वीडियो: झारखंड में चोरी के शक में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या, ‘जय श्रीराम’, ‘जय हनुमान’ के नारे भी लगवाए

झरखंड के सरायकेला में युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ युवक को डंडों से पीटती हुई नजर आ रही है। एक अन्य वीडियो में भीड़ उससे ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने को कह रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी शासित राज्यों की में भीड़ का आतंक जारी है। झारखंड के सरायकेला के खरसावां में चोरी के शक में भीड़ ने 24 साल के मुस्लिम युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, तबरेज अंसारी नाम के युवक को कई घंटों तक पीटा गया। इस दौरान उससे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए गए। युवक को 18 जून को पुलिस के हवाले किया गया था। पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। खबरों के मुताबिक, युवक को 22 जून को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ युवक को डंडों से पीटती हुई नजर आ रही है। एक अन्य वीडियो में भीड़ उससे ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने को कह रही है। युवक की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक, युवक पुणे में वेल्डिंग का काम करता था। वह ईद के मौके पर अपने गांव आया था।


मृतक युवक तबरेज के रिश्तेदार मकसूद आलाम ने कहा, “भीड़ ने तबरेज की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उन्हें चोरी का संदेह था, लेकिन यह एक सांप्रदायिक हमला था। उसे इसलिए पीटा गया, क्योंकि वह एक मुस्लिम युवक था। उन्होंने उसे बार-बार 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' का जाप कराया। मैं दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करता हूं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Jun 2019, 10:27 AM