कांग्रेस कार्यसमिति का खड़गे ने किया ऐलान, सोनिया, राहुल, प्रियंका के साथ थरूर और सचिन पायलट को भी मिली जगह
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में सचिन पायलट और शशि थरूर को भी जगह मिली है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यसमिति का गठन के बाद इसका ऐलान कर दिया है। कमेटी में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। इनके अलावा कमेटी में सचिन पायलट और शशि थरूर को भी जगह मिली है।
कांग्रेस कार्यसमिति में किसे मिली जगह?
मल्लिकार्जुन खड़गे
सोनिया गांधी
डॉ. मनमोहन सिंह
राहुल गांधी
अधीर रंजन चौधरी
एके एंटनी
अम्बिका सोनी
मीरा कुमार
दिग्विजय सिंह
पी चिदंबरम
तारिक अनवर
ललथनहवला
मुकुल वासनिक
आनंद शर्मा
अशोकराव चव्हाण
अजय माकन
चरणजीत सिंह चन्नी
प्रियंका गांधी वाड्रा
कुमारी शैलजा
गईखंगम गंगमई
एन रघुवीरा रेड्डी
शशि थरूर
ताम्रध्वज साहू
अभिषेक मनु सिंघवी
सलमान खुर्शीद
जयराम रमेश
जितेंद्र सिंह
रणदीप सिंह सुरजेवाला
सचिन पायलट
दीपक बाबरिया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के गठन की घोषणा की। इसमें शशि थरूर, सचिन पायलट, प्रियंका गांधी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले इसमें सचिन पायलट को भी शामिल किया गया है।
पैनल में 39 सामान्य सदस्य शामिल हैं। इसमें 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य, कुछ राज्य प्रभारी और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। सूची में पदेन सदस्यों के रूप में युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्ष भी शामिल हैं। 50 साल से कम उम्र में 50 फीसदी के फॉर्मूले के तहत भी सचिन पायलट, के पटेल और गौरव गोगोई जैसे नेताओं को जगह मिली है। सुप्रिया श्रीनेत, अलका लांबा, दीपेंद्र हुडा, प्रिनीति शिंदे, यशोमति ठाकुर, जोथिमनी और अन्य को भी इसी फॉर्मूले के तहत शामिल किया गया है।
इसमें खड़गे के अलावा, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के दिग्गज नेता ए.के. एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम, तारिक अनवर, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय माकन का नाम है। नई सीडब्ल्यूसी में पायलट, थरूर, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल है।
39 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी सूची में पार्टी नेता ललथनहवला, अशोकराव चव्हाण, गइखंगम, एन रघुवीरा रेड्डी, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, जीए मीर,, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गोगोई, सैयद नसीर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।
इसके अलावा पार्टी ने वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बी.के. हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक हमीद कर्रा, दीपेंद्र सिंह हुडा, गिरीश राया चोदनकर, टी. सुब्बारामी रेड्डी, के. राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा और सुदीप रॉय बर्मन स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया है।
पार्टी ने विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में पल्लम राजू, खेरा, गणेश गोदखल, कोडिकुनिल सुरेश, यशोमति ठाकुर, श्रीनेत, शिंदे, लांबा और वामशी चंद रेड्डी को शामिल किया है। प्रदेश प्रभारी ए चेल्लाकुमार, भक्त चरण दास, अजॉय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मनिकम टैगोर, सुखविंदर रंधावा, मानिकराव ठाकरे, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, सचिन राव, देवेंदर यादव और मनीष चतरथ को भी जगह मिली है।
पिछले साल अक्टूबर में खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लगभग 10 महीने बाद नई सीडब्ल्यूसी की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी में शामिल किए गए थरूर ने खड़गे के खिलाफ पार्टी का अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। जबकि, पैनल में शामिल अन्य नए लोगों में दीपा दास मुंशी और सैयद नसीर हुसैन शामिल हैं। दास मुंशी पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद और दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत प्रिय रंजन दास मुंशी की पत्नी हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia