कर्नाटक: बहुमत साबित करने के बाद कुमारास्वामी ने बीजेपी के बंद के ऐलान पर कहा, मैं धमकी से नहीं डरने वाला

कर्नाटक विधानसभा में कुमारास्वामी सरकार ने 117 वोटों से विश्वास मत हासिल कर लिया है। वहीं बहुमत परीक्षण से पहले ही बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

25 May 2018, 5:43 PM

कर्नाटक की जनता से मैंने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करूंगा: कुमारास्वामी

सदन में विश्वास मत हासिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने कहा, “असली काम अब शुरू होगा। कर्नाटक की जनता से मैंने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने जा रहा हूं। मैं किसी की धमकी से डरने वाला नहीं हूं।” कुमारास्वामी ने यह बात कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर 28 मई को राज्य में बीजेपी द्वारा बुलाए गए बंद को कही।

25 May 2018, 5:11 PM

हमारी सरकार बीजेपी की इच्छाओं के हिसाब से काम नहीं करेगी: डीके शिवकुमार

किसानों की कर्जमाफी को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया और 28 मई को इस मुद्दे पर राज्य में बंद का ऐलान भी किया। बीजेपी के बंद के ऐलान पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “वे सार्वजनिक पैसे को बर्बाद नहीं कर सकते हैं, अगर कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा होती है तो यह उनकी वजह से होगी। वे हमें मजबूर और ब्लैकमेल नहीं कर सकते। हमारी सरकार एक जिम्मेदार सरकार है, बीजेपी की इच्छाओं के हिसाब से काम नहीं करेगी।”

25 May 2018, 3:48 PM

किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर हमने सदन से वॉकआउट किया: आर अशोक

बीजेपी विधायक आर अशोक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने सदन से किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर वॉकआउट किया। 28 मई को किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर राज्य में बंद करेंगे।”


25 May 2018, 3:44 PM

किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो 28 मई को राज्य में बंद करेंगे: येदियुरप्पा

25 May 2018, 3:38 PM

विधानसभा में कुमारास्वामी ने 117 वोटों से विश्वास मत हासिल किया

कर्नाटक विधानसभा में कुमारास्वामी सरकार ने 117 वोटों से विश्वास मत हासिल कर लिया है। वहीं बहुमत परीक्षण से पहले ही बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया।


25 May 2018, 3:30 PM

बहुमत परीक्षण से पहले बीजेपी ने विधानसभा से वॉकआउट किया

25 May 2018, 3:23 PM

पिता पर लगे धब्बे को मुझे मिटाना है: कुमारास्वामी

मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने कहा, “2004 में बीजेपी ने मेरी छवि नकारात्मक रूप में पेश की थी। अब बीजेपी यह सवाल पूछ रही है कि कांग्रेस ने जेडीएस के साथ गठबंधन क्यों किया? मैंने कांग्रेस के साथ गठबंधन इस लिए किया, क्योंकि पूर्व में मेरे पिता पर लगे धब्बे को मुझे मिटाना है।”


25 May 2018, 3:16 PM

गठबंधन पर सवाल उठाए जाने पर कुमारास्वामी ने बीजेपी को दिया जवाब

सीएम कुमारास्वामी ने बीजेपी द्वारा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर उठाए जा रहे सवाल का सदन में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “2004 में हम सब त्रिशंकु विधानसभा के गवाह बन चुके हैं। उस वक्त लगातार दो गठबंधन हुए थे। राज्य के लिए गठबंधन नया नहीं है। मुझे यह बात समझ में नहीं आ रही है कि आखिर बीजेपी जनादेश मिलने का दावा क्यों कर रही है।”

25 May 2018, 2:55 PM

स्पीकर रमेश कुमार सदन को संबोधित कर रहे हैं

स्पीकर चुने जाने के बाद रमेश कुमार सदन में विधायकों को संबोधित कर रहे हैं।


25 May 2018, 2:13 PM

निर्विरोध चुने जाने से स्पीकर के पद का सम्मान बढ़ा: कांग्रेस

विधानसभा में बोलते हुए कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमार ने कहा, “स्पीकर रमेश कुमार के निर्विरोध चुने जाने से हम खुश हैं, ऐसा होने से स्पीकर के पद का सम्मान बढ़ा है।” वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि लोकतांत्रिक संरचना में स्पीकर की भूमिका अहम होती है।

25 May 2018, 1:56 PM

सीएम कुमारास्वामी ने सदन में पेश किया विश्वास प्रस्ताव

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारास्वामी ने बहुमत परीक्षण के लिए विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है।

222 सदस्यीय विधानसभा में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन को 118 विधायकों का समर्थन है। इनमें कांग्रेस के 78 जेडीएस के 37 और अन्य तीन विधायक शामिल हैं। वहीं बीजेपी के पास सिर्फ 104 विधायक हैं।


25 May 2018, 12:46 PM

बीजेपी ने स्पीकर पद के लिए सुरेश कुमार का नाम वापस लिया

कांग्रेस के रमेश कुमार निर्विरोध कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं। विधानसभा में स्पीकर के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवार सुरेश कुमार का नाम वापस ले लिया। बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेते हुए कहा, “हम अध्यक्ष के पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए चुनाव सर्वसम्मति से चाहत हैं, और इसीलिए अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले रहे हैं।”

25 May 2018, 12:35 PM

कांग्रेस के रमेश कुमार स्पीकर चुने गए

कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले स्पीकर का चुनाव हुआ। कांग्रेस के रमेश कुमार स्पीकर चुन लिए गए है। बीजेपी ने सुरेश कुमार को स्पीकर पद के लिए खड़ा किया था, लेकिन बाद में बीजेपी ने सुरेश कुमार का नाम वापस ले लिया।

कांग्रेस के रमेश कुमार इससे पहले भी विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं। 1994 से 1999 के बीच वे स्पीकर थे।


25 May 2018, 12:27 PM

विधानसभा में सिद्धारमैया और बीएस येदियुरप्पा मौजूद

25 May 2018, 12:17 PM

हम चाहेंगे कि सरकार 5 साल तक चले: रामलिंगा रेड्डी, कांग्रेस नेता

कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस नेता रामलिंगा रेड्डी ने कहा, “हम चाहेंगे कि गठबंधन की सरकार 5 सालों तक चले। हम अच्छा शासन देने की कोशिश करेंगे।”


25 May 2018, 12:01 PM

विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही थोड़ी देर में शुरू होगी। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है।

25 May 2018, 11:26 AM

बहुमत परीक्षण से पहले स्पीकर का चुनाव होगा

कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले स्पीकर का चुनाव होगा। बीजेपी के सुरेश कुमार और कांग्रेस रमेश कुमार स्पीकर पद के लिए मैदान में हैं।


25 May 2018, 11:09 AM

विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के विधायक

कांग्रेस के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। सदन की कार्यवाही 12.15 बजे शुरू होगी और 2 बजे कुमारास्वामी सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा।

25 May 2018, 11:00 AM

सदन में किसके कितने विधायक?

विधानसभा में कांग्रेस के 78, जेडीस के 36 और बीएसपी का एक विधायक है। गठबंधन का दावा है कि उसे केपीजेपी के एकमात्र विधायक के साथ एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन है। वहीं बीजेपी के 104 विधायक हैं।


25 May 2018, 10:56 AM

फ्लोर टेस्ट से पहले कुमारास्वामी ने कहा, मेरी जीत होगी

कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारास्वामी विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। फ्लोर टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए कुमारास्वामी ने कहा, मुझे कोई टेंशन नहीं है। मैं बहुमत साबित करने जा रहा हूं, मेरी जीत होगी।”

25 May 2018, 10:45 AM

कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे कुमारास्वामी

कर्नाटक विधानसा में आज मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12.15 बजे शुरू होगी। वहीं दोपहर 2 बजे सदन में बहुमत परीक्षण होगा। इससे पहले 23 मई को कुमारास्वामी ने सीएम पद की शपथ ली थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia