झारखंडः हेमंत सोरेन 28 नवंबर को लेंगे शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया
इससे पहले आज रांची में हेमंत सोरेन के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में जेएमएम के विधायक, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक और दोनों दलों के प्रभारी और वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत के बाद रविवार शाम को जेएमएम नेता हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को सीएम पद से इस्तीफा सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा भी पेश किया। हेमंत सोरेन 28 नवंबर को अपनी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन ने कहा कि मैंने राज्यपाल को गठबंधन सहयोगियों का समर्थन पत्र सौंप दिया है। उन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।
राज्यपाल गंगवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि 28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। उन्होंने कहा, "आज हमने (इंडिया) गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसी कड़ी में हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मैंने उन्हें अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है...कांग्रेस और आरजेडी प्रभारी भी यहां मौजूद थे...28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
इससे पहले आज दिन में रांची में हेमंत सोरेन के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। गठबंधन की बैठक में जेएमएम के सभी विधायक, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक और दोनों पार्टियों के प्रभारी और वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। बैठक के बाद कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, दीपांकार भट्टाचार्य जैसे दिग्गज शामिल हो सकते हैं।
हेमंत सोरेन की जेएमएम नीत गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में शानदार जीत हासिल करते हुए लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की। ‘इंडिया’ गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीती हैं। जेएमएम ने सबसे ज्यादा 34 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआई (एमएल)ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को झारखंड चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है। एनडीए को कुल 24 सीटें मिली। राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीट की जरूरत होती है। सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। झारखंड का गठन 15 नवंबर 2000 को हुआ था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Nov 2024, 5:28 PM