कर्नाटक में बीजेपी की एक और हार, जयनगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी जीतीं
कर्नाटक में बेंगलुरु के जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने बीजेपी उम्मीदवार को हरा दिया है। जयनगर सीट पर 11 जून को हुए मतदान में करीब 55 फीसदी वोट पड़े थे।
कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार गठन के बाद बीजेपी की एक और हार हुई है। बेंगलुरु के जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने बीजेपी उम्मीदवार बी एन प्रहलाद को 3775 वोटों से हरा दिया है। सुबह 8 बजे मतगणा शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने बढ़त बना ली थी, और आखिर तक उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पर बढ़त बनाए रखा था।
जयनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सिद्धारमैया सरकार में गृहमंत्री रहे रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को मैदान में उतारा था। सौम्य के पक्ष में जेडीएस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। वहीं बीजेपी ने अपने दिवंगत विधायक बीएन विजयकुमार के भाई बी एन प्रहलाद को टिकट दिया था। इस सीट पर 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
जयनगर विधानसभा सीट पर 11 जून को 216 पोलिंग बूथों पर हुए मतदान में करीब 55 फीसदी वोट पड़े थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव
- Karnataka Assembly Election
- Congress-JDS
- जयनगर विधानसभा सीट
- सौम्या रेड्डी
- कांग्रेस उम्मीदवार की जीत
- Jayanagar assembly seat
- Jayanagar Electiong
- Sowmya Reddy