कर्नाटक चुनाव LIVE: एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, जेडीएस के हाथ में चाभी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद एग्जिट पोल के सर्वे आने शुरू हो गए हैं। अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। एग्जिट पोल के अनुसार जेडीएस किंगमेकर बन सकती है।
कर्नाटक चुनावः अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर
कर्नाटक चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है। अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीचे कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाते हुए नजर आ रही है। टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई नजर आ रही है। वहीं एबीपी न्यूज ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी और कांग्रेस को दूसरे स्थान पर बताया है। न्यूज एक्स-आईएनएक्स के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरते हुए दिखाया गया है। हालांकि, इन एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस की सीटों में ज्यादा अंतर नहीं है।
कर्नाटक चुनावः सुवर्णा न्यूज के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार
कर्नाटक के क्षेत्रीय चैनल सुवर्णा न्यूज के एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती हुई नजर आ रही है। इसमें बीजेपी को दूसरे स्थान पर सिमटते हुए दिखाया गया है।
कर्नाटक चुनावः एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी बड़ी पार्टी
कर्नाटक चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एबीपी न्यूज ने भी एग्जिट पोल जारी किया है। अपने एग्जिट पोल में एबीपी न्यूज ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया है। जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। हालांकि, एबीपी के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस की सीटों में ज्यादा अंतर नहीं है।
कर्नाटक चुनाव में 70 फीसदी मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है और चुनाव आयोग को अब तक प्राप्त हुए आंकड़ों के हिसाब से राज्य में 70 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा है कि कुछ बूथों पर लोग अभी भी लाइन में लगे हैं जिसकी वजह से वहां मतदान जारी है।
कर्नाटक चुनावः न्यूज एक्स-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी आगे
न्यूज एक्स-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरते हुए दिखाया गया है। इसमें कांग्रेस को दूसरे स्थान पर दिखाया गया है।
कर्नाटक चुनावः टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस सबसे आगे
कर्नाटक में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनती साफ नजर आ रही है। टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई नजर आ रही है।
कर्नाटक चुनावः इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त
इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरते हुए दिखाया गया है।
कर्नाटक चुनावः बदामी सीट के कुछ बूथों पर वोटर्स की संख्या में भारी कमी
कर्नाटक के बदामी विधानसभा सीट के टिप्पू नगर में पोलिंग बूथ संख्या 142, 143, 144 पर मतदाताओं की संख्या में भारी कमी देखी गई। लोगों का कहना है कि रोजगार की कमी के चलते ज्यादातर स्थानीय लोग बाहर चले गए हैं, जिसकी वजह से वे वोट डालने नहीं आए हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
शाम 5 बजे तक 64 फीसदी मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
हुबली में बारिश होने से मतदान पर पड़ा असर
चित्तापुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया
कलबुर्गी जिले के चित्तापुर में ग्राम पंचायत की मांग को लेकर करीब 3500 ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
कलबुर्गी में कड़ी धूप और गर्मी के बीच मतदान करने नहीं निकल रहे मतदाता
कलबुर्गी में बढ़ते तापमान का असर मतदाताओं पर दिख रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ थी। तापमान बढ़ने की वजह से मतदान केंद्रों पर भीड़ बहुत कम हो गई है।
3 बजे तक 56 फीसदी हुआ मतदान
कर्नाटक में वोटिंग जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 3 बजे तक 56 फीसदी मतदान होने की खबर है।
अमित शाह कॉमेडी शो की तरह हैं: सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वोट डालने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, “अमित शाह एक कॉमेडी शो की तरह हैं। नरेंद्र मोदी की छवि बुरी तरह से गिरी है। उनके भाषण पूरी तरह से खोखले हैं और कर्नाटक के मतदाताओं पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हमें उनसे कोई डर नहीं है।”
बीजेपी नेता एसएम कृष्णा ने बेंगलुरु में वोट डाला
धारवाड में नवविवाहित जोड़े ने मतदान किया
नवलगुंड में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता
सीएम सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी में वोट डाला
कर्नाटक चुनावः दोपहर तक वोट डालने में बेंगलुरु शहर से बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र आगे
कर्नाटक विधानसभा के लिए जारी मतदान में दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अलग-अलग इलाकों में मतदान का प्रतिशत कमोबेश यही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ज्यादा मतदान देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे तक बेंगलुरु शहर में जहां 28% वोटिंग हुई है, वहीं बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र में 44 फीसदी मतदान होने की खबर है। उड्डपी में भी दोपहर तक 44 फीसदी मतदान हो चुका है। जबकि कोप्पल में 36% लोगो ने दोपहर तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है।
कर्नाटक चुनावः दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान
कर्नाटक विधानसभा की 322 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। चुनाव आयोग को इस चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की उम्मीद है। 2013 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ था।
सिद्धारमैया ने जेडीएस पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने चामुंडेश्वरी में मतदान करने के बाद जेडीएस पर मतदाताओं में पैसे बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जेडीएस को खुले रूप से अपना समर्थन दे रही है। दोनों दलों ने मिलकर यहां (चामुंडेश्वरी) मेरे खिलाफ एक डमी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है।
मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कतार में खड़े लोग
कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस संतोष हेगड़े ने बेंगलुरु में वोट डाला
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले में कार्रवाई होगी: डीसीपी बेंगलुरु
बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए टकराव के बाद बेंगलुरु के डीसीपी रवि चन्नवार ने कहा, “यह एक संवेदनशील मतदान केंद्र है और बूथ के 100 मीटर के अंदर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ, हम जांच करेंगे और मामले में कार्रवाई करेंगे।”
बेंगलुरु में मतदान केंद्र के बाहर भिड़े कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता
बेंगलुरु के हम्पी नगर में एक मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़ गए। विजयनगर से बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र ने कहा कि हमारे नगर सेवक आनंद पर हमला किया गया है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
बेलागावी में पोलिंग बूथ पर बुर्का पहनकर पहुंची महिला को रोका गया
बेलागावी में पोलिंग बूथ पर बुर्का पहनकर पहुंची महिला को रोका गया। मतदान कर्मियों ने पहचान के लिए महिला को बुर्का हटाने के लिए कहा, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं थी। हालांकि बाद में महिला मतदान कर्मी ने पहचान करने के बाद महिला को मतदान करने के लिए बूथ में जाने की इजाजत दे दी।
मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
कर्नाटक में वोटिंग जारी है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मदिकेरी में शादी से ठीक पहले पोलिंग बूथ पर पहुंच कर एक युवती ने अपना वोट डाला। वहीं शिमोगा में 87 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने वोट डाला
कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलेंगी: सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वोट डालने के बाद कहा कि येदियुरप्पा मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
बी श्रीरामुलू ने बेल्लारी में वोट डाला
बीजेपी उम्मीदवार बी श्रीरामुलू ने बेल्लारी में अपना वोट डाला। वे बादामी विधानसभा से सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापस लौटेगी: सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटेगी।”
कई जगहों पर पिंक पोलिंग बूथ पर मतदान कर रही हैं महिलाएं
कर्नाटक चुनाव में पिंक पोलिंग बूथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। राज्य में कई जगहों पर पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां महिला मतदाताएं जाकर मतदान कर रही हैं। कर्नाटक चुनाव में इस बार चुनाव आयोग ने एक खास तरह की पहल की है। आयोग ने महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उन जगहों पर पिंक बूथ बनाएं हैं, जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है। इस बार राज्य में 100 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।
पीएम मोदी ने कर्नाटक के मतदाताओं को प्रभावित किया: अशोक गहलोत
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर कर्नाटक के मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा, “कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस बीच पीएम मोदी ने नेपाल के मंदिरों में प्रार्थना करने की योजना बनाई, ताकि कर्नाटक के मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके। इस तरह का चलन लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। आखिर उन्होंने नेपाल के मंदिरों में पूजा-प्रार्थना के लिए आज का दिन ही क्यों चुना?”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावानगर में वोट डाला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावानगर के बूथ नंबर 108 पर अपना वोट डाला।
लोगों को कांग्रेस सरकार में विश्वास है: यतींद्र सिद्धारमैया
वरुणा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने अपनी पार्टी की जीत पर भरोसा जताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं करीब डेढ़ साल से गांवों में घूम रहा हूं। जहां भी मैं गया लोगों ने कांग्रेस की सरकार पर भरोसा जताया।”
एचडी कुमारस्वामी ने वोट डालने के बाद सरकार बनाने का दावा किया
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कर्नाटक में जनता दल सेकुलर की सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि जेडीएस को पूर्ण बहुमत मिलेगा।”
बेंगलुरु के इंद्रानगर में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने वोट डाला
11 बजे तक 24 फीसदी मतदान
कर्नाटक में मतदान जारी है। 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान होने की खबर है।
कर्नाटक में विधानसभा की 222 सीटों के लिए मतदान जारी
कर्नाटक में विधानसभा की 224 में से 222 सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 10.6 फीसदी वोट डाले गए हैं। अब तक बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा और कांग्रेस नेता केजे जॉर्ज समेत कई बड़े नेता मतदान कर चुके हैं।
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कनकपुरा में वोट डाला
मतदान को लेकर बादामी के मतदाताओं में दिखा उत्साह
कर्नाटक के बादामी में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। एक विकलांग मतदाता ने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं। वे बादामी के अलावा चामुंडेश्वरी से भी चुनाव मैदान में हैं।
कर्नाटक की जनता से बीएस येदियुरप्पा ने मतदान करने की अपील की
कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, “मतदान करना सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि यह आपका कर्तव्य भी है। मैंने अपना कर्तव्य पूरा कर दिया है। मैं कर्नाटक की जनता से अपील करता हूं कि कृपया आप अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें और जितना जल्दी हो सके अपना वोट डालें।”
60-70 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी बीजेपी: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बीजेपी इस चुनाव में 60-70 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। भूल जाए कि उसे 150 सीटें मिलेंगी। वे सिर्फ सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं।”
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बेंगलुरु में मतदान किया
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बेंगलुरु में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की।
एचडी देवगौड़ा ने हासन में परिवार के साथ मतदान किया
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, उनकी पत्नी चेन्नम्मा, बेटे रेवन्ना और परिवार के अन्य सदस्यों ने हासन जिले के होलेनरसिपुरा के बूथ नंबर 224 पर वोट डाला।
मुरूसवीर मठ के गुरुसिद्दा राजायोगिंद्र महास्वामी ने हुबली में मतदान किया
वडियार राजपरिवार के सदस्य कृष्णदत्त चमारजा वाडियार ने मैसूर में मतदान किया
सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा मतदान
कर्नाटक में 222 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की खबर है।
मंत्री केजे जॉर्ज ने बेंगलुरु में मतदान किया
मंत्री केजे जॉर्ज ने बेंगलुरु में मतदान किया। यहां के सर्वागना नगर विधानसभा सीट से वे चुनाव लड़ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कर्नाटक की जनता से वोट देने की अपील की
उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार बनेगी: एचडी देवगौड़ा
हासन में वोट डालने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा, “उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार बनेगी। हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।”
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने मतदान किया
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने हासन में मतदान किया। हासन में पोलिंग बूथ 244 पर तकनीकी खराबी के बाद ईवीएम मशीन बदली गई है। ईवीएम खराब होने के बाद मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर प्रदर्शन भी किया। इसी बूथ पर एचडी देवेगौड़ा ने मतदान किया है।
एचडी कुमारस्वामी आदि चुनचुन गिरी मठ के महास्वामी से मिले
जयानगर में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आदि चुनचुन गिरी मठ के महास्वामी से मुलाकात की। मतदान करने से पहले कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी के साथ राजाराजेश्वरी मंदिर में पूजा भी की।
कर्नाटक के लोग इतिहास बनाने के लिए कतार में खड़े हैं: सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, “आज कर्नाटक के लोग इतिहास बनाने और राष्ट्र को उदार, प्रगतिशील, शांतिपूर्ण और करुणामय राजनीति और शासन का मार्ग दिखाने के लिए कतार में खड़े हैं। मैं उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।”
बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कोरमंगला में मतदान किया
राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव में पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं का स्वागत किया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्नड़ भाषा में ट्वीट कर इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले कर्नाटक के युवा मतदाताओं का स्वागत किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “मतदाता और मतदान अच्छे लोकतंत्र के संकेत हैं। मैं अपने युवा मित्रों का स्वागत करता हूं जो कर्नाटक चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे हैं।”
राहुल गांधी ने आगे लिखा, “कर्नाटक के लोग लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेकर जश्न मना सकते हैं।”
कर्नाटक के रामनगर में मतदान करते लोग
बीजेपी के उम्मीदवार बी श्रीरामुलु ने वोट डालने से पहले की गौ-पूजा
बीजेपी विधायक के वोट डालने से पहले मतदाताओं को वोट डालने से रोकने पर हेब्बाला में बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार
पुलिस ने हेब्बाला विधानसभा क्षेत्र में एक बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। यह कार्यकर्ता मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा था। न्यूज18 की खबर के मुताबिक इस कार्यकर्ता का कहना था कि मौजूदा बीजेपी विधायक के वोट डालने से पहले किसी को वोट नहीं डालने दिया जाएगा।
हुबली में ईवीएम के वीवीपैट में दिक्कत, मतदान शुरु होने में देरी
यह हैं कर्नाटक चुनाव में छाए रहे वह 5 चेहरे जो पूरे चुनाव के दौरान छाए रहे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार प्रमुख तौर पर 5 चेहरे छाए रहे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा और जेडीएस के एच डी कुमारास्वामी शामिल हैं।
2013 का प्रदर्शन दोहराने पर मिलेगी कांग्रेस को फिर से सत्ता, तब जीती थीं 122 सीटें
कांग्रेस ने 2013 के चुनाव में 122 सीटें हासिल की थीं। ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने पर उसे फिर से सत्ता मिल सकती है।
बेंग्लुरु की बीटीएम नगर सीट पर परिवार के साथ पहुंच रहे हैं मतदाता वोट डालने
बादामी में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, यहां से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बीजेपी के बी श्रीरामुलु मैदान में हैं
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की लोगों से वोट करने की अपील
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक के लोगों से भारी तादाद में मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वे खासतौर से युवाओं से अपील करेंगे कि वे किसी दल विशेष के लिए नहीं बल्कि अपने लिए वोट जरूर दें।
बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में डाला वोट
बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में वोट डाला। ये सीट शिमोगा जिले में है और इसे येदियुरप्पा का गढ़ माना जाता है।
कर्नाटक चुनाव : इन खास सीटों पर रहेगी सबकी नजर
कर्नाटक की कुछ सीटें ऐसी हैं जिन्हें हाई प्रोफाइल कहा जा सकता है। राज्य में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी 2-2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। जो सीटें अहम हैं उनमें हैं -
चामुंडेश्वरी : यहां मुकाबला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बनाम जीटी देवेगौड़ा (जेडीएस) है। यहां से मौजूदा विधायक जीटी देवेगौड़ा हैं। इस सीट से सिद्धारमैया दिसंबर 2006 में पहली बार उपचुनाव जीते थे।
बादामी : यहां मुकाबला सीएम सिद्धारमैया और बीजेपी के बी श्रीरामुलु के बीच है। यह दोनों सीटें ये सीट दोनों उम्मीदवारों के लिए नई हैं। सीएम और बीजेपी के सांसद श्रीरामुलु की मौजूदगी ने इस सीट पर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
शिकारीपुरा : यहां से बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा मैदान में हैं। उनका मुकाबला जेडीएस के एचटी बालिगर और कांग्रेस के जीबी मालातेशा से है।
रामनगर : यहां से जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के इकबाल हुसैन से हैं। कुमारास्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के छोटे बेटे हैं। वे 2004 के बाद सेे यहां चुनाव नहीं हारे।
चन्नापाटना : इस सीट से भी एचडी कुमारस्वामी मैदान में हैं। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के सीपी योगेश्वर से है। इस सीट से योगेश्वर मौजूदा विधायक हैं।
वरुणा : यह सीट मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की है, लेकिन इस बार यहां से उनके बेटे डॉक्टर यतींद्र चुनाव मैदान में हैं।
कुल 4.98 करोड़ मतदाताओं में से करीब 49 फीसदी महिलाएं, 5 जिलों में महिला वोटर पुरुषों से ज्यादा
कर्नाटक में महिला मतदाताओं की संख्या 49 फीसदी है। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2.44 करोड़ हो गई है।
58000 पोलिंग स्टेशन पर 4.98 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, करीब डेढ़ लाख सुरक्षा कर्मी तैनात
निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में 58,008 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के लिए 1,40000 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस महानीरिक्षक नीलमणी एन राजू ने बताया कि 12000 अतिसंवेदशील मतदान केंद्रों समेत 20000 मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की 585 कंपनियां तैनात की गई हैं।
7 बजे से शुरु होगा मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में से 222 पर मतदान के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं, और अब से कुछ देर बाद मतदान शुरु हो जाएगा। राज्य के 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता 2600 से ज्यादा उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। दो सीटों जयानगर और राजराजेश्वरी पर चुनाव बाद में होगा। जयानगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव टाल दिया गया, जबकि राजराजेश्वरी में एक फ्लैट से करीब 10 हजार वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद चुनाव स्थगित किया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia