केरल की स्थानीय अदालत ने PFI के 15 सदस्यों को सुनाई मौत की सजा, BJP नेता की हत्या के मामले में पाया दोषी

वकील और बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवासन हत्या की वारदात में 8 आरोपी शामिल थे। वहीं, बाकी के आरोपियों को अदलात ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केरल में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में मावेलीक्कर की जिला अदालत से फैसला आ गया है। अदालत ने इस मामले में पीएफआई के 15 सदस्यों को मौत की सजा सुनाई है। इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने सभी को दोषी करार दिया था।

बताजा जा रहा है कि वकील और बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवासन हत्या की वारदात में 8 आरोपी शामिल थे। वहीं, बाकी के आरोपियों को अदलात ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाया।  इसके बाद अदालत ने सभी दोषियों को मौत की सजा सुनाई है।


बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवासन की 19 दिसंबर, 2021 को हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने इस वारादत को अलाप्पुझा में रंजीत श्रीनिवासन घर पर ही परिवार वालों के सामने अंजाम दिया था। सभी आरोपी पीएफआई और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया  से जुड़े हुए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia