झारखंड चुनाव के लिए JMM ने जारी की पांचवीं सूची, पूर्व BJP विधायक लुईस मरांडी को जामा से मैदान में उतारा

इससे पहले आज दिन में जेएमएम ने दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी, जिसमें सरायकेला सीट से गणेश महली और खूंटी सीट से रामसूर्या मुंडा की उम्मीदवारी का ऐलान किया था। सरायकेला सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन को टिकट दिया है।

झारखंड चुनाव के लिए JMM ने जारी की पांचवीं सूची, पूर्व BJP विधायक लुईस मरांडी को जामा से मैदान में उतारा
झारखंड चुनाव के लिए JMM ने जारी की पांचवीं सूची, पूर्व BJP विधायक लुईस मरांडी को जामा से मैदान में उतारा
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने शुक्रवार को अपनी पांचवीं सूची जारी की। इस सूची में जेएमएम ने पूर्व विधायक लुईस मरांडी को जामा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। सूची में केवल मरांडी का नाम है, जो 22 अक्टूबर को बीजेपी छोड़कर जेएमएम में शामिल हुई थीं।

बीजेपी की पूर्व विधायक मरांडी ने 2014 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका से 5,262 मतों के अंतर से हराया था। इससे पहले आज दिन में जेएमएम ने झारखंड चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी, जिसमें सरायकेला सीट से गणेश महली को मैदान में उतारा है, जो हाल ही में बीजेपी छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे। इसी सीट पर बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन को टिकट दिया है।


इसके अलावा जेएमएम ने आज खूंटी सीट से रामसूर्या मुंडा को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया। जेएमएम ने इससे पहले तीन सूची जारी कर 81 में से 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। तीन और उम्मीदवारों की सूची के साथ ही उसने अब तक कुल 44 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। राज्य में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है। इंडिया गठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और वाम दल शामिल हैं। वहीं एनडीए में बीजेपी के साथ आजसू, एलजेपी (रामविलास), और जीतनराम मांझी की पार्टी हम शामिल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia