केरल: मंदिर में उत्सव कार्यक्रम में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा, 150 से ज्यादा लोग घायल, 8 की हालत गंभीर
यह हदासा उस समय हुआ जब वीरकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने से धमाका हो गया।
केरल के कासरगोड में एक मंदिर में उत्सव के दौरान हादसा हुआ है। आतिशबाजी के दौरान आग लग गई। हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
कैसे आग लगी?
यह हादसा वीरकावु मंदिर के पास हुआ है। खबरों के मुताबिक, आतिशबाजी भंडारण में आग लग गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। यह हदासा उस समय हुआ जब वीरकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान रात करीब साढ़े 12 बजे आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने से धमाका हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें धमाके की आज सुनाई दे रही है। लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia