केरल में पुलिस स्टेशन पर बम फेंकने वाले संघ कार्यकर्ता का वीडियो वायरल, 4 के खिलाफ मामला दर्ज
केरल पुलिस ने चार आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें नूरानंद प्रवीण भी शामिल है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने नेदुमंगद पुलिस स्टेशन में बम फेंका था।
केरल के सबरीमाला मंदिर में 40 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश के बाद से भड़की हिंसा अब भी जारी है। वहीं नेदुमंगद पुलिस स्टेशन में बम फेंकने के मामले में पुलिस 4 आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें नूरानंद प्रवीण भी शामिल है और फिलहाल फरार है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने नेदुमंगद पुलिस स्टेशन में बम फेंका था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आरएसएस प्रचारक नेदुमंगद पुलिस स्टेशन पर बम से हमला कर रहा है। खबरों के मुताबिक, इस हमले के दौरान करीब 5 लोग घायल हो गए थे। इस वीडियो में एक शख्स पुलिस स्टेशन पर बम फेंकता हुआ नजर आ रहा था।
पुलिस के मुताबिक, आरएसएस-बीजेपी और और सत्ताधारी सीपीएम के समर्थकों के बीच कई जगह टकराव की खबरें हैं। वहीं सीएम विजयन ने कहा है कि राज्य में बीजेपी और आरएसएस हिंसा भड़का रही है। राज्य के पुलिस मुख्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक हिंसा के मामले में 1772 केस दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में कुल 5397 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में से 4666 को अदालत से बेल मिल चुकी है, जबकि 731 लोगों को रिमांड में लिया गया है।
बता दें कि हाल ही में सबरीमाला मंदिर में 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की गई थी। जिसके बाद से बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता राज्य में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia