दिल्ली में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू? कोरोना के हालात पर CM केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
इस मीटिंग में सीएम केजरीवाल कोरोना के हालात को देखते हुए सख्त फैसले ले सकते हैं। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। खबरों के मुताबिक इस मीटिंग में सीएम केजरीवाल कोरोना के हालात को देखते हुए सख्त फैसले ले सकते हैं। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। कहा ये भी जा रहा है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लग सकता है
वहीं इस बैठक से केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ भी बैठक करने वाले हैं, केजरीवाल उपराज्यपाल से शहर के कोविड-19 हालात पर चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 17,282 नए मामले आए हैं जो एक दिन में अभी तक आए सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia