करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र कालवी का निधन, हार्ट अटैक बनी वजह, लंब समय से चल रहे थे बीमार

करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र कालवी का निधन हो गया है। वह फिल्म पद्मावत का विरोध करने को लेकर सुर्खियों में आए थे। कालवी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने इसकी पुष्टि की। खबरों के मुताबिक, लोकेंद्र सिंह कालवी का अंतिम संस्कार नागौर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव कालवी गांव आज किया जाएगा।

लोकेंद्र कालवी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका जून 2022 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. जिसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था। बीते कई सालों में कालवी आए दिन अपने भड़काऊ भाषण सुर्खियों में रहते थे। वे करणी सेना के संस्थापक भी थे। करीब साढ़े 18 साल पहले उन्होंने करणी सेना के गठन की नींव रखी थी। सबसे ज्यादा सुर्खियों उन्होंने बॉलीवुड फिल्म पद्मावत का विरोध करते वक्त बटोरी थीं, जब उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को धमकी दे दी थी।


साल1993 में भी उन्होंने नागौर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। इसके बाद 1998 के लोक सभा चुनावों में उन्होंने बाड़मेर-जैसलमेर सीट से बीजेपी के टिकट पर भाग्य आजमाया, लेकिन फिर शिकस्त का सामना किया. उस वक्त वह जाति की राजनीति नहीं कर रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia