घर का पता 'लोक कल्याण मार्ग' रखने से कल्याण नहीं होता, PM ने 'महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ' मॉडल को किया लागू: राहुल

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि घर का पता 'लोक कल्याण मार्ग' रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता। प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए 'महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ' मॉडल को लागू किया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि घर का पता 'लोक कल्याण मार्ग' रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता। प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए 'महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ' मॉडल को लागू किया है।

बता दें कि मोदी सरकार ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दे दिया है। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर भविष्य के लिए रखने वाले कर्मचारियों को अब कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर कम ब्याज मिलेगा। दरअसल केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.1 फीसदी ब्याज दर को अनुमति दे दी है।जबकि पहले यह दर 8.5 फीसदी थी। लेकिन अब लोगों को अपने प्रॉविडेंट फंड डिपॉजिट 8.1 फीसदी ही ब्याज मिल सकेगा। इस फैसला का लगभग पांच करोड़ उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने आम आदमी को दिया एक और बड़ा झटका! ईपीएफ की ब्याज दरों में कटौती

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Jun 2022, 11:59 AM