Farmers Protest LIVE: कृषि कानूनों को प्रतिष्ठा का सवाल न बनाएं, अशोक गहलोत की किसान मुद्दे पर केंद्र को सलाह
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जनभावनाओं को देखकर अगर सरकार को कोई कानून वापस लेना पड़े तो लोकतंत्र में इसका स्वागत किया जाता है। किसान हमारे अन्नदाता हैं और उनकी मांगों को मानना सरकार का नैतिक कर्तव्य है।
कृषि कानूनों को प्रतिष्ठा का सवाल न बनाएं, किसान मुद्दे पर अशोक गहलोत की केंद्र को सलाह
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कृषि कानूनों पर किसानों और केंद्र सरकार के बीच जारी गतिरोध पर कहा कि जनभावनाओं को देखकर अगर सरकार को कोई कानून वापस लेना पड़े तो लोकतंत्र में इसका स्वागत किया जाता है। केंद्र सरकार को इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाना चाहिए। किसान हमारे अन्नदाता हैं और उनकी मांगों को मानना सरकार का नैतिक कर्तव्य है।
सीएम ममता बनर्जी का ऐलान- हम विधानसभा में किसान विरोधी बिल प्रस्ताव पारित करेंगे
मैं किसानों के पक्ष में हूं और देश और किसानों की खातिर इन तीन बिलों को वापस लेना चाहिए: ममता बनर्जी
हम कानूनों का पूरा रोलबैक चाहते हैं, सरकार संशोधन का इरादा रखती है, लेकिन हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे: किसान नेता युधवीर सिंह
सरकार देशभर के किसानों के प्रति प्रतिबद्ध, जो भी निर्णय करेगी, सारे देश को ध्यान में रखकर ही करेगी : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोम
सरकार देशभर के किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार जो भी निर्णय करेगी, सारे देश को ध्यान में रखकर ही करेगी : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमपहले तीनों नए कृषि कानून रद्द हो फिर होगी किसी और मुद्दे पर बात- किसान नेता हन्नान मोल्ला
पहले कृषि क़ानूनों को वापिस किया जाए, MSP पर बात बाद में करेंगे- सरकार के साथ मुलाकात के बाद किसान नेता
चर्चा का माहौल अच्छा था परन्तु किसान नेताओं के कृषि क़ानूनों की वापसी पर अड़े रहने के कारण कोई रास्ता नहीं बन पाया : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं- राकेश टिकैत
सरकार के मंत्रियों के साथ वार्ता के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 8 जनवरी 2021 को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने पर और MSP के मुद्दे पर 8 तारीख को फिर से बात होगी। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को बता दिया है कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।
दिल्ली: बेनतीजा खत्म हुई किसानों और सरकार की मीटिंग, MSP पर गतिरोध कायम
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के मंत्रियों के बीच चल रही मीटिंग आज फिर बेनतीजा खत्म हो गई। आज की बैठक में किसान सिर्फ कानून वापसी की मांग पर ही अड़े रहे। दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की वार्ता 8 जनवरी को होगी।
जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले- उम्मीद है सरकार और किसान किसी नतीजे पर पहुंचेंगे
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने विज्ञान भवन में किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात की
संयुक्त कमेटी बनाने को तैयार सरकार, राजी नहीं हुए किसान
किसान संगठनों के MSP पर लिखित आश्वासन और तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की मांग पर सरकार ने कहा एक संयुक्त कमेटी बना देते हैं वो तय करे कि इन तीनों कानूनों में क्या क्या संशोधन किए जाने चाहिए। आजतक ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सरकार के इस प्रस्ताव को किसान संगठनों ने खारिज कर दिया।
दिल्ली: बातचीत के दौरान कृषि कानूनों को रद्द करने पर कोई प्रगति नहीं, भोजन करने के लिए गए किसान
किसानों के साथ बैठक में तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार : केजरीवाल
केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच सोमवार को एक बार फिर से वार्ता हो रही है। इस वार्ता के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ले। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ठंड और बारिश के कारण उपजे कठिन हालातों का भी हवाला दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौसले को सलाम। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज सोमवार को हो रही बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए जाएं।
इससे पहले प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले रविवार को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे। किसानों के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि कानूनों को काला कानून कहा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का यह आंदोलन अब आर-पार की लड़ाई हो चुका है।
बीजेपी सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं, किसानों पर चलाए जा रहे आंसू गैस के गोले- अखिलेश यादव
दिल्ली: विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, सोमप्रकाश ने किसान नेताओं के साथ विज्ञान भवन में दो मिनट का मौन रखा
दिल्ली: सरकार और 40 किसान संगठनों के बीच 7वें दौर की बातचीत शुरू
किसान संगठनों के नेताओं और सरकार के बीच सावें दौर की बातचीत विज्ञान भवन में शुरू हो गई है।तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में वार्ता शुरू हो गई है। किसान आंदोलन के 40वें दिन में प्रवेश करने के बाद दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल किसान संगठनों के 41 प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे हैं।
किसानों के साथ सरकार की बैठक पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा -देश सरकार की तरफ देख रहा है
किसानों के साथ सरकार की बैठक पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश सरकार की तरफ देख रहा है। सरकार से आग्रह है कि किसानियत नहीं तो कम से कम इंसानियत को देखते हुए, प्रजा की बात मानने से कोई शासक छोटा नहीं होता।
किसान कैसे विश्वास करे इस क्रूर सरकार पर?: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार एक तरफ तो किसानों को बातचीत के लिए बुलाती है दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठंड में उन पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है। इसी अड़ियल और क्रूर व्यवहार की वजह से अब तक लगभग 60 किसानों की जान जा चुकी है। किसान कैसे विश्वास करे इस क्रूर सरकार पर?
केंद्र सरकार के साथ होने वाली सातवें दौर की वार्ता के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंचे
किसान संगठनों के नेता सरकार से अगले दौर की बातचीत के लिए सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन पहुंच गए हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम आज एक सकारात्मक समाधान पाएंगे। हम किसानों के साथ होने वाली बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
कुछ देर में सिंघु बॉर्डर से रवाना होंगे किसान
सरकार और किसान संगठनों के बीच आज दोपहर दो बजे बैठक होनी है। किसान नेताओं ने बस में बैठना शुरू कर दिया है। कुछ देर में सिंघु बॉर्डर से किसान बैठक के लिए रवाना होंगे।
आज सरकार के साथ होने वाली बैठक पर राकेश टिकैत ने कहा- अगर मांगें पूरी नहीं होती तो आंदोलन चलेगा
आज सरकार के साथ होने वाली बैठक पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार बात मान ले, अगर मांगें पूरी नहीं होती तो आंदोलन चलेगा।
तेलंगाना में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए हैं
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है। आज किसानों और केंद्र सरकार की बैठक होगी।
गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 38वें दिन भी जारी है
गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 38वें दिन भी जारी है। प्रदर्शन में बौध भिक्षुओं ने हिस्सा लिया।एक बौध भिक्षु ने बताया, "हम लखनऊ से आए हैं।किसान सड़क पर है इसलिए हम मठों को छोड़ किसानों के साथ आए हैं।जब तक कानून वापस नहीं होंगे हम नहीं जाएंगे।"
सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा -अगर आज तीनों कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं बनती तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं
किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि अगर आज तीनों कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं बनती और MSP गारंटी का कानून नहीं आता तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं। 6 जनवरी को ट्रैक्टरों पर मार्च किया जाएगा, 7 जनवरी को देश को जगाने की कवायद शुरू होगी।
आंदोनकारी किसान कुछ दिनों में गुरुग्राम में कर सकते हैं प्रवेश
नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के एक संगठन ने तीन दिन पहले हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बैरिकेड तोड़कर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में प्रवेश किया था। अब वे गुरुग्राम में प्रवेश कर सकते हैं। राजस्थान के श्री गंगानगर से आंदोलनकारी किसानों के एक समूह ने रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने का एक और प्रयास किया। इसी के चलते गुरुग्राम से करीब 17 किमी दूर रेवाड़ी के सांघवाड़ी गांव के पास पुलिस से झड़प हो गई।
हरियाणा पुलिस ने उन्हें पानी की तोपों और आंसूगैस का इस्तेमाल करते हुए रोकने का प्रयास किया, क्योंकि उनके नेताओं ने उनसे राष्ट्रीय राजधानी की ओर न जाने का आग्रह किया था।
पुलिस के अनुसार, किसानों ने लगभग 50 ट्रैक्टरों के जरिए शाम साढ़े छह बजे के आसपास बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।
पुलिस ने कहा, हमने उन्हें बैरिकेड तोड़ने से रोकने के लिए लाठीचार्ज का सहारा नहीं लिया, लेकिन उन्हें रोकने के लिए हमें पानी की तोपों और आंसूगैस के गोले का इस्तेमाल करना पड़ा।
हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में किसान का गुरुग्राम में प्रवेश हो सकता है।
ऐसे प्रयासों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम-रेवाड़ी सीमा पार अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है और किसानों के गुरुग्राम में प्रवेश रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए और MSP पर कानून बनाना चाहिए: राकेश टिकैत
बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। सरकार को समझना चाहिए, किसान इस आंदोलन को अपने दिल में ले गया है और कानूनों को निरस्त करने से कम नहीं समझेगा। स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए और MSP पर कानून बनाना चाहिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia