केरल में बाढ़ से तबाही: फिल्मी सितारों की अपील, कहा, पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं लोग

केरल के सीएम ने बताया कि बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 167 तक पहुंच गई है। केरलवासियों की मदद के लिए दक्षिण के फिल्मी सितारों के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी लोगों से राहत कोष में मदद करने की अपील कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

केरल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि बारिश के चलते हुई घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 167 हो चुकी है। उन्होंने कहा, “लोगों को बचाने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। हमने केंद्र से अनुरोध किया है कि वे अधिक हेलीकॉप्टर मुहैया कराएं।”

ऐसे में फिल्मी सितारों ने देश के लोगों से आगे आकर मदद करने का आह्वान किया है। वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन जैसी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर दक्षिणी फिल्म जगत के दिग्गजों ने न केवल हेल्पलाइन नंबर साझा किए, बल्कि जितनी संभव हो सके, मदद करने का आग्रह किया।

अभिनेता वरुण धवन ने कहा, “केरल में बाढ़ से स्थिति काफी खराब है। राज्य को राष्ट्रीय मीडिया के ध्यान के साथ-साथ केंद्र सरकार और नागरिकों से मदद की जरूरत है। केरल के लोगों को इस तरह दुख में देखकर बुरा लग रहा है।”

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा, “बाढ़ से केरल में तबाही मची हुई है। हम जो भी कर सकें, हमें करना चाहिए।”

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा, “केरल में बाढ़ से जो हो रहा है, उसे देखकर दिल रोतो है। कृपया केरल की मदद को आगे आएं।”

अभिनेता दुलकेर सलमान ने कहा, “देश की मीडिया से केरल में बाढ़ को लेकर संवेदनशील होने का आग्रह कर रहा हूं।”

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, “यह भयावह है। लोगों के लिए प्रार्थना करना ठीक है। मदद करने के लिए एकजुट होना चाहिए।”

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा, “केरल बाढ़ से प्रभावित हर किसी के लिए प्रार्थना। राज्य को हमारी मदद की जरूरत है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह मदद कितनी छोटी और बड़ी है। यहां कुछ डिटेल हैं, जिनसे आप केरल के मुख्यमंत्री के राहतकोष में दान कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर सकते हैं।”

विक्की कौशल ने कहा, “किसी भी तरह की आर्थिक मदद छोटी नहीं होती। केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।”

केरल में बाढ़ को लेकर अभिनेता सिद्धार्थ ने भी लोगों से मदद की अपील की।

अभिनेत्री जूही चावला ने भी केरल बाढ़ को लेकर लोगों से मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

केरल बाढ़ की हालत को लेकर अभिनेता फरहान अख्तर ने भी लोगों से मदद करने की अपील की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia