कर्नाटक उपचुनाव रिजल्ट LIVE: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव बोले- नतीजे उम्मीदों के अनुसार नहीं
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। 15 सीटों में से 12 सीटों पर बीजेपी ने चीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस ने दो सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
उपचुनाव के नतीजे उम्मीदों के अनुसार नहीं हैं: दिनेश गुंडुराव
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने उपचुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमने मजबूत उम्मीदवारों को टिकट दिया था लेकिन उपचुनाव के परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुसार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं हार की जिम्मेदारी ले रहा हूं और पार्टी के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।
सिद्धारमैया ने कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से भी इस्तीफा दिया
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दिया
कर्नाटक उपचुनान के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “विधायक दल के नेता के रूप में मुझे लोकतंत्र का सम्मान करने की आवश्यकता है। मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है। मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को सौंप दिया है।”
15 में से 12 सीटों पर बीजेपी जीती, दो पर कांग्रेस का कब्जा
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। 15 सीटों में से 12 सीटों पर बीजेपी ने चीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस ने दो सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
कर्नाटक उपचुनाव: 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी जीती, दो पर कांग्रेस आगे
कर्नाटक उपचुनाव में 12 सीटों पर नतीजे आ गए हैं। 15 सीटों में से 12 सीटों पर बीजेपी ने चीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस शिवाजीनगर और हुनसुर में आगे चल रही है। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को बढ़त मिली है।
15 सीटों पर मतगणना जारी, 6 सीटें BJP जीती, 6 पर आगे, 2 सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस
कर्नाटक में 15 सीटों पर मतगणना जारी है। अब तक 6 सीटें बीजेपी जीत चुकी है और 6 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय को बढ़त है।
रानीबेन्नूर से बीजेपी उम्मीदवार अरुण कुमार ने जीत हासिल की
बीजेपी उम्मीदवार अरुण कुमार ने रानीबेन्नूर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।
बेंगलुरु: सीएम बीएस येदियुरप्पा ने विधायकों के साथ जीत का जश्न मनाया
3 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत, 9 पर आगे, दो सीटों पर आगे चल रही है कांग्रेस
कर्नाटक में 15 सीटों पर मतगणना जारी है। अब तक तीन सीटें बीजेपी जीत चुकी है और 9 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय को बढ़त है।
शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अरशद रिजवान 24,301 वोटों से आगे
15 सीटों पर मतगणना जारी, 12 पर बीजेपी, दो पर कांग्रेस, एक सीट पर निर्दलीय को बढ़त
कर्नाटक में 15 सीटों पर मतगणना जारी है। 12 पर बीजेपी, दो पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय को बढ़त मिली है।
हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं: डीके शिवकुमार
शिवाजी नगर से अरशद रिजवान आगे चल रहे हैं
शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से अरशद रिजवान आगे चल रहे हैं। अरशद रिजवान 14802 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार को 9694 वोट मिले हैं।
10 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस, 2 सीट पर जेडीएस आगे, एक सीट पर निर्दलीय को बढ़त: चुनाव आयोग
कर्नाटक की 15 सीटों पर मतगणना जारी है। रूझानों के मुताबिक, फिलहाल बीजेपी 10 पर, कांग्रेस दो पर, जेडीएस दो सीट पर आगे जल रही है। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त है।
बीजेपी 9, कांग्रेस 2 और जेडीएस दो सीटों पर आगे: चुनाव आयोग
बीजेपी 6, कांग्रेस 2 और जेडीएस दो सीटों पर आगे: चुनाव आयोग
शिवाजी नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरशद रिजवान आगे
शिवाजी नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरशद रिजवान 4362 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां पर तीसरे राउंड की मतगणना चल रही है।
केआर पेट विधानसभा क्षेत्र से जेडीएस प्रत्याशी 9541 वोटों से आगे
केआर पेट विधानसभा क्षेत्र से जेडीएस प्रत्याशी 9541 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं यहां पर बीजेपी दूसरे नंबर पर है। बीजेपी उम्मीदवार को 9429 वोट मिले हैं और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। उसके उम्मीदवार को 6012 वोट मिले हैं।
कंग्रेस उम्मीदवार भीमन्ना नायक येल्लापुर से आगे
कंग्रेस उम्मीदवार भीमन्ना नायक येल्लापुर विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं। फिलहाल तीन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।
केआर पेट विधानसभा क्षेत्र से जेडीएस आगे
शिवाजी नगर में दूसरे राउंड की मतगणना शुरू, कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान अरशद 3802 वोटों से आगे
कर्नाटक में 11 केंद्रों पर मतगणना जारी
कांग्रेस और बीजेपी एक-एक सीट पर आगे: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस और बीजेपी एक-एक सीट पर आगे हैं। 15 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है।
शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस आगे
शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरशद रिजवान आगे चल रहे हैं। यहां पर पहले राउंड की मतगणना चल रही है।
पहले राउंड की मतगणना शुरू, हुनसूर से कांग्रेस आगे
पहले राउंड की मतगणना शुरू हो गई है। हुनसूर विधासभा क्षेत्र से कांग्रेस आगे चल रही है। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी को 4705 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 3848 वोट मिले हैं।
पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही, बीजेपी 7 सीटों पर आगे
कर्नाटक उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। खबरों के मुताबिक, बीजेपी अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है।
15 सीटों पर मतगणना शुरू, बीजेपी सरकार की किस्मत का फैसला आज
कर्नाटक विधानसभा उपचुनव के नतीजे आज आएंगे। 11 केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है। 5 दिसंबर को विधानसभा की 15 सीटों पर उपचुनाव हुए थे।
थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर 8 बजे से मतगणना, बीजेपी की सरकार रहेगी या गिर जाएगी, आज होगा तय
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। सुबह 8 बजे से 11 केंद्रों पर मतगणना शुरू होगी। 5 दिसंबर को विधानसभा की 15 सीटों पर वोटिंग हुई थी। करीब 67.9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार के लिए नतीजे बेहद अहम हैं, क्योंकि अगर उसे सरकार में रहना है तो 6 सीटें जीतनी होंगी। बहुमत के लिए 112 का आंकड़ा है।
नतीजों के रुझान सुबह 9 से 10 बजे के बीच आने शुरू हो जाएंगे, लेकिन दोपहर तक तस्वीर साफ हो पाएगी। हर निर्वाचन क्षेत्र में 20 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा।
गौरतलब है कि नाटकीय ढंग से कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों ने बगावत कर दी थी। इसके बाद राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई थी। यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। 17 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं।
बीजेपी के पास फिलहाल 105 विधायक हैं, जिसमें एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है। कांग्रेस के 66 और जेडीएस के 34 विधायक हैं। इनके अलावा बीएसपी का भी एक विधायक है। ऐसे में उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की भी निगाहें टिकी हुई हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia