कोरोना पर मुख्यमंत्रियों को फोन कर सिर्फ 'मन की बात' करते हैं पीएम, झारखंड सीएम ने कहा- काश हमारी भी सुनते

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट कर कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने कोरोना के हालात जानने के लिए उन्हें फोन किया, लेकिन वे सिर्फ अपने मन की बात कहते रहे।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार कई-कई बैठकें कर रहे हैं और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर राज्य के हालात भी जान रहे हैं। सरकार की तरफ से आने वाली सूचनाओं में ऐसा ही बताया जा रहा है। लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन के ट्वीट से अलग ही बात सामने आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, "आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।"

हेमंत सोरेने के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां भी सामने आ रही हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 4.12 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए और 3980 लोगों की मौत हुई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia