झारखंड चुनावः हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला, कहा- भगवा पार्टी में कोई झंडा ढोने वाला तक नहीं बचेगा

हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी के पास गरीबों और छात्रों के लिए पैसा नहीं है। लेकिन, पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने के लिए पैसा है। हमने अपने राज्य के लाखों किसानों का दो लाख रुपए तक कृषि ऋण माफ कर उन मेहनतकश किसानों को सशक्त करने का काम किया।

हेमंत सोरेन का बीजेपी पर हमला, बोले- झारखंड में भगवा पार्टी में कोई झंडा ढोने वाला तक नहीं बचेगा
हेमंत सोरेन का बीजेपी पर हमला, बोले- झारखंड में भगवा पार्टी में कोई झंडा ढोने वाला तक नहीं बचेगा
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को डालटनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी से उसके नेताओं-कार्यकर्ताओं और समर्थकों का लगातार मोहभंग हो रहा है। जनता भी जान चुकी है कि ये लोग जुमलों की बदौलत पार्टी और सरकार चलाते हैं। अगर हमारी सरकार लंबे समय तक रह गई तो झारखंड में बीजेपी के पास झंडा ढोने वाला भी कोई नहीं बचेगा।

हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड समेत देश के किसानों की आय दोगुनी करने का जुमला फेंका था। आय तो दोगुनी की नहीं, दिल्ली में अपना हक-अधिकार मांग रहे किसानों को मरने को विवश कर दिया। किसान आत्महत्या तक करने को मजबूर हुए। इनके पास गरीबों और छात्रों के लिए पैसा नहीं है। लेकिन, पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने के लिए पैसा है। हमने अपने राज्य के लाखों किसानों का दो लाख रुपए तक कृषि ऋण माफ कर उन मेहनतकश किसानों को सशक्त करने का काम किया।


जेएमएम नेता ने दावा किया कि 23 नवंबर के दिन झारखंड की जनता की अबुआ (अपनी) सरकार बनेगी और लाखों ‘मंईयां’ (बहनों) के बैंक खाते में 1,000 रुपए की जगह 2,500 रुपए जाना शुरू हो जाएगा। अगले पांच सालों में सभी गरीब परिवार को एक-एक लाख रुपए की सहायता भी दी जाएगी। अगली सरकार में हम ऐसी योजना लाने जा रहे हैं कि किसी को प्रमाण पत्र के लिए बीडीओ और डीसी के दफ्तर नहीं जाना होगा। आपको घर से ही आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाएगा।

हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव एक महीने पहले हो रहा है। हमारी सरकार को अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया। इसके बावजूद झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जब हमने विकास की योजनाओं को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के जरिए घर-घर लोगों तक पहुंचाना शुरू किया तो यह बीजेपी को नहीं पचा और उसने हमारी सरकार के लोगों को बहकाना शुरू किया। हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची। लेकिन, वे सफल नहीं हो सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia