शुजात बुखारी हत्या मामले में संदिग्धों की तस्वीर पुलिस ने की जारी, लोगों से की पहचानने की अपील
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के मामले में संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरों में तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल पर नजर आ रहे हैं। पुलिस ने लोगों से संदिग्धों को पहचानने की अपील की है।
जम्मू-कश्मीर में 'राइजिंग कश्मीर' के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की हत्या के मामले में पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरों में तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं।
संदिग्धों के हाथों में एक बोरा भी है, जिसमें उन लोगों ने कुछ छिपा रखा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी बोरे में संदिग्धों ने असलहे रखे थे। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे दोनों संदिग्धों ने मुंह ढक रखा है। तस्वीर जारी कर कश्मीर जोन पुलिस ने लोगों से संदिग्धों की पहचान करने में मदद की अपील की है।
बता दें कि गुरुवार यानी 14 जून को आतंकियों ने श्रीनगर में रेजिडेंसी रोड स्थित प्रेस इंक्लेव इलाके में शुजात बुखारी के दफ्तर के बाहर नजदीक से गोली मारकर उनकी और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी थी। वारदात में उनका सुरक्षाकर्मी भी मारा गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Kashmir
- Terrorism
- जम्मू-कश्मीर
- आतंकवाद
- Jammu & Kashmir
- राईजिंग कश्मीर
- Shujaat Bukhari
- Rising Kashmir
- पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या