कर्नाटक LIVE: सोमवार को नहीं बुधवार को शपथ लेंगे कुमारास्वामी, शपथग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी

कर्नाटक में बीजेपी के सीएम बीएस येदियुरप्पा के सीएम पद से इस्तीफा दे देने के बाद कांग्रेस-जेडीएस के सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया है। खबरों के मुताबिक जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सोमवार को नहीं बल्कि बुधवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

19 May 2018, 11:23 PM

कर्नाटक के बहाने तेजस्वी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम के बहाने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “ नीतीश चाचा जी, लोकतंत्र की माफ़ियागिरी में आपकी चुप्पी आपके परम सहयोगी दल के पक्ष में थी या विपक्ष में! आप नहीं बताईयेगा लेकिन बिहार का आवाम समझ गया है आपकी चुप्पी में आपका पूर्ण समर्थन भाजपाई तानाशाही और लूटतंत्र के साथ था। ” तेजस्वी ने इस दौरान नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाया कि, “ नैतिकता का राग अलापने वाले चाचा जी, विधायकों से मोलभाव करते, लोकतंत्र की माफियाओं द्वारा बोली लगाते येदियुरप्पा व उनके जमात के टेप से तो आप अवगत हो गए होंगे? लोकतंत्र को बेचने वाली सहयोगी बीजेपी के भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए आपकी अंतरात्मा धिक्कार नहीं रही, क्या? बोलिए तो सही! ”

19 May 2018, 11:14 PM

21 मई को नहीं 23 मई को लेंगे कुमारास्वामी सीएम पद की शपथ

19 May 2018, 10:48 PM

बुधवार को लेंगे एच डी कुमारास्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ: जेडीएस

जेडीएस ने इस बात की तस्दीक की है कि कर्नाटक के राज्यपाल ने एच डी कुमारास्वामी को सरकार बनने का न्योता दिया है और वे बुधवार यानी 23 मई को दोपहर करीब 12.30 बजे शपथ लेंगे।


19 May 2018, 9:37 PM

सोमवार को 12 से 1 बजे के बीच में शपथ लेंगे कुमारस्वामी

कर्नाटक में सियासी संकट के बादल छंटने के बाद अब कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के गठन का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के सीएम उम्मीदवार एचडी कुमारास्वामी दोपहर 12 से 1 बजे के बीच में सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

19 May 2018, 7:54 PM

सिद्धारमैया ने कहा, जेडीएस-कांग्रेस के सेकुलर गठबंधन के पास है 'स्ट्रेंथ'


19 May 2018, 7:51 PM

येदियुरप्पा से हाथ मिलाते कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

कर्नाटक LIVE: सोमवार को नहीं बुधवार को शपथ लेंगे  कुमारास्वामी, शपथग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी
19 May 2018, 7:51 PM

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कुमारास्वामी से हाथ मिलाते डीके शिवकुमार

कर्नाटक LIVE: सोमवार को नहीं बुधवार को शपथ लेंगे  कुमारास्वामी, शपथग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी

19 May 2018, 7:50 PM

शपथग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के शपथग्रहण में राहुल गांधी शामिल होंगे।

19 May 2018, 7:48 PM

कुमारास्वामी पहुंचे राजभवन, सरकार बनाने का पेश किया दावा


19 May 2018, 6:42 PM

कुमारस्वामी ने कांग्रेस-जेडीएस विधायकों की बुलाई बैठक

सरकार बनाने के मद्देनजर कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने जेडीएस-कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है।

19 May 2018, 6:39 PM

हमेशा अंत में लोकतंत्र की ही जीत होती हैः राहुल गांधी


19 May 2018, 6:38 PM

राहुल गांधी का मोदी-शाह-संघ पर तीखा हमला, कहा, कर्नाटक के जनादेश का किया अपमान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि आरएसएस-मोदी-शाह की तिकड़ी किसी संस्था का सम्मान नहीं करती है, और उन्हें कर्नाटक की जनता ने जो सबक सिखाया है उसे याद रखना चाहिए कि जनादेश का अपमान करना महंगा पड़ता है।

19 May 2018, 6:36 PM

कांग्रेस-जेडीएस ने मिलकर ध्वस्त कर दी अमित शाह की ‘मास्टर स्ट्रैटजिस्ट’ की छवि


19 May 2018, 6:33 PM

सोमवार को सीएम पद की शपथ लेंगे एचडी कुमारस्वामी, ममता बनर्जी ने दी बधाई

कर्नाटक में बीजेपी के सीएम बीएस येदियुरप्पा के सीएम पद से इस्तीफा दे देने के बाद कांग्रेस-जेडीएस के सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया है। खबरों के मुताबिक जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

19 May 2018, 6:06 PM

लोकतंत्र की भावना को नुकसान पहुंचाने वालों को बड़ा धक्का: शत्रुध्न सिन्हा

बीजेपी सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस की रणनीति ने उन लोगों को अलगाव में डाल दिया है, जो लोकतंत्र की भावना को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे थे।


19 May 2018, 6:01 PM

येदियुरप्पा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा

बीएस येदियुरप्पा ने राजभवन जाकर राज्यपाल वजुभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

19 May 2018, 5:37 PM

यह बीजेपी की बहुत बड़ी हार: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कहा कि यह बीजेपी की बहुत बड़ी हार है। उन्होंने संविधान की रक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया भी अदा किया।


19 May 2018, 5:31 PM

नैतिक रूप से केंद्र की सरकार को भी देना चाहिए इस्तीफ़ा: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “आज का दिन भारतीय राजनीति में धनबल की जगह जनमत की जीत का दिन है। सबको खरीद लेने का दावा करने वालों को आज ये सबक मिल गया है कि अभी भी भारत की राजनीति में ऐसे लोग बाकी हैं, जो उनकी तरह राजनीति को कारोबार नहीं मानते हैं। नैतिक रूप से तो केंद्र की सरकार को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।”

19 May 2018, 5:25 PM

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए पर्याप्त संख्या नहीं होने के बाद येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।


19 May 2018, 5:16 PM

देश के संस्थानों को नष्ट करने से बचाने केलिए बीजेपी और आरएसएस से लड़ेंगे: राहुल गांधी

मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस, जेडीएस कार्यकर्ताओं और देवगौड़ा जी को धन्यवाद करता हूं। हम देश के संस्थानों को नष्ट करने से बचाने के लिए बीजेपी और आरएसएस से लड़ेंगे।”

19 May 2018, 5:00 PM

पीएम मोदी और हत्यारोपी अमित शाह से बड़े हैं देश के संस्थान: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में जो कुछ भी हुआ, उसने यह साबित किया है कि पीएम मोदी और हत्यारोपी अमित शाह से देश के संस्थान ज्यादा बड़े हैं।


19 May 2018, 4:56 PM

बीजेपी ने खुलेआम जेडीएस-कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने खुलेआम जेडीएस-कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते हैं।

19 May 2018, 4:54 PM

राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता, जेडीएस और कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद कहा

प्रेस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता, जेडीएस और कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद कहा।


19 May 2018, 4:54 PM

एक के बाद एक जनमत का बीजेपी ने अपमान किया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने एक के बाद एक जनमत का अपमान किया है। वे गोवा, मणिपुर आदि राज्यों का संदर्भ दे रहे थे।

19 May 2018, 4:52 PM

बीजेपी ने सभी संस्थाओं का अपमान किया: राहुल गांधी

प्रेस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने देश की सभी संस्थाओं का बार-बार अपमान किया।


19 May 2018, 4:48 PM

राहुल गांधी प्रेस को संबोधित कर रहे हैं

कर्नाटक LIVE: सोमवार को नहीं बुधवार को शपथ लेंगे  कुमारास्वामी, शपथग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी
19 May 2018, 4:47 PM

आखिरकार लोकतंत्र की जीत हुई: कांग्रेस


19 May 2018, 4:45 PM

कर्नाटक की जीत के बाद देहरादून के कांग्रेस कार्यालय पर जश्न मनाते पार्टी के कार्यकर्ता

19 May 2018, 4:38 PM

पीएम मोदी और अमित शाह ने अलोकतांत्रिक तरीके से व्यवहार किया: सिद्धारमैया

कर्नाटक की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि लोकतंत्र में सबको जनमत का सम्मान करना चाहिए, लेकिन पीएम मोदी, अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों ने अलोकतांत्रिक और निंदनीय तरीके से व्यवहार किया है।


19 May 2018, 4:35 PM

हम राज्यपाल से न्योता मिलने का इंतजार कर रहे हैं: कुमारास्वामी

19 May 2018, 4:34 PM

कर्नाटक की जीत से लोकतंत्र में भरोसा रखने वाले लोग खुश: नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कर्नाटक की जीत से लोकतंत्र में भरोसा रखने वाले लोग खुश है।


19 May 2018, 4:31 PM

कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत: सिद्धारमैया

सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान से छेड़छाड़ की बीजेपी की कोशिश नाकाम हुई है।

19 May 2018, 4:29 PM

थोड़ी देर में राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद थोड़ी देर में राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं।


19 May 2018, 4:28 PM

कर्नाटक में कानून की जीत हुई है: आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कर्नाटक में कानून की जीत हुई है।

19 May 2018, 4:26 PM

राज्यपाल ने येदियुरप्पा को विधायकों को तोड़ने के लिए 2 हफ्ते का वक्त दिया: आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्यपाल पहले से ही जानते थे कि बीजेपी के पास बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त संंख्या नहीं थी, फिर भी उन्होंने विधायकों को तोड़ने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया।


19 May 2018, 4:24 PM

गुलाम नबी आजाद प्रेस को संबोधित कर रहे हैं

प्रेस को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के दो विधायकों को गैरकानूनी ढंग से कब्जे में रखा हुआ था, लेकिन उन्हें जैसे ही मौका मिला वे विधानसभा पहुंच गए।

19 May 2018, 4:22 PM

सदन में जीत का जश्न मानाते जेडीएस और कांग्रेस के नेता


19 May 2018, 4:15 PM

ढाई दिन तक चली येदियुरप्पा की सरकार

17 मई को सुबह येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ली थी और जा ढाई दिन बाद उन्होंने बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को तोड़ने की तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा जुटा नहीं पाई।

19 May 2018, 4:08 PM

राष्ट्रगान के साथ विधानसभा की कार्यवाही समाप्त

येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रगान के साथ ही विधानसभा की कार्यवाही खत्म हो गई है।


19 May 2018, 4:07 PM

येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले अपने भाषण में येदियुरप्पा ने कहा कि हमारे पास संख्या बल नहीं है और मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

19 May 2018, 4:03 PM

2019 के लोकसभा चुनाव में हम 28 की 28 सीटें जीतेंगे: येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने दावा किया कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में 28 में से 28 सीटें जीतेगी।


19 May 2018, 3:59 PM

पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कर्नाटक से भेदभाव नहीं किया: येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कहा कि पिछले 5 सालों से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, उसके बावजूद पीएम मोदी ने कर्नाटक से भेदभाव नहीं किया।

19 May 2018, 3:58 PM

किसे कितनी सीटें मिलीं यह जरूरी नहीं, जनता का हित जरूरी है: येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कहा कि लोकतंत्र में यह जरूरी नहीं है कि कौन कितनी सीटें पाता है, जरूरी यह है कि लोग क्या चाहते हैं।


19 May 2018, 3:55 PM

मैं अपनी अंतिम सांस तक किसानों के लिए काम करूंगा: येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने भावुक होते हुए कहा, “मैं अपने राज्य की जनता का सेवा करना चाहता हूं। इसलिए मैंने किसानों और लोगों के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया है।”

19 May 2018, 3:54 PM

किसान देश के अन्नदाता हैं: येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य के लोग, खास तौर पर किसान काफी परेशान हैं और उन्हें न्याय चाहिए। उन्हें गरिमा, सम्मान और गर्व के साथ रहने का अधिकार है।


19 May 2018, 3:36 PM

कर्नाटक विधानसभा में थोड़ी देर में बहुमत परीक्षण, सदन की कार्यवाही लाइव देखिए

19 May 2018, 3:52 PM

थोड़ी देर में बहुमत परीक्षण होगा, सीएम येदियुरप्पा भाषण दे रहे हैं

कर्नाटक विधानसभा में थोड़ी देर में बहुमत परीक्षण होगा। बहुमत परीक्षण से पहले सीएम येदियुरप्पा भाषण दे रहे हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्हें मेरा और पार्टी का साथ दिया। उन्होंने कहा कि मैं लोगों का प्यार नहीं भूल सकता।


19 May 2018, 3:45 PM

दर्शक दीर्घा में गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद

19 May 2018, 3:34 PM

बीजेपी विधायक सोमशेखर रेड्डी ने कहा, मैं अपने भाई के साथ था

बीजेपी विधायक सोमशेखर रेड्डी भी विधानसभा पहुंच गए हैं। मडिया से बात करते हुए सोमशेखर रेड्डी ने कहा, “मैं अपने भाई के साथ था। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस विधायक आनंद सिंह कहां थे, मैं होटल गोल्ड फिंच नहीं गया था।” इससे पहले बीजेपी विधायक सोमशेखर रेड्डी कांग्रेस के दो विधायकों, आनंद सिंह और प्रताप गौड़ पाटिल के साथ बताए जा रहे थे।


19 May 2018, 3:28 PM

कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ पाटिल को विधानसभा ले जाती पुलिस

19 May 2018, 3:17 PM

येदियुरप्पा के साथ केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार सीएम के चेंबर में मौजूद हैं


19 May 2018, 3:11 PM

कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ पाटिल आ गए हैं: डीके शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “विधायक प्रताप गौड़ पाटिल आ गए हैं। वे विधायक पद की शपथ लेंगे और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे।”

19 May 2018, 3:00 PM

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर क्या कुछ बोलेंगे पीएम: सिद्धारमैया

कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, “पीएम मोदी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राष्ट्र को भाषण देते नहीं थकते हैं। क्या उनके पास नैतिक साहस है कि वे कर्नाटक बीजेपी और बीएस येदियुरप्पा को यह सलाह दें कि विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश को बंद करें और कर्नाटक के हित में एक स्थिर गठबंधन सरकार के गठन की अनुमति दें?”


19 May 2018, 2:48 PM

कांग्रेस विधायक को लालच देते हुए पी मुरलीधर राव और श्रीरामुलु का ऑडियो टेप जारी

कांग्रेस ने ट्वीट कर अपने एक विधायक को लालच देते हुए बीजेपी नेता पी मुरलीधर राव और बीजेपी विधायक श्रीरामुलु का एक ऑडियो टेप जारी किया है। ऑडियो टेप में बीजेपी के दोनों नेता कांग्रेस विधायक को येदियुरप्पा के पक्ष में वोट देने के लिए 25 करोड़ रुपये की लालच देते हुए सुनाई दे रहे हैं।

19 May 2018, 2:41 PM

मुझे यकीन है, विश्वास मत से पहले येदियुरप्पा इस्तीफा देंगे: डीके शिवकुमार


19 May 2018, 2:00 PM

बेंगलुरु: कांग्रेस विधायक आनंद सिंह होटल गोल्ड फिंच से निकले

कांग्रेस के गायब विधायक आनंद सिंह बेंगलुरु के गोल्ड फिंच में मिले हैं। होटल से आनंद सिंह विधानसभा के लिए निकल चुके हैं। इससे पहले खबर आ रही थी कि कांग्रेस के दोनों विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ पाटिल बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी के साथ हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम तीनों विधायकों की तलाश में रवाना हुई थी।

19 May 2018, 1:55 PM

बहुमत परीक्षण से पहले येदियुरप्पा दे सकते हैं इस्तीफा

कई न्यूज़ चैनलों पर यह खबर प्रसारित हो रही है कि बहुमत परीक्षण से पहले सीएम येदियुरप्पा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। यह फैसला उन्होंने बहुमत साबित करने के लिए जरूरी संख्या जुटाने में असफल रहने के बाद किया है। खबर में यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने 13 पन्नों का एक भावनात्मक भाषण भी तैयार कर रखा है, जिसे वे बहुमत परीक्षण के पहले पढ़ेंगे।


19 May 2018, 1:43 PM

बेंगलुरु: होटल गोल्ड फिंच में कांग्रेस के दोनों विधायकों के होने की खबर

बेंगलुरु के होटल गोल्ड फिंच में कांग्रेस के दोनों विधायकों के होने की खबर है। होटल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के दोनों विधायक, आनंद सिंह और प्रताप गौड़ पाटिल नहीं पहुंचे हैं। पहले बताया जा रहा था कि कांग्रेस के दोनों विधायक बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी के साथ हैं।

19 May 2018, 1:37 PM

येदियुरप्पा के खिलाफ वोट के लिए कांग्रेस-जेडीएस ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप

कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों को बहुमत परीक्षण के दौरान येदियुरप्पा के खिलाफ वोट करने के लिए व्हिप जारी किया।


19 May 2018, 1:23 PM

कांग्रेस विधायक को लालच देते हुए येदियुरप्पा का ऑडियो टेप जारी

कांग्रेस ने ट्वीट कर अपने एक विधायक को लालच देते हुए येदियुरप्पा का ऑडियो टेप जारी किया है। ऑडियो टेप में येदियुरप्पा कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल से कह रहे हैं कि कोच्चि मत जाओ, कोई बहाना बना दो, हम तुम्हें मंत्री बनाएंगे और जब तुम्हें जरूरत होगी तो हम मदद करेंगे।

19 May 2018, 1:16 PM

बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी और कांग्रेस के दो गायब विधायकों की तलाश में जुटी पुलिस

बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी और कांग्रेस के दो गायब विधायकों, आनंद सिंह और प्रताप गौड़ पाटिल की तलाश करने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है। खबरों के मुताबिक कांग्रेस के दोनों गायब विधायक जी सोमशेखर रेड्डी के साथ हैं।


19 May 2018, 1:11 PM

बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी के साथ हैं, कांग्रेस के दो गायब विधायक: सूत्र

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही जारी है। शाम 4 बजे सदन में बहुमत परीक्षण होना है। कांग्रेस के दो विधायक अब तक सदन में नहीं पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस दोनों विधायक, आनंद सिंह और प्रताप गौड़ पाटिल बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी के साथ हैं।

19 May 2018, 1:05 PM

बीजेपी वोट मांगने के लिए विधायकों के परिवार का इस्तेमाल कर रही है: कांग्रेस


19 May 2018, 12:57 PM

बीजेपी का पूरी दुनिया के सामने पर्दाफाश होगा: वीरप्पा मोइली

कर्नाटक की मौजूदा स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, “बीजेपी का पूरी दुनिया के सामने पर्दाफाश होगा। वे बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि उनके पास सिर्फ 104 ही विधायक हैं, फिर भी वे विधायकों की खरीद-फरोख्त की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारे विधायक हमारे साथ हैं। हमारे दो विधायक यहां नहीं हैं। जब भी वे आएंगे वे निश्चित रूप से हमें समर्थन देंगे।”

19 May 2018, 12:44 PM

येदियुरप्पा के बेटे का ऑडियो, कांग्रेस विधायक को दे रहे हैं पैसे और पद का लालच

कर्नाटक कांग्रेस ने एक और ऑडियो जारी किया है। कांग्रेस का दावा है कि यह ऑडियो बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजेंद्र का है। कांग्रेस के मुताबिक ऑडियो में विजेंद्र कांग्रेस विधायक को पैसे और पद का लालच दे रहे हैं।

इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस ने शुक्रवार यानी 18 मई को एक ऑडियो जारी किया था। कांग्रेस ने दावा किया था कि ऑडियो में बीजेपी के जनार्दन रेड्डी रायचुर ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक को पद और पैसे का लालच देते हुए सुनाई दे रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस ने कहा था कि ऑडियो में जनार्दन रेड्डी साफ तौर पर कहते सुने जा सकते हैं कि उन्हें खरीद-फरोख्त करने के लिए अमित शाह का आशीर्वाद प्राप्त है।


19 May 2018, 12:30 PM

कोर्ट में हमारी जीत हुई: कांग्रेस

मीडिया से बात करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हमारी जीत हुई है। हम कोर्ट से पारदर्शी मतदान प्रक्रिया की मांग करते हुए एक व्यावहारिक समाधान चाहते थे, जो हमें मिला है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले को पलटते हुए 15 दिन का दिया हुआ समय बीजेपी छीन लिया।

19 May 2018, 12:24 PM

लाइव टेलीकास्ट होने से बहुमत परीक्षण पारदर्शी हुआ: कांग्रेस

प्रोटेम स्पीकर को बनाए रखने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। मीडिया से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस और जेडीएस के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सदन की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट करने को कहा है, ऐसा करने से बहुमत परीक्षण पारदर्शी होगा।


19 May 2018, 12:19 PM

प्रोटेम स्पीकर को बनाए रखने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

19 May 2018, 12:12 PM

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही जारी


19 May 2018, 11:57 AM

बीएस येदियुरप्पा और बी श्रीरामुलु ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीएस येदियुरप्पा और बी श्रीरामुलु ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

19 May 2018, 11:42 AM

कांग्रेस के दो विधायक विधानसभा में अब तक नहीं पहुंचे

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही जारी है। अभी तक कांग्रेस के दो विधायक, आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल सदन में नहीं पहुंचे हैं। शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण होना है।


19 May 2018, 11:28 AM

लाइव टेलीकास्ट होने से बहुमत परीक्षण पारदर्शी हुआ: अभिषेक मनु सिंघवी

प्रोटेम स्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस और जेडीएस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकास्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहुमत परीक्षण पारदर्शी होगा। सिंघवी ने दावा किया कि बहुमत परीक्षण में कांग्रेस की जीत होगी।

19 May 2018, 11:23 AM

कर्नाटक विधानसभा में विधायकों ने पद की शपथ ली

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही जारी है। बीएस येदियुरप्पा और सिद्धारमैया समेत नवनिर्वाचित विधायकों ने पद की शपथ ले रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक आनंद सिंह अभी सदन में नहीं पहुंचे हैं। शाम 4 बजे सदन में बहुमत परीक्षण होना है।


19 May 2018, 11:19 AM

के जी बोपैय्या ही रहेंगे प्रोटेम स्पीकर: सुप्रीम कोर्ट

कर्नाटक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि के जी बोपैय्या ही प्रोटेम स्पीकर रहेंगे। साथ ही कोर्ट ने बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकास्ट करने का आदेश दिया है।

19 May 2018, 11:13 AM

के जी बोपैय्या को बहुमत परीक्षण लेने की इजाजत न दी जाए: कपिल सिब्बल

सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर के जी बोपैय्या को बहुमत परीक्षण लेने की इजाजत न दी जाए।


19 May 2018, 11:07 AM

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू

एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सुनवाई चल रही है। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। शाम 4 बजे सदन में बहुमत परीक्षण होना है।

19 May 2018, 11:06 AM

बोपैय्या की नियुक्ति से एक लंबी परंपरा टूटी: कपिल सिब्बल

प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस और जेडीएस का पक्ष रखते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, “प्रोटेम स्पीकर के तौर पर के जी बोपैय्या की नियुक्ति से एक लंबी परंपरा टूटी है।” उन्होंने कहा अब तक सदन के वरिष्ठ सदस्य को ही प्रोटेम स्पीकर के तौर पर तरजीह दिए जाने की परंपरा चलती आ रही है। सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस तरह के दो मामलों में इस परंपरा को तरजीह दी है।


19 May 2018, 10:58 AM

बहुमत परीक्षण के दौरान सदन में 200 मार्शल तैनात रहेंगे

कर्नाटक विधानसभा में शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण होना है। बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों के साथ उनके बड़े नेता भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि बहुमत परीक्षण के दौरान सदन में 200 मार्शल तैनात रहेंगे।

19 May 2018, 10:52 AM

प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

कर्नाटक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। कांग्रेस और जेडीएस की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और वकील अभषेक मनु सिंघवी कोर्ट में मौजूद हैं। कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि सदन में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर वरिष्ठ सदस्य की नियुक्ति होनी चाहिए, जैसा कि संसद में भी होता है।


19 May 2018, 10:47 AM

विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे सीएम येदियुरप्पा

19 May 2018, 10:45 AM

कर्नाटक विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के विधायक

कर्नाटक विधानसभा में शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण है। इससे पहले कांग्रेस के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं।


19 May 2018, 10:40 AM

सुप्रीम कोर्ट में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सुनवाई शुरू

कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के मामले में कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी है।

19 May 2018, 10:39 AM

होटल हिल्टन से विधानसभा के लिए रवाना हुए कांग्रेस विधायक


19 May 2018, 10:30 AM

हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं: कुमारास्वामी

बहुमत परीक्षण से पहले बेंगलुरु में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच मीडिया से बात करते हुए एचडी कुमारास्वामी ने दावा कि हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं। कुमारास्वामी ने कहा, “शाम 4 बजे तक बीजेपी हमारे विधायकों अपने जाल में फंसाने की कोशिश करेगी। हमारे सभी विधायक एकजुट हैं। कोई भी दूसरे खेमें में नहीं जा रहा है। हमारा कोई भी विधायक उनकी जाल में नहीं फंसेगा। हम और सिद्धारमैया एक साथ हैं।”

19 May 2018, 10:26 AM

बीजेपी के पास जरूरी संख्या नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बीजेपी के पास जरूरी संख्या नहीं है, सदन में वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। बहुमत परीक्षण में हमारी जीत होगी।”


19 May 2018, 10:16 AM

होटल शंगरी-ला पहुंचे बीजेपी के विधायक

बीजेपी के विधायक बेंगलुरु के होटल शंगरी-ला पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम बीएस येदियुरप्पा पहले ही होटल पहुंच चुके हैं। बैठक के बाद बीजेपी के विधायक विधानसभा के लिए रवाना होंगे, जहां शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण होगा।

19 May 2018, 10:02 AM

कर्नाटक विधानसभा पहुंचे सिद्धारमैया


19 May 2018, 9:53 AM

अभिषेक मनु सिंघवी घर से सुप्रीम कोर्ट के लिए निकले

वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी घर से सुप्रीम कोर्ट के लिए निकल चुके है। थड़ी देर में वे कोर्ट पहुंचेंगे। कर्नाटक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्त में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस और जेडीएस का पक्ष रखेंगे।

19 May 2018, 9:51 AM

विधायक आनंद सिंह पार्टी के साथ हैं: रामलिंगा रेड्डी

कांग्रेस नेता रामलिंगा रेड्डी ने यह दावा किया है कि विधायक आनंद सिंह पार्टी के साथ हैं और बहुमत परीक्षण के दौरान पार्टी के पक्ष में ही मतदान करेंगे। रामलिंगा रेड्डी ने कहा, “आनंद सिंह शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन वे हमारे नेताओं के संपर्क में हैं। उन्हें आज विधानसभा में आना है। वह निश्चित रूप से पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे।”


19 May 2018, 9:39 AM

कर्नाटक विधानसभा पहुंचे प्रोटेम स्पीकर के जी बोपैय्या

प्रोटेम स्पीकर के जी बोपैय्या कर्नाटक विधानसभा पहुंच गए हैं। राज्यपाल वजुभाई वाला ने के जी बोपैय्या को शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्त में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट एक याचिका दाखिल की है, जिस पर सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी।

19 May 2018, 9:31 AM

कर्नाटक विधानसभा के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई

बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाम 4 बजे का वक्त बहुमत परीक्षण के लिए तय किया गया है। ऐसे में सदन के बाहर कोई अप्रिय घटना न घटे इस बात को ध्यान में रखते हुए सदन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।


19 May 2018, 9:19 AM

पार्टी के विधायकों के साथ बैठक के लिए होटल शंगरी-ला पहुंचे येदियुरप्पा

कर्नाटक विधानसभा में शाम 4 बजे सीएम येदियुरप्पा की सबसे बड़ी परीक्षा है। उन्हें बहुमत साबित करना है। बहुमत परीक्षण से पहले येदियुरप्पा होटल शंगरी-ला पहुंचे हैं। जहां वे पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। मीडिया से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि हम 100 फीसदी बहुमत साबित करेंगे।

19 May 2018, 9:14 AM

बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस और जेडीएस के विधायक

हैदराबाद से कांग्रेस और जेडीएस के विधायक बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। खरीद-फरोख्त की आशंका के डर से कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था। कांग्रेस ने अपने विधायकों पर बीजेपी के नेताओं पर धमकी देने का आरोप भी लगाया था।

देर रात विधायकों ने बेंगलुरु की फ्लाइट ली थी। सुबह ही दोनों ही पार्टियों के विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं। विधायकों को होटल हिल्टन में ठहराया गया है।


19 May 2018, 9:07 AM

प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे सुनवाई

कर्नाटक विधानसभा में शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण से पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी। कांग्रेस-जेडीएस की राज्यपाल के फैसले के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी विधायक के जी बोपैय्या को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्त में नियमों की अनदेखी की है। कांग्रेस और जेडीएस का कहना है कि चुने गए प्रोटेम स्पीकर के जी बोपैय्या सदन में जूनियर हैं, जबकि सदन में उनसे ज्यादा वरिष्ठ सदस्य मौजूद हैं। राज्यपाल के इस फैसले को कांग्रेस और जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई होनी है।

19 May 2018, 8:50 AM

कर्नाटक विधानसभा में आज शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज शाम 4 बजे कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण होगा। बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है। बीजेपी के पास कुल 104 विधायक हैं। उसे बहुमत के लिए 7 विधायकों की जरूरत है। इस बीच येदियुरप्पा यह दावा कर चुके हैं कि वे बहुमत साबित करेंगे। वहीं कांग्रेस जेडीएस गठबंधन का दावा है कि उसके पास 117 विधायक हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia