केरल: NH 766 पर यातायात पर लगी रोक के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे युवाओं से मिले राहुल, प्रतिबंध हटाने की मांग

एनएच 766 पर रात्रि में यातायात से रोक हटाने की मांग को लेकर ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’, यूथ कांग्रेस, यूथ लीग के कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। 10 दिनों से भूख हड़ताल जारी है। उनका कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाती वे भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।

फोटो: @RahulGandhi
फोटो: @RahulGandhi
user

नवजीवन डेस्क

केरल के सुल्तान बाथरी में एनएच 766 पर रात्रि में यातायात पर लगी रोक के खिलाफ युवाओं का धरना-प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी एनएच 766 पर यातायात पर लगाई गई पाबंदी के खिलाफ युवाओं के प्रदर्शन का समर्थन किया है। युवाओं के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए वे सुल्तान बाथरी पहुंचे और उनसे बात की।

केरल: NH 766 पर यातायात पर लगी रोक के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे युवाओं से मिले राहुल, प्रतिबंध हटाने की मांग

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मैं केरल और कर्नाटक को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 766 पर यात्रा प्रतिबंध के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं के साथ एकजुटता से खड़े होने के लिए केरल के वायनाड में हूं। पहले मैं अस्पताल में उन लोगों से जाकर मिला जो लंबे समय तक उपवास के कारण बिमार हो गए हैं।”

प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि बांदीपुर रिजर्व से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 घंटों तक ट्रैफिक प्रतिबंधित करने से केरल और कर्नाटक दोनों राज्यों की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’, यूथ कांग्रेस और यूथ लीग के कार्यकर्ता यहां धरना दे रहे हैं। 10 दिनों से इनकी हड़ताल जारी है। युवा अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाती वे भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।

केरल: NH 766 पर यातायात पर लगी रोक के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे युवाओं से मिले राहुल, प्रतिबंध हटाने की मांग

इससे पहले 29 सितंबर को राहुल गांधी ने युवाओं के धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “मैं एनएच 766 पर रोजाना के 9 घंटे के यातायात प्रतिबंध के खिलाफ 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे युवाओं के साथ हूं। इस यातायात प्रतिबंध से केरल व कर्नाटक के लाखों लोगों को काफी मुश्किल का सामाना करना पड़ रहा है।”

केरल: NH 766 पर यातायात पर लगी रोक के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे युवाओं से मिले राहुल, प्रतिबंध हटाने की मांग

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को सामूहिक रूप से कायम रखते हुए स्थानीय समुदायों के हितों की रक्षा करने का आग्रह किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia