Rail Roko Andolan LIVE: देशभर में दिखा किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर, ट्रैक पर उतर कर किसानों ने रोकी ट्रेनें
किसानों के रेल रोको आंदोलन का देशभर में असर देखा गया। कई जगहों पर रेल रोकी गई। रेलवे ट्रैक पर उतर कर किसानों ने प्रदर्शन किया। यूपी, हरियाणा, पंजाब और जम्मू समेत देश में कई जगहों पर किसानों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया।
बंगाल-ओडिशा में देख गया किसानों के रेल रोको अभियान का बड़ा असर, रेल सेवा बाधित
राकेश टिकैत बोले- इनको लगता है कि फसल कटाई आ गई तो ये चले जाएंगे, लेकिन ऐसा होगा नहीं, आंदोलन जारी रहेगा
किसान 'रेल रोको' आंदोलन : एनआर ने 25 ट्रेनों को विनियमित किया
तीन नए कृषि कानूनों के विराध में किसानों के गुरुवार को चार घंटे के 'रेल रोको' आंदोलन को देखते हुए कम से कम 25 ट्रेनों को विनियमित किया गया है। वहीं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं और 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, "दोपहर 1 बजे तक पूरे उत्तर रेलवे में रेल रोको अभियान के कारण लगभग 25 ट्रेनों को रेगुलेट किया गया।"
बिहार : किसान संगठनों के 'रेल रोको आंदेालन' में पटरियों पर उतरे राजनीतिक दल के कार्यकर्ता
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के गुरुवार को रेल रोको आंदोलन का छिटपुट असर देखा गया। इस आंदोलन में बिहार के किसान तो रेल पटरी पर नहीं उतरे लेकिन कुछ राजनीतिक दलों ने रेल पटरियों पर उतरकर कृषि कानूनों पर विरोध जताया।
'रेल रोको आंदोलन' के दौरान देश भर के सभी क्षेत्रों में ट्रेन की आवाजाही सामान्य, अधिकांश जोनों ने आंदोलनकारियों द्वारा ट्रेन के रुकने का कोई मामला नहीं बताया: रेलवे
देशभर में दिखा किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर, ट्रैक पर उतर कर किसानों ने रोकी ट्रेनें
किसानों के रेल रोको आंदोलन का देशभर में असर देखा गया। कई जगहों पर रेल रोकी गई। रेलवे ट्रैक पर उतर कर किसानों ने प्रदर्शन किया। यूपी, हरियाणा, पंजाब और जम्मू समेत देश में कई जगहों पर किसानों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया।
किसानों के रेल रोको आंदोलन पर दीपक कुमार सीपीआरओ उत्तर रेलवे ने कहा - हम लोग समीक्षा कर रहे
किसानों के रेल रोको आंदोलन पर दीपक कुमार सीपीआरओ उत्तर रेलवे ने कहा कि हम लोग समीक्षा कर रहे हैं, इस आंदोलन के कारण हमने एक भी रेल को कैंसिल नहीं किया है, एक भी रेल को डायवर्ट नहीं किया है। कुछ जगह इसका असर है। अगर पूरे उत्तर रेलवे को देखें तो बहुत ज्यादा असर नहीं है।
उत्तर प्रदेश: कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान हापुड़ में 'रेल रोको' प्रदर्शन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पुलिस ने किया मार्च
देशभर में किसानों के रेल रोको आंदोलन के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पर दिल्ली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। रेल रोको आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
गाजियाबाद: मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने लगाया जाम, उत्कल एक्सप्रेस को रोका
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कई लोग हिरासत में लिए गए: संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेल रोको आंदोलन में हिस्सा ले रहे ऑल इंडिया किसान और खेतिहर मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
हरियाणा: अंबाला में किसानों ने रेलवे ट्रैक किया जाम
रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर किसान संगठनों ने हरियाणा के अंबाला में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया।
किसानों के रेल रोको आंदोलन का देशभर में असर
किसानों के रेल रोको आंदोलन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। देशभर में किसान रेलवे ट्रैक पर उतर कर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे के मुताबिक, कुल 25 ट्रेनों पर रेल रोको आंदोलन का असर देखने को मिला है।
किसानों का रेल रोको आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है: यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था
पंजाब: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहत अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन
हरियाणा के पलवल में रेलवे ट्रैक पर उतरे किसान, किया जाम
किसान के रेल रोको आंदोलन का देशभर में असर दिख रह है। कई जगहों पर रेल रोकी गई है। रेलवे ट्रैक पर उतरकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। पलवल में किसान रेलवे ट्रैक पर उतर गए हैं। रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।
जम्मू में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रोकी रेल
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोक दी है। कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठन रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं।
देश भर में किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर
देश भर में किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर दिखने लगा है। पटना के अलावा अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा जमा लिया है। गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है।
किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली-NCR के कई मेट्रो स्टेशन बंद किए गए
किसानों के रेल रोकों आंदोलन को देखते हुए टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर के लिए प्रवेश, निकास। होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी है।
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार की राजधानी पटना में रोकी रेल
किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार की राजधानी पटना में रेल रोकी है।
किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर रेलवे सतर्क
किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही रेलवे सुरक्षा बलों की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है।
दिल्ली: नांगलोई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षी कड़ी की गई
पंजाब: पटियाला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर पंजाब के पटियाला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा रेल रोको आंदोलन: राकेश टिकैत
किसानों के रेल रोको आंदोलन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा, आंदोलन शांतिपूर्ण होगा। रेल चल ही नहीं चल रही है।
लखनऊ: किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के विधायक ट्रैक्टर पर गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे
हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी
किसानों द्वारा रेल रोको के आह्वान पर पलवल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया,"सभी व्यवस्था की गई है,करीब 300 लोग यहां तैनात हैं। हमें यहां रेल रुकने नहीं देना और देखना है कि संपत्ति का कोई भी नुकसान न हो।हम किसानों को ट्रैक पर नहीं आने देंगे।"
देशभर में किसानों का रेल रोको आंदोलन, बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बल तैनात
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन चलेगा। रेल रोको आंदोलन को देखते हुए देशभर में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गाजियाबाद के एचओ ने बताया, "सभी जगह सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है और किसानों से भी वार्ता चल रही है ताकि वो शांतिपूर्ण ढंग से अपना कार्यक्रम करें।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia