किरण बेदी को पुडुचेरी उपराज्यपाल के पद से हटाया गया, तेलंगाना की राज्यपाल को मिला अतिरिक्त प्रभार

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी की जगह पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार तेलंगाना की राज्यपाल को सौंपा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी को मंगलवार को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार रात जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अब तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन केंद्र शासित प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी और नई नियुक्ति होने तक तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन को फिलहाल पुडुचेरी के उप राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालने का कहा गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia