कैलाश मानसरोवर यात्रा: खराब मौसम के चलते 200 तीर्थयात्री नेपाल के सिमिकोट में फंसे

नेपाल में भारतीय दूतावास ने बताया कि सिमिकोट में 500 श्रद्धालुओं के रुकने के साथ प्रारंभिक चिकित्सा की भी व्यवस्था है। ऐसे में डरने की कोई जरूरत नहीं है। दूतावास ने बताया कि जल्द ही सभी तीर्थयात्रियों को सिमिकोट से बाहर निकाल लिया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए 200 तीर्थयात्री खराब मौसम की वजह से नेपाल के सिमिकोट में फंस गए हैं। इस बात की जानकारी नेपाल में भारतीय दूतावास ने दी है। दूतावास ने बताया कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि सिमिकोट में फंसे तीर्थयात्रियों के परिजन भी संपर्क में हैं, उन्हें इस बारे में सूचना दे दी गई है।

भारतीय दूतावास ने बताया कि सिमिकोट में 500 श्रद्धालुओं के रुकने के साथ प्रारंभिक चिकित्सा की भी व्यवस्था है। ऐसे में डरने की कोई जरूरत नहीं है। दूतावास ने बताया कि मौसम ठीक होने में एक दिन का वक्त लग सकता है, जल्द ही सभी तीर्थयात्रियों को सिमिकोट से बाहर निकाल लिया जाएगा।

इससे पहले जुलाई के महीने भी में मौसम खराम होने की वजह से सिमिकोट में सैकड़ों तीर्थयात्री फंस गए थे, जिने सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia