छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पीएम मोदी के कोलकाता दौरे का विरोध किया था और ‘गो बैक मोदी’ के नारे लगाए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Jan 2020, 5:23 PM