Jharkhand Assembly Election Phase 2 Voting Live: झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग संपन्न, 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
झारखंड चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 38 सीट पर 67.59 प्रतिशत वोटिंग दर्ज
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
अधिकारियों ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के तहत 38 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को शाम पांच बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि 12 जिलों के 14,218 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होकर पांच बजे संपन्न हुआ जबकि 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे संपन्न हुआ। हालांकि इन सभी स्थानों पर मतदान संपन्न होने के तय समय से पूर्व कतार में लगे लोगों को उनके मताधिकार के प्रयोग का समय प्रदान किया गया।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, गिरिडीह के बूथ पर ईवीएम को सील किया गया
जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने गांडेय के लोगों का आभार जताया
झारखंड विधानसभा चुनाव में गांडेय सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा, "लोगों ने विकास का रास्ता चुना है और वे अपना वोट डाल रहे हैं...अब मतदान समाप्त होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। 23 नवंबर तक नतीजे भी आ जाएंगे...मैं खासकर गांडेय के लोगों की आभारी हूं, जहां भी जाती हूं, उनका प्यार मिलता है...।"
झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 61.47% मतदान
रामगढ़ में महिलाएं उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर कतार में लगी हुई हैं
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.92% मतदान दर्ज किया गया
झारखंड में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में दिखा उत्साह
झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 31.37% मतदान
'पहले चरण में जो मतदान हुआ इससे समझा जा सकता है कि हमारी आधी आबादी हमें (JMM) खासकर हेमंत सोरेन को मजबूती दे रही है'
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा, "मैं अपनी जीत को लेकर इसलिए भी आश्वस्त हूं क्योंकि मेरा कार्यकाल काफी छोटा रहा लेकिन इस समय में मैंने जी तोड़ मेहनत की है। इतने कम कार्यकाल में मैंने यदि इतना काम किया है तो 5 साल के समय में मैं और काम करूंगी। पहले चरण में जो मतदान हुआ इससे समझा जा सकता है कि हमारी आधी आबादी हमें (JMM) खासकर हेमंत सोरेन को मजबूती दे रही है।"
झारखंड चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 12.71% मतदान
गिरिडीह: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने मतदान किया
धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा अपनी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया
झारखंड के धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा, "वर्तमान में मतदान के समय जो रुझान देखने को मिल रहा है और जिस प्रकार से जनता वोट देने के लिए उमड़ पड़ी है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।"
हमारी सरकार है और रहेगी- JMM सांसद नलिन सोरेन
JMM सांसद नलिन सोरेन ने कहा, आज से नहीं पहले से ही हम सबसे पहले वोट करने पहुंचते हैं। जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट डालना शुरू किया है। हमारी सरकार है और रहेगी। JMM की सोच इस क्षेत्र के विकास की है।
दुमका: JMM सांसद नलिन सोरेन ने डाला वोट
दुमका में वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता
झारखंड में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, 38 सीटों पर हो रही है वोटिंग
झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 38 सीटों वोटिंग हो रही है। इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान हुआ था। चुनावों के नतीजे रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia