दिल्ली के सरकारी स्कूल की दीवार पर लिखा मिला 'खालिस्तान जिंदाबाद', पुलिस ने शुरू की जांच

गणतंत्र दिवस से पहले हुई घटना के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से नारे लिखने वालों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के इलाकों में पुलिस पूछताछ भी कर रही है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

नवजीवन डेस्क

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले खालिस्तान के समर्थन में राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के दीवारों पर नारे लिखे पाए गए हैं। घटना पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके की है। यहां के एक सरकारी स्कूल की चारदीवारी पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे मिले हैं।

गणतंत्र दिवस से पहले हुई घटना के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से नारे लिखने वालों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के इलाकों में पुलिस पूछताछ भी कर रही है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंभे पर ''एसजेएफ, 26 जनवरी, खालिस्तान'' लिख दिया था। अधिकारी ने कहा, ''जिस क्षेत्र में ये नारे लिखे हैं, वह बहुत सुनसान है और वहां शायद ही कोई आता जाता है।''

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले मेट्रो स्टेशन की दीवार पर ऐसे नारे लिखे गए हैं। बाद में पुलिस ने उसे मिटाया भी। कुछ दिन पहले ही निहाल विहार थाना के चंद्र विहार इलाके में एक दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले थे। पुलिस ने बताया था कि सोमवार रात खालिस्तान समर्थक भड़काऊ नारे लिखे पाए गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia