दिवाली से ठीक पहले जनता को लगा महंगाई का झटका, फिर बढ़े अमूल दूध के दाम, जानें कीमतों में कितना हुआ इजाफा?

देश की जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। दिवाली से पहले अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिवाली से ठीक पहले देश की जनता को महंगाई का झटका लगा है। अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। प्रति लीटर दीध की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अमूल ने फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 63 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। देश में पहले से ही लोग महंगाई से परेशान हैं। अब दूध के दाम बढ़ने से लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।

अमूल डेयरी के प्रबंध-निदेशक आरएस सोढ़ी के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। अमूल के अनुसार, मौजूदा इजाफे की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी होना है।


बताया जा रहा है कि अमूल ने अचानक दूध की कीमतों में इजाफा किया है। खबरों के मुताबिक, सबह ग्राहकों को दूध बढ़ी हुई कीमतों पर मिली है। इससे पहले अगस्त के महीने में अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था। उस समय अमूल ने कीमतों के बढ़ाने के पीछे बढ़ती लागत का हवाला दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia